Search
Close this search box.
Menu Close

उलटी दिशा में क्यों बहती है नर्मदा नदी?

नर्मदा नदी यानी ऐसी नदी जिससे निकलने वाला कंकर-कंकर शंकर हो वह प्रेम में धोखा मिलने के बाद से उलटी दिशा में बहने लगी थी। आज हम नर्मदा नदी के प्रण और लव स्टोरी के बारे में ही बात करेंगे। 

दरअसल, माना जाता है कि सोनभद्र व नर्मदा नदी दोस्त थे और दोनों का बचपन साथ में बीता था। दोनों ने बचपन बीतने पर  पर शादी करने का फैसला लिया। इधर बीच नर्मदा की सहेली जुहिला बीच में आ गई और सोनभद्र को जुहिला से प्रेम हो गया। 

जब नर्मदा को यह पता चला तो वह उलटी दिशा में बहने लगीं और कभी शादी न करने की प्रतिज्ञा ली। कहा जाता है कि इस कारण से ही नर्मदा नदी उल्टी बहती हुई अरब सागर में मिल जाती हैं। 

हालांकि, इसके ज्योग्रैफिकल फैक्ट्स को देखें तो ऐसा रिफ्ट वैली के कारण होता है। 

कौनसे राज खोलती है आपके पैरों की बनावट? इस टॉपिक पर विशेष जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर click करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।