करियर के दृष्टिकोण से जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय धनु लग्न वालों के लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन कुछ विलंब भी होगा। लाभ भाव पर राहु और गुरु का शुभ संयोग कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति, नया प्रमोशन, सैलरी इन्क्रीमेंट को बढ़ाएगा। जो लोग प्राइवेट सेक्टर में हैं उनके लिए कंपनी को बेहतर लाभांश देना, नए-नए ऑर्डर प्राप्त करना और आर्थिक उन्नति का संकेत है। लेकिन आपको सभी शुभ फल प्राप्ति में कुछ देरी और रुकावट का भी सामना करना पड़ेगा। व्यापारी वर्ग के लिए जहां एक तरफ आर्थिक उन्नति का संकेत है वहीं आता हुआ पैसा रुक जाना, उधार देने पर फंस जाना दिखता है।
धनु लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय आर्थिक दृष्टिकोण से मध्य रहने वाला है क्योंकि एक तरफ आर्थिक उन्नति होगी, आमदनी बढ़ेगी और अच्छा लाभांश प्राप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ आपका पैसा भी खर्च होता रहेगा – कभी उधारी चुकाने में, कभी किसी की मदद करने में, और कभी यात्रा व बीमारी में। इस प्रकार से धन प्राप्ति के लिए संयोग तो अच्छा है लेकिन अत्यधिक खर्च रहने से बचत कमजोर हो सकती है। कुल मिलाकर एक तरफ धन आएगा और दूसरी तरफ खर्च भी होता रहेगा, इसलिए सावधानी आवश्यक है।
धनु लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 तक का समय पारिवारिक दृष्टिकोण से कुछ तनावयुक्त रहने वाला है क्योंकि परिवार पर अत्यधिक खर्च होना और परिवार के किसी सदस्य से मतभेद होने का भी संयोग बनेगा। 11 नवंबर से 5 दिसंबर तक वैवाहिक जीवन में भी कुछ मतभेद की स्थितियां रहने वाली हैं। वैसे लग्न पर शनि, गुरु और केतु की दृष्टि होने से ईश्वर की भक्ति और आध्यात्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी, जिससे पारिवारिक समस्या का समायोजन भी संतोष और धैर्यपूर्वक होता रहेगा। कुल मिलाकर पारिवारिक जीवन में थोड़ा सा सामंजस्य बनाना और समझौतावादी दृष्टिकोण अपनाना ही उचित रहेगा।
धनु लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 तक का समय प्रेम प्रसंग के लिए थोड़ा सा प्रतिकूल रहने वाला है। संबंध बना रहेगा, इसलिए अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए आपके मन में समर्पण और त्याग की भावना तो रहेगी, लेकिन गुरु-राहु का लाभ भाव पर सहयोग होने से अन्य प्रेम प्रसंग में पड़ने का भी योग बनेगा। अगस्त से लेकर दिसंबर तक शुक्र की स्थिति ठीक नहीं रहने वाली है, इसलिए प्रेम प्रसंग में भावनात्मक अभाव मिलेगा। धनु लग्न वालों को अन्य प्रेम प्रसंग में और जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें विशेष रूप से पर-स्त्री गमन से बचना चाहिए।
क्या आप अपने प्यार और रिश्तों के पैटर्न को समझना चाहते हैं?
आर्डर करें Astro Arun Pandit का व्यक्तिगत प्रेम और रोमांस रिपोर्ट और जानें अपने रिश्तों की गहराई और राहें!
धनु लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। विद्यालय प्रतिष्ठा का योग बनेगा, लेकिन शरीर में आलस्य लगने से, अनेक विचार उत्पन्न होने से और अति आत्मविश्वास के कारण विद्या अध्ययन कुछ धीमा भी रहेगा। लेकिन जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में, ज्योतिष, अध्यात्म, दर्शनशास्त्र, अकाउंटेंसी, वकालत आदि क्षेत्रों में हैं उनके लिए यह बहुत शुभ समय है। कुल मिलाकर धनु लग्न वालों को निश्चित तौर पर शैक्षणिक डिग्री की प्राप्ति होगी, लेकिन शुक्र की अप्रिय स्थिति के कारण प्रतियोगी छात्रों को कुछ निराशा का भी सामना करना पड़ेगा।
धनु लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 तक का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ उतार-चढ़ावयुक्त रहने वाला है। शरीर का सुस्त होना, आलस्य लगना और पुरानी बीमारियों का उभरना संभावित है। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार भी होता रहेगा। अगस्त के महीने में बुध आशय भाव में होगा। माता-पिता में से अगर किसी को सांस नली या फेफड़ों की समस्या है तो वह उभर सकती है। और जिनको आंख की समस्या, दांतों की समस्या या पीठ की समस्या है, उन्हें सचेत रहने की आवश्यकता है।
काला उड़द और तिल का दान शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद गरीब, मजदूर और असहाय लोगों में करें।
गाय माता को भीगा हुआ काला उड़द खिलाएं।
आठ मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं और हनुमान चालीसा या शनि चालीसा का पाठ भी नियमित रूप से कर सकते हैं।