Search
Close this search box.

मासिक दुर्गाष्टमी को कौनसे उपाय कर पाएं माता रानी की कृपा?

क्या आपको पता है कि मासिक दुर्गाष्टमी माता रानी की कृपा पाने का विशेष दिन है? इस बार सावन की मासिक दुर्गाष्टमी का त्यौहार 13 अगस्त को पड़ रहा है। इसी दिन आखिरी मंगला गौरी व्रत भी है। इससे ये दिन कई मायनों में खास होने वाला है। 

इस दिन आपको मां भगवती की पूजा करनी चाहिए। अगर पॉसिबल हो तो इस दिन व्रत रखिए। इससे आपकी विश पक्का पूरी होगी। इस दिन के लिए कुछ रेमेडीज भी हैं जिन्हें करने से आपकी लाइफ में खुशियां बढ़ सकती हैं।

मासिक दुर्गाष्टमी को करें ये उपाय-

  • इस दिन माता रानी को शृंगार चढ़ाने से सौभाग्य बढ़ता है।  
  • मां दुर्गा को लाल गुलाब अर्पित करने से आपकी लाइफ में कभी पैसे की कमी नहीं होगी। 
  • मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाने से वे खुश होती हैं। 
  • मां दुर्गा को नारियल का भोग लगाकर अगले दिन उसे प्रसाद के रूप में लेने से व्यक्ति को संतान सुख मिलता है। 
  • इस दिन दुर्गा सप्तसती का पाठ जरूर करना या किसी ब्राह्मण से कराना चाहिए। इससे आपके घर और जीवन में आई हुई नेगेटिविटी दूर होती है। 

नाग पंचमी विशेष : सर्पों के राजा तक्षक के जीवनदान की कहानी व कुछ उपाय, इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए click करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।