
Holi 2023| 8 March
होली में करें ये विशेष उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी ! होली त्यौहार का पहला दिन, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसके अगले दिन रंगों से खेलने
अपने विवाह और विवाह होने के बाद का जीवन कैसा गुजरेगा इसको लेकर हर किसी में उत्सुकता रहती है। समुद्रशास्त्र के मुताबिक, हमारी हथेली की रेखाओं के माध्यम से विवाह और दांपत्य जीवन से संबंधित काफी खास बातें जान सकते हैं।
कनिष्ठिका (सबसे छोटी उंगली) उंगली के नीचे, ह्रदय रेखा के ऊपर तथा बुध पर्वत पर हथेली के बाहरी ओर से आनेवाली रेखा विवाह रेखा कहलाती है यानी इस रेखा का संबंध आपकी शादीशुदा या प्रेम संबंधों से हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि हाथ की विवाह रेखा के माध्यम से हम अपने शादीशुदा जीवन के बारे में क्या क्या जान सकते हैं।
Everyone is curious about their marriage and how life will go after marriage. According to Astro Arun pandit, the best astrologer, palmist, numerlogist in india, many special things related to marriage and married life can be known through our palm lines.
The line coming from the outer side of the palm, below the little finger (smallest finger), above the heart line, and on the Mount of Mercury, is called the marriage line, that is, this line can be related to your married or love relationship. So let us know what we can know about our married life through the marriage line of the hand.
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा को कोई अन्य रेखा काट रही है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी शादी देर से हो सकती है। साथ ही विवाह में अनेक प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि बुध पर्वत से आने वाली कोई रेखा विवाह रेखा को काट दे तो व्यक्ति का दाम्पत्य जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
According to palmistry, if any other line is cutting the marriage line in a person’s hand, then it can be a sign that your marriage may be delayed. Along with this, many types of obstacles can be faced in marriage. If a line coming from Mount of Mercury cuts the marriage line, then the person has to face many problems in married life.
यदि किसी पुरुष के बाएं हाथ में दो विवाह रेखा है और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा है तो समुद्रशास्त्र कहता है कि ऐसे लोगों की पत्नी सर्वगुण सम्पन्न होती है तथा इन लोगों की पत्नी पति का बहुत अधिक ध्यान रखती है और अधिक प्रेम करने वाली होती है। दोनों हाथों में विवाह रेखा एक जैसा हो तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखी व्यतीत होता है। ऐसे लोगों का अपने जीवनसाथी से सामंजस्य बना रहता है।
If a man has two marriage lines in his left hand and one marriage line in his right hand, then Samduraik Shastra says that the wife of such a person is blessed with all virtues and these people have The wife takes great care of the husband and is more loving. If the marriage line is the same in both hands, then the married life of such people is also spent happily. Such people maintain harmony with their spouse.
यदि किसी व्यक्ति के दाएं हाथ में दो विवाह रेखा है और बाएं हाथ में एक विवाह रेखा है तो हस्तरेखा विज्ञान के हिसाब से ऐसे लोगों की पत्नी अपने पति का अधिक ध्यान रखने वाली नहीं होती है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा के आखिर में त्रिशूल के समान चिह्न दिखाई दे तो ऐसे लोग अपने जीवन साथी से बहुत अधिक प्रेम करते हैं।
If a person has two marriage lines in his right hand and one marriage line in his left hand, then according to palmistry, the wife of such people does not take much care of her husband. Apart from this, if a symbol similar to a Trishul is visible at the end of the marriage line in a person’s hand, then such people love their life partner very much.
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा ह्रदय रेखा से बहुत कम दूरी पर हो तो यह व्यक्ति के 20 साल से पहले ही शादी होने का संकेत देती है और यदि विवाह रेखा छोटी उंगली तथा ह्रदय रेखा के मध्य में हो तो 22 वर्ष अथवा इसके बाद प्रणय सम्बन्ध होने की ओर इशारा करती है।
If the marriage line in a person’s hand is at a very short distance from the heart line, then it indicates that the person will be married before the age of 20 and if the marriage line is in the middle of the little finger and the heart line. It indicates having a romantic relationship after 22 years or so.
कनिष्ठिका उंगली के नीचे वाले भाग को बुध पर्वत कहा जाता है। विवाह रेखा एक या एक से अधिक भी हो सकती है। यदि किसी महिला के हाथ में विवाह रेखा की शुरुआत में कोई द्वीप का निशान हो तो उस व्यक्ति कि शादी किसी धोखे से होने की आशंका रहती है। साथ ही, यह द्वीप इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
The part below the small finger is called the Mount of Mercury. Marriage line can be one or more than one. If there is a sign of an island in the beginning of the marriage line in a woman’s hand, then there is a possibility of that person getting married through some deception. Also, this island also indicates that your spouse’s health may deteriorate.
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा हृदय रेखा को काटते हुए नीचे की ओर चली जाए तो ज्योतिषविद्या के मुताबिक यह अच्छा संकेत नहीं होता है। ऐसी रेखा आपके जीवन साथी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। साथ ही यह भी हो सकता है कि व्यक्ति अपने विवाह को लेकर हमेशा दुखी या परेशान रह सकता है।
If the marriage line in a person’s hand cuts the heart line and moves downwards, then according to astrology it is not a good sign. Such a line can be an alarm bell for your life partner. Also, it can happen that a person can always be sad or worried about his marriage.
यदि किसी जातक की हथेली में विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जा रही है या वहां तक पहुंच चुकी है तो यह उस बात का संकेत करता है कि उसका जीवन साथी अवश्य ही समृद्ध और सम्पन्न परिवार से होगा। यदि आपकी हथेली में एक से अधिक विवाह रेखाएं है तो व आपके सुखद प्रणय संबंध की ओर इशारा करती हैं।
Best Palmist in India Arun Pandit Ji says, if the marriage line in the palm of a person is going towards the Sun Mount or has reached there, then it indicates that his life partner will definitely be from a rich and prosperous family. If you have more than one marriage line in your palm, then it indicates your happy love relationship.
हाथ की रेखाओं के माध्यम से व्यक्ति के जीवन का खाका तैयार किया जा सकता है। हस्त रेखा विज्ञान में इस बात का विस्तृत रूप से उल्लेख मिलता है कि हथेली पर मौजूद आड़ी तिरछी रेखाएं इंसान के व्यक्तित्व से जुड़े कई राज खोलती हैं। इन रेखाओं से व्यक्ति की आयु, स्वभाव और भविष्य के बारे में जान सकते हैं। इसी तरह एक रेखा होती है, जो व्यक्ति के विवाह जीवन के बारे में बताती है। इस रेखा को प्रेम रेखा या विवाह रेखा कहते हैं। तो चलिए जानते हैं प्रेम रेखा की पहचान किस तरह से की जाती है….
The blueprint of a person’s life can be prepared through the lines of the hand. In palmistry, it is mentioned in detail that the diagonal lines present on the palm reveal many secrets related to the personality of a person. From these lines one can know about the age, nature and future of the person. Similarly, there is a line, which tells about the married life of a person. This line is called love line or marriage line. So let’s know how the love line is…
विवाह हर मनुष्य के जीवन का सबसे अहम हिस्सा है। लड़का हो या लड़की हर एक के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि उसका प्रेम विवाह होगा या फिर उसके माता-पिता उसका विवाह तय करेंगे। हस्तरेखा विज्ञान में भी इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। हाथ में कुछ ऐसी रेखाओं और ऐसे चिह्नों के बारे में बताया गया है कि जो यह बताते हैं कि व्यक्ति का प्रेम विवाह होने की संभावना अधिक है। आइए कौन-कौन सी हैं ये रेखाएं और निशान जो प्रेम विवाह की प्रबलता के बारे में बताते हैं…
Be it a boy or a girl, this question definitely arises in the mind of everyone whether he will have a love marriage or his parents will decide his marriage. It has also been explained in detail in palmistry. Some such lines and such symbols have been told in the hand, which tell that the person is more likely to have a love marriage. Come, what are these lines and marks that tell about the strength of love marriage…
हथेली पर उंगलियों की तरफ सबसे आखिर में हृदय रेखा V का निशान बनाए तो यह सुखी और सफल लव मैरिज का संकेत है। V के निशान को हिंदू हस्तरेखा में भगवान विष्णु का भी प्रतीह चिह्न माना जाता है। यह दर्शाता है कि जातक प्रेम और रिलेशनशिप के मामलों में सफलता प्राप्त करेगा। ऐसे लोग हमेशा उस व्यक्ति के साथ विवाह करते हैं जिनसे इन्हें उम्र भर प्यार और Suport की उम्मीद होती है। यदि भाग्य रेखा और हृदय रेखा आपस में मिलकर V का निशान बनाएं तो यह भी सुखी वैवाहिक जीवन को दर्शाता है।
On the heart line, on the palm towards the fingers, at the end make a V mark on heart line, then it is a sign of a happy and successful love marriage. . The V mark is also considered to be the symbol of the Lord Vishnu in Hindu palmistry. It shows that the native will get success in matters of love and relationship. Such people always marry the person from whom they expect love and support throughout their life. If the fate line and the heart line join together to make a V mark, then it also shows a happy married life.
यदि व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो यह सफल प्रेम विवाह का स्पष्ट संकेत माना जाता है। ऐसे जातकों को जीवनसाथी ऐसा मिलता है कि जो उन्हें भली प्रकार से समझ सके और उनका विशेष ध्यान रख सके।
If a person has a sign of a cross on Mount Guru in his hand, then it is considered a clear sign of a successful love marriage. Such people get such a life partner who can understand them well and take special care of them.
यदि चंद्र पर्वत से कोई विशेष रेखा निकलकर भाग्य रेखा से आकर मिल जाए तो इसे भी लव मैरिज का ही विशेष संकेत माना जाता है। चूंकि यह रेखा चंद्र पर्वत की ओर से आ रही है इसलिए यह जातक के जीवन में भरपूर रोमांस को भी दर्शाती है।
यदि इस प्रकार के संयोग के साथ गुरु पर्वत पर क्रॉस का भी निशान हो तो इसे सोने पर सुहागा माना जाएगा। हालांकि चंद्र पर्वत से निकलने वाली यह रेखा भाग्य रेखा को काटनी नहीं चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह लव मैरिज के लिए खराब संकेत माना जाता है।
If a special line comes out from the moon mountain and meets the luck line, then it is also considered a special sign of love marriage. Since this line is coming from the Mount of Moon, it also shows a lot of romance in the life of the native.
If there is also a cross mark on Guru Parvat along with this type of coincidence, then it will be considered as icing on the cake. However, this line coming out of the Mount of Moon should not cross the fate line. If this happens then it is considered a bad sign for love marriage.
कई बार ऐसा देखने में आता है कि हृदय रेखा से कुछ छोटी-छोटी रेखाएं निकलकर सूर्य रेखा से जाकर मिल जाती हैं। यह संयोग व्यक्ति के जीवन में प्रेम विवाह की मौजूदगी को दर्शाता है। ऐसे लोगों के जीवन में पार्टनर का सपॉर्ट और नाम उन्हें भी प्रसिद्धि दिलवाता है।
Many times it is seen that some small lines emerging from the heart line merge with the Sun line. This combination shows the presence of love marriage in the life of the person. In the life of such people, the support and name of the partner also makes them famous.
यदि शुक्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर भाग्य रेखा के साथ मिले तो यह सुखी और सफल लव मैरिज की ओर इशारा करता है। ऐसे लोगों के जीवन में प्यार की विशेष अहमियत होती है।
If a line emerges from the Mount of Venus, if a line emerges from the Mount of Venus and joins the fate line, it indicates a happy and successful love marriage. Love has special importance in the life of such people.
This Is Not Just About Matching The Horoscopes.
It Is About Getting A Deep Insight Into The Inner Self Of Both Partners. It Is About Getting A Deep Insight Into The Inner Self Of Both Partners.
Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.
होली में करें ये विशेष उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी ! होली त्यौहार का पहला दिन, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसके अगले दिन रंगों से खेलने
रामनवमी 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष कि नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है। वैसे तो रामनवमी का त्यौहार अपने आप में ही खास है,
Know How are March Born People | जानिए कैसे होते हैं मार्च में जन्मे लोग | Facts | Personalities – 2023 What Your Birth Date Has to Say About You
गुड़ी पड़वा हिन्दु नववर्ष की शुरूवात, हर हिन्दु के लिये होता है ये दिन खास चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा कहते हैं। इस दिन से हिन्दू नव
चैत्र नवरात्रि 2023 जानें शुभ मुहुर्त, महत्व और नौ देवियों के विशेष मंत्र हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। साल में
महाशिवरात्रि महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार है, जो कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वर्ष 2023 की महाशिवरात्रि आप सभी के लिए बहुत खास होने वाली