Search
Close this search box.
Menu Close

February 2023 Monthly Horoscope Prediction | Rashifal | राशिफल | Astro Arun Pandit

इन राशियों के लिये बदलाव लेकर आया है ...... फरवरी महीना

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह राशि,कन्‍या राशि | Aries, Taurus, Gemini, Cancer,Leo, Virgo February फरवरी 2023 Monthly Horoscope Prediction

Mesh, Vrushabh,Mithun,Kark, singh & Kanya | Kya Hai In 6 Rashiyon Ka Rashifal | February 2023 Horoscope Prediction

कुछ राशियों के लिए यह महीना सौगातें लाने वाला है, तो कुछ राशियों को सर्तक रहने की आवश्‍यकता है। आज के इस वीडियो में जानिये मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्‍या राशि का मासिक राशिफल। फरवरी  2023 राशिफल के साथ आपके मिलेगा ग्रहों के अनुसार आपके लिए बेस्‍ट समाधान भी, जिनका पालन करने से निश्चित ही आप अपना ये माह बेहतर कर सकते हैं।


For some zodiac signs, this month is going to bring gifts, while some zodiac signs need to be alert. In today’s video, know the monthly horoscope of Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo and Virgo. With the February 2023 Horoscope, you will also get the best solution for you according to the planets, following which you can definitely improve your month.

मेंष राशि के लिये अनुकूल है फरवरी का माह /The month of February is favorable for Aries.

मेष राशि- मेष राशि के लिये फरवरी का यह माह सामान्‍य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यह महीना अनुकूल है। सीखने की चाह से कुछ नये बदलाव आयेंगें। आप इस माह अपने मन से ज्‍यादा मेहनत करेंगें और आपके विचारों में कुछ त्‍याग की भावना आयेगी। आखों से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है। पिता या दादा जी के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। प्रेमी संबंधों में या साथी के साथ थोड़ा अलगाव महसूस हो सकता है। परिवार को पूरा सहयोग रहेगा। फरवरी में कुछ पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकते हैं।

Aries- This month of February is going to be normal for Aries. This month is favorable in the workplace. Willingness to learn will bring some new changes. You will work harder than your mind this month and there will be some sense of sacrifice in your thoughts. There may be some problem related to the eyes. Take care of the health of father or grandfather. There may be a feeling of separation in a loving relationship or with a partner. There will be full cooperation of the family. Some family auspicious work can happen in February.

मेष राशि के लिये उपाय- खाने की चीज़ो का दान करें। बजरंगबली को लड्डुओं का भोग लगायें और उसका प्रसाद रूप में वितरण करें। 

Remedy for Aries – Donate food items. Offer laddoos to Bajrangbali and distribute it as Prasad.

मिथुन राशि, विद्यार्थियों के लिये सकारात्‍मक है यह माह/ Gemini, this month is positive for students

मिथुन राशि- शनि की ढ़ैय्या आपके राशि पर समाप्‍त हो रही है। दूसरों से सीखना, चीज़ों काे ऑब्‍जर्व करना अब आपकी आदत में आयेगा। जॉब से जुड़े हुये लोगाें का वर्कलोड बढ़ेगा। आर्थिक पक्ष में उतार-चढ़ाव रहेगा इस माह। शुक्र के प्रभाव से शुरूवात में खर्चे बढ़ेंगें वहीं बाद में कहीं से धन मिलने की संभावना भी है। प्रेमी संबंधों में झगड़े और थोड़े मनमुटाव हो सकते हैं वहीं वैवाहिक जीवन में ज्‍यादा आत्‍मियता बढ़ेंगी। मौसी, चाचा या बुआ की वज़ह से आपको कुछ परेशानी आ सकती है। विद्यार्थियों के लिये फरवरी का महीना बहुत सकारात्‍मक है,आप नई ऊर्जा महसुस करेंगें।

Gemini-Shani’s bed is ending on your zodiac sign. Learning from others, observing things will now become your habit. The workload of the people associated with the job will increase. There will be ups and downs in the economic side this month. Due to the effect of Venus, the expenses will increase in the beginning, while later there is a possibility of getting money from somewhere. There can be quarrels and little estrangement in loving relationships, while there will be more intimacy in married life. You may face some problems because of your aunt, uncle or aunt. The month of February is very positive for the students, you will feel new energy.

मिथुन राशि के उपाय- किसी बड़े काम के‍ लिये निकलने के पहले हथेली में हल्‍दी मलें। गुरू का आशिर्वाद लें। केले के पेड़ को जल दें और ‘ओम गुरूवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

Remedies for Gemini- Rub turmeric in your palm before leaving for any big work. Take the blessings of the Guru. Water the banana tree and chant the mantra ‘Om Guruve Namah’.

सिंह राशि, विद्यार्थियों के लिये शुभ है यह माह/ Leo zodiac, this month is auspicious for students

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपने काम की सराहना सुनने की आशा रहती है और इस माह आपको यही बात परेशान कर सकती है क्‍योंकि कार्यक्षेत्र में आपके काम को क्रिटिसाइज़ किया जा सकता है या आपके काम का क्रेडिट किसी और को मिल सकता है। इससे आपका मन अशांत हो सकता है। सातवे भाव में शनि बैठा है अत: अधिक खर्चों या उधार देने से बचे। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिये यह माह बहुत शुभ होने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़े उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। कार्यसद्धि योग बन रहे हैं, पिता का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में अधिक उत्‍तेजना होगी आप रिश्‍तों को और प्रागढ़ बनाने के लिये मेहनत करेंगें। 

Leo sun sign-The natives of Leo zodiac expect to hear appreciation for their work in every field and this month this may bother you as your work may be criticized in the workplace or someone else may get credit for your work. This can make your mind restless. Saturn is sitting in the seventh house, so avoid excessive expenses or lending. This month is going to be very auspicious for the students in the field of education. There can be slight ups and downs in health. Karyasiddhi Yoga is being made, father’s support will be available. There will be more excitement in love affairs, you will work hard to make the relationship stronger.

सिंह राशि के उपाय- पांच मुखी और एक मुखी रूद्राक्ष धारण करें। राजनीति के क्षेत्र में रूचि रखने वालों को मूंगा रत्‍न धारण करना चाहिये।

Remedies for Leo zodiac sign- Wear five faced and one faced Rudraksh. Those interested in the field of politics should wear coral.

वृषभ राशि, प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में खुशियॉं लायेगा यह माह/ Taurus, this month will bring happiness in love affairs and married life

वृषभ राशि- इस माह आपमें कुछ नया सीखने की उमंग व आध्‍यात्‍म की तरफ रूझान दिखाई देगा। जॉब व कार्यक्षेत्र में भी आप ज्‍यादा जुनून के साथ नये बदलावों के लिये उत्‍सुक दिखाई देंगें। पारिवारिक मामलों में इस माह शांति आयेगी। थोड़े बहुत मनमुटाव हो सकते है। माता- पिता या सास के साथ मनमुटाव महसूस करेंगें। निवेश इस माह आपके लिये लाभदायक है। स्‍टूडेंट के लिये इस माह मन भटकने जैसी परेशानी हो सकती है। जीवन साथी य प्रेमसंबंधों के लिये यह माह बहुत शुभ होने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह माह सामान्‍य है। 

This month, you will see the enthusiasm to learn something new and the inclination towards spirituality. In job and workplace also, you will be seen eager for new changes with more passion. There will be peace in family matters this month. There can be some estrangement. Will feel estrangement with parents or mother-in-law. Investment is beneficial for you this month. There can be problems like wandering of the mind for the students this month. This month is going to be very auspicious for life partner and love affairs. This month is normal in terms of health.

वृषभ राशि के लिये उपाय- भ्रामरी योग और निद्रा योग करें। सूर्यास्‍त के पश्‍चात अपने घर के दक्षिण में तिल के तेल का दिया जलाये। दूर्गा मां की आराधना करें।

Remedy for Taurus- Do Bhramari Yoga and Nidra Yoga. After sunset, light a sesame oil lamp in the south of your house. Worship Durga Maa.

कर्क राशि, शनि की ढ़ैय्या के दिखेगें प्रभाव/ Cancer zodiac, effects of Saturn's bed will be seen

कर्क राशि- अपने साथियों और सीनियर्स से अच्‍छे संबंध बनायें। व्‍यवसाय में कोई नया प्रतिद्वंदी आपको परेशान कर सकता है। पैसे अपने पास न रखें, इस माह आपके पैसे चोरी होने या गिर जाने की संभावना है। विद्यार्थियों को इस माह मानसिक व शारीरिक स्‍वास्‍थ्य का ध्‍यान रखना होगा। कर्क राशि के जातकों पर शनि की ढ़ैय्या प्रांरभ हुई है अत: शनि का प्रभाव आपको दिखेगा। पारिवारिक माहौल अच्‍छाा रहेगा। प्रेमी संबंधों में खुशखबरी मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़े उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की तरफ ध्‍यान दें क्‍योंकि बाद में स्‍वास्‍थ्‍य की लापरवाही महंगी पड़ सकती है। 

Cancer-Make good relations with your colleagues and seniors. A new rival in business can bother you. Do not keep money with you, there is a possibility of your money being stolen or dropped this month. Students have to take care of their mental and physical health this month. Shani’s bed has started on the people of Cancer, so you will see the effect of Shani. Family atmosphere will be good. Good news can be found in loving relationships. There can be slight ups and downs in health. Pay attention to health because later the negligence of health can be costly.

कर्क राशि के उपाय- सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें। हर शनिवार को शनि निलांजन मंत्र का जाप करें।

Remedies for Cancer- Wear seven faced Rudraksh. Chant Shani Nilanjan Mantra every Saturday.

कन्‍या राशि इस माह शादी के बन सकते हैं संयोग/ Virgo can become a coincidence of marriage this month

कन्‍या राशि- राहु आपके कार्यक्षेत्र में प्रभाव डालेंगें। जॉब के क्षेत्र में परेशानी हो सकती है जबकी व्‍यापार का क्षेत्र सामान्‍य रहेगा इस माह। आर्थिक पक्ष अच्‍छा रहने वाला है। जिनका जन्‍म फरवरी में हुआ है उन्‍हें जॉब में अच्‍छी खबर या नये अवसर मिल सकते हैं। बड़ी बहन या माता के स्‍वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव हो सकता है। नये सौदे या निवेश के लिये यह माह अच्‍छा है। शिक्षा के लिये यह माह औसत रहने वाला है। प्‍लानिंग के साथ क्रियान्‍वयन करें। शुक्र का आपके प्रेम भाव में गोचर से आपका शादी के लिये पक्‍का विचार बन सकता है। 

Virgo sun sign-Rahu will make an impact in your workplace. There may be problems in the field of job whereas the business sector will be normal this month. The economic side is going to be good. Those born in February can get good news or new opportunities in the job. There can be ups and downs in the health of elder sister or mother. This month is good for new deals or investments. This month is going to be average for education. Execute with planning. With the transit of Venus in your love house, you can have a solid idea for marriage.

कन्‍या राशि के उपाय- चाँद के गिलास से पानी पियें, चॉंदी धारण करें। राहु के बीज मंत्र का जाप करें।

Remedies for Virgo- Drink water from the moon’s glass, wear silver. Chant the Beej Mantra of Rahu.

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

Read more latest blogs here -