Search
Close this search box.

कालाष्टमी के अवसर पर नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के अचूक उपाय

July 17, 2024

आज हम बात कर रहे है कालाष्टमी के बारे में , ये व्रत हर महीने की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है, जिसमें भगवान शिव के काल भैरव स्वरुप की पूजा की जाती है। इस बार 27 जुलाई को यह व्रत रखा जायेगा। इस बार की कालाष्टमी इसलिए भी विशेष हो जाती है क्योंकि ये श्रावण मास की मासिक कालाष्टमी है। 

 उपाय 

  • काल भैरव अष्टमी के दिन भगवान भैरव की पूजा करने से राहु व केतु के दोष से मुक्ति मिलती है। 
  • इस दिन की हुई भैरवनाथ की पूजा से घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। 
  • अगर कोई परेशानी बहुत समय से है तो, आप इस दिन रोटी लेें और उस पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खाने के लिए देें।  
  • पारिवारिक समस्या सुलझाने के लिए शिव चालीसा का पाठ करेें। 
  • सभी तरह के सुख पाने के लिए इस दिन काल भैरव के सामने सरसों के तेल से भरा दिया जलाये, और इस मंत्र का जाप करें “ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ॐ”।   
  • बुरी नज़र से बचने के लिए इस दिन काला धागा भैरव नाथ के चरणों में अर्पित करने के बाद उसे अपने सीधे पैर में बाँध लें।  

            सावन मास से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों के लिए click करें। 

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।  

 

Leave a Reply