Search
Close this search box.
Menu Close

शनि महाराज पर लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण, जानें किन राशियों के लिए है चिंता की बात।

चन्द्रमा लगाने जा रहे हैं शनि देव पर ग्रहण, दोस्तों ये बहुत ही दुर्लभ खगोलीय घटना है जिसे लूनर आक्लटेशन आफ सैटर्न (Lunar occultation of Saturn) यानि शनि चंद्र ग्रहण कहते हैं। हम खुली आँखों से इसे आसमान में देख पाएंगे, ये घटना पूरे 18 सालों के बाद होने जा रही है और ज्योतिष की मानें तो इससे विष योग का निर्माण हो रहा है।

शनि चंद्र ग्रहण की अवधि

ये घटना 24 जुलाई 2024, बुधवार की देर रात 1:30 बजे से शुरू होकर 24 जुलाई 2024 की ही देर रात 02:25 बजे तक चलेगी। वर्ष 2024 में ऐसे ही नज़ारे कई बार आकाश में देखने को मिलेंगे। जिसमे जहाँ पहला 24 जुलाई, 2024 की रात। इसके बाद ऐसा ही दूसरा नज़ारा 14 अक्टूबर, 2024 को दिखाई देगा। इसके अलावा 21 अगस्त को भी ये आकाश में दिखाई देगा, पर हम भारत में इसे नहीं देख पाएंगे।

राशियों पर शनि चंद्र ग्रहण का प्रभाव

इस खगोलीय घटना के कारण जो विष योग बन रहा है इसका प्रभाव कुछ राशियों पर देखने को मिलेगा।  

  • मकर, कुम्भ और मीन राशि: ये तीन राशियां जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इनके लिए इस ग्रहण के कारण आने वाले कुछ दिन थोड़े तनावपूर्ण रह सकते हैं। आप डिप्रेशन, अवसाद (Anxiety) का शिकार हो सकते हैं। परंतु आपको घबराने की जरुरत नहीं है।
  • उपाय : इसके लिए सबसे अच्छा उपाय “ॐ नमः शिवाय”, और तो और सावन का महीना भी चल रहा है , तो आपको भोले बाबा का जलाभिषेक करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा ॐ नमः शिवाय का जप करना चाहिए।
  • कर्क और वृश्चिक राशि:  इन दोनों राशियों पर क्योंकि शनि की ढैय्या चल रही है, इसलिए इन दोनों राशियों के लोगों के लिए आने वाला समय थोड़ा संभलकर चलने वाला रहेगा। आपको अपने कार्यस्थल और रिश्तों में थोड़ा बहुत बैलेंस बनाकर चलना होगा। हालांकि इस कारण आप कभी-कभी हताश भी दिखाई देंगे।
  • उपाय: आपके लिए एक ही मंत्र है वो है “भज ले प्यारे हरी का नाम बनेंगे तेरे सारे काम”. मतलब आपको भगवान श्री हरी का ध्यान या पूजा करनी चाहिए ये आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।