आज के लेख में हम बात करेंगे एक ऐसे व्रत की जिसे करने से आपके जीवन में आ रही हर बाधा से आपको मुक्ति मिल सकती है। ये है गजानन संकष्टी का व्रत , हम सब जानते है कि सर्वप्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा से हर विघ्न दूर होते हैं , इस बार ये संकष्टी का व्रत श्रावण मास के बुधवार यानि 24 जुलाई के दिन है जो कि बहुत विशेष दिन है , ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार दो शुभ योग पड़ रहे हैं , सौभाग्य और शोभन योग इस दौरान की हुई गणपति की साधना से मनोवांछित फल मिलते है। इससे जुड़े कुछ खास उपाय-
उपाय
- इस दिन भगवान गणेश को 108 दूर्वा चढ़ाने चाहिए इससे आपकी सारी बाधा दूर होगी।
- आप लड्डू या मोदक का भोग चढ़ा सकते है, इससे भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और आप पर कृपा करेंगे।
- ॐ श्री विघ्नेश्वराय नमः मंत्र ज्यादा से ज्यादा बार जप करें, इससे आपके महत्वपूर्ण कार्यो में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
- सिन्दूर अर्पित करें इससे आपका सौभाग्य बढ़ेगा।
- भगवान गणेश को केला अतिप्रिय है, इसलिए इस दिन उन्हें केले का भोग अवश्य लगाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।