Search
Close this search box.
Menu Close

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

September 6, 2024

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी भक्ति सच्चे दिल से करते हैं उनकी वो हर मनोकामना पूरी करते हैं…

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप गणेश चतुर्थी पर कौन सी स्पेशल चीजें अपने घर लेकर आएँ और जिससे बप्पा आपके घर को खुशियों से भर दें । 

सिंदूर

अगर आप अपने घर गणपति जी का वेलकम कर रहे हैं, तो आप उन्हें सिंदूर का तिलक लगाएं। ये बप्पा को बहुत प्रिय होता है आप पहले उन्हें तिलक लगाएं और बाद में खुद के साथ पूरे परिवार को। ये आपकी एनर्जी को पॉजिटिव करने का काम करेगा।

घी

 इसी के साथ पूजा में घी का भी यूज़ करें जो आम तौर पर सेहत और तंदरुस्ती देता है, पूजा में घी शामिल करने से ये आपके घर के वातावरण को शुद्ध करने का काम करेगा। 

दुर्वा घास

गणेश भगवान को दूर्वा बहुत पसंद है। आप दुर्वाघास को पूजा में शामिल करना ना भूलें क्योंकि इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। 

शंख

 एक और खास चीज आप इस बार गणेश चुतर्थी पर अपने घर ला सकते हैं वो है शंख।  ऐसा कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी पर अगर आप शंख खरीदते हैं तो इससे आपको मन चाहा फल मिलता है।

हरा कपड़ा

ग्रीन कलर को भी जरुर शामिल करें, हरा रंग बप्पा का रंग कहा जाता है हरे रंग के कपड़े बप्पा पर चढ़ाने से वो खुश होंगे। 

चांदी का सिक्का

अंत में हम आपको एक विशेष टिप देने जा रहे हैं जो बहुत ही कम लोग जानते हैं वो है चांदी का सिक्का। इस अवसर पर आप चांदी का सिक्का जरुर खरीदें और इससे घर में बरकत आएगी।

गणेश चतुर्थी की पूजा विधि

  1. सबसे पहले तो आप दिन की शुरुआत अपने घर में पूजा से करें। ध्यान रहे कि गणपति बप्पा की जो मूर्ति आप अपने घर पर लेकर आ रहे हैं वो सोना, तांबा या मिट्टी की बनी हो।
  2.  जिसके बाद आप कलश लें और उसे साफ और स्वच्छ पानी से भरें। कलश को आप एक नए और साफ कपड़े से ढ़कें जिसके बाद बप्पा को विराजित कर दें। 
  3.  सिंदूर से तिलक करने के बाद और दुर्वाघास चढ़ाने के बाद आप बप्पा को 21 लड्डूओं के प्रसाद का भोग लगाएं इन 21 लड्डूओं में से 5 लड्डू आपको बप्पा के लिए रखने हैं और बाकी आप ब्राह्म्ण के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों में बांट सकते हैं।
  4. गणपति बप्पा की पूजा शाम में की जानी चाहिए जिसके बाद आप गणेश चतुर्थी की कथा पढ़ें, आरती और पूजन के बाद चंद्रमा को जल दें, पर ध्यान रखें की उनकी ओर न देखें।  
  5.  आज के दिन गणपति बप्पा के एक अवतार सिद्धी विनायक की पूजा की जाती हैं। 

इसी के साथ आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से    आपको शुभकामनाएं।

Posted in Latest Blogs

Leave a Reply