साल 2025 की शुरुआत में सूर्य और शुक्र का प्रभाव आपके लिए बहुत बेहतरीन बदलाव लाएगा। मंगलदेव छठवें भाव में 21 जनवरी 2025 तक विराजमान रहेंगे। करियर में आपको बहुत अच्छे प्रोजेक्टस पर काम करने का मौका मिलेगा।
साल की शुरुआत में बृहस्पति के चौथे भाव में उपस्थित होने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन गैस, कब्ज व एसिडिटी से जुड़ी परेशानियां देखने को मिल सकती है। साल के मध्य में, शनि तीसरे भाव में और राहु चौथे भाव में प्रवेश करेंगे, जिसके कारण आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ताकि आप आने वाली मुश्किलों को पार कर सकें और अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकें।
मई के मध्य से, देवगुरु बृहस्पति की स्थिति की वजह से आपके स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित समस्याएं सॉल्व होना शुरू होंगी। मई के बाद शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। सितंबर के बाद का समय आपकी प्रोफेशनल और फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत करने के लिए अच्छा है।
अक्टूबर से दिसंबर तक, आपको अपनी मैरिड और पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। साल के अंत में बृहस्पति के प्रभाव से घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आगे पढ़ें
कुंभ राशि वालों के लिए जनवरी का महीना कुछ बड़े बदलावों से भरा हो सकता है। सूर्य और बुध एक साथ होने से आपकी पर्सनैलिटी के हिसाब से आपको कुछ नये अवसर देखने को मिलेंगे। 14 जनवरी 2025 को सूर्य का 12वें भाव में प्रवेश होने से इस दौरान बिजनेस से जुड़ा कोई भी बड़ा डिसीजन न लें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।
28 जनवरी को राहु और शुक्र की युति बनने से परिवार के सदस्यों के बीच में आपस में रिलेशन अच्छे बने रहेंगे। जनवरी 2025 में मंगलदेव का गोचर छठवें भाव में होने से इस महीने आपको स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के आवश्यकता है।
जो स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सोच रहें है, उन्हें कोचिंग करके तैयारी करनी चाहिए। जनवरी 2025 में मंगलदेव का प्रवेश छठवें भाव में होने से इस महीने आपको स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के आवश्यकता है।
महीने की शुरुआत में आपको तनाव से जुड़ी समस्याओं का खतरा हो सकता है। कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं, जैसे कब्ज आदि हो सकती हैं। एक हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें स्टूडेंट्स को योग और ध्यान लगाने की आवश्यकता है।
फरवरी 2025 में कुंभ राशि वालों के लिए हेल्थ, करियर, फाइनेंस, रिलेशन और एजुकेशन में प्लानिंग करके चुनौती का सामना करें और इसे अच्छे से संभालें।
आप प्लानिंग करके उसका एनालिसिस भी करें। मंगलदेव आपके पांचवें भाव में और बृहस्पति के चौथे भाव में होने से इस महीने आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। गठिया और डाइजेशन से रिलेटेड प्रॉब्लम इस महीने ठीक हो जाएंगी।
12 फरवरी को सूर्य, बुध और शनि के पहले भाव में उपस्थित होने से एजुकेशन व करियर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जो स्टूडेन्ट्स टेक्नोलॉजी, आर्टस और लॉ की पढ़ाई कर रहें हैं, उनके लिए समय अच्छा रहेगा।
27 फरवरी को बुध का प्रवेश दूसरे भाव में होने से धन के मामले आपको थोड़ा संभलकर काम करने की जरुरत है। शेयर, बॉन्डस और सट्टा आदि में फंसने की प्रबल संभावना दिख रही है। अपने सभी फाइनेंशियल लेन-देन में ईमानदारी का ध्यान रखें। आप इस मुश्किल समय को अच्छे से डील कर सकते हैं।
मंगल के 5वें भाव में और 27 फरवरी को बुध, राहु और शुक्र एक साथ दूसरे भाव में आने से फैमिली में सदस्यों के बीच में कहासुनी हो सकती है। अगर परिवार में कोई गर्भवती महिला हैं, तो उन्हें भी थोड़ी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होगी।
मार्च 2025 में कुंभ राशि वालों के लिए हेल्थ, करियर, फाइनेंस, रिलेशन और एजुकेशन के नजरिए से बदलाव देखने को मिल सकता है। शुक्र का 2 मार्च को मीन राशि में गोचर होने से आपके रिलेशनशिप में और नजदीकियां देखने को मिलेगी।
बुध का गोचर आपकी एक्सीलेंस एबिलिटी को बढ़ाएगा। कुंभ राशि वालों को इस महीने अपनी अचीवमेन्ट को एनालाइज करना चाहिए। 14 मार्च 2025 को राहु और सूर्य का दूसरे भाव में एक साथ होने से आपको होने वाले मानसिक तनाव को प्रभावी ढंग से दूर करने में मदद मिलेगी।
मंगल के 5वें भाव में और बृहस्पति के 4 भाव में होने से कंप्टीशन एग्जान की तैयारी कर रहें लोगों को अपना पूरा ध्यान लगाकर तैयारी करनी चाहिए।
29 मार्च 2025 को शनि पहले भाव से दूसरे भाव में गोचर करेंगे इससे आपको अपनी सेल्फ केयर करने से बहुत ही लाभ होगा।
20 मई के बाद जो विद्यार्थी कंप्टीशन एग्जाम की तैयार कर रहें है उन लोगों को सफलता मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होगी। कुंभ राशि वाले सिंगल लोगों को नये लव प्रपोजल देखने को मिल सकते है।
बृहस्पति का गोचर आपके फैमिली रिलेशनशिप में पॉजिटिव बदलाव और सुधार लाएगा। यह पारिवारिक सभाओं और बंधन गतिविधियों के लिए एक अच्छा समय साबित होता हुआ दिख रहा है।
मार्च 2025 में कुंभ राशि के लोगों के लिए बदलाव और नये अवसरों का महीना है। पूरी कंसीस्टेंसी के साथ नई अवसर पूरा लाभ उठाएं और अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत अच्छी ग्रोथ करेंगे। आपको जितनी भी ऑपर्चुनिटी मिले उसका बहुत अच्छे से लाभ उठाएं।
अप्रैल का महीना कुंभ राशि वालों के लिए एक नयापन लेकर आएगा, जो कि सेल्फ गाइडेंस और तरक्की के रास्ते दिखाएगा। तीसरे घर में सूर्य और दूसरे घर में शुक्र की स्थिति कुंभ राशि वालों को महीने की शुरुआत में ही एनर्जी और उत्साह से भर देगी और आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।
शनि का गोचर लंबे समय की योजनाओं को बढ़ावा देगा जिससे स्टेबिलिटी आएगी। शुक्र और शनि की अच्छी स्थिति के चलते ये समय प्रोफेशनल गोल्स में कुछ नया करने और डेडीकेशन दिखाने का होगा। 3 अप्रैल से, मंगल का गोचर कुंभ राशि वालों को व्यापार से जुड़े सही फैसले लेने के लिए मोटिवेट करेगा।
हालांकि इसके साथ ही 3 अप्रैल 2025 को मंगल का 6th house में गोचर होने से आप अपने पर्सनल रिलेशनस में गलतफहमी और किसी भी तरह से वाद-विवाद को सुलझाने के लिए मोटिवेट होंगे।
20 अप्रैल से शनि के गोचर के चलते फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरुरत होगी। एजुकेशन के लिहाज से देखे तो डांस, म्यूजिक और नाटक जैसे क्रिएटिव फिल्ड्स की ओर स्टूडेन्टस कदम बढ़ा सकते हैं। अप्रैल के अंत में बृहस्पति का गोचर एजुकेशन में आपको सक्सेस दिला सकता है।
दूसरे घर में बुध, राहु, शुक्र और शनि के एक साथ होने से, परिवार की महिला सदस्यों के साथ किसी भी तरह के कन्फलिक्ट से बचें, खासकर माँ और पति-पत्नि के संबंधों में शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।
हेल्थ के नजरिए से आपको अपनी हेल्थ को प्रायरिटी देनी होगी। इसके साथ ही आप रेगुलर एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट और आराम करना चाहिए जिससे आपको शारीरिक रुप से स्वस्थ्य बनाये रखें।
कुम्भ राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना मिला जुला परिणाम लेकर के आएगा। जो अवसरो और चुनौतियों का मिला जुला रुप होगा। महीने की शुरुआत में तीसरे घर में सूर्य और दूसरे घर में शुक्र का गोचर आपके लिए पॉजिटिव बदलाव लेकर के आएगा। यह गोचर पर्सनल सैटिसफैक्शन और करियर में प्रमोशन के बहुत मददगार साबित होगा।
करियर के दृष्टकोण से शनि और शुक्र आपके 2 भाव में विराजमान होंगे व बुध और सूर्य 4 भाव में विराजमान है। इससे आपको अपने टारगेट को अचीव करने के लिए बहुत मेहनत करनी पडेगी। आपको अपने कनेक्शन का लाभ नहीं मिलेगा इसलिए आपको अपने टैलेन्ट पर ज्यादा भरोसा करने की जरुरत है। मंगल कर्क राशि में 6ठें घर में स्थित है, इससे आपको अपने टारगेट को अचीव करने के लिए कोचिंग की गाइडेंस भी लेनी पड़ सकती है।
आर्थिक रूप से, मई 2025 कुम्भ के लिए आशाजनक नजर आता है। जैसे लेखकों, कवियों और वैज्ञानिकों, के लिए यह समय विशेष रूप से प्रोडक्टिव रहेगा, न सिर्फ आउटपुट के लिहाज से बल्कि फाइनेंशियल प्रॉस्पेक्टिव के मामले में भी।
शुक्र का 31 मई को तीसरे घर में गोचर होने से परिवार के सदस्यों के साथ आपसी मतभेद के कारण विवाद हो सकते हैं। अपने मैरिड लाइफ को समझदारी और बहुत ही धैर्य के साथ मामलों को सुलझाना होगा।
स्वास्थ्य के नजरिए से 14 मई से देवगुरु बृहस्पति पांचवे घर में स्थित हैं। हार्ट से रिलेटेड प्रॉब्लमस में इन्फैक्शन होने के भी आसार दिखाई दे रहा है अगर ऐसी कोई भी परिस्थिति आपको देखने को मिलती है तो तुरन्त किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्टेशन लें और अपनी डाइट व रेगुलर एक्सरसाइज करते रहें।
कारोबार के नजरिए से देखे तो 7 जून से मंगल और केतु की युति व्यापारियों के लिए कुछ चुनौतियां लेकर के आएगा। इस समय आपके कनेक्शन ही आपके काम आएंगे, जो आपके बिजनेस गोल्स को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे।
इसके साथ ही यह समय परिवार के भीतर अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए समझदारी से बात करने का है। इस दौरान इमोशनली और सही तरीके से बातचीत करना बहुत जरूरी होगा।
15 जून के आसपास जब बृहस्पति, सूर्य, और बुध 5वें भाव में होंगे। जिससे आपको नयी स्किल्स सीखने पर फोकस करना चाहिए, जो आपके लिए लीडरशिप रोल्स या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए शानदार है। ज्यादा ग्रोथ के लिए आपको अपनी स्किल्स पर काम करना होगा जिससे आपके पास अच्छे मौके हमेशा आते रहेंगे।
22 जून से बुध छठे घर में रहने से आपके काम करने का तरीका और दूसरो से कुछ आउट ऑफ बॉक्स सोचने का तरीका दूसरो से अलग बना देगा, जो कि आपके प्रोफेशन करियर के लिए बहुत ही बेहतर रहेगा।
आर्थिक नजरिए से देखे तो आपकी आय और वित्तीय लाभ बढ़ने के आसार है, खासकर किसी निवेश में। लेकिन पैसा कहीं इनवेस्ट करने से पहले किसी एक्सपर्ट से राय अवश्य ले ले। काम का बोझ या निजी जिम्मेदारियों के चलते कभी-कभी तनाव या थकावट हो सकती है।
जुलाई 2025 में, आपकी करियर में काफी उछाल आ सकता है। आप शानदार लीडरशिप स्किल्स दिखाएंगे जो आपकी टीम को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचाने में मदद करेंगे। 18 जुलाई से सूर्य और बुध का एक साथ होने से आपके काम का बोझ काफी संभालने लायक रहेगा, और आपको बड़े लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान देने का मौका मिलेगा।
13 जुलाई 2025 को शनि दूसरे घर में वक्री होंगे। जिससे कुम्भ राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है।
एजुकेशन के लिहाज से देखा जाए तो 26 जुलाई से गुरु और शुक्र एक साथ आपके 5वें भाव में विराजमान होंगे। टेक्निकल फिल्ड से जुड़े विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार होगा। आर्ट्स और मैनेजमेंट के स्टूडेन्ट्स के लिए पढ़ाई के लिए अच्छा साल है।
जो विद्यार्थी कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहें है उन्हें पूरी कंसीस्टेंसी के साथ मेहनत करनी चाहिए जिससे आने वाले टाइम में उनको सक्सेस जरुर मिलेगी।
सेहत के लिहाज से देखें तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। गैस, कब्ज, एसीडिटी से जुड़ी बीमारियां से निजात मिलेगा। बुखार, सूजन होने की संभावना कम होगी। रेगुलर एक्टीविटी करते रहें और अपनी सेहत का ध्यान देने की जरुरत है।
अगस्त 2025 में आपके करियर के लिए मेहनत और कंसीसटेन्सी का महीना होगा। राहु पहले घर में विराजमान होने की वजह से काम का बोझ आपके ऊपर ज्यादा रहेगा। टीमवर्क करने से इस समय आप अपने ऑफिशियल टारगेट को हासिल कर सकते है। जो लोग नौकरी बदलने की सोच उन्हें इस समय अच्छे अवसर मिलते हुए दिख रहे है।
8वें घर में मंगर की उपस्थिति के कारण आपको काम से जड़ी ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है। लेकिन साउथ की ओर आपको कुछ अचानक से ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल सकते है। अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए जितना फल्कैसिबल होकर के काम करेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा।
बुध और शुक्र आपके 7वें भाव में 17 अगस्त से विराजमान रहेंगे। जिससे आपको अपने वर्क फ्लेस पर एन्वायरमेन्ट स्ट्रेस फ्री रहेगा। जिससे आपको काम को संभालना आसान होगा।
30 अगस्त से सूर्य और बुध आपके 7वें भाव में रहने से व्यापार से जुड़े लोगों को अपने कारोबार में बढ़ोत्तरी और एक्सपैंशन देखने को मिलेगा।
गुरु का प्रभाव पांचवे घर में आपके ध्यान और संकल्प को बढ़ाएगा, जिससे आप अपनी पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस समय में परीक्षा देने और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए यह बहुत अच्छा है। मेहनत और लगातार प्रयास आपको बेहतरीन परिणाम दिलाएंगे।
जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए इस महीने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने या प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेने के अच्छे मौके हैं। बुध का छठे घर में होना, प्रोफेसरों और सहपाठियों के साथ नेटवर्किंग को फायदेमंद बनाएगा।
राहु का प्रभाव दूसरे घर में और शुक्र और केतु का आठवें घर में होना, यह संकेत देता है कि आपको अपने पेशेवर लक्ष्य हासिल करने में मुश्किलें आ सकती हैं। आपकी नौकरी से जुड़े छोटे यात्रा हो सकती हैं, लेकिन शायद उनसे वो नतीजे नहीं मिलेंगे जो आप चाहते हैं।
13 जुलाई से मंगल का दसवें घर में आना, वर्क प्लेन में थोड़ी संतुष्टि ला सकता है, क्योंकि आपके कलीग्स आपके लिए सहयोगी होंगे और वातावरण आमतौर पर अच्छा रहेगा। शनि का गोचर तीसरे घर में होने से, व्यापार से जुड़ी यात्रा जरूरी हो सकती है, लेकिन इससे ज्यादा फायदे या अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं है।
18 जुलाई से सूर्य और बुध का छठे घर में आना, नए वेंचर्स शुरू करने या मौजूदा वेंचर्स को विस्तार देने के लिए अच्छा समय हो सकता है। लेकिन शुक्र और केतु का आठवें घर में होना ये भी दर्शाता है कि आपकी कोशिशों से वो रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे जो आपने सोचा था और व्यापारिक यात्रा से खास लाभ नहीं मिलेगा।
शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश होने से आपके करियर पर खासा असर दिख रहा है। जो आपके सोशल नेटवर्किंग और कम्युनिटी से जुड़ा से है। आपके 10वें घर में दृष्टि रहने से आपके अच्छे संपर्क बनने की क्षमता को बढ़ावा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, जो आपके प्रोफेशनल ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करेगा।
शुक्र का कन्या में प्रवेश आपके 10वें घर पर सकारात्मक असर डालेगा। वहीं, बुध के प्रभाव से पढ़ाई में कुछ गलतफहमियां या तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं। इसका हल यह है कि आपको धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ इनका सामना करना होगा।
9 अक्टूबर को शुक्र के कन्या राशि में आने से आपके रिश्तों में एक नई उम्मीद और रोमांच का अहसास होगा। जो लोग committed रिश्तों में हैं, उनका फोकस अपने इमोशनल बॉन्ड को और गहरा करने और अपने रिश्ते के नए पहलुओं को जानने पर रहेगा।
सोशल एंटरप्राइज जैसे वेंचर्स को भी फायदा होगा। अक्टूबर के अंत में, शुक्र के वृश्चिक में प्रवेश करने से नए स्रोतों से आय आकर्षित करने के रास्ते खुल सकते हैं, खासकर लोगों और नेटवर्किंग की मदद से। इसका हल यह है कि आपको धैर्य रखना होगा और अपने लक्ष्य के लिए दृढ़ संकल्पित रहना होगा।
कुंभ राशि वालों के लिए, अक्टूबर में आपकी सेहत पर फोकस रहेगा। आपको सेल्फ केयर की जरूरत है। ध्यान, योग और प्राणायाम जैसी प्रैक्टिसेस से आप माइंड और इमोशन को मजबूत बनाए रख सकते हैं।
2 नवंबर से शुक्र तुला राशि में रहेगा, और इसका प्रभाव आपके प्रोफेशनल लाइफ पर गहरा और गंभीर होगा। 8 नवंबर को शुक्र वृश्चिक में जाएगा, रिश्तों में गंभीरता का असर दिखेगा।
10 और 11 नवंबर के बीच गुरु और बुध का गोचर होगा, जो आपकी 9वीं और 10वें भाव को प्रभावित करेंगे, इसका मतलब है कि आपकी कम्युनिकेशन, करियर और लंबी दूरी की यात्राओं पर असर पड़ेगा।
बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स पर साइन करने या बड़े वित्तीय कमिटमेंट्स करने का। 26 नवंबर से शुक्र वृश्चिक में प्रवेश करेगा और साथ में मंगल और सूर्य के प्रभाव में आपके वित्त और निवेश के बारे में भविष्य को लेकर के सही नजरिया अपनाना होगा।
नवंबर में सूर्य के वृश्चिक में प्रवेश करने से आपको अपनी वित्तीय स्थिति के लिए अच्छा हो सकता है। हालांकि, बुध का गोचर होने से विशेष रूप से करीबी लोगों के साथ कुछ गलतफहमियाँ हो सकती है।
सूर्य के वृश्चिक में प्रवेश करने से आपके परिवार और रिश्तों में स्थिति थोड़ी हल्की होगी। 10 नवंबर से बुध का गोचर होने पर आपको अपनी ऊर्जा और मानसिक स्पष्टता में थोड़ा सुधार महसूस हो सकता है।
यह अपने शरीर को डिटॉक्स करने, उपवास करने, या स्वास्थ्य सुधारने के लिए एक बेहतरीन समय हो सकता है। आप बस आराम भी कर सकते हैं और शरीर को ठीक होने का समय दे सकते हैं।
7 दिसंबर को मंगल के धनु राशि में प्रवेश करने से आपके प्रोफेशनल लाइफ में एनर्जी और उत्साह को बढ़ाने का काम होगा।इसके साथ ही 7 दिसंबर को मंगल के धनु में आने से आपका बॉडी में बढ़ी हुई एनर्जी महसूस होगी और आप अपने शरीर की क्षमता को समझने के लिए उत्साहित होंगे। 20 दिसंबर को शुक्र के धनु में आने से प्रोफेशनल रिलेशनल को आप पर्सनल रिलेशनल में बदलने लगेंगे।
पहली छमाही में, जब मंगल धनु में होगा, तो आपको नए बिजनेस मौके की तलाश करने, विदेशों में कारोबार फैलाने या नई परियोजनाओं की शुरुआत करने का सही माहौल मिलेगा।
11 दिसंबर को मंगल के मकर में प्रवेश करने से फाइनेंशियल सेक्टर पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यह समय अपने काम में ज्यादा जिम्मेदारी लेकर, साइड हसल्स करने या समझदारी से निवेश करके अधिक कमाई पर फोकस करने का है।
परिवार के रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह अच्छा समय है, चाहे वो बेहतर संवाद हो, एक साथ समय बिताना हो या विवादों को सुलझाना हो।
11 दिसंबर को मंगल मकर में जाने के बाद आपकी ऊर्जा स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए एक ज्यादा बहुत ही सख्त व्यवहार अपनाने हुए दिखाई देंगे।