जुलाई 2025 से लेकर 18 नवंबर 2025 तक सरकारी नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए या उच्च पद प्राप्ति के लिए और जो लोग नौकरी की तैयारी करते हैं उनके लिए नई नौकरी पाने का योग बनेगा। लेकिन वक्री शनि की दशम भाव पर दृष्टि होने से मेहनत में लापरवाही भी हो सकती है और परिणाम प्राप्ति में अनावश्यक देरी भी हो सकती है, इसलिए सतत प्रयास जारी रखें। जो लोग प्राइवेट सेक्टर में हैं उनके लिए नई नौकरी की प्राप्ति का मार्ग खुलेगा लेकिन शनि के कारण कार्य क्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम और फल प्राप्ति में देरी का भी सामना करना पड़ेगा।
व्यापारी वर्ग के लिए यह समय जहां नए अवसर लेकर आएगा, वहीं व्यापार व्यवसाय में कुछ आर्थिक हानि होने का भी योग बनेगा।
मीन लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही मध्यम रहने वाला है। जहां एक तरफ कार्य क्षेत्र में उन्नति होने से कुछ लाभांश प्राप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ वक्री शनि के कारण आर्थिक हानि होना, अनावश्यक खर्च होना, व्यापार व्यवसाय में कुछ नुकसान होना और पैसे का नहीं बच पाना का भी योग बनता है। व्यापारी वर्ग किसी को उधार देने से बचें और व्यापार में निवेश करने से पहले सावधानी रखें। जो लोग यात्रा कर रहे हैं वह अपना सामान और धन चोरी होने या नुकसान होने से बचाएं।
मीन लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय पारिवारिक दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा जाने वाला है क्योंकि गुरु-राहु का शुभ संयोग चतुर्थ भाव पर रहेगा। इसलिए नया वाहन लेना, नया मकान बनवाना, प्रॉपर्टी का काम करना, घर में मांगलिक कार्य का होना, परिवार के सारे सदस्यों और रिश्तेदारों का एकजुट होना और किसी समारोह में शामिल होने का संकेत मिलता है। अनावश्यक धन हानि और खर्चा भी होता रहेगा। अगस्त के महीने में बुध का कर्क राशि में सूर्य के साथ योग होने से कुछ पारिवारिक कठिनाइयों और क्लेश का सामना भी करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर पारिवारिक दृष्टिकोण से यह समय बहुत ही मधुर होने वाला है।
जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय प्रेम प्रसंग के लिए थोड़ा सा उतार-चढ़ाव युक्त रहने वाला है। जहां एक तरफ अनेक प्रेम संबंध बनने के योग बनेंगे, प्रेमी जनों से धोखे का योग बनेगा और अन्य संबंधों की तरफ मन लगने वाले जाएंगे और उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे, वहीं दूसरी तरफ बार-बार मानसिक तनाव, चिंता और क्लेश का भी प्रेम संबंधों में सामना करना पड़ेगा। इसलिए अपने प्रेमी जन के साथ ईमानदार बने रहें और अन्य अनैतिक संबंधों से बचने की चेष्टा करें। जिनका विवाह योग्य आयु हो गया है, गुरु-राहु के सहयोग से उनका विवाह का रिश्ता पक्का होगा और शादी का भी संयोग बनेगा।
क्या आप अपने प्यार और रिश्तों के पैटर्न को समझना चाहते हैं?
आर्डर करें Astro Arun Pandit का व्यक्तिगत प्रेम और रोमांस रिपोर्ट और जानें अपने रिश्तों की गहराई और राहें!
मीन लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 तक का समय विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है।
शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करने वालों के लिए यह समय शुभ संकेत लाने वाला है। जो लोग अध्यापन के क्षेत्र में, धार्मिक प्रवृत्ति वाले, दर्शनशास्त्र, ज्योतिष, अणु विज्ञान के क्षेत्र में हैं उनके लिए बहुत उत्तम समय है। जो लोग शोध करते हैं उनके लिए भी बहुत अनुकूल समय रहने वाला है। लेकिन कुछ हालात से लाचार होकर परिश्रम नहीं कर पाना, मेहनत से भागना और ख्याली पुलाव ज्यादा पकाना जैसी स्थितियाँ हानिकारक होंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल होने वाला है। गुरु-केतु की स्थिति आपको प्रतियोगिता में सफलता दिलाएगी और नौकरी आदि में उन्नति का योग बनेगा।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मीन लग्न वालों के लिए जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक का समय वैसे बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। लेकिन फिर भी जिन लोगों को पैरों में तकलीफ रहती है और जिनके माता-पिता को शुगर, डायबिटीज या सांस की समस्या है, उनको सावधान रहने की जरूरत है। अगस्त में जॉइंट पर त्वचा की समस्या और फेफड़ों से संबंधित समस्या हो सकती है, विशेषकर उन लोगों को जिनको पहले से ऐसी समस्याएं रह चुकी हैं।
मीन लग्न वालों के लिए शनि देव की शांति जरूरी है।
अपने ईष्ट भगवान शिव और माता दुर्गा का नियमित रूप से चालीसा का पाठ करें।शनि देव के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। कल कुत्तों की सेवा करें बिस्कुट आदि खिलाते रहें।