basant panchmi 2023 aarti, mantra gemologist arun ji

बसन्त पंचमी / Vasant Panchami

बसन्त पंचमी/ Vasant Panchami

भारतीय हिन्दू परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसन्त पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह बसन्त ऋतु के आगमन का और शुभता का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे श्री पंचमी भी कहा जाता है। यह दिन माँ सरस्वती की आराधना और उपासना का होता है। धार्मिक और प्राकृतिक रूप से बसन्त पंचमी का बहुत बड़ा महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था। माता सरस्वती को विद्या की देवी भी कहा जाता है, इसलिए आज भी इसी दिन से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा शुरू करवाते हैं। सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक विद्यारम्भ संस्कार इसी दिन आयोजित किया जाता है। शास्त्रों में बसन्त पंचमी को ऋषि पंचमी भी कहा गया है।

According to Indian Hindu tradition, the festival of Basant Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month. It is considered a symbol of auspiciousness and the arrival of spring, hence it is also called Shri Panchami. This day is dedicated to the worship and worship of Mother Saraswati. Basant Panchami has great significance both religiously and naturally. According to religious beliefs, Mother Saraswati was born on this day. Mother Saraswati is also called the Goddess of learning, so even today, parents start their children’s schooling from this day. Vidyarambh Sanskar, one of the 16 rituals of Sanatan culture, is organized on this day. In the scriptures, Basant Panchami has also been called Rishi Panchami.

एक अन्य पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन प्रेम के देवता कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ स्वयं पृथ्वी पर आकर विचरते हैं, इसलिए कई वैवाहिक दंपत्ति, कामदेव और देवी रति की कृपा प्राप्ति के लिए पूजा करते हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में कभी कोई परेशानी नही आती। पूरे वर्ष में इसी दिन सभी ऋतूएं सबसे ज़्यादा संतुलन में होती हैं। प्रकृति में सकारात्मक परिवर्तन होना शुरू होते हैं। पेड़ पौधों में बहार आने लगती है। हवाएं शुद्ध हो जाती है। बसन्त पंचमी का त्यौहार सिर्फ भारत ही नही कई एशियाई देशों में स्थानीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जाता है।

According to another mythological belief, on this day the god of love Kamadeva himself roams the earth with his wife Rati, so many married couples worship Kamadeva and Goddess Rati to get their blessings, so that there is no problem in their married life. Does not come. All the seasons are in the most balance on this day in the whole year. Positive changes begin to happen in nature. Spring starts coming in trees and plants. The air becomes pure. The festival of Basant Panchami is celebrated not only in India but in many Asian countries according to the local culture.

भारतीय हिन्दू परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसन्त पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह बसन्त ऋतु के आगमन का और शुभता का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे श्री पंचमी भी कहा जाता है। यह दिन माँ सरस्वती की आराधना और उपासना का होता है। धार्मिक और प्राकृतिक रूप से बसन्त पंचमी का बहुत बड़ा महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था। माता सरस्वती को विद्या की देवी भी कहा जाता है, इसलिए आज भी इसी दिन से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा शुरू करवाते हैं। सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक विद्यारम्भ संस्कार इसी दिन आयोजित किया जाता है। शास्त्रों में बसन्त पंचमी को ऋषि पंचमी भी कहा गया है।

 

According to Indian Hindu tradition, the festival of Basant Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month. It is considered a symbol of auspiciousness and arrival of spring, hence it is also called Shri Panchami. This day is dedicated to the worship and worship of Mother Saraswati. Basant Panchami has great significance both religiously and naturally. According to religious beliefs, Mother Saraswati was born on this day. Mother Saraswati is also called the Goddess of learning, so even today, parents start their children’s schooling from this day. Vidyarambh Sanskar, one of the 16 rituals of Sanatan culture, is organized on this day. In the scriptures, Basant Panchami has also been called Rishi Panchami.

एक अन्य पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन प्रेम के देवता कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ स्वयं पृथ्वी पर आकर विचरते हैं, इसलिए कई वैवाहिक दंपत्ति, कामदेव और देवी रति की कृपा प्राप्ति के लिए पूजा करते हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में कभी कोई परेशानी नही आती। पूरे वर्ष में इसी दिन सभी ऋतूएं सबसे ज़्यादा संतुलन में होती हैं। प्रकृति में सकारात्मक परिवर्तन होना शुरू होते हैं। पेड़ पौधों में बहार आने लगती है। हवाएं शुद्ध हो जाती है। बसन्त पंचमी का त्यौहार सिर्फ भारत ही नही कई एशियाई देशों में स्थानीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जाता है।

According to another mythological belief, on this day the god of love Kamadeva himself roams the earth with his wife Rati, so many married couples worship Kamadeva and Goddess Rati to get their blessings, so that there is no problem in their married life. Does not come. All the seasons are in the most balance on this day in the whole year. Positive changes begin to happen in nature. Spring starts coming in trees and plants. The air becomes pure. The festival of Basant Panchami is celebrated not only in India but in many Asian countries according to the local culture.

महत्व / Importance-

महत्व / Importance-

बसन्त पंचमी के पवित्र त्यौहार के कई आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व है। /The holy festival of Basant Panchami has much spiritual and scientific significance.

बसन्त पंचमी के पवित्र त्यौहार के कई आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व है। /The holy festival of Basant Panchami has much spiritual and scientific significance.

  • This day holds great significance for the farmers. On this day farmers worship new crops in their fields.
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है। माँ सरस्वती की मंत्र साधना करके सिद्धि प्राप्त भी की जाती है।
  • बसन्त पंचमी के दिन माँ सरस्वती का उद्भव हुआ था। माँ अज्ञान और मन के अंधेरे दूर करती हैं इसलिए इस दिन मुख्य रूप से सरस्वती पूजन किया जाता है।
  • Mother Saraswati was born on the day of Basant Panchami. Mother removes ignorance and darkness of mind, so Saraswati is mainly worshiped on this day.
  • इसी दिन माँ सरस्वती ने महाकवि कालिदास को विद्या का वरदान दिया था। इस दिन से बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की जाती है।
  • On this day Mother Saraswati had given the boon of knowledge to the great poet Kalidas. From this day the education of children started.
  • बसन्त पंचमी के दिन से ही बसन्त ऋतु का प्रारम्भ होता है। इस दिन कोई भी शुभ काम शुरू करने से उसमें सफलता प्राप्त होती है।
  • The spring season starts on the day of Basant Panchami. Starting any auspicious work on this day brings success in it.
  • किसानों के लिए यह दिन बहुत विशेष महत्व रखता है। इस दिन किसान अपने खेतों में नई फसलों की पूजा करते हैं।
  • Mother Saraswati is worshiped on the day of Basant Panchami. Achievement is also achieved by chanting the mantra of Maa Saraswati.
  • कला से जुड़े क्षेत्रों जैसे संगीत, वादन, नृत्य, लेखन आदि इसी दिन से शुरू किया जाता है तो जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।
  • If art-related fields like music, playing, dancing, writing, etc. are started from this day, then there is definitely success in life.
  • माँ सरस्वती विद्या की देवी हैं इसलिए विद्यार्थी जन अपनी किताबों और पढ़ाई के संसाधनों को सरस्वती स्वरूप मानकर पूजा करते हैं।
  • Maa Saraswati is the goddess of learning, so the students worship their books and study resources considering them as Saraswati.
  • माँ सरस्वती संगीत की देवी भी हैं इसलिए कलाकर जन अपने वाद्य यंत्रों की पूजन करके माँ सरस्वती की आराधना करते हैं और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए वरदान मांगते हैं।
  • Maa Saraswati is also the goddess of music, so artists worship Maa Saraswati by worshiping their musical instruments and asking for boons to move forward in the field of art.
  • इस दिन प्रकृति के हर तत्व में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होता है, फसलें लहलहाने लगती हैं, गेंहू की फसल में बालियां आ जाती हैं, पौधों में नये-नये फूल आने शुरू हो जाते हैं, सरसों की फसल की सुंदरता देखते ही बनती है, आम के पेड़ में बौर आनी शुरू हो जाती है।
  • On this day, positive energies are transmitted in every element of nature, crops start flourishing, earrings come in the wheat crop, new flowers start arriving in the plants, the beauty of the mustard crop is made on sight, and The mango tree begins to blossom.
  • भगवान श्री राम आज ही के दिन माता शबरी के आश्रम (डांग,गुजरात) पहुंचे थे, जहां उन्होंने शबरी के जूठे बेर चखे थे।
  • Lord Shri Ram reached Mata Shabri’s ashram (Dang, Gujarat) on this day, where he tasted Shabri’s false berries.
  • इस दिन सरस्वती पूजन विश्व के कई देशों में किया जाता है जो कि नारी के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देता है।
  • On this day, Saraswati Pujan is done in many countries of the world, which promotes the feeling of respect towards women.
  • बसन्त पंचमी का त्यौहार नयी शुरुआत और शुभ समय का बहुत बड़ा प्रतीक होता है। यह संदेश देता है कि हर काम शुभ हो, हर किसी में शुभता आये, हर शुभ का सफल हों।
  • The festival of Basant Panchami is a great symbol of new beginnings and auspicious times. It gives the message that every work should be auspicious, good luck should come to everyone, and every auspicious thing should be successful.
  • बसन्त पंचमी के दिन माँ सरस्वती का उद्भव हुआ था। माँ अज्ञान और मन के अंधेरे दूर करती हैं इसलिए इस दिन मुख्य रूप से सरस्वती पूजन किया जाता है।
  • Mother Saraswati was born on the day of Basant Panchami. Mother removes ignorance and darkness of mind, so Saraswati is mainly worshiped on this day.
  • इसी दिन माँ सरस्वती ने महाकवि कालिदास को विद्या का वरदान दिया था। इस दिन से बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की जाती है।
  • On this day Mother Saraswati had given the boon of knowledge to the great poet Kalidas. From this day the education of children started.
  • बसन्त पंचमी के दिन से ही बसन्त ऋतु का प्रारम्भ होता है। इस दिन कोई भी शुभ काम शुरू करने से उसमें सफलता प्राप्त होती है।
  • The spring season starts on the day of Basant Panchami. Starting any auspicious work on this day brings success in it.
  • किसानों के लिए यह दिन बहुत विशेष महत्व रखता है। इस दिन किसान अपने खेतों में नई फसलों की पूजा करते हैं।
  • This day holds great significance for the farmers. On this day farmers worship new crops in their fields.
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है। माँ सरस्वती की मंत्र साधना करके सिद्धि प्राप्त भी की जाती है।
  • Mother Saraswati is worshiped on the day of Basant Panchami. Achievement is also achieved by chanting the mantra of Maa Saraswati.
  • कला से जुड़े क्षेत्रों जैसे संगीत, वादन, नृत्य, लेखन आदि इसी दिन से शुरू किया जाता है तो जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।
  • If art-related fields like music, playing, dancing, writing, etc. are started from this day, then there is definitely success in life.
  • माँ सरस्वती विद्या की देवी हैं इसलिए विद्यार्थी जन अपनी किताबों और पढ़ाई के संसाधनों को सरस्वती स्वरूप मानकर पूजा करते हैं।
  • Maa Saraswati is the goddess of learning, so the students worship their books and study resources considering them as Saraswati.
  • माँ सरस्वती संगीत की देवी भी हैं इसलिए कलाकर जन अपने वाद्य यंत्रों की पूजन करके माँ सरस्वती की आराधना करते हैं और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए वरदान मांगते हैं।
  • Maa Saraswati is also the goddess of music, so artists worship Maa Saraswati by worshiping their musical instruments and asking for boons to move forward in the field of art.
  • इस दिन प्रकृति के हर तत्व में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होता है, फसलें लहलहाने लगती हैं, गेंहू की फसल में बालियां आ जाती हैं, पौधों में नये-नये फूल आने शुरू हो जाते हैं, सरसों की फसल की सुंदरता देखते ही बनती है, आम के पेड़ में बौर आनी शुरू हो जाती है।
  • On this day, positive energies are transmitted in every element of nature, crops start flourishing, earrings come in the wheat crop, new flowers start arriving in the plants, the beauty of the mustard crop is made on sight, and The mango tree begins to blossom.
  • भगवान श्री राम आज ही के दिन माता शबरी के आश्रम (डांग,गुजरात) पहुंचे थे, जहां उन्होंने शबरी के जूठे बेर चखे थे।
  • Lord Shri Ram reached Mata Shabri’s ashram (Dang, Gujarat) on this day, where he tasted Shabri’s false berries.
  • इस दिन सरस्वती पूजन विश्व के कई देशों में किया जाता है जो कि नारी के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देता है।
  • On this day, Saraswati Pujan is done in many countries of the world, which promotes the feeling of respect towards women.
  • बसन्त पंचमी का त्यौहार नयी शुरुआत और शुभ समय का बहुत बड़ा प्रतीक होता है। यह संदेश देता है कि हर काम शुभ हो, हर किसी में शुभता आये, हर शुभ का सफल हों।
  • The festival of Basant Panchami is a great symbol of new beginnings and auspicious times. It gives the message that every work should be auspicious, good luck should come to everyone, and every auspicious thing should be successful.

शुभ मुहूर्त /auspicious time

Panchami date starts - on January 25 from 12:35 pm Panchami date ends - 26 January till 10:28 am Basant Panchami - 26 January 2023, day - Thursday Puja Muhurta - 07:07 am to 12:35 pm

पंचमी तिथि प्रारम्भ- 25 जनवरी दोपहर 12:35 से पंचमी तिथि समाप्त- 26 जनवरी सुबह 10:28 तक बसन्त पंचमी- 26 जनवरी 2023, दिन- गुरुवार पूजा मुहूर्त- सुबह 07:07 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक

Makar Sankranti 2023 Date: January 15, 2022 (Sunday)
Punya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 12:30:00
Duration: 5 hours 14 minutes
Mahapunya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 09: Till 15:13
Duration: 2 hours 0 minutes
Sankranti moment: January
14 at 20:21:45 z

मकर संक्रांति 2023 तिथि : 15 जनवरी, 2022 (रविवार)
पुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 12:30:00 तक अवधि : 5 घंटे 14 मिनट महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक
अवधि : 2 घंटे 0 मिनट
संक्रांति पल : 14 जनवरी को 20:21:45

पूजा विधि /Worship method

  • Keep a handful of rice on the right side of Saraswati ji, and keep a copper vessel filled with pure water on it. Put Ganges water, a supari, a lump of turmeric, and a coin in that copper vessel.
  • सुबह जल्दी सोकर उठें, नित्यकर्मों से निवृत होकर साफ पीले वस्त्र धारण करें। सरस्वती पूजन के लिए आवश्यक पूजा सामग्री एकत्रित करें।
  • Wake up early in the morning, retire from routine and wear clean yellow clothes. Collect the necessary worship material for Saraswati Pujan.
  • एक साफ पटा या चौरंग लेकर उसमें लाल कपड़ा बांधें, एक मुट्ठी चावल रखें और माँ सरस्वती की प्रतिमा या तस्वीर रखें।
  • Tie a red cloth on a clean patta or chorang, place a handful of rice and place an idol or picture of Maa Saraswati.
  • सरस्वती जी के सामने गणेश जी की गोबर से बनी मूर्ति और गौरी जी की प्रतिमा रखें। गोबर की मूर्ति न हो तो सुपारी में मौली लपेट कर रखें।
  • Place an idol made of the cow dung of Ganesha and the idol of Gauri ji in front of Saraswati ji. If there is no idol made of cow dung, keep a molly wrapped in betel nut.
  • सरस्वती जी की दाहिनी तरफ एक मुट्ठी चावल रखें, उसपर तांबे का पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें। उस तांबे के पात्र में गंगाजल, एक सुपारी, एक हल्दीगांठ, एक सिक्का डालें।
  • तांबे के पात्र में सिंदूर/कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं, कंठ में 3 राउंड मौली धागा लपेट कर रखें, फिर आम के 5 पत्ते या एक पान का पत्ता डालकर नारियल रखें। यह जल कलश कहलाता है, जिसमें सात नदियों, त्रिदेवों और वरुण देवता का आवाहन किया जाता है।
  • Make a swastika with vermilion/kumkum in a copper vessel, wrap 3 rounds of molly thread around the neck, then put 5 mango leaves or a betel leaf and place a coconut. This is called Jal Kalash, in which the seven rivers, the Tridevs, and the god Varuna are invoked.
  • इसके बाद सरस्वती जी के सामने नवग्रह बनाकर रखें। (पटे पर चौकौर आकर में थोड़े चावल फैलाएं 9 सुपारी पर मौली लपेटकर, 9 हल्दीगांठ और 9 सिक्कों के साथ 3-3 के क्रम में जमाकर रखें।)
  • After this, make Navagraha in front of Saraswati ji. (Spread some rice in a square shape on the plate, wrap molly on 9 betel nuts, and keep 9 lumps of turmeric and 9 coins in order of 3-3.)
  • पूजन के लिए दूर्वा,अक्षत, चन्दन, पीले, सफेद, लाल पुष्प, मौसमी फल एकत्र करें, सात्विक और ताज़ा भोजन बनाएं, जैसे खीर-पूरी। इसके साथ ही मौसमी फसल जैसे- बेर, आंवला, सरसों, गेंहू की बाली भी पूजा में रखें।
  • Collect durva, akshat, sandalwood, yellow, white, and red flowers, and seasonal fruits for worship, and prepare satvik and fresh food, like kheer-puri. Along with this, keep seasonal crops like plum, amla, mustard, and wheat ear in worship.
  • हाथ धुलकर ॐ केशवाय नमः, ॐ माधवाय नमः, ॐ नारायणाय नमः कहकर 3 बार आचमन करें।
  • Wash your hands and perform aachamana 3 times saying Om Keshavaya Namah, Om Madhavaya Namah, Om Narayanaya Namah.
  • जल, पुष्प, अक्षत और चंदन से अपनी आसन के नीचे पृथ्वी पूजन करें।
  • Worship the earth under your seat with water, flowers, akshat, and sandalwood.
  • स्वयं पर और पूजा की सभी सामग्रियों पर शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर पुष्प या दूर्वा से छिड़काव करें।
  • Sprinkle Gangajal mixed with pure water with flowers or Durva on yourself and all the worship materials.
  • अब दाहिने हाथ में जल लेकर मन ही मन सभी देवी देवताओं और माता सरस्वती की पूजन करने का संकल्प लें और जल को माता के पास छोड़ें।
  • Now taking water in the right hand, take a pledge to worship all the Gods and Goddesses and Mother Saraswati and leave the water near the mother.
  • इसके बाद क्रमशः गणेश, गौरी, वरुण देव (जल कलश), नवग्रह और मां सरस्वती की सभी सामग्रियों कुमकुम, सिंदूर, चन्दन, पुष्प, आदि से पूजन करें।
  • Then worship Ganesha, Gauri, Varuna (water urn), Navagraha, and all the ingredients of Maa Saraswati with kumkum, sindoor, sandalwood, flowers, etc. respectively.
  • एक पान में सुपारी, हल्दी, सिक्का, अक्षत, नारियल, फल लेकर पूरे भाव से गौरी गणेश, नवग्रह और माँ सरस्वती को अर्पित करें। पूजन के बाद मिठाई, नैवेद्य, फल और भोजन का भोग लगाएं।
  • Take betel nut, turmeric, coin, Akshat, coconut, and fruits in a betel leaf and offer it to Gauri Ganesh, Navagraha, and Maa Saraswati with full devotion. After worship, offer sweets, naivedya, fruits, and food.
  • इसके बाद एक छोटे हवन कुंडी में गोबर के उपले या आम की लड़की की अग्नि प्रज्वलित करें और सभी देवी देवताओं के नाम से यथा शक्ति शुद्ध हवन की आहुति अर्पित करें।
  • After this, light the fire of cow dung or mango girl in a small Havan Kundi and offer pure Havan as per your strength in the name of all the Gods and Goddesses.
  • इसके बाद आरती करें, पुष्पांजलि अर्पित करें, माता की प्रार्थना करें और सभी को प्रसाद वितरण करें। इसके बाद भजन-गीतों का आयोजन करें।
  • After this, perform aarti, offer floral tributes, pray to the mother and distribute prasad to all. After this organize bhajan songs.

सरस्वती पूजन मंत्र / Saraswati worship mantra

किसी भी क्षेत्र के विद्यार्थियों को सरस्वती पूजन के समय इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। / Students of any field should chant these mantras at the time of Saraswati Pujan.

  1. ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः।
  2. ॐ वाग्देव्यै विद्महे ब्रहप्रियाय च धीमहि, तन्नो सरस्वती प्रचोदयात्।
  3. या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥ या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता। सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
  4. शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं। वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌॥ हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌। वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥

सरस्वती जी की प्रार्थना / Prayer of Saraswati ji

सरस्वती जी की आरती / Aarti of Saraswati ji

 

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,

अज्ञानता से हमें तार दे माँ।

 

तू स्वर की देवी, है संगीत तुझसे,

हर शब्द तेरा, है हर गीत तुझसे।

 

हम है अकेले, हम है अधूरे,

तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ।।

 

मुनियों ने समझी, है गुनियों ने जानी,

वेदों की भाषा, पुराणों की वाणी।

 

हम भी तो समझे, हम भी तो जाने,

विद्या का हमको अधिकार दे माँ।।

 

तू श्वेतवर्णी कमल पे विराजे,

हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे।

 

मन से हमारे मिटा कर अँधेरे,

हमको उजालों का संसार दे माँ।।

 

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,

अज्ञानता से हमें तार दे माँ।।

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥

चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।

सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय…..


बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।

शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ जय…..


देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।

पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ जय…..


विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।

मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ जय…..


धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।

ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ जय…..


मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।

हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ जय…..


जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..


ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

october-prediction-2023

अक्टूबर राशिफल 2023 सौगातों या समस्या से भरा रहेगा अक्टूबर का ये महीना आपके लिये। अक्टूबर के महीने में शनि कुछ राशियों में वक्री हो रहे है, जिससे कुछ राशियों

Read More »

Purnima vrat 2023

भाद्रपद पूर्णिमा व्रत पूर्णिमा की तिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। भाद्रपद पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण रूप की पूजा की जाती है, साथ

Read More »

Anant Chaturdashi 2023

अनंत चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी व्रत का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है, इसे हम लोग अनंत चौदस के नाम से भी जानते है। इस व्रत में भगवान विष्णु

Read More »

Parivartini Ekadashi 2023

परिवर्तिनी एकादशी परिवर्तिनी एकादशी युधिष्ठिर कहने लगे कि हे भगवन्! भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी का क्या नाम है तथा इसकी विधि और माहात्म्य क्या है? कृपा करके आप विस्तार-पूर्वक कहिए।

Read More »

Hartalika Teej 2023

हरतालिका तीज हरतालिका तीज व्रत सनातन धर्म में मनाये जाने वाला एक प्रमुख व्रत है।यह त्योहार मुख्य रूप से महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष

Read More »

गणेश चतुर्थी 2023

गणेश चतुर्थी गणेश चतुर्थी व्रत हर भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी। इस चतुर्थी को सिद्धि विनायक व्रत के नाम से भी जाना जाता है।

Read More »