मकर लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय करियर के दृष्टिकोण से कुछ उतार-चढ़ाव युक्त और मध्यम रहने वाला है। जहाँ एक तरफ नौकरी-चाकरी में नए अवसर और उत्तम धन प्राप्ति का योग बनेगा, वहीं दूसरी तरफ नौकरी-चाकरी में संतुष्टि और बदलाव की स्थिति भी होने वाली है। जो लोग सरकारी नौकरी के क्षेत्र में हैं, उनके स्थानांतरण का योग बनेगा और जो लोग प्राइवेट सेक्टर में हैं, उनका नौकरी बदलने का भी संयोग बनेगा। धन भाव पर गुरु की दृष्टि होने से धन की बचत कम रहेगी और खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में किसी नजदीकी संपर्क वाले से धोखा मिल सकता है।
मकर लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय आर्थिक दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव युक्त रहने वाला है। जहाँ एक तरफ राहु के प्रभाव से ऊपरी इनकम, कमीशन और दलाली के काम करने वालों को अच्छा लाभांश प्राप्त होगा, वहीं छठे भाव पर गुरु के प्रभाव के कारण पैसे का कर्ज में डूब जाना, धन हानि हो जाना, अपनों से आर्थिक धोखा मिलना और बचत भी कम रहने वाली है। इस प्रकार से आर्थिक दृष्टिकोण से एक तरफ तो पैसा आने का योग बनेगा, दूसरी तरफ पानी की तरह पैसा निकल भी जाएगा। व्यापारी वर्ग पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें और अनावश्यक उधार देने से तथा किसी पर विश्वास करने से इस दौरान बचें।
पारिवारिक दृष्टिकोण से मकर लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय थोड़ा सा उतार-चढ़ाव युक्त और चिंता जनक रहने वाला है क्योंकि परिवार में क्लेश का माहौल बनेगा और पारिवारिक मतभेद, खर्च आदि के कारण तथा अनावश्यक यात्राओं के कारण संबंधों में असमंजस की स्थिति बनती रहेगी। अगस्त और नवंबर का महीना विशेषकर कष्टकारी रहेगा और नवंबर में गुरु का सहयोग भी कमजोर बना रहेगा। इसलिए परिवार में बड़े जनों का आशीर्वाद लें, उनसे सलाह लेकर ही कोई काम करें। जल्दबाजी में और भावावेश में आकर क्लेशमय कदम न उठाएं।
मकर लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय प्रेम प्रसंग और वैवाहिक जीवन के लिए कुछ अशुभ संकेत बनाता है और गुरु का गोचर भी अशुभ है। इसलिए अन्य प्रेम प्रसंग स्थापित होना, परस्त्री गमन होना, वैवाहिक जीवन में मतभेद होना, एक प्रेम प्रसंग तोड़कर दूसरे की ओर जाने का संयोग बनता दिख रहा है। अपने पार्टनर के साथ इस समय ईमानदार बने रहें और अपनी वासनात्मक विचारों पर नियंत्रण रखें अन्यथा संबंधों में तकरार होना निश्चित है।
क्या आप अपने प्यार और रिश्तों के पैटर्न को समझना चाहते हैं?
आर्डर करें Astro Arun Pandit का व्यक्तिगत प्रेम और रोमांस रिपोर्ट और जानें अपने रिश्तों की गहराई और राहें!
इस साल आपत्तिपूर्ण स्थिति होने पर विद्यार्थी वर्ग थोड़ा सा प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन यदि आप सतत अध्ययन और परिश्रम करते हैं, तो निश्चित तौर पर आपके लिए शुभ संकेत है। लेकिन जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए थोड़ा सा आपत्तिपूर्ण समय बनता है – विद्या अध्ययन न कर पाने से, अपने दोस्तों में अनावश्यक समय व्यतीत करने से आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य रखें, गंभीर रहें, सतत अध्ययन करते रहें और परिश्रम से पीछे न हटें, जिससे शनि देव का आशीर्वाद आपको मिलता रहे और आपकी सफलता निश्चित हो सके।
जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मकर लग्न वालों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। बीमारी आदि पर अनावश्यक पैसा खर्च होगा और जिनको कमर में पीड़ा, कंधों में तकलीफ रहती है और पाचन शक्ति की समस्या है, उन्हें विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। जिनके माता-पिता में से किसी को आँख, दाँत और मुँह की समस्या है, वे सावधान रहें। मिथुन राशि का गुरु श्वास नली की समस्या भी कर सकता है, विशेषकर माता-पिता या परिवार के अन्य वरिष्ठ जन को।
गाय माता को चने की दाल खिलाएं, तुलसी माता को नियमित रूप से पानी दें,पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें और माता भगवती अर्थात माता दुर्गा का नियमित रूप से चालीसा का पाठ करें।