मकर राशि वालें लोगों को इस साल बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, जो कि आपके लिए चैलेंजिग रहेगा लेकिन अगर शनि मेहरबान हुआ तो ये साल आपको बुलंदियों पर भी पहुंचा देगा। देखिए साल के पहले हिस्से में जब शनि कुंभ राशि में और राहु मीन राशि में होंगे तो इसका असर फाइनेंस और कम्युनिकेशन पर पड़ेगा।
हो सकता है साल की शुरुआत में करियर में कुछ चैलेंजेस फेस करने पड़े, लेकिन तीसरे भाव का स्वामी जब 11वें भाव पर प्रभाव डालेगा तो करियर में भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। वहीं जब शनि 29 मार्च को तीसरे भाव में मीन राशि में जाएगा तो इसका असर रिश्तों के साथ-साथ एजुकेशन पर देखने को मिलेगा, आपको खूब मन लगाकर और डिसीप्लीन के साथ पढ़ाई करनी होगी।
शादीशुदा लोगों के लिए जुलाई से सितंबर तक का समय अच्छा है और सिंगल लोगों को लव प्रपोजल मिल सकते है क्योंकि 5वें भाव का स्वामी, वह 7वें भाव में होगा। हेल्थ आपकी इस साल ठीक ही रहेगी लेकिन साल के अंत में पेट से जुड़ी समस्या को लेकर थोड़ा अलर्ट रहना पड़ सकता है। आगे पढ़ें
मकर राशि वालों के लिए ये महीना मिला-जुला ही रहने वाला है। इस महीने शनि जब कुंभ राशि में होंगे तो वह कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेंगे, स्पेशली फाइनेंस और प्रोफेशनल लाइफ के सेक्टर में।
जनवरी के महीने में मकर में सूर्य के होने से आपको बिजनेस में प्रॉफिट होने के देखने को मिलेंगे। एजुकेशन में अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये टाइम अच्छा रहेगा।
5वें भाव में बृहस्पति होगा जो आपको इसके लिए सपोर्ट करेगा। 21 जनवरी को 7वें भाव में मंगल के वक्री होने से फैमिली लाइफ थोड़ा डिस्टर्ब रहेगी। बेहतर रहेगा कि आप अपने लाइफ में फीमेल
लव लाइफ भी थोड़ी स्ट्रेसफुल रहेगी, इसलिए सावधानी के साथ ही कदम आगे बढ़ाएं। हेल्थ की बात करें तो 14 जनवरी के बाद गुरु जब आपके पहले भाव पर दृष्टि डालेगा और सूर्य की पहले भाव में होगी तो कुछ पुरानी बीमारियों से आपको छुटकारा मिल सकता है। बुध के 12वें भाव में होने से और मंगल के वक्री प्रभाव के कारण आपको इस साल स्किन रिलेटेड इश्यूज हो सकते हैं।
मकर राशि वालों के लिए ये महीना बदलाव से भरा होगा, जिसके लिए आपको खुद को पहले से तैयार रखना होगा। जब मंगल मिथुन राशि में जाएंगे तो आप पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर एनर्जेटिक फील करेंगे, लेकिन 12 फरवरी के बाद आपको हर कदम सोच समझकर उठाने की सलाह दी जाती है।
इस दौरान शनि, सूर्य और बुध एक साथ आपके दूसरे भाव में होंगे, जिसका असर आपके बिजनेस पर भी पड़ेगा, बिजनेस में घाटा हो सकती है इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। पढ़ाई के लिहाज से कुछ नया करने के लिए आप मोटिवेट होंगे।
बृहस्पति के अच्छे इफेक्ट से आपकी लर्निंग केपेसिटी बू्स्ट होगी, टफ टॉपिक्स पर भी कंसंट्रेट कर पाएंगे। फाइनेंशियली कोई रिस्क न लें हालांकि मिथुन राशि में मंगल के होने से आपका मन करेगा कि आप फाइनेंशियल रिस्क लें लेकिन, रुक जाइए ये टाइम रिस्क का नहीं बजट के अनुसार चलने का है।
लव लाइफ और फैमिली लाइफ बहुत ही सुखद रहेगी। महीने की शुरुआत में हेल्थ को लेकर थोड़ा अलर्ट रहना होगा क्योंकि दूसरे भाव में बुध और मंगल के मिथुन में होने से आप चिड़चिड़ापन फील करेंगे, सर्दी-जुकाम और खांसी से भी आपको बचना होगा।
मार्च के महीने में शनि का मीन राशि में गोचर मकर राशि के लोगों की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर देखने को मिलेगा। महीने की शुरुआत में आपको वर्क-लाइफ में थोड़ा प्रेशर फील हो सकता है।
दूसरी ओर वृषभ राशि में बृहस्पति के होने से आप करियर में अच्छा करने के लिए भी इंस्पायर होंगे। इस महीने आपकी इनकम में ग्रोथ होगी। इसके साथ ही बृहस्पति के अच्छे प्रभाव से आपको स्ट्रेटजिक इंवेस्टमेंट और न्यू इनकम सोर्स से भी फायदा मिलेगा।
फैमिली और रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा अलर्ट रहें, महीने की शुरुआत में आपको कुछ चैलेंजेस फेस करने पड़ सकते हैं इसलिए बेवजह की बातों को तूल न दें और शांति से हर मुद्दे का समाधान ढूंढने की कोशिश करें। गुरु 5वें भाव में होने से और 3 भाव में शनि की उपस्थित होने से आपके कम्युनिकेशन को स्ट्रांग बनाने का काम करेगी। 15 अप्रैल के बाद हेल्थ को लेकर थोड़ा अलर्ट रहें क्योंकि 12वें भाव में मंगल के होने से आप थोड़ा रेस्टलेस और स्ट्रेस्ड फील कर सकते हैं। इसके अलावा किसी तरह का इंफेक्शन और सांस संबंधी समस्या भी हो सकती है।
अप्रैल का महीना मकर राशि वालों के लिए बड़ी सौगात लेकर आएगा। आपको हर क्षेत्र में लगभग सफलता देखने को मिलेगी, बस शुरुआत में कुछ चैलेंजेस का सामना करना पड़ सकते हैं। कई बड़े परिवर्तन और नए अवसर देखने को मिलेंगे।
शुरुआती दिनों में मंगल आपके 7वें भाव पर इंपैक्ट डालेगा जिसके कारण करियर और बिजनेस में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जब गुरु 5वे भाव पर प्रभाव डालेंगे तो आपके एफर्ट्स के लिए आपको एप्रिशिएट किया जाएगा। हालांकि बिजनेस में किसी भी तरह का रिस्क लेने से आपको बचना होगा।
मंथ एंड में आपको बृहस्पति का साथ मिलेगा जिससे आप अपना बिजनेस एक्सपैंड कर पाएंगे। फाइनेंस के लिहाज से देखें तो 7वें भाव में मंगल के होने से बेवजह के खर्चें हो सकते हैं।
इसके अलावा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें कि उसका क्या परिणाम हो सकता है। परिवार और रिलेशनशिप में भी आप महीने की शुरुआत में थोड़ा संभलकर चलें बाकी ओवर ओल खुशनुमा माहौल रहेगा। इस महीने मानसिक स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें।
मई का महीना मकर राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा। खास तौर पर आपको हेल्थ और फाइनेंस को लेकर अलर्ट रहना है। शनि जब मीन राशि में तीसरे भाव में जाएंगे तो आपको कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।
बृहस्पति जब इस महीने मिथुन राशि में जाएंगे तो पार्टनरशिप्स के लिए टाइम को फेवरेबल बनाएंगे। ये महीना कुछ नया शुरु करने के लिए अच्छा नहीं है इसलिए फाइनेंशियली कोई स्टेप उठाने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की हेल्प ले लें।
नॉलेज एक्सपेंड करने के लिए भी ये महीना अच्छा रहेगा लेकिन शनि के प्रभाव के कारण आप टाइम मेनेंजमेंट पर फोकस करें ताकि एकेडमिक्स में भी आपको सक्सेस मिले। महीने का स्टार्टिंग टाइम फैमिली के लिए थोड़ा टफ रहेगा खासकर शादीशुदा लोगों के लिए, ऐसे में आप खुलकर बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करें।
सिंगल लोगों के लिए ये टाइम गोल्डन पीरियड साबित होगा, उन्हें कोई अच्छा पार्टनर मिल सकता है। इस महीने जब मंगल कर्क राशि में जाएंगे तो इसका असर आपके इम्युन सिस्टम पर देखने को मिलेगा इसके अलावा आपको एलर्जी और डाइजेस्टिव इश्यूज़ से भी बचना होगा।
ये महीना आपकी लाइफ के अलग-अलग सेक्टर्स में कुछ बड़े बदलाव लेकर आएगा । 29 जून को शुक्र का गोचर वृषभ राशि में होने से रिश्तों में नजदीकियां देखने को मिलेंगी, लेकिन आपको इमोशनली थोड़ा बैलेंस बनाकर रखना होगा।
7 जून को आठवें घर में मंगल के होने से आप करियर से जुड़े बड़े फैसले ले पाएंगे। प्रोफेशनली ये महीना अच्छा रहेगा क्योंकि 15 जून से गुरु, बुध और सूर्य एक साथ आपके छठें भाव में होंगे।
बिजनेस करने वालों के लिए भी ये टाइम अच्छा है, छठें भाव में गुरु का प्रभाव होने से मार्केट में कुछ नया करने के लिए आप प्रेरित होंगे और किसी चीज में निवेश करने के लिए भी फेवरेबल टाइम है।
महीने के बीच के दिनों में धनु राशि में पुर्णिमा का प्रभाव आपकी वेल्थ बढ़ने की ओर इशारा करता है लेकिन आपको बेवजह के खर्चों में थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। गुरु और बुध जब एक साथ आपके छठें भाव में होंगे तो ये आपको एजुकेशन के फील्ड में भी अच्छा रिजल्ट देंगे। हेल्थ के लिहाज से भी ये महीना आपके लिए अच्छा रहेगा।
इस महीने आप अपनी किस्मत से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेंगे। नेटवर्किंग आपके लिए बेहद जरुरी होगी और लव लाइफ के लिए ये महीना बेहद खास रहेगा। बुध 18 जुलाई को आपके 7वें घर में वक्री होगा, करियर को लेकर आप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
6ठें भाव में शुक्र के होने से आपको सीनियर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। 18 जुलाई को बुध और सूर्य एक साथ आपके 7th हाउस में होंगे, जिससे आप इंवेस्टमेंट से जुडे महत्वपूर्ण फैसले ले पाएंगे और अपने बिजनेस में कुछ अच्छा कर पाएंगे।
फिर भी आपको किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट एडवाइज लेने की सलाह दी जाती है। शनि जब 18 जुलाई को 3 भाव में वक्री होंगे तो आपको बेवजह के खर्चे से बचने और पैसे जोड़ने की सलाह दी जाती है।
स्टूडेंट्स के लिए ये महीना थोड़ा हटकर रहेगा 5वें भाव में शुक्र के होने से ये अच्छी रैकिंग अचीव करने के लिए ज्यादा मेहनत करवाएगा। जो लोग कमीटिड रिलेशनशिप्स में हैं उन्हें अपने रिलेशंस को और स्ट्रांग बनाने पर काम करना होगा।
चुनौतियों के बाद भी परिवार में एक अच्छा माहौल देखने को मिलेगा। इस महीने आपको डाइजेस्टिव और कॉन्सटिपेशन जैसे हल्थ इश्यू रह सकते हैं।
अगस्त का महीना मकर राशि वालों के लिए चुनौतियां और अवसर दोनों लेकर आएगा। करियर की अगर बात करें तो 17 अगस्त से बुध और शु्क्र के 7वें भाव में होने से आप क्रिएटिव फील्ड्स में अच्छा करेंगे।
महीने के बीच में बुध और शुक्र के एक साथ होने से आपको नेटवर्किंग से फायदा होगा और वेस्ट डायरेक्शन की तरफ ट्रेवल करना आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी भी तरह के नए इंवेस्टमेंट के लिए ये महीना अच्छा नहीं है, हालांकि गुरु के प्रभाव से आपको फाइनेंशयिल बेनिफिट होने के भी चांसेस हैं।
मकर राशि के स्टूडेंट्स को इस महीने थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि सूर्य और बुध आपके आठवें घर में होंगे। वहीं टेक्नीकल फील्ड से जुडे स्टूडेंट्स के लिए ये महीना अच्छा रहेगा। रिश्तों और परिवार के लिहाज से भी ये महीना पॉजिटिव हैं क्योंकि गुरु और मंगल का प्रभाव रिश्तों में करीबी लेकर आएगा।
हालांकि अपनी भावनाओं को काबू में रखें और गलतफहमी से बचें। हेल्थ को प्रॉयरिटी देने के लिए ये समय अच्छा रहेगा। वहीं महीने के एंड में केतु, सूर्य और बुध जब आपके चार्ट में आठवें घर में होंगे तो आप स्प्रीचुअली आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर होंगे।
सितंबर का महीना मकर राशि वालों के लिए काफी कुछ लेकर आएगा। मंगल के प्रभाव से आप प्रोफेशनली एनर्जेटिक तो फील करेंगे ही उसके साथ-साथ सूर्य के पॉजिटिव इंपेक्ट से आपके लिए नए रास्ते खुलेंगे।
आपको सीनियर ऑफिसर्स से भी सपोर्ट मिलेगा। 13 सितंबर से 6ठें भाव में बृहस्पति और 10th भाव में मंगल के प्रभाव से आप नए प्रोजेक्ट्स से जुड़ेंगे, बिजनेस से रिलेटिड ट्रेवल भी आप कर सकते हैं।
वहीं फाइनेंशियली आपको राहु के प्रभाव के कारण अप्स एंड डाउन्स भी फेस करने पड़ सकते हैं और आप थोड़ा सा क्रिटिसाइस और डिमानडिंग भी फील करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए ये महीना प्रोडक्टिविटी से भरपूर होगा।
बृहस्पति के अच्छे प्रभाव से आप इनटलेक्टुअल स्ट्रांग फील करेंगे इससे आपको फायदा मिलेगा। वहीं जब 8वें भाव का शुक्र दूसरे भावर पर इम्पेक्ट डालेगा तो आप रिश्तों में एक डीप क्नेकशन फील करेंगे।
स्वास्थ्य के लिहाज से अगर बात करें तो 17 सिंतबर से 9वें भाव में सूर्य और बुध का पॉजिटिव असर आपकी एनर्जी को बढ़ाएगा। इस महीने आपको गठिया और पाचन संबंधी शिकायत हो सकती है जिसके लिए आपको तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट से एडवाइज लेना चाहिए।
अक्टूबर का महीना मकर राशि वालों के लिए अवसरों और चुनौतियों से भरपूर होगा। करियर के नजरिए ये देखें तो सूर्य और बुध के प्रभाव से आपको करियर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है। पूर्व की ओर यात्रा करने से आपको लाभ होगा।
9 अक्टबूर से जब शुक्र 9वें भाव में और बृहस्पति का प्रभाव आपके 7वें भाव पर पड़ेगा तो ये आपको बिजनेस में भी अच्छा रिजल्ट देगा। बुध और मंगल के 11वें भाव में होने से आपको वित्तीय फायदा हो सकता है और फाइनेंशियल स्टैबिलटी भी आती हुई नजर आएगी किसी बड़े-बुजुर्ग का सपोर्ट आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
वहीं सूर्य और बुध की स्थिति इस ओर इशारा कर रही है कि आप फोकस्ड रहकर पढ़ाई करेंगे और बौद्धिक तौर पर आपका विकास होगा। 9वें भाव में शुक्र के प्रभाव से आपको हायर एजुकेशन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य रखते हुए आप इन चुनौतियों से निपट पाएंगे। इस महीने आप एनर्जेटिक फील करेंगे लेकिन एक्साइटमेंट में ज्यादा मेहनत करने से बचें।
ये महीना आपके लिए सेल्फ रिलाइजेशन, चेंज और ग्रोथ से भरा होगा। न्यू मून के प्रभाव के साथ, बुध के वृश्चिक राशि में वक्री होने और शुक्र के तुला और वृश्चिक में जाने से कई बड़े बदलाव होंगे। करियर में आपको देरी या किसी तरह की गलतफहमी का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं जब 2 नवंबर को शुक्र तुला में जाएगा तो आपको डिप्लोमेटिक होने की सलाह दी जाती है और आपको सीनियर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। बुध के वक्री होने का असर बिजनेस पर भी पड़ेगा, जिसके कारण आपको किसी भी तरह की बिजनेस डील के लिए सावधानी बरतनी होगी।
कोई भी डॉक्यूमेंट अच्छे से पढ़कर ही साइन करें। फाइनेंशियली ये महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। वहीं स्टूडेंट्स को कुछ टेक्नीकल इश्यूज फेस करने पड़ सकते हैं लेकिन जैसे ही बुध का वक्री समय शुरु होगा आपकी गाड़ी फिर से पटरी पर आ जाएगी। इस महीने की पूर्णिमा पारिवार से जुड़े कुछ पुराने जख्मों को भरने की काम करेगी।
वहीं तुला राशि में शुक्र के प्रभाव से आपका मन करेगा कि आप अपनों से जुड़े और उनसे दिल खोलकर बात करें। बुध जब वक्री होगा तो वो आपके पास्ट रिलेशनशिप्स से जुड़े मद्दों को भी उभारेगा, इसके लिए आपको पहले से ही एलर्ट रहना होगा। जो चीजें आपके अच्छे स्वास्थ्य के बीच रोडा बन रही है, उन्हें हटाकर इस महीने एक बैलेंस्ड और हेल्दी लाइफ के लिए कदम बढ़ाएं।
दिसंबर का महीना कुछ बड़े बदलावों के साथ-साथ नई शुरुआत की ओर इशारा करेगा। मंगल जब धनु राशि में जाएंगे तो आपने अपने करियर को लेकर अब तक जो सपने सजाएं है, उनकी ओर कदम बढ़ाने के लिए आप इंस्पायर होंगे।
जब सूर्य 21 दिसंबर को मकर राशि में जाएंगे तो आपके करियर को एक नया बूस्ट देंगे। धनु राशि में मंगल का असर बिजनेस पर भी होगा, नए मार्किट में अपनी पहुंच बनाने के लिए ये समय अच्छा रहेगा। गुस्से को कंट्रोल में रखते हुए पार्टनर्स को इंप्रेस करने की कोशिश करें ताकि बिजनेस में ग्रोथ मिले।
20 दिसंबर को शुक्र, जब धनु में जाएगा तो आपकी जिदंगी में एक रिचनेस लेकर आएगा और फाइनेंशियल गेन के नए रास्ते भी खुलेंगे। रिश्तों के लिहाज से अगर देखें तो शुक्र की स्थिति रिलेशन में स्वतंत्रता लेकर आएगी और आप वह करेंगे जो आपके करीबियों और परिवारवालों के लिए अच्छा होगा।
आपका मन होगा कि आप एजुकेशन के फील्ड में कुछ नया करें। वहीं जब 29 दिसंबर को बुध, धनु राशि में जाएगा तो आप खुले दिमाग से कुछ नया सीखने के लिए इंस्पायर होंगे। मंगल के धनु में जाने से आपकी एनर्जी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी जिसे बैलेंस करने के लिए आपको एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है।