Libra Zodiac Sign Personality Traits
Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each
सावधान हो जाइए! क्योंकि मई के महीने में ग्रहों की चाल तेजी से बदलने वाली है। ऐसे में सभी 12 राशियों पर बड़े ही रोचक प्रभाव देखे जाने वाले हैं, कुछ राशियों के लिए यह महीना खुशहाली से भरा होगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए मई का यह महीना अशुभ परिणामों से भरा हो सकता है।
लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है… क्योंकि देश के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर Astro Arun Pandit सभी 12 राशियों पर किये गहन अध्ययन के बाद आपके लिए लेकर आ रहे हैं मई महीने का सटीक Prediction और सनातन शास्त्रों में बताये गए वे प्रभावी उपाय जिन्हें अपनाकर आप किसी भी तरह के अशुभ परिणामों से आगाह होकर छुटकारा पा सकते हैं।
इस ब्लॉग में मई के माह में बदलने वाली ग्रह दशाओं के कारण आपकी लाइफ के सभी पक्षों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। मई माह में अपनी राशि के बारे में और सभी राशियों का राशिफल विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप हमारे youtube channel पर जा सकते हैं।
जीवन में तनाव अधिक महसूस करेंगे।
व्यापार में हानि की संभावनाएं बन रही हैं।
आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, खर्चों में संयम रखने की आवश्यकता है।
माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता बन सकती है।
स्टूडेंट्स अपना समय व्यर्थ करने से बचें।
प्रेमी संबंध में थोड़े-बहुत मनमुटाव की संभावनाएं हैं।
उपाय-सुबह जल्दी सोकर उठें,सूर्योदय के समय सूर्य की रोशनी में वक्त बिताएं।
शनि के प्रभाव से आपके सभी कामों में देरी होगी।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने वाली है, खर्च बढ़ सकते हैं।
जॉब ट्रांसफर के लिए यह महीना सही है।
पीठ, हाथ, पैर या घुटनों में दर्द की समस्या हो सकती है।
सिंगल रहने वालों के प्रेम संबंध बन सकते हैं।
विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा, शुभ परिणाम मिलेंगे।
उपाय-7 मुखी रुद्राक्ष धारण करें, पीपल के पेड़ की पूजा करें।
जॉब में प्रमोशन, व्यापार में वृद्धि और आर्थिक पक्ष के लिए Golden Month है।
शेयर मार्केट, इनवेस्टमेंट या नया व्यापार शुरू करने के लिए सही वक्त है।
1 से 17 मई तक कोई एक विचार आपका जीवन बदल सकता है।
वाहन चलाने में सावधानी रखें। चालानी कार्यवाही भी हो सकती है।
विद्यार्थियों के लिए मई अनुकूल महीना है।
पेट की तकलीफ़ से परेशान हो सकते हैं।
उपाय- रोज़ माता सरस्वती की उपासना कीजिए।
आपकी मासूमियत आपके दुख का कारण बन सकती है।
प्रेम संबंधों में दिल से नहीं दिमाग से काम लें।
जॉब से जुड़ी समस्याएं बन सकती हैं, अपने आपको Prove करें।
आर्थिक स्थिति से जुड़े निर्णय सोच समझकर ही करें।
आँख, बाल, कंधों से जुड़ी समस्याएं बन सकती है।
इस महीने ग्रहों के लगातार परिवर्तन से जीवन में उतार चढ़ाव होंगे।
उपाय- शिव जी की पूजा करें, शिव चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि के लिए परिवार, प्रेम संबंध और विद्यार्थी पक्ष इस महीने बहुत मजबूत स्थिति में है।
यह महीना बिजनस और नौकरी के लिए उन्नति लेकर आया है।
इस महीने अपने विचारों की बदौलत व्यापार में वृद्धि के चांस हैं।
अपनी वाणी का सही उपयोग करें। अपनी वाणी को संयमित रखें, गुस्सा करने से बचें।
मन मुताबिक खरीदी ज़रूर करें और इन्वेस्ट करना शुरू करें।
आँख, कान और बालों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो सकती है।
यह महीना आपके कार्यों में सफलता लेकर आने वाला है।
बेफ़िजूली खर्चों और बेमतलब के काम में समय गँवाने से बचें।
नए विचारों को इम्प्लीमेंट करने से आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है।
आलस करने से बचें और मेहनत करें वरना यह आपके सफलता में बाधक बनेगा।
महिलाओं को निचले शरीर में समस्याएं हो सकती हैं, सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
पिता जी के साथ मुलाकात और चर्चाएं लगातार करते रहें।
कार्यक्षेत्र में मिले-जुले फल प्राप्त हो सकते हैं।
बिजनेस से जुड़े जातकों को व्यवसाय में फ़ायदा हो सकता हैं।
नौकरी पेशा से जुड़े हुए जातकों को अपने साथी से मानसिक तनाव पैदा हो सकता हैं।
राहु के गोचर से मानसिक तनाव रहेगा।
किसी को भी उधार देने से परहेज करें।
Back Pain होना या घुटने में चोट लगने की संभावना है
50 k से अधिक रूपये की खरीदी सोच समझकर ही करें।
अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
उपाय- बुध गायत्री मंत्र की उपासना, प्रतिदिन 11 बार गायत्री मंत्र का जप करें।
शनि की ढैया से आप लेज़ी और लथार्जिक हो रहे हैं ।
आप अपने कार्य में ध्यान देकर कार्यक्षेत्र में और अधिक निखार ला सकते हैं।
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में और अधिक मेहनत करके बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं।
स्वास्थ्य और रिलेशनशिप अच्छा रहेगा।
योजना बनाकर किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से सफलता प्राप्त होगी।
उपाय- शनि देव के बीज मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप प्रतिदिन 108 बार करें। पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें। सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें। Amethyst ब्रेसलेट धारण करें।
इस महीने आप बहुत कुछ अचीवमेंट हासिल कर सकते हैं।
मई के महीने में थोड़ी सी स्लोनेस और डलेनेस आप महसूस कर सकते हैं।
शनि की साढ़ेसाती के चले जाने से आपके जीवन में अब सबकुछ ठीक होने वाला है।
नौकरी पेशा और व्यवसाय के लिए ये महीना बहुत शुभ रहेगा।
इस महीने सोच समझकर खर्च करें नहीं तो बजट बिगड़ सकता हैं।
मां के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं।
विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा और जल्द ही बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
आंखों से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। आँखों का ध्यान रखें।
उपाय- हनुमान जी के मंदिर में जाकर दान पुण्य करें और जरूरतमंद की सेवा करें। भूखे जीवों को भोजन करवाएं।
विदेश जाने के प्रबल संयोग बन रहे हैं ।
धन दौलत को लेकर आपको discipline बनाना होगा नहीं तो शनि देव समस्या खड़ी कर सकते हैं।
अपने शहर से बाहर नौकरी मिलने की संभावना है।
वृहस्पति के गोचर से कुछ बड़ा खरीदने का प्लान 17 मई के बाद ही करें।
प्रेमसंबंध में मनमुटाव होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पेट से संबंधित अंगो का ध्यान रखें नहीं तो समस्या हो सकती हैं।
सिद्ध कारक योग की वजह से विद्यार्थियो के लिए यह गोल्डन महीना साबित होने वाला है।
उपाय-सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें। शनि मंदिर जाकर शनि मंत्र का जप करें और पीपल वृक्ष पर जल अर्पित करें।
ये लोग अपने आप में खुश रहने वाले होते हैं।
किसी एक विचार के कारण आपको अगले वर्ष फ़ायदा मिल सकता हैं।
ये महीना आपके आने वाले दिनों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं।
स्वास्थ्य और परिवार अच्छा रहेगा।
अपनी मेहनत को लेकर आपके मन में प्रश्नचिन्ह खड़े हो सकते हैं। जिसकी वजह से आपके मन में डर उत्पन्न हो सकता हैं।
शनि की साढ़ेसाती का दूसरा फेज़ चल रहा है, जिस वजह से आपको lungs, Stomach और Heart की समस्या हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें।
उपाय- सात मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करें। हनुमान जी और शनि मंदिर जरुर जायें ।
नई जगहों पर जाना और नए लोगों से मिलना-जुलना हो सकता हैं।
आपका घूमना-फिरना अनायास हो सकता है, लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।
शनि की साढ़ेसाती का पहला फेज़ प्रारंभ हुआ है जिस वजह से सर्दी, गर्मी, गर्दन, गले का दर्द और आंख आदि समस्या से आपके स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव हो सकता हैं ।
अपने सिबलिंग की वजह से गौरांवित महसूस करोगे।
विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, नहीं तो समस्या खड़ी हो सकती है, बाहर के भोजन से परहेज़ करें।
आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, व्यापारी वर्ग अपने कार्य में अधिक मेहनत करें सफ़लता ज़रुर मिलेगी।
उपाय- चंद्रमा की उपासना करें। चांदी के गिलास पर पानी पीना प्रारंभ करे।
Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.
Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each
The concept of angel numbers has gained significant popularity in recent years, especially amid the growing interest in spirituality and the metaphysical. Among these numbers, 333 holds a special place,
23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा। बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता
इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण
इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में
अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। अगर आप बिना नियमों को