Search
Close this search box.

लायंस गेट पोर्टल: 8 अगस्त के दिन आप जो चाहेंगे वह पाएंगे!

8 अगस्त के दिन आप जो कुछ भी चाहेंगे वो पाएंगे! दरअसल, इस दिन आपकी विश पूरी करने के लिए पूरी कायनात जुटने वाली है। इस दिन 8 अगस्त 2024 को 8/8/8 का कॉम्बिनेशन बन रहा है। इसे लायंस गेट पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। दोस्तों ये समय सिर्फ इस तारीख की वजह से इम्पोर्टेन्ट नहीं है बल्कि इस दिन आकाश में सितारे भी इस तरह से अलाइन रहेंगे कि आपकी हर विश पूरी हो सके। 

  • सूर्य और सिरीयस तारे का एलाइनमेंट: लायंस गेट पोर्टल के दौरान, पृथ्वी , सूर्य, और सिरीयस,  जो आकाश का सबसे चमकदार तारा है, ये सभी सीधी रेखा में आ जाते हैं , अलाइन हो जाते हैं।  सिरीयस को “आध्यात्मिक सूर्य” कहा जाता है और इसके सूर्य के साथ अलाइन होने से ऊर्जा में वृद्धि होती है।
  • सूर्य और सिरीयस तारे की ऊर्जा: इस एलाइनमेंट के कारण सूर्य की ऊर्जा काफी ज्यादा हो जाती है, इससे पृथ्वी पर हाई वाइब्रेशनल फ्रीक्वेंसी होती है।  सरल भाषा में इस समय किया हुआ कोई भी मेनिफेस्टेशन या मुराद पूरी हो सकती है, बस शर्त इतनी है की उसे पुरे मन से चाहो। 

क्या करें? 

  1. आपको अपने आस-पास की जगह की अच्छी तरह सफाई करने के बाद धुप या अगरबत्ती जलाकर एनर्जी को क्लीन करना चाहिए। 
  2. साफ आसन पर बैठकर अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए ईश्वर को थैंक्स बोलें। 
  3. इसके बाद आपकी जो भी विश है उसे विजुअलाइज कर मेडिटेशन करें। 
  4. इस समय ध्यान रखें कि आपके गोल्स को लेकर आपकी नीयत अच्छी रहे। गोल तक पहुंचने के लिए प्लानिंग कर रोडमैप तैयार करें। 
  5. इसके बाद आपको उनसे रिलेटेड अफरमेशन यूज करने चाहिए। 

मेनिफेस्टेशन तकनीकें-

  • 369 मेथड में आपके जो भी desires हैं उन्हें  3 बार सुबह, 6 बार दोपहर, 9 बार रात में पेपर पर अफर्मेशन के रूप में लिखें। 
  • जो भी आपकी अफर्मेशन है उसे आप 17 सेकेंड्स में ही बोल पाएं इसका ध्यान जरूर रखना है। क्योंकि हम किसी भी विचार पर 17 सेकेंड्स तक फोकस कर सकते हैं। अगर आप इस तरह की अफर्मेशन यूज करेंगे तो आपको अपने सब-कॉन्शियस माइंड को ट्रेनिंग देने में ज्यादा आसानी होगी।  
  • आपको एक टाइम पर एक ही डिजायर को लेकर मैनिफेस्ट करना चाहिए। आपने सुना होगा ‘Universe demands clarity of thoughts.’  जितना आप आपने आप में एक ही सेंटेंस को कई बार दोहराएंगे, एक ही चीज़ को लेकर बार-बार बोलेंगे या लिखेंगे उतना ही यूनिवर्स आपको डिमांड्स को समझकर उसे पूरा करने की ओर काम करेगी।               

राशि पर आधारित उपाय-

अब हम बात करेंगे की लायंस गेट पोर्टल के दौरान हर राशि के लिए विशिष्ट उपाय के बारे में , इसमें हम हर राशि के कमज़ोर पहलुओं में पॉजिटिव चेंज के बारे में बात करेंगे। यहाँ पर प्रत्येक राशि के लिए लायंस गेट पोर्टल में अपनाने योग्य उपाय दिए गए हैं। ध्यान दीजिये की हमने इसे जर्नलाइज रखा है। अगर आप कुछ और मनिफेस्टेशन करना चाहते हैं तो इस 8 अगस्त के दिन से 369 मेथड यूज कर सकते हैं। इस मेथड की डिटेल आप दिए हुए लिंक पर click कर सकते हैं। 

 

मेष

मेष राशि के लिए यह समय अपनी योजनाओं को लागु करने और अपने लक्ष्यों की दिशा में ठोस कदम उठाने का है। 

उपाय: करेज और लीडरशिप क्वॉलिटीज को बढ़ाने के लिए आप 8 अगस्त को अपनी डिजायर को क्लैरिटी के साथ एक पेपर पर लिखें और राम नाम का ज्यादा से ज्यादा  करें।   

वृषभ

इस दिन आपको फाइनेंसियल प्लानिंग और मटेरियलिस्टिक डिजायर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस समय आपको प्रॉपर्टी, निवेश और आर्थिक सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

उपाय: मनी और प्रॉस्पेरिटी को अट्रैक्ट करने के लिए हरी या गुलाबी कैंडल्स जलाएं। इसके अलावा आप घी का दिया भी जला सकते हैं और अपने फाइनेंसियल गोल्स की लिस्ट बनाकर अपने इष्ट देवता के सामने रख दें। “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें।

मिथुन

अपनी कम्युनिकेटिव स्किल्स और इंटेलेक्चुअल कैपेबिलिटीज को सुधारने के लिए समय निकालें। यह समय अपने विचारों को स्पष्ट करने का है। आप आगे क्या पाना चाहते हैं, क्या करना चाहते हैं उस पर विचार करें और अपने लिए एक रोडमैप तैयार बनाएं।  

उपाय: कम्युनिकेशन और इंटेल्लेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक पेपर पर अपने गोल्स साफ-साफ लिखें। इस दिन आपको गणेश जी के मंत्रो का ज्यादा से ज्यादा जप करना चाहिए।

कर्क 

आपको परिवार और करीबी रिश्तों में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अपने इमोशंस पर कंट्रोल पाने के लिए खुद के साथ समय बिताएं। अपनी नेगेटिव फीलिंग्स को पेपर पर लिखकर जला दें। इससे आपको नेगेटिव इमोशंस को छोड़ने में मदद मिलेगी। 

उपाय: एक सफेद मोमबत्ती या घी का दीपक जलाकर ‘ॐ’ की ध्वनि सुनते हुए ध्यान करें। 

सिंह

आपके लिए यह समय अपनी पर्सनैलिटी को निखारने और अपनी क्षमताओं को सामने लाने का है। हालांकि, इस समय अपने अहम को आत्मविश्वास समझने की भूल न करें। 

उपाय: सूर्यदेव के मंत्र का करें। अपने गोल्स अचीव करने के लिए एक लिस्ट बनाएं जिसमें ‘क्या करें और क्या न करें’ का जिक्र हो।

कन्या 

आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह समय अपने जीवन को व्यवस्थित करने का है। इस समय आपको धैर्य रखना चाहिए। 

उपाय: आप योगा सेशन अटेंड कर सकते हैं। ‘ॐ बुधाय नमः का जप करें और अपने स्वास्थ्य के लक्ष्यों को स्पष्ट करें। उन्हें अचीव करने का सॉलिड प्लान तैयार करें। 

तुला

रिश्तों में बैलेंस बनाने और सामंजस्यपूर्ण जीवन जीने पर ध्यान दें। यह समय अपने सामाजिक और व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने का है।

उपाय: गुलाबी मोमबत्ती जलाएं और ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का जप करें। आप अपने रिलेशनशिप गोल्स को अफर्मेशन की हेल्प से डिफाइन कर सकते हैं और सबसे इम्पोर्टेन्ट अपने दायरे को तय करें। 

वृश्चिक

अपनी इनर स्ट्रेंग्थ और डीप ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान केंद्रित करें। पुरानी आदतों और नेगेटिव थिंकिंग को छोड़ने का यह अच्छा समय है।

उपाय: आपको हनुमान जी की अराधना करनी चाहिए। इसके साथ ही सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन पर ध्यान देना चाहिए। 

धनु

इस समय को अपने ज्ञान और हायर एजुकेशन में सुधार के लिए उपयोग करें। नई चीजें सीखने का यह अच्छा समय है।

उपाय: किसी नए फील्ड के बारे में नॉलेज लेने की कोशिश कर सकते हैं। श्रीहरि विष्णु की पूजा करें और नाम जप करें। 

मकर

अपने कैरियर और लॉन्ग टर्म गोल्स पर ध्यान केंद्रित करें। इस दौरान अपनी योजनाओं को ठोस रूप में इम्प्लीमेंट करें।

उपाय: महादेव पर जलाभिषेक करें और मंत्रों का जप करें। अपने कैरियर के लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करें और उनके प्रति समर्पित रहें।

कुंभ 

आपको इस समय टीम एफर्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। नए विचारों को सुनें, समझें और जितना हो सके उसे अपनाएं।

उपाय: भगवान भोलेनाथ का ध्यान करें। 

मीन

अपनी स्पिरिचुअल जर्नी और सेल्फ इम्प्रूवमेंट पर ध्यान केंद्रित करें। यह समय गहरे ध्यान और आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का है।

उपाय: एक मोमबत्ती या दीपक जलाएं और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करें। ध्यान और आध्यात्मिक साधना में समय बिताएं।

इन उपायों को अपनाकर आप लायंस गेट पोर्टल की ऊर्जा का सर्वोत्तम उपयोग कर और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। अब हम आपके मूलांक के लिए स्पेसिफिक अफर्मेशन बताने जा रहे हैं। 

मूलांक पर आधारित उपाय-

न्यूमेरोलॉजी, अंकों के माध्यम से व्यक्तित्व, जीवन की घटनाएँ और भविष्य को समझने की विधि है। लायंस गेट पोर्टल के दौरान न्यूमेरोलॉजी के आधार पर प्रत्येक अंक के लिए विशिष्ट उपाय किए जा सकते हैं। यहां हर अंक के लिए उपाय दिए गए हैं, जो आपके जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

अंक 1 (1, 10, 19, 28)

सेल्फ मोटिवेशन को बढ़ावा देने के लिए पॉजिटिव अफर्मेशन और ध्यान का अभ्यास करें। 

आपके लिए अफर्मेशन– “मैं आत्म-विश्वास और नेतृत्व के साथ अपने लक्ष्यों की दिशा में बढ़ रहा हूँ”। 

अंक 2 (2, 11, 20, 29)

रिश्तों और सामंजस्य पर ध्यान केंद्रित करें। अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए ध्यान और योग का अभ्यास करें।

आपके लिए अफर्मेशन- “मैं प्यार और सामंजस्य को आमंत्रित करता हूँ”। 

अंक 3 (3, 12, 21, 30)

अपनी क्रिएटिविटी और सेल्फ एक्सप्रेशन में सुधार के लिए कला, लेखन, या संगीत में समय बिताएँ।

आपके लिए अफर्मेशन- “मेरी सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति को समृद्ध किया जा रहा है”। 

अंक 4 (4, 13, 22, 31)

अपने जीवन में क्रिएशन और स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाएं और उन्हें इम्प्लीमेंट करें। अनुशासन और मेहनत पर ध्यान केंद्रित करें।

आपके लिए अफर्मेशन- “मैं अपने जीवन में स्थिरता और सफलता प्राप्त कर रहा हूँ”।

अंक 5 (5, 14, 23)

बदलाव को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए खुले मन से कार्य करें। नए अवसरों को स्वीकार करें और अपनी सीमाओं को चुनौती दें।

आपके लिए अफर्मेशन -“मैं जीवन में सकारात्मक बदलाव और स्वतंत्रता का स्वागत करता हूँ”।

अंक 6 (6, 15, 24)

परिवार और सामाजिक जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करें। अपने संबंधों को मजबूत करने और दूसरों की मदद करने के लिए समय निकालें।

आपके लिए अफर्मेशन – “मैं अपने परिवार और समाज के साथ गहरा संबंध बना रहा हूँ”।

अंक 7 (7, 16, 25)

स्पिरिचुअल प्रैक्टिसेस और नौलेज डेवेलप करने पर ध्यान केंद्रित करें। 

आपके लिए अफर्मेशन –  “मैं आध्यात्मिक ज्ञान और सत्य की खोज में आगे बढ़ रहा हूँ”। 

अंक 8 (8, 17, 26)

फाइनेंसियल सिक्योरिटी और करियर की उन्नति पर ध्यान दें। अपने पेशेवर गोल्स को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए काम करें।

आपके लिए अफर्मेशन – “मैं वित्तीय समृद्धि और करियर सफलता को आकर्षित कर रहा हूँ”।

अंक 9 (9, 18, 27)

दूसरों की मदद करने और अपने जीवन के उद्देश्य को समझने के लिए समय निकालें।

आपके लिए अफर्मेशन – “हर दिन मैं अपने उद्देश्य को अधिक स्पष्टता के साथ समझता हूं”।

इन उपायों को अपनाकर आप लायंस गेट पोर्टल की ऊर्जा को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और अपने लक्ष्यों को साकार करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। न्यूमेरोलॉजी के अनुसार ये उपाय आपकी व्यक्तिगत नंबर ऊर्जा के साथ मेल खाते हैं और आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं को सुधारने में मदद करेंगे। आप अपनी राशि और मूलांक के उपायों का उपयोग साथ में कर सकते हैं।

 

अर्द्ध-वार्षिक राशिफल (जुलाई से दिसंबर 2024) इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए click करें। 

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।