Search
Close this search box.
pancham divas maa skand mata ka swaroop numerologist arun ji

पंचम दिवस - देवी स्कंदमाता

माता स्कंदमाता की पूजा नवरात्रि के पाँचवें दिन होती है। देवी के इस रूप के नाम का अर्थ, स्कंद मतलब भगवान कार्तिकेय/मुरुगन और माता मतलब माता है, अतः इनके नाम का मतलब स्कंद की माता है।

माता स्कंदमाता का स्वरूप

माँ स्कंदमाता की चार भुजाएँ हैं। देवी दो हाथों में कमल, एक हाथ में कार्तिकेय और एक हाथ से अभय मुद्रा धारण की हुईं हैं। कमल पर विराजमान होने के कारण देवी का एक नाम पद्मासना भी है। माता की पूजा से भक्तों को सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। देवी की सच्चे मन से पूजा करने पर मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। देवी के इस रूप को अग्नि देवी के रूप में भी पूजा जाता है। जैसा की माँ ममता की प्रतीक हैं, इसलिए वे भक्तों को प्रेम से आशीर्वाद देती हैं।

पौराणिक मान्यताएँ

मान्यताओं के अनुसार तारकासुर नामक एक राक्षस था जो ब्रह्मदेव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप करता था। एक दिन भगवान उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर उसके सामने प्रकट हो गए। तब उसने उसने अजर-अमर होने का वरदान माँगा। ब्रह्मा जी ने उसे समझाया की इस धरती पर जिसने भी जन्म लिया है उसे मरना ही है। फिर उसने सोचा कि शिव जी तपस्वी हैं, इसलिए वे कभी विवाह नहीं करेंगे। अतः यह सोचकर उसने भगवान से वरदान माँगा कि वह शिव के पुत्र द्वारा ही मारा जाए। ब्रह्मा जी उसकी बात से सहमत हो गए और तथास्तु कहकर चले गए। उसके बाद उसने पूरी दुनिया में तबाही मचाना शुरू कर दिया और लोगों को मारने लगा। उसके अत्याचार से तंग होकर देवतागण शिव जी के पास पहुँचे और विवाह करने का अनुरोध किया। तब उन्होंने देवी पार्वती से विवाह किया और कार्तिकेय के पिता बनें। जब भगवान कार्तिकेय बड़े हुए, तब उन्होंने तारकासुर दानव का वध किया और लोगों को बचाया।

ज्योतिषी के अनुसार

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार देवी स्कंदमाता बुध ग्रह को नियंत्रित करती हैं। देवी की पूजा से बुध ग्रह के बुरे प्रभाव कम होते हैं।

मंत्र
ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥
प्रार्थना मंत्र
सिंहासनगता नित्यं पद्माञ्चित करद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »