Search
Close this search box.
Menu Close
horoscope-prediction-meen-pisces-kumbh-capricon-libra-tula-leo-singh-dhanu-vrusabh-mithun-kark-kanya-makar

November 2022 Monthly Horoscope Prediction | Rashifal | राशिफल | Astro Arun Pandit

Mesh, Vrushabh, Mithun | मेष, वृषभ, मिथुन, राशि | Aries, Taurus, Gemini November 2022 Monthly Horoscope Prediction

आज के इस विडियो में आपको मिलेगा एस्‍ट्रो अरूण पंडित जी द्वारा नवम्‍बर 2022 का राशि के अनुसार भविष्‍यफल। कुछ राशियों के लिए यह महीना सौगातें लाने वाला है, तो कुछ राशियों को सर्तक रहने की आवश्‍यकता है। आपकी डिमांड पर इस माह स्टूडेंट्स के लिये विशेष राशिफल भी इस वीडियो में दिये गये हैं।

इस वीडियो में जानिये मेष, वृषभ और मिथुन राशि का मासिक राशिफल। नवम्‍बर राशिफल के साथ आपके ग्रहों के अनुसार आपके लिए बेस्‍ट समाधान भी वीडियो में दिये गयें हैं, जिनका पालन करने से निश्चित ही आप अपना ये माह बेहतर कर सकते हैं।

You will get November Horoscope Prediction 2022 by Astro Arun Pandit Ji of the Aries, Taurus, and Gemini zodiacs. For some zodiac signs, this month is going to bring fulfillment & some zodiac signs need to be cautious. Along with the November horoscope, the best solutions for you according to your planets are also given in this video, which can improve your month.

Watch November Prediction for the students have also been given in this video. In addition, Astro Arun pandit has suggested easy effective solutions/remedies as per your planets that will improve your month.

Mesh (मेष) | राशि / Aries Horoscope Prediction​ | नवम्‍बर में शनि करेगा प्रभावित(Saturn's effect)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-capricon-

मेष राशि (Aries) –

मेष राशि के आर्थिक पक्ष मिलाजुला रहने वाला है। बारहवें घर में बृहस्‍पति का होना खर्चे बढ़ा सकता है। कार्यक्षेत्र में शनि के दसवें भाव में बैठना आपको थोड़े कष्‍ट दे सकता है अत: ज्‍यादा बदलावों से बचें। स्‍वास्‍थ ठीक रहने वाला है। प्रेम संबंधों में शां‍त रहना फायदेमंद होगा। घर के बुर्जुगों के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। स्‍टुडेंट के लिये यह माह डिस्‍ट्रेक्‍शन और टेंशन भरा हो सकता है।

मेष राशि के लिये उपाय- 5 मुखी रूद्राक्ष धारण करें और हनुमान जी की पूजा करें।

November Horoscope Prediction 2022 – The financial side of Aries is going to be mixed. The presence of Jupiter in the twelfth house can increase expenses. Sitting in the tenth house of Saturn in the workplace can give you some trouble, so avoid too many changes. Health is going to be fine. It will be beneficial to remain calm in love affairs. Take care of the health of the elders of the house. This month can be full of distraction and tension for the students.

Remedy for Aries- Wear 5 Mukhi Rudraksha and worship Hanuman ji.

Mithun (मिथुन) राशि / Gemini Zodiac Horoscope Prediction - विदेश यात्रा के योग (Chances of Foreign Travel)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-

मिथुन राशि (Gemini) – करियर के क्षेत्र में यह माह बहुत शुभ होने वाला है। विदेश यात्रा और विदेश संबंधी जॉब के लिये भी यह महीना बहुत शुभ है। कार्यक्षेत्र व व्‍यापार में मंगल का गोचर आपको पावरफुल बना सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत होने वाला है, आय के नये माध्‍यम मिलेंगें। निवेश करें और खर्चों से बचें। प्रेम संबंधों में उतार- चढ़ाव हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। 

मिथुन राशि के लिये उपाय- हरे व पीले रंग का उपयोग करें, पौधे लगायें। 

Gemini – This month is going to be very auspicious in the field of career as said by the best astrologer in India Astro Arun Pandit. This month is also very auspicious for foreign travel and foreign related jobs. The transit of Mars can make you powerful in work and business. The economic side is going to be strong, new sources of income will be available. Invest and avoid expenses. There can be ups and downs in love relationships. Take care of health.
Remedy for Gemini – Use green and yellow colors, plant trees.

Vrushabh (वृषभ) | Taurus - राशि / Rashi करियर और व्‍यापार में तरक्‍की (Progress in Career & Business)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-

वृषभ राशि (Taurus) –

करियर के लिये यह माह खुशखबरी लाने वाला है। आपकी आय में वृद्धि और नये अवसरों के योग है। व्‍यापार के लिये भी माह के मध्‍यांत से शुभ समाचार मिल सकते हैं। उधार से बचें और खर्चों पर नियत्रंण रखें। प्रेम प्रसंगो के लिये भी यह महीना खुशनुमा रहने वाला है। वृषभ राशि के स्‍टुडेंट इस महीने आपके हित में रिज़ल्‍ट मिल सकते हैं।

वृषभ राशि के लिये उपाय- 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करें और शनि चा‍लीसा का पाठ करें।

Taurus – This November Horoscope Prediction 2022 is going to bring good news for your career. There is an increase in your income and the sum of new opportunities. Good news can also be received for business from the middle of the month. Avoid borrowing and keep expenses under control. This month is also going to be pleasant for love affairs. Students of Taurus zodiac can get results in your interest this month.

Remedy for Taurus Wear 7 Mukhi Rudraksha and recite Shani Chalisa.

kark, Singh, Kanya | कर्क, सिंह, कन्‍या राशि | Cancer, Leo, Virgo,November 2022 Monthly Horoscope Prediction

Cancer(Kark), Leo(Singh), Virgo(Kanya) – Kark, Singh & Kanya | Kya Hai In 4 Rashiyon Ka Rashifal | November Horoscope Prediction 2022 –

कर्क राशि- दशम भाव में राहु का होना कार्यक्षेत्र में परेशानी दे सकता है। द्वादश भाव में मंगल का वक्री होना आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। प्रेम संबंधों स्‍टुडेंट के लिये यह महीना उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है।

सिंह राशि- नौकरी व कार्यक्षेत्र के लिये यह महीना बहुत दुरूस्‍त है। व्‍यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष उतार-चढ़ाव भरा हो सकते हैं, खर्चे बढ़ सकते हैं। पारिवारिक माहौल बहुत खुशनुमा रहने वाला है। इस माह प्रेम संबंधों में परेशानी हो सकती है।

कन्‍या राशि- कन्‍या राशि के लिय यह महीना सकारात्‍मक बदलावों का महीना है। कार्यक्षेत्र में नये अवसर मिलेंगें। व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। परिवार की महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। दोस्‍तों से सहयोग मिल सकता है|

Kark (कर्क) | Cancer - राशि / Rashi Horoscope Prediction - प्रेम संबंधों में तकरार (Conflict in love relations)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-cancer

कर्क राशि- दशम भाव में राहु का होना कार्यक्षेत्र में परेशानी दे सकता है। व्‍यापार के क्षेत्र में बहुत बदलाव नहीं होने वाले हैं। द्वादश भाव में मंगल का वक्री होना आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। गले संबधी और मलेरिया/डेंगू जैसी बीमारी हो सकती है। पारिवारिक माहौल ठीक रहने वाला है। प्रेम संबंधों स्‍टुडेंट के लिये यह महीना उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। 

कर्क राशि के लिये उपाय- ध्‍यान व निद्रा योग आपके लिये लाभकारी है।

Cancer Rahu in the tenth house can give trouble in the field.business sector. Retrograde of Mars in the twelfth house can increase your expenses. Throat related and malaria/dengue-like diseases can occur. Family atmosphere is going to be fine. This month can be full of ups and downs for love affairs students. 

Remedy for Cancer Zodiac- Meditation and nidra yoga is beneficial for you.  

Kanya (कन्या) | Virgo - राशि / Rashi Horoscope Prediction - व्‍यापार तरक्‍की, धनलाभ के हैं योग

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo

कन्‍या राशि- कन्‍या राशि के लिय यह महीना सकारात्‍मक बदलावों का महीना है। कार्यक्षेत्र में नये अवसर मिलेंगें। व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। परिवार की महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। इस महीने स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍टुडेंट्स को इस माह खुशखबरी मिल सकती है। दोस्‍तों से सहयोग मिल सकता है।
कन्‍या राशि के लिये उपाय- माता तुलसी पर जल अर्पित करते हुये ‘ओम सुप्रभाताय नम:’ का जाप करें।

Virgo – This month is a month of positive changes for Virgo. There will be new opportunities in the workplace. There is a chance of progress in business. Take care of the health of the women of the family. Health will improve this month. Students can get good news this month. You can get cooperation from friends.
Remedy for Virgo While offering water to Mata Tulsi, chant ‘Om Suprabhataya Namah’.

Singh (सिंह) | Leo - राशि / Rashi Horoscope Prediction - इस माह व्‍यापार आ सकती है परेशानी (Trouble in Business)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh

नौकरी व कार्यक्षेत्र के लिये यह महीना बहुत दुरूस्‍त है। व्‍यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष उतार-चढ़ाव भरा हो सकते हैं, खर्चे बढ़ सकते हैं। पारिवारिक माहौल बहुत खुशनुमा रहने वाला है। इस माह प्रेम संबंधों में परेशानी हो सकती है। स्‍टुडेंट्स इस माह चि‍ंतित हो सकते हैं जो आपकी एकाग्रता और शांति को भंग कर सकते हैं। 

सिंह राशि के लिये उपाय- सूर्य को अर्घ्‍य दें व जरूरतमंद को गेहूँ का दान करें।

November month is very good for job and workplace. Businessmen may have to face trouble. Economic aspects can be volatile, expenses can increase. Family atmosphere is going to be very pleasant. There can be trouble in love relations this month. Students may be worried this month which can disturb your concentration and peace.

Remedy for Leo zodiac sign- Offer Arghya to the Sun and donate wheat to the needy.

Tula, Vraschik, Dhanu, Makar | तुला, धनु, मकर राशि | November 2022 Monthly Horoscope Prediction

Libra(Tula), Sagittarius(Dhanu), Makar(Capricorn), –

November Horoscope Prediction 2022 –

तुला राशि- तुला राशि इस महीने आपकी मेहनत का फल मिल सकता है। कार्यक्षेत्र के मामले व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। कोई बड़े खर्चे इस महीने हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें कोई दुर्घटना चोट लगने की आशंका है।

वृश्चिक राशि- तुला राशि वालों इस महीने काम की वजह से टेशंन बहुत बढ़ सकता है। व्‍यापार में थोड़ी मंदी आ सकती है। इस महीने पुराने खर्चों की वजह से आर्थिक पक्ष गड़बड़ हो सकता है।

धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आपके मान- सम्‍मान में वृद्धि हो सकती है। आपके व्‍यापारिक कौशल से आपको नये अवसर मिलेंगें। इस महीने बड़े खर्चे हो सकते हैं जिससे आपका बजट गड़बड़ हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिये माह बहुत शुभ है।

Tula (तुला) | Libra राशि / Rashi Horoscope Prediction -व्‍यापार में मिलेगी नयी सौगातें (Business Growth)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-tula-libra

तुला राशि-  तुला राशि इस महीने आपकी मेहनत का फल मिल सकता है। कार्यक्षेत्र के मामले व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। कोई बड़े खर्चे इस महीने हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें कोई दुर्घटना चोट लगने की आशंका है। प्रेम संबंधों और वैवाहिक रिश्‍तों में थोड़ी मुश्किलें हो सकती है, जो आपको विचलित कर सकती हैं। 

तुला राशि के उपाय- पांच मुखी रूद्राक्ष या लाजवर्त स्‍टोन धारण करें।

Libra – Libra can get the fruits of your hard work this month. Business matters are the sum of progress. Some big expenses can happen this month. Take care of your health There is a possibility of injury due to an accident. There may be some difficulties in love affairs and marital relationships, which may disturb you. 

Remedy for Libra – Wear five Mukhi Rudraksha or Lajvarta stone.

Dhanu (धनु) | Sagittarius - राशि / Rashi - प्रेम संबंधों और करियर है शुभ(Auspicious for love relationships & career)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-love-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh

धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आपके मान- सम्‍मान में वृद्धि हो सकती है। आपके व्‍यापारिक कौशल से आपको नये अवसर मिलेंगें। इस महीने बड़े खर्चे हो सकते हैं जिससे आपका बजट गड़बड़ हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिये माह बहुत शुभ है। कोई नया मिल सकता है और पुराने रिश्‍तों में मजबूती आयेगी। विद्यार्थियों को अच्‍छे रिज़ल्‍ट मिलने के संयोग बन रहे हैं।
धनु राशि के उपाय- सूर्य आदित्‍यस्‍त्रोतम का पाठ करें और एक बार बेवजह अस्‍पताल ज़रूर जाये।

Sagittarius Your prestige may increase in the workplace. You will get new opportunities with your business acumen. Big expenses can happen this month, which can mess up your budget. The month is very auspicious for love affairs. Someone new can be found and old relationships will get stronger. There are chances of students getting good results.
Remedies for Sagittarius – Recite Surya Adityastrotam and go to the hospital unnecessarily once.

Vrishchik (वृश्चिक) | Scorpio राशि / Rashi Horoscope Prediction - शनि (Shani)/ Saturn का प्रभाव ​

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-vrusabh

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों इस महीने काम की वजह से टेशंन बहुत बढ़ सकता है। व्‍यापार में थोड़ी मंदी आ सकती है। इस महीने पुराने खर्चों की वजह से आर्थिक पक्ष गड़बड़ हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिये यह माह बहुत शुभ होने वाला है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहने वाला है। शुभ मांगलिक कार्यों के योग है। 

वृश्चिक राशि के उपाय- चन्‍द्रमा की रोशनी में थोड़ी देर बैठें।

Tension may increase a lot due to work this month. There may be some slowdown in business. This month, the financial side may get messed up due to old expenses. This month is going to be very auspicious for love relationships. The family atmosphere is going to be pleasant. There is a yoga of auspicious works. 

Remedies for Scorpio – Sit in the light of the moon for a while.

Makar, Kumbh, Meen | मकर, कुंभ, मीन राशि | November 2022 Monthly Horoscope Prediction

Capricon(Makar), Aquarius(Kumbh), Pisces(Meen), –

November Horoscope Prediction 2022-

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में शनि का प्रभाव आपके काम बढ़ा सकता है। मनचाही नौकरी, जाॅब बदलना इस माह शुभ है। नये अवसरों का फायदा उठायें लेकिन पैसों के जोखिम से बचे।

कुंभ राशि- बहुत शुभ होने वाला है। शुक्र और बुध का आपके दशम भाव में प्रवेश इस महीने आपको शुभ फल देने वाले हैं। लेकिन समय और अपनी प्रतिभा का सौ प्रतिशत उपयोग न कर पाना आपकी कमी है।

मीन राशि- बृहस्‍पति आपको शुभ फल देने वाले हैं। रूके हुये काम बनेगें। व्‍यापार और कार्यक्षेत्र में अच्‍छे संयोग है। अपनों के लिये खर्च करेंगें। प्रेम संबंधोंं में नयी खुशखबरी मिल सकती है कोई यात्रा संभव है।

Makar (मकर) | Capricorn राशि / Rashi Horoscope Prediction - शुभ फल (Auspicious Results)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में शनि का प्रभाव आपके काम बढ़ा सकता है। मनचाही नौकरी, जाॅब बदलना इस माह शुभ है। नये अवसरों का फायदा उठायें लेकिन पैसों के जोखिम से बचे। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में हल्‍की पेरशानियॉं हो सकती है। विद्याथिर्यों को भी शनि प्रभाव प्रभावित कर सकता है। पारिवारिक माहौल सामान्‍य रहने वाला है।
मकर राशि के उपाय- शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें। सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें।

Capricorn – Saturn’s influence in the field can increase your work. Changing the desired job, job is auspicious this month. Take advantage of new opportunities but avoid the risk of money. There may be mild problems in terms of health. Saturn effect can also affect the students. Family atmosphere is going to be normal. 

Remedies for Capricorn – Recite Shani Chalisa and Hanuman Chalisa. Wear Seven Mukhi Rudraksha. 

Kumbh (कुंंभ) | Aquarius - राशि / Rashi Horoscope Prediction - मिलेगी बम्‍पर खुशियॉं - Get happiness

कुंभ राशि- बहुत शुभ होने वाला है। शुक्र और बुध का आपके दशम भाव में प्रवेश इस महीने आपको शुभ फल देने वाले हैं। लेकिन समय और अपनी प्रतिभा का सौ प्रतिशत उपयोग न कर पाना आपकी कमी है। इस महीने आपके भाग्‍योदय का आगाज़ होने वाला है। आय के नये स्‍त्रोत, प्रमोशन और नये अवसरों मिलेंगें। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव सकारात्‍मक होगा।  यात्रा के योग है। 

कुंभ राशि के उपाय- शनि मंदिर में तिल डालकर दिया लगायें। 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करेंं। 

Aquarius – it is going to be very auspicious. The entry of Venus and Mercury in your tenth house is going to give you auspicious results this month. But not being able to utilize 100% of your time and your talent is your shortcoming. Your luck is going to start this month. There will be new sources of income, promotion and new opportunities. The effect of Shani’s half-century will be positive. Travel is yoga. 

Remedy for Aquarius – Put sesame in Shani temple and put a lamp. Wear 7 Mukhi Rudraksha. 



Meen (मीन) | Pisces Horoscope Prediction - प्रेम संबंधों के लिये शुभ / Auspicious month

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-meen-pisces

मीन राशि- बृहस्‍पति आपको शुभ फल देने वाले हैं। रूके हुये काम बनेगें। व्‍यापार और कार्यक्षेत्र में अच्‍छे संयोग है। अपनों के लिये खर्च करेंगें। प्रेम संबंधोंं में नयी खुशखबरी मिल सकती है कोई यात्रा संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। विद्यार्थियों को व्‍याव‍हारिक शिक्षा पर ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिये। 

मीन राशि के उपाय- 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करें। हनुमान चा‍लीसा और शनि चालिसा का पाठ करें। 

Pisces Jupiter is going to give you auspicious results. Stopped work will be done. There is a good combination in business and workplace. Will spend for loved ones. New good news can be found in love relations, any journey is possible. Take care of health. Students should pay more attention to practical education. 

Remedy for Pisces – Wear 7 Mukhi Rudraksha. Recite Hanuman Chalisa and Shani Chalisa. 



Read more latest blogs here -