Search
Close this search box.

ब्रेकअप के लिए कुंडली में जिम्मेदार होते हैं ये ग्रह !

July 6, 2024

ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ग्रह! क्या आप भी इश्क में बेवफाई या प्यार में बार-बार धोखा मिलने से परेशान हैं? अगर हां! तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। दरअसल, आपकी लाइफ में ग्रह-नक्षत्रों का काफी प्रभाव पड़ता है। एस्ट्रोलॉजी के नजरिए से देखें तो आपकी लव लाइफ ग्रहों, राशियों और नक्षत्रों के नेचर, दृष्टि, स्थिति और योग से काफी हद तक प्रभावित होती है। जन्म कुंडली में कुछ ग्रहों की कमजोर स्थिति के चलते व्यक्ति की मोहब्बत अधूरी रह सकती है। 

आइए जानते हैं, प्यार में धोखा मिलने के लिए कौन-कौन से ग्रह जिम्मेदार हैं:-

ब्रेकअप के लिए कुंडली में ग्रहों का आंकलन 

जन्म कुंडली के पंचम और सप्तम भाव यानी प्रेम व जीवनसाथी के भाव का स्वामी ग्रह यानी पंचमेश और सप्तमेश के कमजोर होने पर इश्क के मामले में सफलता नहीं मिलती है। इस स्थिति में आपका प्रेमी आपको धोखा दे सकता है और ऐसा कई बार हो सकता है। पंचमेश और सप्तमेश की स्थिति कमजोर होने पर या उन पर क्रूर ग्रहों की दृष्टि पड़ने पर भी आपके रिलेशनशिप में झगड़ा बढ़ सकता है और रिश्ते टूट भी सकते हैं। यहां तक कि कई बार पति-पत्नी में तलाक भी हो जाता है।

कैसे करें कुंडली का अध्ययन

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब राहु, मंगल, सूर्य व शनि ग्रह अपनी नीच राशि में होते हैं और पंचम व सप्तम भाव या पंचमेश और सप्तमेश पर दृष्टि डालते हैं तब प्रेमियों के लिए हालात अच्छे नहीं रहते।
  • इसके अलावा चंद्रमा के साथ राहु या केतु की युति के कारण भी लव लाइफ में प्रॉब्लम आती हैं। 
  • चंद्रमा के कमजोर होने से लवर्स के बीच बात-बात पर लड़ाई होने लगती है और नौबत ब्रेकअप तक पहुंच जाती है।

राहु और केतु की महादशा

  • इसके अलावा राहु और केतु की महादशा के समय भी आपका रिलेशनशिप टूट सकता है। 
  • ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु अलगाव कराने वाले ग्रह माने गए हैं। 
  • इन दोनों ही महादशाओं के समय व्यक्ति में धैर्य और सहनशीलता की कमी होती है और उसे रिश्ते में बंधने से डर लगता है। 
  • इन वजहों से लव लाइफ में अस्थिरता बढ़ती है और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है।
  • अधिकांश तलाक और ब्रेकअप राहु की महादशा के समय में होते देखे गए हैं। 

पंचमेश और सप्तमेश का प्रेम जीवन से संबंध 

  • अगर कुंडली में पंचमेश और सप्तमेश दोनों छठे, आठवें या बारहवें भाव में स्थित हों तो भी प्रेम संबंध असफल ही रहता है। 
  • दरअसल, ऐसा होने पर प्रेमी-प्रेमिका के बीच बहसबाजी या वाद-विवाद शुरू हो जाते हैं जिनकी वजह से ब्रेकअप होता है। 
  • वहीं, मंगल ग्रह के दूषित होने पर जातक मनमानी करने लगता है। इसके चलते वह अपने पार्टनर की फीलिंग का भी ख्याल नहीं रखता। इसके चलते रिश्ता खत्म होने की आशंका रहती है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं। 

Posted in Latest Blogs

Leave a Reply