ashtam divas maa mahargauri ka swaroop astro arun ji

अष्‍टम दिवस - देवी महागौरी

माता महागौरी की पूजा नवरात्रि के आठवें दिन की जाती है। सच्चे मन से भक्तों द्वारा की गई प्रार्थना माँ अवश्य स्वीकर करती हैं। महागौरी के नाम का अर्थ, महा मतलब महान/बड़ा और गौरी मतलब गोरी। देवी का रंग गोरा होने के कारण ही उन्हें महागौरी कहा गया।

माता महागौरी का स्वरूप

देवी महागौरी की चार भुजाएँ हैं और वे वृषभ की सवारी करती हैं। वे दाहिने एक हाथ से अभय मुद्रा धारण की हुईं हैं, वहीं दूसरे दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएँ एक हाथ में डमरू तथा दूसरे बाएँ हाथ से वे वर मुद्रा में है।

पौराणिक मान्यताएँ

पौराणिक मान्याताओं के अनुसार देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए गर्मी, सर्दी और बरसात का बिना परवाह किए कठोर तप किया था जिसके कारण उनका रंग काला हो गया था। उसके बाद शिव जी उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए और गंगा के पवित्र जल से स्नान कराया जिसके बाद देवी का रंग गोरा हो गया। तब से उन्हें महागौरी कहा जाने लगा।

ज्योतिषी के अनुसार

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार देवी महागौरी राहु ग्रह को नियंत्रित करती हैं। देवी की पूजा से राहु के बुरे प्रभाव कम होते हैं।

मंत्र
ॐ देवी महागौर्यै नमः॥
प्रार्थना मंत्र
श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥
स्तुति
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

राहु-केतु की महादशा में आप किन आसान उपायों से पा सकते हैं राहत?

क्या आपकी राहु या केतु की महादशा चल रही है या आप इन दो ग्रहों के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं! अगर आपका जवाब हां है तो, ये

Read More »

सोमवती अमावस्या: जानें मुहूर्त, उपाय और पूजन विधि

हिंदू धर्म में हर माह पड़ने वाली अमावस्या तिथि का विशेष महत्त्व है। इस बार भाद्रपद की अमावस्या 2 सितंबर को पड़ रही है। सोमवार को अमावस्या पड़ने से यह

Read More »

उलटी दिशा में क्यों बहती है नर्मदा नदी?

नर्मदा नदी यानी ऐसी नदी जिससे निकलने वाला कंकर-कंकर शंकर हो वह प्रेम में धोखा मिलने के बाद से उलटी दिशा में बहने लगी थी। आज हम नर्मदा नदी के

Read More »