Search
Close this search box.

Monthly Horoscope Prediction February 2023-Astro Arun Pandit

February 2023 Monthly Horoscope Prediction | Rashifal | राशिफल | Astro Arun Pandit

इन राशियों के लिये बदलाव लेकर आया है ...... फरवरी महीना

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह राशि,कन्‍या राशि | Aries, Taurus, Gemini, Cancer,Leo, Virgo February फरवरी 2023 Monthly Horoscope Prediction

Mesh, Vrushabh,Mithun,Kark, singh & Kanya | Kya Hai In 6 Rashiyon Ka Rashifal | February 2023 Horoscope Prediction

कुछ राशियों के लिए यह महीना सौगातें लाने वाला है, तो कुछ राशियों को सर्तक रहने की आवश्‍यकता है। आज के इस वीडियो में जानिये मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्‍या राशि का मासिक राशिफल। फरवरी  2023 राशिफल के साथ आपके मिलेगा ग्रहों के अनुसार आपके लिए बेस्‍ट समाधान भी, जिनका पालन करने से निश्चित ही आप अपना ये माह बेहतर कर सकते हैं।


For some zodiac signs, this month is going to bring gifts, while some zodiac signs need to be alert. In today’s video, know the monthly horoscope of Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo and Virgo. With the February 2023 Horoscope, you will also get the best solution for you according to the planets, following which you can definitely improve your month.

मेंष राशि के लिये अनुकूल है फरवरी का माह /The month of February is favorable for Aries.

मेष राशि- मेष राशि के लिये फरवरी का यह माह सामान्‍य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यह महीना अनुकूल है। सीखने की चाह से कुछ नये बदलाव आयेंगें। आप इस माह अपने मन से ज्‍यादा मेहनत करेंगें और आपके विचारों में कुछ त्‍याग की भावना आयेगी। आखों से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है। पिता या दादा जी के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। प्रेमी संबंधों में या साथी के साथ थोड़ा अलगाव महसूस हो सकता है। परिवार को पूरा सहयोग रहेगा। फरवरी में कुछ पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकते हैं।

Aries- This month of February is going to be normal for Aries. This month is favorable in the workplace. Willingness to learn will bring some new changes. You will work harder than your mind this month and there will be some sense of sacrifice in your thoughts. There may be some problem related to the eyes. Take care of the health of father or grandfather. There may be a feeling of separation in a loving relationship or with a partner. There will be full cooperation of the family. Some family auspicious work can happen in February.

मेष राशि के लिये उपाय- खाने की चीज़ो का दान करें। बजरंगबली को लड्डुओं का भोग लगायें और उसका प्रसाद रूप में वितरण करें। 

Remedy for Aries – Donate food items. Offer laddoos to Bajrangbali and distribute it as Prasad.

मिथुन राशि, विद्यार्थियों के लिये सकारात्‍मक है यह माह/ Gemini, this month is positive for students

मिथुन राशि- शनि की ढ़ैय्या आपके राशि पर समाप्‍त हो रही है। दूसरों से सीखना, चीज़ों काे ऑब्‍जर्व करना अब आपकी आदत में आयेगा। जॉब से जुड़े हुये लोगाें का वर्कलोड बढ़ेगा। आर्थिक पक्ष में उतार-चढ़ाव रहेगा इस माह। शुक्र के प्रभाव से शुरूवात में खर्चे बढ़ेंगें वहीं बाद में कहीं से धन मिलने की संभावना भी है। प्रेमी संबंधों में झगड़े और थोड़े मनमुटाव हो सकते हैं वहीं वैवाहिक जीवन में ज्‍यादा आत्‍मियता बढ़ेंगी। मौसी, चाचा या बुआ की वज़ह से आपको कुछ परेशानी आ सकती है। विद्यार्थियों के लिये फरवरी का महीना बहुत सकारात्‍मक है,आप नई ऊर्जा महसुस करेंगें।

Gemini-Shani’s bed is ending on your zodiac sign. Learning from others, observing things will now become your habit. The workload of the people associated with the job will increase. There will be ups and downs in the economic side this month. Due to the effect of Venus, the expenses will increase in the beginning, while later there is a possibility of getting money from somewhere. There can be quarrels and little estrangement in loving relationships, while there will be more intimacy in married life. You may face some problems because of your aunt, uncle or aunt. The month of February is very positive for the students, you will feel new energy.

मिथुन राशि के उपाय- किसी बड़े काम के‍ लिये निकलने के पहले हथेली में हल्‍दी मलें। गुरू का आशिर्वाद लें। केले के पेड़ को जल दें और ‘ओम गुरूवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

Remedies for Gemini- Rub turmeric in your palm before leaving for any big work. Take the blessings of the Guru. Water the banana tree and chant the mantra ‘Om Guruve Namah’.

सिंह राशि, विद्यार्थियों के लिये शुभ है यह माह/ Leo zodiac, this month is auspicious for students

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपने काम की सराहना सुनने की आशा रहती है और इस माह आपको यही बात परेशान कर सकती है क्‍योंकि कार्यक्षेत्र में आपके काम को क्रिटिसाइज़ किया जा सकता है या आपके काम का क्रेडिट किसी और को मिल सकता है। इससे आपका मन अशांत हो सकता है। सातवे भाव में शनि बैठा है अत: अधिक खर्चों या उधार देने से बचे। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिये यह माह बहुत शुभ होने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़े उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। कार्यसद्धि योग बन रहे हैं, पिता का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में अधिक उत्‍तेजना होगी आप रिश्‍तों को और प्रागढ़ बनाने के लिये मेहनत करेंगें। 

Leo sun sign-The natives of Leo zodiac expect to hear appreciation for their work in every field and this month this may bother you as your work may be criticized in the workplace or someone else may get credit for your work. This can make your mind restless. Saturn is sitting in the seventh house, so avoid excessive expenses or lending. This month is going to be very auspicious for the students in the field of education. There can be slight ups and downs in health. Karyasiddhi Yoga is being made, father’s support will be available. There will be more excitement in love affairs, you will work hard to make the relationship stronger.

सिंह राशि के उपाय- पांच मुखी और एक मुखी रूद्राक्ष धारण करें। राजनीति के क्षेत्र में रूचि रखने वालों को मूंगा रत्‍न धारण करना चाहिये।

Remedies for Leo zodiac sign- Wear five faced and one faced Rudraksh. Those interested in the field of politics should wear coral.

वृषभ राशि, प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में खुशियॉं लायेगा यह माह/ Taurus, this month will bring happiness in love affairs and married life

वृषभ राशि- इस माह आपमें कुछ नया सीखने की उमंग व आध्‍यात्‍म की तरफ रूझान दिखाई देगा। जॉब व कार्यक्षेत्र में भी आप ज्‍यादा जुनून के साथ नये बदलावों के लिये उत्‍सुक दिखाई देंगें। पारिवारिक मामलों में इस माह शांति आयेगी। थोड़े बहुत मनमुटाव हो सकते है। माता- पिता या सास के साथ मनमुटाव महसूस करेंगें। निवेश इस माह आपके लिये लाभदायक है। स्‍टूडेंट के लिये इस माह मन भटकने जैसी परेशानी हो सकती है। जीवन साथी य प्रेमसंबंधों के लिये यह माह बहुत शुभ होने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह माह सामान्‍य है। 

This month, you will see the enthusiasm to learn something new and the inclination towards spirituality. In job and workplace also, you will be seen eager for new changes with more passion. There will be peace in family matters this month. There can be some estrangement. Will feel estrangement with parents or mother-in-law. Investment is beneficial for you this month. There can be problems like wandering of the mind for the students this month. This month is going to be very auspicious for life partner and love affairs. This month is normal in terms of health.

वृषभ राशि के लिये उपाय- भ्रामरी योग और निद्रा योग करें। सूर्यास्‍त के पश्‍चात अपने घर के दक्षिण में तिल के तेल का दिया जलाये। दूर्गा मां की आराधना करें।

Remedy for Taurus- Do Bhramari Yoga and Nidra Yoga. After sunset, light a sesame oil lamp in the south of your house. Worship Durga Maa.

कर्क राशि, शनि की ढ़ैय्या के दिखेगें प्रभाव/ Cancer zodiac, effects of Saturn's bed will be seen

कर्क राशि- अपने साथियों और सीनियर्स से अच्‍छे संबंध बनायें। व्‍यवसाय में कोई नया प्रतिद्वंदी आपको परेशान कर सकता है। पैसे अपने पास न रखें, इस माह आपके पैसे चोरी होने या गिर जाने की संभावना है। विद्यार्थियों को इस माह मानसिक व शारीरिक स्‍वास्‍थ्य का ध्‍यान रखना होगा। कर्क राशि के जातकों पर शनि की ढ़ैय्या प्रांरभ हुई है अत: शनि का प्रभाव आपको दिखेगा। पारिवारिक माहौल अच्‍छाा रहेगा। प्रेमी संबंधों में खुशखबरी मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़े उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की तरफ ध्‍यान दें क्‍योंकि बाद में स्‍वास्‍थ्‍य की लापरवाही महंगी पड़ सकती है। 

Cancer-Make good relations with your colleagues and seniors. A new rival in business can bother you. Do not keep money with you, there is a possibility of your money being stolen or dropped this month. Students have to take care of their mental and physical health this month. Shani’s bed has started on the people of Cancer, so you will see the effect of Shani. Family atmosphere will be good. Good news can be found in loving relationships. There can be slight ups and downs in health. Pay attention to health because later the negligence of health can be costly.

कर्क राशि के उपाय- सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें। हर शनिवार को शनि निलांजन मंत्र का जाप करें।

Remedies for Cancer- Wear seven faced Rudraksh. Chant Shani Nilanjan Mantra every Saturday.

कन्‍या राशि इस माह शादी के बन सकते हैं संयोग/ Virgo can become a coincidence of marriage this month

कन्‍या राशि- राहु आपके कार्यक्षेत्र में प्रभाव डालेंगें। जॉब के क्षेत्र में परेशानी हो सकती है जबकी व्‍यापार का क्षेत्र सामान्‍य रहेगा इस माह। आर्थिक पक्ष अच्‍छा रहने वाला है। जिनका जन्‍म फरवरी में हुआ है उन्‍हें जॉब में अच्‍छी खबर या नये अवसर मिल सकते हैं। बड़ी बहन या माता के स्‍वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव हो सकता है। नये सौदे या निवेश के लिये यह माह अच्‍छा है। शिक्षा के लिये यह माह औसत रहने वाला है। प्‍लानिंग के साथ क्रियान्‍वयन करें। शुक्र का आपके प्रेम भाव में गोचर से आपका शादी के लिये पक्‍का विचार बन सकता है। 

Virgo sun sign-Rahu will make an impact in your workplace. There may be problems in the field of job whereas the business sector will be normal this month. The economic side is going to be good. Those born in February can get good news or new opportunities in the job. There can be ups and downs in the health of elder sister or mother. This month is good for new deals or investments. This month is going to be average for education. Execute with planning. With the transit of Venus in your love house, you can have a solid idea for marriage.

कन्‍या राशि के उपाय- चाँद के गिलास से पानी पियें, चॉंदी धारण करें। राहु के बीज मंत्र का जाप करें।

Remedies for Virgo- Drink water from the moon’s glass, wear silver. Chant the Beej Mantra of Rahu.

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

Read more latest blogs here -

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

Maha Shiv-Ratri 2023 | 18 Feb 2023 | Maha-Shivratri-part-2

म‍हाशिवरात्रि पूजा विधि

म‍हाशिवरात्रि पूजा विधि

सम्पूर्ण शिव पूजा सामग्री /Complete Shiva worship material-

सम्पूर्ण शिव पूजा सामग्री /Complete Shiva worship material-

  • घर की सामग्री-

    शुद्ध जल, एक बड़ा पटा या चौरंग, बैठने की आसान, बामी की मिट्टी या चिकनी काली मिट्टी शिवलिंग बनाने हेतु, दूध, पूजा थाल, पंचपात्र, तांबे का लोटा, फूल (धतूरा, अकोना, मोगरा), बेलपत्र, शमीपत्र, दूर्वा, पवित्री ( दूर्वा से बनी अंगूठी ) गंगाजल, पान, मिठाई, फल, प्रसाद, पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर, शहद का मिश्रण), अक्षत (चावल), दीपक और आरती, तेल, आम के पत्ते।

  • House material-

    Pure water, a big Pata or Chowrang, easy to sit, Bami soil or smooth black soil for making Shivling, Milk, Pooja Thal, Panchpatra, Copper Lota, Flowers (Dhatura, Akona, Mogra), Belpatra, Shamipatra, Durva, Pavitri (ring made of durva) Gangajal, paan, sweets, fruits, prasad, panchamrit (mixture of milk, curd, ghee, sugar, honey), akshat (rice), lamp and aarti, oil, mango leaves.

  • पूजा सामग्री-

    आसन कपड़ा, सुपारी, हल्दी गाँठ, बादाम, खारक, पंचमेवा, इत्र, गुलाबजल या केवड़ा जल, कुमकुम, हल्दी, भांग, भष्म, अबीर, गुलाल, अभ्रक, काला बुक्का, चंदन, केसर, शहद, पंचरत्न, जनेऊ, कच्चा धागा, मौली धागा, धूपबत्ती, नारियल, सिक्के, लौंग इलायची, कपूर, घी, रूई, 16 शृंगार, हवन, नवग्रह समिधा, आम की लकड़ी (हवन के लिए) और गोबर के कंडे।

  • Worship material-

    Aasan cloth, supari, turmeric knot, almond, kharak, panchmeva, perfume, rose water or kewra water, kumkum, turmeric, hemp, ash, abir, gulal, mica, black bukka, sandalwood, saffron, honey, pancharatna, janeu, raw thread , Molly thread, incense sticks, coconut, coins, cloves, cardamom, camphor, ghee, cotton, 16 Shringar, Havan, Navagraha Samidha, mango wood (for Havan) and cow dung cakes.

पूजा की तैयारी / Preparation for worship -

पूजा की तैयारी / Preparation for worship -

  • महाशिवरात्रि के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही नींद त्याग देना चाहिए, और दैनिक क्रियाओं से निवृत होकर के स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव के व्रत, पूजन और सुविचारों के ग्रहण करने का संकल्प मन में करना चाहिए। पूजा स्थल में साफ-सफाई करने के बाद पूजा की सभी सामग्रियों को एकत्र करके रख लेना चाहिए। घर के द्वार पर आम के पत्तों की तोरण, पुष्पहार और केले के पत्तों से सजावट करनी चाहिए। घर के आँगन को गाय  के गोबर से लीप कर रंगोली बनाकर आँगन को सजाना चाहिए। मिट्टी में दूध और गंगाजल मिलाकर स्वयं के हाथों से महामृत्युंजय मंत्र का लगातार उच्चारण करते हुए सुंदर शिवलिंग का निर्माण करना चाहिए। यह सारे कार्य सुबह जल्दी कर लेना चाहिए, ताकि पूजा सही समय पर शुरू की जा सके। 

  • On the day of Mahashivratri, one should give up sleep in the Brahma Muhurta in the morning, and after retiring from daily activities and taking bath etc., one should make a resolution in the mind to fast, worship and receive good thoughts of Lord Shiva. After cleaning the place of worship, all the materials of worship should be collected and kept. The entrance of the house should be decorated with mango leaves, wreaths and banana leaves. The courtyard of the house should be decorated by making rangoli by leaping with cow dung. A beautiful Shivling should be made by mixing milk and Ganges water in the soil and reciting the Mahamrityunjaya mantra continuously with one’s own hands. All these works should be done early in the morning, so that the worship can be started at the right time.

  • अब पूजा स्थल में पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए और चौरंग या पटे पर आसन कपड़ा बिछाकर, अक्षत फैलाकर उस पर बड़े से बर्तन में शिवलिंग रखना चाहिए, शिवलिंग की जिलहरी उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए। नीचे एक और पटा बिछाकर उसपर भी एक स्वच्छ कपड़ा बिछाना चाहिए। पटे के दाहिने ओर थोड़े से अनाज (गेंहू या चावल) रखकर एक तांबा या कांसा का लोटा रखना चाहिए, उस पर स्वास्तिक का सुंदर प्रतीक चिन्ह बना कर, लोटे के कंठ में 3 बार कच्चा धागा लपेटना चाहिए। लोटे में एक सिक्का, अक्षत, एक हल्दी गाँठ, एक सुपारी और पंचरत्न डालकर गंगाजल मिला हुआ शुद्ध जल आधा भरना चाहिए। पाँच आम के पत्तों को लोटे में खड़े रखकर उसके ऊपर मौली धागा लपेटा हुआ नारियल उल्टा रखें। इस जल कलश के प्रमुख देव वरुण देव होते हैं। इसमें शास्त्रों में वर्णित 7 नदियों का जल, अनाज, औषधि और रत्न आदि शुद्ध प्राकृतिक तत्व मिलाए जाते हैं और सभी देवी देवताओं का आवाहन- निमंत्रण किया जाता है, जिससे यह सकारात्मक ऊर्जा का संचारक तत्व होता है, इसलिए इसका हर देव पूजा में अनिवार्य स्थान होता है।

  • अब चावल के नौ भाग बनाकर नवग्रह स्थापना के लिए कलश के बाजू चावल को नवग्रह के आकार में रखें अगर ऐसा संभव न हो तो चावल के 3-3 के 9 भाग रखें और इसपर मौली या कच्चा धागा 3 बार लपेट कर एक-एक सुपारी रखें, इसके साथ ही एक-एक हल्दी गाँठ, बादाम, खारक, लौंग-इलायची और सिक्के रखकर नवग्रह बनायें। साथ ही एक अन्य बर्तन में माता दुर्गा और गणेश जी की मूर्ति रखें। अगर न हों तो सुपारी में मौली धागा लपेट कर माता दुर्गा और गाय के गोबर से गणेश जी की मूर्त स्वरूप बनाकर स्थापना करें।

  • Now in the place of worship, one should sit facing the east and by spreading a seat cloth on the floor, a Shivling should be placed on it in a big pot, the water of the Shivling should be towards the north. A clean cloth should be spread on it by laying another belt below. A copper or bronze pot should be kept with some grains (wheat or rice) on the right side of the plate, a beautiful symbol of Swastik should be made on it, and a raw thread should be wrapped around the neck of the pot 3 times. Put a coin, Akshat, a turmeric knot, a betel nut and five gems in the pot and half fill it with pure water mixed with Ganga water. Keeping five mango leaves standing in a pot, keep a coconut wrapped with molly thread upside down on it. The main deity of this water urn is Varun Dev. Pure natural elements such as water, grains, medicines and gems etc. from 7 rivers mentioned in the scriptures are added and all the gods and goddesses are invoked, due to which it is a communicator of positive energy, therefore it is essential in every deity worship. There is a place.

  • Now make nine parts of rice and place the rice on the side of the urn in the shape of the Navagraha, if this is not possible, then keep 3-9 parts of rice and wrap Molly or raw thread 3 times on it and place one supari each. Along with this, make Navagraha by placing one turmeric knot, almond, kharak, clove-cardamom and coins. Along with this, keep the idol of Mata Durga and Ganesha in another vessel. If they are not there, wrap a molly thread in betel nut and make an idol of Goddess Durga and Ganesh ji with cow dung and establish it.

पूजा विधि / Worship method -

पूजा विधि / Worship method -

1. सबसे पहले स्वच्छ वस्त्रों को धारण करें और अपनी आसन पर पूर्व मुख करके बैठ जाएँ, हाथ धोकर पवित्री धारण करें और पंचपात्र के शुद्ध जल से सभी तरफ जल छिड़क कर इस मंत्र के साथ पवित्रीकरण करें-

1. First of all wear clean clothes and sit on your aasan facing east, wash your hands and wear the sacred thread and purify it by sprinkling water all over with the pure water of the panchpatra with this mantra-

पवित्री मंत्र-

ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोपिवा।

य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स: बाह्यात् भ्यन्तर: शुचि:।।

2. अपने माथे पर चंदन का तिलक करें, इसके बाद आप जहां बैठे हैं उस पृथ्वी देवी को सम्मान दें और धन्यवाद स्वरूप अपनी आसन के नीचे पुष्प और अक्षत समर्पित करके इस मंत्र से पृथ्वी पूजन करें-

2. Apply sandalwood tilak on your forehead, after that pay respect to the Goddess Earth where you are sitting and worship the earth with this mantra by dedicating flowers and akshat under your aasan as a thank you-

पृथ्वी पूजा मंत्र-

ॐ पृथ्वी त्वया धृता लोका देवी त्वम् विष्णुना धृता।

त्वाम् च धारय मां देवी पवित्रं कुरु चासनम्।।

3. अब हाथों में फूल और चावल लेकर भगवान शिव का ध्यान कर वेदों में लिखे शुभ के कारक स्वस्तिवाचन मंत्र का पाठ करें-

3. Now, taking flowers and rice in hands, meditate on Lord Shiva and recite the Swastivachan mantra written in the Vedas for auspiciousness-

स्वस्तिवाचन-

स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः।

स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥

पृषदश्वा मरुतः पृश्निमातरः शुभंयावानो विदथेषु जग्मयः।

अग्निजिह्वा मनवः सूरचक्षसो विश्वे नो देवा अवसा गमन्निह ॥

भद्रं कर्णेभिः शृणुयाम देवा भद्रं पश्येमाक्षभिर्यजत्राः।

स्थिरैरंगैस्तुष्टुवांसस्तनूभिर्व्यशेम देवहितं यदायुः ॥

शतमिन्नु शरदो अन्ति देवा यत्रा नश्चक्रा जरसं तनूनाम।

पुत्रासो यत्र पितरो भवन्ति मा नो मध्या रीरिषतायुर्गन्तोः ॥

अदितिर्द्यौरदितिरन्तरिक्षमदितिर्माता स पिता स पुत्रः।

विश्वेदेवा अदितिः पंचजना अदितिर्जातमदितिर्जनित्वम॥

ॐ द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षँ शान्ति:, पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधय: शान्ति:।

वनस्पतय: शान्तिर्विश्वे देवा: शान्तिर्ब्रह्म शान्ति:, सर्वँ शान्ति:, शान्तिरेव शान्ति:, सा मा शान्तिरेधि॥

यतो यतः समिहसे ततो नो अभयं कुरु शनः कुरु प्रजाभ्यो भयं नः पशुभ्यः सुशांतिर्भवतु।।

ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:॥

4.  अब हाथ में गंगाजल लेकर अपना नाम, गोत्र, स्थान, तिथि और समय का मन में उच्चारण कर भगवान शिव के पूजन का विधि पूर्वक संकल्प करें-

4.  Now taking Gangajal in hand, pronounce your name, gotra, place, date and time in your mind and resolve to worship Lord Shiva.

संकल्प/ Resolution-

संकल्प/ Resolution-

ॐ विष्णुर्विष्णुर्विष्णु:, ॐ अद्य ब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय परार्धे श्री श्वेतवाराहकल्पे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे, भू-लोके, जम्बूद्वीपे, भरतखण्डे, भारतवर्षे पुण्य (अपने नगर/गांव का नाम लें) क्षेत्रे बौद्धावतारे वीर विक्रमादित्यनृपते : 2079 वैक्रमाब्दे , नल नाम संवत्सरे, सूर्य उत्तरायने, बसंत ऋतो, महामंगल्यप्रदे, मासानां मासोत्तमे फाल्गुन मासे, कृष्ण पक्षे, चतुर्दशी तिथौ, शनि वासरे, अमुक नामा गोत्रोत्पन्नोऽहं (अपना नाम और गोत्र बोलें ) सकलपापक्षयपूर्वकं सर्वारिष्ट शांतिनिमित्तं सर्वमंगलकामनया- श्रुतिस्मृत्योक्तफलप्राप्त्यर्थं मनेप्सित कार्य सिद्धयर्थं भगवान श्री साम्बसदाशिव रुद्राभिषेक पूजनं च अहं क​रिष्ये। तत्पूर्वागंत्वेन ​निर्विघ्नतापूर्वक कार्य ​सिद्धयर्थं यथा​मिलितोपचारे होमं क​रिष्ये।

5. अब हाथों में फूल और चावल लेकर माता गौरी और गणेश का ध्यान, आवाहन करें और अक्षत चढ़ा कर प्रतिष्ठा करें। इसके बाद तीन बार जल चढ़ाएं (पाद्य, अर्घ्य, आचमन हेतु), अब पंचामृत से स्नान करें और पुनः शुद्ध जल से स्नान करें। भगवान गणेश को जनेऊ- वस्त्र और माता गौरी को वस्त्र चढ़ाएं, अब षोडशोपचार विधि से पूजा करें, धूप और कर्पूर की आरती करें और अंत में पुष्पांजलि समर्पित करें। हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।

5. Now take flowers and rice in hands, meditate on Mother Gauri and Ganesha, appeal and worship them by offering Akshat. After this offer water thrice (for padya, arghya, aachaman), now bathe with Panchamrit and again bathe with pure water. Offer Janeu-cloth to Lord Ganesha and cloth to Mother Gauri, now worship with Shodshopachar method, perform aarti of incense and camphor and finally dedicate wreath. Pray with folded hands.

गणेश पूजा मंत्र / Ganesh Puja Mantra-

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लंबोदराय सकलाय जगद्धितायं।

नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।

गौरी पूजा मंत्र/ Gauri Puja Mantra-

नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:। 

नम: प्रकृत्यै भद्रायै नियता:प्रणता:स्म ताम् ।।

6. जल कलश में भी उपरोक्त विधि से पूजन करें और सातों नदियों, त्रिदेवों और वरुण देव को ध्यान, आवाहन और प्रतिष्ठित करें और अंत में नीचे दिए गए मंत्रों से प्रार्थना करें-

6. Worship in the water urn also in the above method and meditate, invoke and worship the seven rivers, Tridev and Varun Dev and pray with the following mantras at the end-

7. इसके पश्चात नवग्रह की पूजन की ओर आगे बढ़ें और उपरोक्त विधि से ध्यान,आवाहन और प्रतिष्ठा करें। नौ ग्रहों का विधि पूर्वक मंत्रों के साथ षोडशोपचार पूजन करें और अंत में हाथ जोड़कर सकारात्मक दशाओं की अपेक्षा के साथ प्रार्थना करें।

7. After this proceed towards the worship of Navagraha and do meditation, invocation and prestige with the above method. Worship the nine planets methodically with mantras and at the end pray with folded hands expecting positive conditions.

कलश पूजन मंत्र/ Kalash worship mantra-

कलशस्य मुखे विष्णु: कंठे रुद्र: समाश्रित:।

मूले तत्र स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणा: स्मृता:।।

कुक्षौ तु सागरा: सर्वे सप्तद्वीपा वसुंधरा।

ऋग्वेदोअथ यजुर्वेद: सामवेदो ह्यथवर्ण:।।

अंगैच्श सहिता: सर्वे कलशं तु समाश्रिता:।

अत्र गायत्री सावित्री शांतिपृष्टिकरी तथा।

आयांतु मम शांत्यर्थ्य दुरितक्षयकारका:।।

सर्वे समुद्रा: सरितस्तीर्थानि जलदा नदा:।

आयांतु मम शांत्यर्थ्य दुरितक्षयकारका:।।

गंगे च यमुना चैव, गोदावरी सरस्वती। 

नर्मदे सिंधु कावेरी,जलेस्मिन संनिधि कुरु।। 

नवग्रहों के पूजन मंत्र/ Worship mantras of Navagrahas-

सूर्य मंत्र- ॐ घृणि: सूर्याय नम:

चंद्र मंत्र- ॐ सों सोमाय नम:

भौम मंत्र- ॐ अंगारकाय नम:

बुध मंत्र- ॐ बुं बुधाय नम:

गुरु मंत्र- ॐ ब्रं बृहस्पतये नम:

शुक्र मंत्र- ॐ शुं शुक्राय नम:

शनि मंत्र- ॐ शं शनैश्चराय नम:

राहु मंत्र- ॐ भ्रां भ्रीं भ्रों स: राहवे नम:

केतु मंत्र- ॐ स्रां स्रीं स्रों स: केतवे नम:

नवग्रह प्रार्थना मंत्र-

ब्रह्मा मुरारीत्रिपुरान्तकारी

भानुः शशि भूमिसुतो बुधश्च ।

गुरुश्च शुक्रः शनिराहुकेतवः

कुर्वन्तु सर्वे मम सुप्रभातम् ॥

8. अब भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग की पूजन करना प्रारंभ करें।

सबसे पहले नीचे दिए मंत्रों से हाथों में पुष्प और अक्षत लेकर भगवान शिव का ध्यान, आवाहन और प्रतिष्ठा करें-

8. Now start worshiping the mortal Shivling of Lord Shiva.

First of all, meditate, invoke and worship Lord Shiva by taking flowers and Akshat in your hands with the following mantras-



भगवान शिव ध्यान मंत्र-

“ध्याये नित्यं महेशं रजतगिरिनिभं चारूचंद्रां वतंसं।

रत्नाकल्पोज्ज्वलांगं परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम।।

पद्मासीनं समंतात् स्तुततममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं।

विश्वाद्यं विश्वबद्यं निखिलभय हरं पञ्चवक्त्रं त्रिनेत्रम्।।”

आवाहन मंत्र-

ॐ भूः पुरूषं साम्ब सदाशिवमावाहयामि,

ॐ भुवः पुरूषं साम्बसदाशिवमावाहयामि,

ॐ स्वः पुरूषं साम्बसदाशिवमावाहयामि।

प्राणप्रतिष्ठा मंत्र /Invocation Mantra-ॐ आं ह्रीं क्रौं यं रं लं वं शं षं सं हं शिवस्य प्राणा इह प्राणाःl

ॐ आं ह्रीं क्रों यं रं लं वं शं षं सं शिवस्य जीव इह स्थितः।

ॐ आं ह्रीं क्रौं यं रं लं वं शं षं सं हं शिवस्य सर्वेन्द्रियाणि,वाङ् मनस्त्वक् चक्षुः

श्रोत्र जिह्वा घ्राण पाणिपाद पायूपस्थानि इहागत्य सुखं चिरं तिष्ठन्तु स्वाहा।

अब भगवान शिव को पाद्य, अर्घ्य और आचमन के लिए 3 बार जल प्रदान करें, इसके बाद पंचामृत स्नान करवाएं और शुद्ध जल से पुनः स्नान करवाएं। इसके बाद भगवान शिव को जनेऊ धारण करवाएं। अब दुग्ध से रुद्राभिषेक करना प्रारंभ करें, ध्यान रखें कि इस समय भगवान शिव के पवित्र नाम मंत्र ॐ नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप लगातार करते रहें।

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।

अभिषेक करने के बाद पुनः शुद्ध जल से स्नान करवाने के बाद भगवान शिव की सभी पूजन सामग्रियों को बारी-बारी चढ़ाएं और षोडशोपचार पूजा करें। सुगंधित द्रव्य, पंचमेवा, पान, फल, दक्षिणा, नैवेद्य, वस्त्र और गौरी जी को शृंगार चढ़ायें।

After anointing, after taking bath again with pure water, offer all the worship materials to Lord Shiva one by one and perform Shodashopachar Puja. Offer fragrant liquid, Panchmeva, Paan, fruit, Dakshina, Naivedya, clothes and adornment to Gauri ji.

Now offer water to Lord Shiva 3 times for padya, arghya and aachaman, after that take panchamrit bath and again take bath with pure water. After this, make Lord Shiva wear the sacred thread. Now start doing Rudrabhishek with milk, keep in mind that at this time chant the holy name of Lord Shiva.Om Namah Shivaya And keep chanting the Mahamrityunjaya Mantra continuously.

अब प्रार्थना पूर्वक श्री रुद्राष्टकम का पाठ करें/ Now recite Sri Rudrashtakam with prayer:

नमामीशमिशान निर्वाण रूपं विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद: स्वरुपम् ।

निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं चिदाकाश मकाशवासं भजेऽहम्‌ ॥



निराकामोंकारमूलं तुरीयं गिरा ध्यान गोतीतमीशं गिरिशम ।
करालं महाकाल कालं कृपालं गुणागार संसारपारं नतोअहम ॥

तुषाराद्रि संकाश गौरं गभीरं मनोभूत कोटि प्रभा श्री शरीरम् ।
स्फुरन्मौलि कल्लोलिनी चारू गंगा लासद्भाल बालेन्दु कंठे भुजंगा ॥

चलत्कुण्डलं शुभ नेत्रं विशालं प्रसन्नाननं नीलकंठ दयालम ।
मृगाधीश चर्माम्बरं मुण्डमालं प्रिय शंकरं सर्वनाथं भजामि ॥

प्रचण्डं प्रकष्ठं प्रगल्भं परेशं अखण्डं अजं भानु कोटि प्रकाशम ।
त्रयशूल निर्मूलनं शूल पाणिं भजेऽहं भवानीपतिं भाव गम्यम ॥

कलातीत कल्याण कल्पान्तकारी सदा सच्चीनान्द दाता पुरारी ।
चिदानन्द सन्दोह मोहापहारी प्रसीद प्रसीद प्रभो मन्मथारी ॥

न यावद् उमानाथ पादारविन्दं भजन्तीह लोके परे वा नराणाम ।
न तावद् सुखं शांति सन्ताप नाशं प्रसीद प्रभो सर्वं भूताधि वासं ॥

न जानामि योगं जपं पूजा न तोऽहम्‌  सदा सर्वदा शम्भू तुभ्यम् ।
जरा जन्म दुःखौघ तातप्यमानं, प्रभोपाहि आपन्नामामीश शम्भो ॥

रुद्राष्टकं इदं प्रोक्तं विप्रेण हर्षोतये
ये पठन्ति नरा भक्तयां तेषा शंभो प्रसीदति ॥

॥ इति श्रीगोस्वामितुलसीदासकृतं श्रीरुद्राष्टकं सम्पूर्णम् ॥

कर्पूर आरती/ Karpur Aarti-

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।। 

मंदार माला कलितालकायै, कपालमालंगित सुन्दराय।

दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय, नमः शिवायै च नमः शिवाय।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव।

त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वम मम् देव देव।। 

मंत्र पुष्पांजलि / Mantra Wreath-

ॐ यज्ञेन यज्ञमयजन्त देवास्तानि धर्माणि प्रथमान्यासन्।

ते ह नाकं महिमानः सचन्त यत्रा पूर्वे साध्याः सन्ति देवाः।।

ॐ सेवन्तिका बकुल चम्पक पाटलाब्जै, पुन्नाग जाति करवीर रसाल पुष्पैः।

बिल्व प्रवाल तुलसीदल मंजरीभिः, त्वां पूजयामि जगदीश्वर मे प्रसीद।।

नानासुगन्धिपुष्पाणि यथाकालोद्भवानि च। पुष्पाञ्जलिर्मया दत्तं गृहाण परमेश्वर।।

।। ॐ भूर्भुवः स्वः भगवते साम्ब सदाशिवाय नमः, मनसः वेदोक्त मंत्र पुष्पाञ्जलिं समर्पयामि।। 

नीचे दिए मंत्रों के साथ क्षमा प्रार्थना करे और मनोकामना मांग कर, हाथ में अक्षत लेकर विसर्जन मंत्र के साथ विसर्जन करें, फिर पार्थिव शिवलिंग को बहते पानी में ही प्रवाहित करें।

क्षमा प्रार्थना मंत्र/ Forgiveness prayer mantra-

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्। पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर।। 

मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। यत्पूजितं मया देव! परिपूर्णम तदस्त्वमेव।। 

विसर्जन मंत्र/ Immersion Mantra-

गच्छ गच्छ गुहम गच्छ स्वस्थान महेश्वर, पूजा अर्चना काले पुनरगमनाय च।

सबसे अंत में पूजन समाप्त होने के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण करें और भजन और कीर्तन आदि का शुभ आयोजन करें। मंदिरों में जाकर अपना समय पवित्र करें, गरीब और असहायों की सेवा करें, जरुरतमन्द व्यक्ति को भोजन,वस्त्र आदि उपलब्ध करवायें और पूरे दिन अपने मन में ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहें।

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

Know how February born People are | Personalities -Astro Arun Pandit

Know-How-Are-February-Born-People-astro-arun-pandit

Know How are February Born People | जानिए कैसे होते हैं फ़रवरी में जन्मे लोग | Facts | Personalities - 2023

What Your Birth Date Has to Say About You according to Astrology - February 1 to 28th 2023-

01 FEB 2023

02 FEB 2023

03 FEB 2023

04 FEB 2023

05 FEB 2023

06 FEB 2023

07 FEB 2023

08 FEB 2023

09 FEB 2023

10 FEB 2023

11 FEB 2023

12 FEB 2023

13 FEB 2023

14 FEB 2023

15 FEB 2023

16 FEB 2023

17 FEB 2023

18 FEB 2023

19 FEB 2023

20 FEB 2023

21 FEB 2023

22 FEB 2023

23 FEB 2023

24 FEB 2023

25 FEB 2023

26 FEB 2023

27 FEB 2023

28 FEB 2023

29 JAN 2023

30 JAN 2023

WATCH DOB COMPLETE VIDEO -

Read our Latest Blogs -

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

Maha Shiv-Ratri 2023 | 18 Feb 2023 | Maha-Shivratri-Blog-Part-1

maha shivratri 2023 shubh mahurat astro arun pandit

इस म‍हाशिवरात्रि पर इन उपायाें से होगी हर मनोकामनायें पूरी।

इस म‍हाशिवरात्रि पर इन उपायाें से होगी हर मनोकामनायें पूरी।

हिन्दू कलैंडर के अनुसार हर वर्ष माघ-फागुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि सनातन हिन्दू धर्म में बहुत अधिक महत्व रखता है। माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ भी इसी दिन से हुआ था। जो कि भगवान शिव के वृहद अग्निलिंग स्वरूप से शुरू हुआ था। यह साल की 12 शिवरात्रियों में सबसे बड़ी शिवरात्रि होती है, जिसे भारत के अलावा विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन चारों तरफ खुशी और हर्ष का माहौल बना होता है। प्राकृतिक रूप से भी यह सकारात्मकता का कारक त्यौहार माना जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना के साथ ही तरह-तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते है। हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा अपने घर और धार्मिक स्थलों पर रुद्राभिषेक के साथ ही साथ भजन, सांस्कृतिक उत्सव, भंडारे, जागरण आदि शुभ आयोजन आयोजित किए जाते हैं। महाशिवरात्रि की विशेष रात्रि के निशिता काल में ही की जाती है। वर्ष 2023 में 18 फरवरी, दिन शनिवार को महाशिवरात्रि का परम पावन त्यौहार मनाया जाएगा।

According to the Hindu calendar, Mahashivaratri festival is celebrated every year on the Chaturdashi date of Krishna Paksha of the month of Magha-Phagun. Mahashivaratri, the festival of union of Lord Shiva and Mother Parvati, holds great importance in Sanatan Hindu religion. It is believed that the beginning of the universe also took place from this day. Which started with the huge Agniling form of Lord Shiva. It is the biggest Shivaratri among the 12 Shivaratri of the year, which is celebrated globally apart from India. On this day, there is an atmosphere of happiness and joy all around. Naturally, this festival is considered to be a factor of positivity.

On this day, along with the worship of Lord Shiva and Mother Parvati, various religious events are organized. Along with Rudrabhishek, Bhajans, cultural festivals, Bhandaras, Jagran etc. auspicious events are organized by the people of Hindu religion at their homes and religious places. This is done only during the Nishita period of the special night of Mahashivaratri. In the year 2023, the most holy festival of Mahashivratri will be celebrated on 18th February, Saturday.

auspicious time/ शुभ मुहूर्त-

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ – 18 फरवरी, रात 08:02 बजे से

चतुर्दशी समाप्त – 19 फरवरी,शाम 04:18 बजे तक 

निशिता काल पूजा मुहूर्त- 18 फरवरी, रात 12:09 से 01:00 बजे तक

अवधि- 50 मिनट

महाशिवरात्री पारणा मुहूर्त- 19 फरवरी, सुबह 06:57 बजे से दोपहर 03:25 बजे तक

Chaturdashi date starts February 18, from 08:02

Chaturdashi ends- February 19, till 04:18 pm

Nishita Kaal Puja Muhurta- February 18, from 12:09 am to 01:00 am

Duration- 50 Minutes

Mahashivaratri Parana Muhurta – February 19, from 06:57 am to 03:25 pm

क्या है महाशिवरात्रि? /What is Mahashivaratri?

क्या है महाशिवरात्रि? /What is Mahashivaratri?

  • हर महीने कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी तिथि यानि अमावस्या से पहले का दिन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है, जिसमें भगवान शिव की पूजा-आराधना की जाती है। लेकिन पूरे  वर्ष में आने वाली सभी शिवरात्रियों में, फरवरी-मार्च के महीने की महाशिवरात्रि को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस रात को ही सृष्टि का जन्म और  माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। शिव और शक्ति के मिलन का ये पावन दिवस सनातन धर्म में बहुत अधिक महत्व रखता है। हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल बना होता है। पूरे वातावरण में शिव और शक्ति की आराधना की परम ऊर्जा प्रवाहित होती है, जिससे मन और मस्तिष्क में सकारात्मकता का संचार होता है। वैज्ञानिक रूप से देखा जाए तो महाशिवरात्रि की रात को, पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध इस प्रकार अवस्थित होता है कि मनुष्य की भीतर ऊर्जा प्राकृतिक रूप से ऊपर की ओर जाती है। यह एक ऐसा दिन है, जब प्रकृति मनुष्य को साधना, तपस्या, योग और ध्यान के माध्यम से उसके आध्यात्मिक शिखर तक पहुँचने में मदद करती है। अतः इस समय का सदुपयोग करने और इस परंपरा के सम्मान में सभी लोग आपस में मिलकर महाशिवरात्रि का यह महोत्सव मनाते हैं, जो पूरी रात चलता है।
  • Chaturdashi Tithi i.e. the day before Amavasya falling in Krishna Paksha every month is known as Shivratri. This is called Masik Shivratri, in which Lord Shiva is worshipped. But among all the Shivratris that fall throughout the year, the Mahashivratri in the month of February-March is considered the most important, because it was on this night that the creation took place and the marriage of Mother Parvati and Lord Shiva took place. This auspicious day of union of Shiva and Shakti holds great importance in Sanatan Dharma. There is an atmosphere of joy everywhere. The ultimate energy of worship of Shiva and Shakti flows in the entire atmosphere, which infuses positivity in the mind and brain. Scientifically speaking, on the night of Mahashivaratri, the northern hemisphere of the earth is positioned in such a way that the energy within the human being naturally moves upwards. It is a day when nature helps man to reach his spiritual pinnacle through sadhana, penance, yoga and meditation. Therefore, to make good use of this time and in honor of this tradition, all people together celebrate this festival of Mahashivaratri, which lasts the whole night.

महाशिवरात्रि का आध्यत्मिक और वैज्ञानिक महत्व/ Spiritual and scientific importance of Mahashivratri-

महाशिवरात्रि का आध्यत्मिक और वैज्ञानिक महत्व/ Spiritual and scientific importance of Mahashivratri-

  • महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बड़ा ही गहरा महत्व है।

    वैज्ञानिक खोजों के अनुसार ब्रह्मांड में एक अज्ञात और रहस्यमयी ऊर्जा मौजूद है, जो हम सभी को चला रही है। प्रकृति का स्वयं बनना आज भी एक रहस्य है। विश्व भर के सारे वैज्ञानिकों ने कई तरह से अनुमान लगाया पर किसी तरह के निष्कर्ष पर पहुँच पाना संभव नहीं हो पाया और न ही वे अभी तक इसे कोई नाम दे पाए हैं। हालांकि, प्राचीन काल के संतों ने इस अज्ञात ऊर्जा को शिव कहा है और अपने ठोस आध्यात्मिक कारण भी दिए हैं।

  • Mahashivaratri has a very deep significance from the spiritual and scientific point of view.

    According to scientific discoveries, there is an unknown and mysterious energy present in the universe, which is driving all of us. Nature’s becoming itself is still a mystery. All the scientists around the world have speculated in many ways but it has not been possible to reach any kind of conclusion nor have they been able to give any name to it yet. However, sages of ancient times have called this unknown energy as Shiva and have also given their solid spiritual reasons.

  • माना जाता है कि शिव हर जीवित प्राणी को जीवित करने वाली ऊर्जा है। हम शिव की वजह से सांस लेने, खाने, चलने और अपनी दैनिक गतिविधियों को करने में सक्षम हैं। यह ऊर्जा न केवल जीवित प्राणियों को चलाती है, बल्कि यह निर्जीव वस्तुओं में भी उनकी ऊर्जा के रूप में निवास करती है। इस प्रकार, शिव पूरे अस्तित्व को संचालित करते हैं। महाशिवरात्रि वह दिन है जब शिव तत्व, पृथ्वी को छूता है। चेतना, आभा या ईथर दुनिया जो भौतिक जमीन से हमेशा दस इंच ऊपर होती है, महाशिवरात्रि के दिन पृथ्वी तत्व को छूती है। यह आध्यात्मिकता  के साथ भौतिकता का विवाह है।

नवग्रह प्रार्थना मंत्र/ Navagraha Prayer Mantra-

ब्रह्मा मुरारीत्रिपुरान्तकारी

भानुः शशि भूमिसुतो बुधश्च ।

गुरुश्च शुक्रः शनिराहुकेतवः

कुर्वन्तु सर्वे मम सुप्रभातम् ॥

Shiva is believed to be the animating energy of every living being. We are able to breathe, eat, walk and do our daily activities because of Shiva. This energy not only drives living beings, but it also resides in non-living things as their energy. Thus, Shiva governs the entire existence. Mahashivaratri is the day when the element Shiva touches the earth. Consciousness, the aura or the etheric world which is always ten inches above the physical ground, touches the earth element on the day of Mahashivaratri. It is the marriage of materiality with spirituality.

 

शिव (सब कुछ की) आत्मा है – आत्मा और शिव में कोई अंतर नहीं है। आपका वास्तविक स्वरूप शिव है, और शिव- शांति, अनंत, सौंदर्य और अद्वैत हैं। रात्रि का अर्थ है ‘शरण लेना’। अर्थात महाशिवरात्रि शिव (आत्मा) में शरण ले रही है। यह अपने भीतर शिव तत्व का उत्सव मना रहा है।
Shiva is the soul (of everything) – there is no difference between soul and Shiva. Your real nature is Shiva, and Shiva is peace, infinity, beauty and non-duality. Ratri means ‘to take refuge’. That means Mahashivratri is taking refuge in Shiva (soul). It is celebrating the Shiva element within itself.

पारिवारिक परिस्थितियों में मग्न लोग महाशिवरात्रि को शिव के विवाह के उत्सव की तरह मनाते हैं। सांसारिक महत्वाकांक्षाओं में मग्न लोग महाशिवरात्रि को, शिव के द्वारा अपने शत्रुओं पर विजय पाने के दिवस के रूप में मनाते हैं। हालांकि, साधकों के लिए, यह वह दिन है, जिस दिन वे कैलाश पर्वत के साथ एकात्म हो गए थे। वे एक पर्वत की भांति स्थिर व निश्चल हो गए थे। योगिक परंपरा में, शिव को किसी देवता की तरह नहीं पूजा जाता। उन्हें आदि गुरु माना जाता है, पहले गुरु, जिनसे ज्ञान उपजा। ध्यान की अनेक सहस्राब्दियों के पश्चात्, एक दिन उन्होंने ज्ञान की चरम सीमा को छुआ और वे पूर्ण रूप से स्थिर हो गए, वही दिन महाशिवरात्रि का था।

People engaged in family situations celebrate Mahashivaratri as a festival of the marriage of Shiva. People engrossed in worldly ambitions celebrate Mahashivratri as the day of Shiva’s victory over his enemies. However, for the Sadhaks, it is the day they became one with Mount Kailash. He had become stable and motionless like a mountain. In the Yogic tradition, Shiva is not worshiped as a deity. He is considered the Adi Guru, the first Guru, from whom knowledge originated. After several millennia of meditation, one day he touched the pinnacle of knowledge and became completely still, that day being Mahashivaratri.

भगवान शिव को जितना अधिक सांसारिक लोग मानते हैं, उससे कहीं ज़्यादा आध्यात्मिक पथ पर चलने वाले लोग भी मानते हैं। इसके अलावा वैरागी लोग भी भगवान शिव को एक वैरागी ही मानते हैं, जो सांसारिक जीवन से दूर है। कुछ लोगों की मान्यता के अनुसार भगवान शिव एक सत्य रूप है और यह पूरा संसार केवल मोहमाया है। विशेष आराधना के माध्यम से हम सभी लोग इस मोह माया से दूर होकर सत्य रूप को प्राप्त कर सकते हैं और शिव में मिल सकते हैं। योगिक परम्परा में भगवान शिव को एक ज्ञानी और वैरागी माना गया हैं। यह परम्परा शांति में विश्वास रखती हैं, इस वजह से महाशिवरात्रि आध्यात्मिक रूप से भी काफी खास हैं। अलग-अलग विचारधारा और विश्वास के बावजूद पूरा विश्व समुदाय भगवान शिव को ही पूजता है और शिवजी को पाने के मार्गों पर चलने का प्रयत्न करता है।

 

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

Valentine Day 2023 | 14 Feb 2023 | Valentine’s Day for Mulank 1 to 9

know how valentine's day 2023 is going to be for people with mulank numerologist arun ji

Valentine Day 2023 - Astrology | Numerology | For Mulank 1 to 9 |14 Feb 2023

Valentine Day 2023 -Astrology|Numerology - For Mulank 1 to 9 & All Zodiacs-14 Feb 2023

वेलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति का एक ऐसा उत्सव है, जिसे फरवरी माह की 14 तारीख को मनाया जाता है। विश्व भर में इस त्योहार को प्रेम संबंधों की मजबूती का प्रतीक माना जाता है। वैसे तो वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, परंतु इसके 7 दिन पहले से ही हर दिन अलग-अलग प्रेम के प्रतीकों को निश्चित कर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है। जैसे चॉकलेट डे, प्रपोज़ डे, टेडी डे, रोज़ डे आदि।

Valentine’s Day is a celebration of Western culture, which is celebrated on the 14th of February. All over the world, this festival is considered a symbol of the strength of love relationships. Although Valentine’s Day is celebrated on February 14, but 7 days before it, this festival is celebrated by fixing different symbols of love every day. Like Chocolate Day, Propose Day, Teddy Day, Rose Day etc.

भारत में भी वेलेंटाइन डे को मनाया जाता है। यह केवल प्रेमी युगलों के रिश्तों के लिए नहीं बल्कि दाम्पत्य जीवन में भी प्यार और सामंजस्य बढ़ाने का काम करता है। दरअसल फरवरी का पूरा महीना ही वास्तव में प्यार के इस खूबसूरत सफर को समर्पित है। सप्ताह की शुरुआत रोज़ डे के साथ होती है। पूरा सप्ताह उत्सवों से भरा होता है, चाहे वह चॉकलेट डे पर चॉकलेट की मिठास हो या टेडी डे के दिन टेडी की कोमलता। महीने के मध्य में 14 फरवरी को प्यार का इजहार करने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बड़ा दिन है, जिसे दुनिया भर में वेलेंटाइन डे के रूप में जाना जाता है। प्रेम के कई रंगों में रंगा प्यार का यह त्यौहार आपसी संबंधों में ताकत का काम करता है।

Valentine’s Day is also celebrated in India. It works not only for the relationship of loving couples but also to increase love and harmony in married life. In fact, the entire month of February is actually dedicated to this beautiful journey of love. The week begins with Rose Day. The whole week is full of celebrations, be it the sweetness of chocolates on Chocolate Day or the softness of Teddy on Teddy Day. In the middle of the month, February 14 is a big day to express love and express your feelings, which is known as Valentine’s Day around the world. This festival of love, colored in many colors of love, acts as a strength in mutual relations.

Let's know how Valentine's Day 2023 is going to be for people with Mulank 1 to 9!

Let's know how Valentine's Day 2023 is going to be for people with Mulank 1 to 9!

आइए जानते हैं 1 से 9 मूलांक वालों का कैसा होने वाला है वैलेंटाइन डे 2023. साथ ही जाने कौन सा रंग और उपहार बनाएगा आपके रिश्ते को और भी खूबसूरत।

Mulank 1 / मूलांक 1

आइए जानते हैं 1 से 9 मूलांक वालों का कैसा होने वाला है वैलेंटाइन डे 2023. साथ ही जाने कौन सा रंग और उपहार बनाएगा आपके रिश्ते को और भी खूबसूरत।

Mulank 1 / मूलांक 1

  • Valentine’s Day will not be that good for Mulank 1 people. This may bring some irritability and pressure in your mind due to which you will not get enough time to plan your special day. Your professional commitments will keep you tied up.
    मूलांक 1 वालों के लिए वैलेंटाइन डे उतना अच्छा नहीं होगा। आपकी पेशेवर प्रतिबद्धताएं आपको बांध कर रखेंगी।  इससे आपके मन में कुछ चिड़चिड़ापन और दबाव आ सकता है जिससे आपको अपने खास दिन की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।
  • You may not get full support and understanding from your partner, due to which some quarrels and arguments may happen. You will try your best to make up for your mistakes by the end of the day.
    इसके अलावा, हो सकता है कि आपको अपने साथी से पूरा समर्थन और समझ न मिले, जिसके कारण कुछ झगड़े और बहस हो सकती है। आप दिन के अंत तक अपनी भूलों की भरपाई करने की पूरी कोशिश करेंगे।
  • Remedies – Wear clothes – white color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – सफेद रंग
  • Gifts to give to your partner – A bouquet of fresh roses and gifts made of flowers would be the best way to celebrate your sweetheart.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को –
    अपने प्रियतम को मनाने के लिए ताजा गुलाबों का एक गुलदस्ता और फूलों से बने उपहार सर्वोत्तम होंगे।

Mulank 2 / मूलांक 2

Mulank 2 / मूलांक 2

  • Natives of Mulank 2 can expect some freshness in their relationships this valentine day 2023 says the best astrologer in India – Astro Arun Pandit
    मूलांक 2 के जातक अपने रिश्तों में कुछ ताजगी की उम्मीद कर सकते हैं। इस वैलेंटाइन डे – इंडिया के बेस्ट अस्त्रोलोगेर एस्ट्रो अरुण पंडित कहते है |
  • If you are going through any stress or anxiety, then your partner will give full support to spend the whole day with you. This Valentine’s day 2023 you will definitely have a day to reunite and heal your relationship.
    अगर आप किसी तनाव या चिंता से गुजर रहे हैं, तो आपका साथी आपके साथ पूरा दिन खुशनुमा बिताने के लिए पूरा साथ देगा। इस वैलेंटाइन के दौरान आपके पास पुनर्मिलन के लिए और अपने रिश्ते के ठीक करने का कोई दिन अवश्य होगा।
  • If your relationship was going smoothly then expect more love and romance as you spend a wonderful evening together in love.
    यदि आपका रिश्ता सुचारू रूप से चल रहा था तो और अधिक प्यार और रोमांस की अपेक्षा करें, क्योंकि आप प्यार में डूबे एक साथ एक शानदार शाम बिताते हैं।
  • Remedies – Wear clothes – Pink color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – गुलाबी रंग
  • Gifts to give to your partner – To cherish the feeling of love, gift your partner a cup with a printed photo of both of you on it.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को –
    प्यार की भावना को संजोने के लिए अपने साथी को आप दोनों की प्रिंटेड फोटो वाला कप गिफ्ट करें।

Mulank 3 / मूलांक 3

Mulank 3 / मूलांक 3

  • Today can be confusing for people with number 3. By listening to your partner with all your heart, you will try to gain their trust and understanding. You may face some conflicts due to differences with your partner while planning for the celebration. However, this year you will have to surrender to your partner’s wishes to enjoy this day of love to the fullest. So you are advised to trust your partner and follow their plans completely.

     

    मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन भ्रमित करने वाला हो सकता है। आप अपने साथी की बातों को पूरे मन से सुनकर, उनका विश्वास और समझ हासिल करने का प्रयास करेंगे। उत्सव की योजना बनाते समय अपने साथी के साथ मतभेद के कारण आपको कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि, इस वर्ष आपको प्यार के इस दिन का भरपूर आनंद लेने के लिए अपने साथी की इच्छाओं के आगे समर्पण करना होगा। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर पर भरोसा रखें और उनकी योजनाओं का पूरी तरह से पालन करें।

  • Remedies -Wearing clothes – Red color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – लाल रंग

  • Gifts to give to your partner –A silver item will be the most special gift for your partner this year.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को –
    इस साल आपके साथी के लिए चांदी से बना कोई सामान सबसे खास उपहार होगा।
  •  

Mulank 4 / मूलांक 4

Mulank 4 / मूलांक 4

  • Today will be a very good day for those with Radix 4. You will surprise your partner with a gift related to your memories. Showers of love and romance will shower on you throughout the day. You may plan to visit some specific place to spend some time alone. Romance and intimacy will be at its peak in your relationship. On this Valentine you will feel yourself on the seventh sky.

    मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। आप अपने साथी को अपनी यादों से जुड़ा कोई उपहार सरप्राइज में देंगे। प्यार और रोमांस की बौछारें पूरे दिन आप पर बरसती रहेंगी। आप कुछ समय एकांत में बिताने के लिए किसी विशिष्ट स्थान पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके रिश्ते में रोमांस और घनिष्ठता चरम पर होगी। इस वैलेंटाइन पर आप खुद को सातवें आसमान पर महसूस करेंगे।

  • Remedies -Wearing clothes – any kind of dark color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – किसी भी तरह का गहरा रंग

  • Gifts to give to your partner – Gifting your favorite item would be the best gift for your partner.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को –
    अपनी किसी प्रिय वस्तु को उपहार में देना आपके साथी के लिए सबसे अच्छा उपहार होगा।

Mulank 5 / मूलांक 5

Mulank 5 / मूलांक 5

  • People with Radix 5 will have a balanced day. Despite the abundance of work, you will be able to find time to share those special moments with your partner. You will make complete planning of your day with your partner. You would love to have a close relationship with friends and your beloved. Also, you will take the initiative to introduce your beloved to your friends, if you have not done so already.

    मूलांक 5 वालों का दिन संतुलित रहेगा। काम की अधिकता के बावजूद आप अपने साथी के साथ उन खास पलों को साझा करने के लिए समय निकाल पाएंगे। आप अपने साथी के साथ अपने दिन की पूरी योजना बनाएंगे। आप मित्रों और अपने प्रिय के साथ घनिष्ठ संबंध रखना पसंद करेंगे। साथ ही आप अपने प्रिय को अपने दोस्तों से मिलवाने की पहल करेंगे, अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है।

  • Remedies -Wearing clothes – Green color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – हरा रंग

  • Gifts to give to your partner – Gift your partner any kind of electronic device/gadget like headphones, mobile, Alexa etc.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को –
    अपने साथी को किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट जैसे हेडफोन, मोबाईल, एलेक्सा आदि गिफ्ट करें।

Mulank 6 / मूलांक 6

Mulank 6 / मूलांक 6

  • This day will be the most beautiful for those with Radix 6. You will get surprises from morning till the end of the day. You will feel that the day of love never ends for you because you will be thrilled to that extent. Single people have a golden chance to get into a relationship this Valentine’s. Those who are in a relationship will plan to take a step further in their relationship. Love and passion will be at its peak and you will share many memorable moments with your beloved.

    मूलांक 6 वालों का यह दिन सबसे खूबसूरत रहेगा। सुबह से लेकर दिन के अंत तक आपको सरप्राइज मिलेंगे। आप महसूस करेंगे कि आपके लिए प्यार का दिन कभी खत्म नहीं होता, क्योंकि आप उस हद तक रोमांचित होंगे। सिंगल लोगों के पास इस वैलेंटाइन के दौरान रिश्ते में आने का सुनहरा मौका है। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, वे अपने रिश्ते में एक कदम और आगे बढ़ाने की योजना बनाएंगे। प्यार और जुनून अपने चरम पर होगा और आप अपने प्रिय के साथ बहुत से यादगार पल साझा करेंगे।

  • Remedies -Wearing clothes – red and carrot
    उपाय
    – वस्त्र धारण – लाल और गाज़री

  • Gifts to give to your partner – A beautiful picture or a creative collage from your memories would be the perfect gift for your partner this Valentine’s.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को – आपकी यादों का कोई बेहतरीन चित्र या क्रिएटिव कोलाज आदि इस वैलेंटाइन में आपके साथी के लिए सही उपहार होगा।

Mulank 7 / मूलांक 7

Mulank 7 / मूलांक 7

  • People with Radix 7 will have a moderate day. You will be in a contemplative mood and will not have high expectations from your partner. You will have a relaxed day and can go out for lunch or dinner in the evening. You will miss the romantic moments in your relationship. You are advised to cheer yourself up and participate in the hopes of your partner’s Valentine’s Day celebration, otherwise, they will be upset with your attitude and reaction.

    मूलांक 7 वालों का दिन मध्यम रहेगा। आप चिंतनशील मुद्रा में रहेंगे और अपने साथी से अधिक अपेक्षाएं नहीं रखेंगे। आपका दिन आराम से बीतेगा और शाम को लंच या डिनर के लिए बाहर जा सकते हैं। आप अपने रिश्ते में रोमांटिक लम्हों को याद करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने आप को उत्साहित करें और अपने साथी के वेलेंटाइन डे मनाने की आशाओं में भाग लें अन्यथा वे आपके रवैये और प्रतिक्रिया से परेशान होंगे।

  • Remedies -Wearing clothes – saffron color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – केसरिया रंग

  • Gifts to give to your partner –  Gifting red-colored clothes to your dear partner will increase love in your relationship.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को – उपहार – अपने प्रिय साथी को लाल रंग के वस्त्र उपहार में देने से आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।

Mulank 8 / मूलांक 8

Mulank 8 / मूलांक 8

  • People with Radix 8 will have a blissful day. It will be in your favor at the beginning of the day itself. Your partner will plan a surprise for you, which will be beyond your expectation. Couples in love have good chances of getting their perfect date, as they will impress their partner with their restraint and patience. You are advised to be more respectful and responsive toward your partner’s gestures as this will enhance your day and the love in your relationship.

    मूलांक 8 वालों का दिन आनंदमय रहेगा। यह दिन के प्रारंभ में ही आपके पक्ष में होगा। आपका साथी आपके लिए सरप्राइज़ प्लान करेगा, जो आपकी उम्मीद से परे होगा। प्रेमी युगलों के पास अपनी सही डेट पाने की संभावनाएँ हैं, क्योंकि वे अपने संयम और धैर्य से अपने साथी को प्रभावित करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने साथी के इशारों के प्रति अधिक सम्मान पूर्ण और उत्तरदायी बनें क्योंकि इससे आपका दिन और आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।

  • Remedies -Wearing clothes – blue or sky color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – नीला या आसमानी रंग

  • Gifts to give to your partner – Gifting a special watch can lead to a better relationship.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को – एक विशेष घड़ी उपहार में देना आपके बेहतर रिश्ते का कारण बन सकता है।

Mulank 9 / मूलांक 9

Mulank 9 / मूलांक 9

  • This day will be beautiful for the number 9 people. You will do everything possible to pamper your partner and spend memorable moments with them. You can plan a big surprise for your partner and they will be thrilled to see your gesture. You will party hard with your partner and can also go on a short trip. Intimacy and romance will increase in your relationship.

    मूलांक 9 वालों का यह दिन खूबसूरत रहेगा। अपने पार्टनर को लाड़ प्यार करने और उनके साथ यादगार पल बिताने के लिए आप हर मुमकिन कोशिश करेंगे। आप अपने पार्टनर के लिए कोई बड़ा सरप्राइज देने की योजना बना सकते हैं और वे आपके हाव-भाव देखकर रोमांचित हो उठेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ जमकर पार्टी करेंगे और किसी छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपके रिश्ते में घनिष्ठता और रोमांस बढ़ेगा।

  • Remedies -Wearing clothes – pale or light color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – पीला या हल्का रंग


  • Gifts to give to your partner – A room full of chocolates, favorite food, and small gifts would make a great gift.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को – चॉकलेट, फेवरेट भोजन और छोटे-छोटे उपहारों से भरा कमरा एक बेहतरीन उपहार होगा।
  • Remedies -Wearing clothes – pale or light color
    उपाय
    – वस्त्र धारण – पीला या हल्का रंग


  • Gifts to give to your partner – A room full of chocolates, favorite food, and small gifts would make a great gift.
    ये उपहार दे अपने पार्टनर को – चॉकलेट, फेवरेट भोजन और छोटे-छोटे उपहारों से भरा कमरा एक बेहतरीन उपहार होगा।

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

Know how January born People are | Personalities -Astro Arun Pandit

Jan-1-to-30-2023-born-zodiac-sign-people-born-in-January-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

Know How are January Born People | जानिए कैसे होते हैं जनवरी में जन्मे लोग | Facts | Personalities - 2023

What Your Birth Date Has to Say About You according to Astrology - January 1 to 31st 2023-

01 JAN 2023

02 JAN 2023

03 JAN 2023

04 JAN 2023

05 JAN 2023

06 JAN 2023

07 JAN 2023

08 JAN 2023

09 JAN 2023

10 JAN 2023

11 JAN 2023

12 JAN 2023

13 JAN 2023

14 JAN 2023

15 JAN 2023

16 JAN 2023

17 JAN 2023

18 JAN 2023

19 JAN 2023

20 JAN 2023

21 JAN 2023

22 JAN 2023

23 JAN 2023

24 JAN 2023

25 JAN 2023

26 JAN 2023

27 JAN 2023

28 JAN 2023

29 JAN 2023

30 JAN 2023

31st JAN 2023

WATCH DOB COMPLETE VIDEO -

Read our Latest Blogs -

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

Basant Panchami 2023 | Significance| Muhurta-26 January 2023

basant panchmi 2023 aarti, mantra gemologist arun ji

बसन्त पंचमी / Vasant Panchami

बसन्त पंचमी/ Vasant Panchami

भारतीय हिन्दू परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसन्त पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह बसन्त ऋतु के आगमन का और शुभता का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे श्री पंचमी भी कहा जाता है। यह दिन माँ सरस्वती की आराधना और उपासना का होता है। धार्मिक और प्राकृतिक रूप से बसन्त पंचमी का बहुत बड़ा महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था। माता सरस्वती को विद्या की देवी भी कहा जाता है, इसलिए आज भी इसी दिन से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा शुरू करवाते हैं। सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक विद्यारम्भ संस्कार इसी दिन आयोजित किया जाता है। शास्त्रों में बसन्त पंचमी को ऋषि पंचमी भी कहा गया है।

According to Indian Hindu tradition, the festival of Basant Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month. It is considered a symbol of auspiciousness and the arrival of spring, hence it is also called Shri Panchami. This day is dedicated to the worship and worship of Mother Saraswati. Basant Panchami has great significance both religiously and naturally. According to religious beliefs, Mother Saraswati was born on this day. Mother Saraswati is also called the Goddess of learning, so even today, parents start their children’s schooling from this day. Vidyarambh Sanskar, one of the 16 rituals of Sanatan culture, is organized on this day. In the scriptures, Basant Panchami has also been called Rishi Panchami.

एक अन्य पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन प्रेम के देवता कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ स्वयं पृथ्वी पर आकर विचरते हैं, इसलिए कई वैवाहिक दंपत्ति, कामदेव और देवी रति की कृपा प्राप्ति के लिए पूजा करते हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में कभी कोई परेशानी नही आती। पूरे वर्ष में इसी दिन सभी ऋतूएं सबसे ज़्यादा संतुलन में होती हैं। प्रकृति में सकारात्मक परिवर्तन होना शुरू होते हैं। पेड़ पौधों में बहार आने लगती है। हवाएं शुद्ध हो जाती है। बसन्त पंचमी का त्यौहार सिर्फ भारत ही नही कई एशियाई देशों में स्थानीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जाता है।

According to another mythological belief, on this day the god of love Kamadeva himself roams the earth with his wife Rati, so many married couples worship Kamadeva and Goddess Rati to get their blessings, so that there is no problem in their married life. Does not come. All the seasons are in the most balance on this day in the whole year. Positive changes begin to happen in nature. Spring starts coming in trees and plants. The air becomes pure. The festival of Basant Panchami is celebrated not only in India but in many Asian countries according to the local culture.

भारतीय हिन्दू परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसन्त पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह बसन्त ऋतु के आगमन का और शुभता का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे श्री पंचमी भी कहा जाता है। यह दिन माँ सरस्वती की आराधना और उपासना का होता है। धार्मिक और प्राकृतिक रूप से बसन्त पंचमी का बहुत बड़ा महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था। माता सरस्वती को विद्या की देवी भी कहा जाता है, इसलिए आज भी इसी दिन से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा शुरू करवाते हैं। सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक विद्यारम्भ संस्कार इसी दिन आयोजित किया जाता है। शास्त्रों में बसन्त पंचमी को ऋषि पंचमी भी कहा गया है।

 

According to Indian Hindu tradition, the festival of Basant Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month. It is considered a symbol of auspiciousness and arrival of spring, hence it is also called Shri Panchami. This day is dedicated to the worship and worship of Mother Saraswati. Basant Panchami has great significance both religiously and naturally. According to religious beliefs, Mother Saraswati was born on this day. Mother Saraswati is also called the Goddess of learning, so even today, parents start their children’s schooling from this day. Vidyarambh Sanskar, one of the 16 rituals of Sanatan culture, is organized on this day. In the scriptures, Basant Panchami has also been called Rishi Panchami.

एक अन्य पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन प्रेम के देवता कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ स्वयं पृथ्वी पर आकर विचरते हैं, इसलिए कई वैवाहिक दंपत्ति, कामदेव और देवी रति की कृपा प्राप्ति के लिए पूजा करते हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में कभी कोई परेशानी नही आती। पूरे वर्ष में इसी दिन सभी ऋतूएं सबसे ज़्यादा संतुलन में होती हैं। प्रकृति में सकारात्मक परिवर्तन होना शुरू होते हैं। पेड़ पौधों में बहार आने लगती है। हवाएं शुद्ध हो जाती है। बसन्त पंचमी का त्यौहार सिर्फ भारत ही नही कई एशियाई देशों में स्थानीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जाता है।

According to another mythological belief, on this day the god of love Kamadeva himself roams the earth with his wife Rati, so many married couples worship Kamadeva and Goddess Rati to get their blessings, so that there is no problem in their married life. Does not come. All the seasons are in the most balance on this day in the whole year. Positive changes begin to happen in nature. Spring starts coming in trees and plants. The air becomes pure. The festival of Basant Panchami is celebrated not only in India but in many Asian countries according to the local culture.

महत्व / Importance-

महत्व / Importance-

बसन्त पंचमी के पवित्र त्यौहार के कई आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व है। /The holy festival of Basant Panchami has much spiritual and scientific significance.

बसन्त पंचमी के पवित्र त्यौहार के कई आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व है। /The holy festival of Basant Panchami has much spiritual and scientific significance.

  • This day holds great significance for the farmers. On this day farmers worship new crops in their fields.
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है। माँ सरस्वती की मंत्र साधना करके सिद्धि प्राप्त भी की जाती है।
  • बसन्त पंचमी के दिन माँ सरस्वती का उद्भव हुआ था। माँ अज्ञान और मन के अंधेरे दूर करती हैं इसलिए इस दिन मुख्य रूप से सरस्वती पूजन किया जाता है।
  • Mother Saraswati was born on the day of Basant Panchami. Mother removes ignorance and darkness of mind, so Saraswati is mainly worshiped on this day.
  • इसी दिन माँ सरस्वती ने महाकवि कालिदास को विद्या का वरदान दिया था। इस दिन से बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की जाती है।
  • On this day Mother Saraswati had given the boon of knowledge to the great poet Kalidas. From this day the education of children started.
  • बसन्त पंचमी के दिन से ही बसन्त ऋतु का प्रारम्भ होता है। इस दिन कोई भी शुभ काम शुरू करने से उसमें सफलता प्राप्त होती है।
  • The spring season starts on the day of Basant Panchami. Starting any auspicious work on this day brings success in it.
  • किसानों के लिए यह दिन बहुत विशेष महत्व रखता है। इस दिन किसान अपने खेतों में नई फसलों की पूजा करते हैं।
  • Mother Saraswati is worshiped on the day of Basant Panchami. Achievement is also achieved by chanting the mantra of Maa Saraswati.
  • कला से जुड़े क्षेत्रों जैसे संगीत, वादन, नृत्य, लेखन आदि इसी दिन से शुरू किया जाता है तो जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।
  • If art-related fields like music, playing, dancing, writing, etc. are started from this day, then there is definitely success in life.
  • माँ सरस्वती विद्या की देवी हैं इसलिए विद्यार्थी जन अपनी किताबों और पढ़ाई के संसाधनों को सरस्वती स्वरूप मानकर पूजा करते हैं।
  • Maa Saraswati is the goddess of learning, so the students worship their books and study resources considering them as Saraswati.
  • माँ सरस्वती संगीत की देवी भी हैं इसलिए कलाकर जन अपने वाद्य यंत्रों की पूजन करके माँ सरस्वती की आराधना करते हैं और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए वरदान मांगते हैं।
  • Maa Saraswati is also the goddess of music, so artists worship Maa Saraswati by worshiping their musical instruments and asking for boons to move forward in the field of art.
  • इस दिन प्रकृति के हर तत्व में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होता है, फसलें लहलहाने लगती हैं, गेंहू की फसल में बालियां आ जाती हैं, पौधों में नये-नये फूल आने शुरू हो जाते हैं, सरसों की फसल की सुंदरता देखते ही बनती है, आम के पेड़ में बौर आनी शुरू हो जाती है।
  • On this day, positive energies are transmitted in every element of nature, crops start flourishing, earrings come in the wheat crop, new flowers start arriving in the plants, the beauty of the mustard crop is made on sight, and The mango tree begins to blossom.
  • भगवान श्री राम आज ही के दिन माता शबरी के आश्रम (डांग,गुजरात) पहुंचे थे, जहां उन्होंने शबरी के जूठे बेर चखे थे।
  • Lord Shri Ram reached Mata Shabri’s ashram (Dang, Gujarat) on this day, where he tasted Shabri’s false berries.
  • इस दिन सरस्वती पूजन विश्व के कई देशों में किया जाता है जो कि नारी के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देता है।
  • On this day, Saraswati Pujan is done in many countries of the world, which promotes the feeling of respect towards women.
  • बसन्त पंचमी का त्यौहार नयी शुरुआत और शुभ समय का बहुत बड़ा प्रतीक होता है। यह संदेश देता है कि हर काम शुभ हो, हर किसी में शुभता आये, हर शुभ का सफल हों।
  • The festival of Basant Panchami is a great symbol of new beginnings and auspicious times. It gives the message that every work should be auspicious, good luck should come to everyone, and every auspicious thing should be successful.
  • बसन्त पंचमी के दिन माँ सरस्वती का उद्भव हुआ था। माँ अज्ञान और मन के अंधेरे दूर करती हैं इसलिए इस दिन मुख्य रूप से सरस्वती पूजन किया जाता है।
  • Mother Saraswati was born on the day of Basant Panchami. Mother removes ignorance and darkness of mind, so Saraswati is mainly worshiped on this day.
  • इसी दिन माँ सरस्वती ने महाकवि कालिदास को विद्या का वरदान दिया था। इस दिन से बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की जाती है।
  • On this day Mother Saraswati had given the boon of knowledge to the great poet Kalidas. From this day the education of children started.
  • बसन्त पंचमी के दिन से ही बसन्त ऋतु का प्रारम्भ होता है। इस दिन कोई भी शुभ काम शुरू करने से उसमें सफलता प्राप्त होती है।
  • The spring season starts on the day of Basant Panchami. Starting any auspicious work on this day brings success in it.
  • किसानों के लिए यह दिन बहुत विशेष महत्व रखता है। इस दिन किसान अपने खेतों में नई फसलों की पूजा करते हैं।
  • This day holds great significance for the farmers. On this day farmers worship new crops in their fields.
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है। माँ सरस्वती की मंत्र साधना करके सिद्धि प्राप्त भी की जाती है।
  • Mother Saraswati is worshiped on the day of Basant Panchami. Achievement is also achieved by chanting the mantra of Maa Saraswati.
  • कला से जुड़े क्षेत्रों जैसे संगीत, वादन, नृत्य, लेखन आदि इसी दिन से शुरू किया जाता है तो जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।
  • If art-related fields like music, playing, dancing, writing, etc. are started from this day, then there is definitely success in life.
  • माँ सरस्वती विद्या की देवी हैं इसलिए विद्यार्थी जन अपनी किताबों और पढ़ाई के संसाधनों को सरस्वती स्वरूप मानकर पूजा करते हैं।
  • Maa Saraswati is the goddess of learning, so the students worship their books and study resources considering them as Saraswati.
  • माँ सरस्वती संगीत की देवी भी हैं इसलिए कलाकर जन अपने वाद्य यंत्रों की पूजन करके माँ सरस्वती की आराधना करते हैं और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए वरदान मांगते हैं।
  • Maa Saraswati is also the goddess of music, so artists worship Maa Saraswati by worshiping their musical instruments and asking for boons to move forward in the field of art.
  • इस दिन प्रकृति के हर तत्व में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होता है, फसलें लहलहाने लगती हैं, गेंहू की फसल में बालियां आ जाती हैं, पौधों में नये-नये फूल आने शुरू हो जाते हैं, सरसों की फसल की सुंदरता देखते ही बनती है, आम के पेड़ में बौर आनी शुरू हो जाती है।
  • On this day, positive energies are transmitted in every element of nature, crops start flourishing, earrings come in the wheat crop, new flowers start arriving in the plants, the beauty of the mustard crop is made on sight, and The mango tree begins to blossom.
  • भगवान श्री राम आज ही के दिन माता शबरी के आश्रम (डांग,गुजरात) पहुंचे थे, जहां उन्होंने शबरी के जूठे बेर चखे थे।
  • Lord Shri Ram reached Mata Shabri’s ashram (Dang, Gujarat) on this day, where he tasted Shabri’s false berries.
  • इस दिन सरस्वती पूजन विश्व के कई देशों में किया जाता है जो कि नारी के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देता है।
  • On this day, Saraswati Pujan is done in many countries of the world, which promotes the feeling of respect towards women.
  • बसन्त पंचमी का त्यौहार नयी शुरुआत और शुभ समय का बहुत बड़ा प्रतीक होता है। यह संदेश देता है कि हर काम शुभ हो, हर किसी में शुभता आये, हर शुभ का सफल हों।
  • The festival of Basant Panchami is a great symbol of new beginnings and auspicious times. It gives the message that every work should be auspicious, good luck should come to everyone, and every auspicious thing should be successful.

शुभ मुहूर्त /auspicious time

Panchami date starts - on January 25 from 12:35 pm Panchami date ends - 26 January till 10:28 am Basant Panchami - 26 January 2023, day - Thursday Puja Muhurta - 07:07 am to 12:35 pm

पंचमी तिथि प्रारम्भ- 25 जनवरी दोपहर 12:35 से पंचमी तिथि समाप्त- 26 जनवरी सुबह 10:28 तक बसन्त पंचमी- 26 जनवरी 2023, दिन- गुरुवार पूजा मुहूर्त- सुबह 07:07 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक

Makar Sankranti 2023 Date: January 15, 2022 (Sunday)
Punya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 12:30:00
Duration: 5 hours 14 minutes
Mahapunya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 09: Till 15:13
Duration: 2 hours 0 minutes
Sankranti moment: January
14 at 20:21:45 z

मकर संक्रांति 2023 तिथि : 15 जनवरी, 2022 (रविवार)
पुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 12:30:00 तक अवधि : 5 घंटे 14 मिनट महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक
अवधि : 2 घंटे 0 मिनट
संक्रांति पल : 14 जनवरी को 20:21:45

पूजा विधि /Worship method

  • Keep a handful of rice on the right side of Saraswati ji, and keep a copper vessel filled with pure water on it. Put Ganges water, a supari, a lump of turmeric, and a coin in that copper vessel.
  • सुबह जल्दी सोकर उठें, नित्यकर्मों से निवृत होकर साफ पीले वस्त्र धारण करें। सरस्वती पूजन के लिए आवश्यक पूजा सामग्री एकत्रित करें।
  • Wake up early in the morning, retire from routine and wear clean yellow clothes. Collect the necessary worship material for Saraswati Pujan.
  • एक साफ पटा या चौरंग लेकर उसमें लाल कपड़ा बांधें, एक मुट्ठी चावल रखें और माँ सरस्वती की प्रतिमा या तस्वीर रखें।
  • Tie a red cloth on a clean patta or chorang, place a handful of rice and place an idol or picture of Maa Saraswati.
  • सरस्वती जी के सामने गणेश जी की गोबर से बनी मूर्ति और गौरी जी की प्रतिमा रखें। गोबर की मूर्ति न हो तो सुपारी में मौली लपेट कर रखें।
  • Place an idol made of the cow dung of Ganesha and the idol of Gauri ji in front of Saraswati ji. If there is no idol made of cow dung, keep a molly wrapped in betel nut.
  • सरस्वती जी की दाहिनी तरफ एक मुट्ठी चावल रखें, उसपर तांबे का पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें। उस तांबे के पात्र में गंगाजल, एक सुपारी, एक हल्दीगांठ, एक सिक्का डालें।
  • तांबे के पात्र में सिंदूर/कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं, कंठ में 3 राउंड मौली धागा लपेट कर रखें, फिर आम के 5 पत्ते या एक पान का पत्ता डालकर नारियल रखें। यह जल कलश कहलाता है, जिसमें सात नदियों, त्रिदेवों और वरुण देवता का आवाहन किया जाता है।
  • Make a swastika with vermilion/kumkum in a copper vessel, wrap 3 rounds of molly thread around the neck, then put 5 mango leaves or a betel leaf and place a coconut. This is called Jal Kalash, in which the seven rivers, the Tridevs, and the god Varuna are invoked.
  • इसके बाद सरस्वती जी के सामने नवग्रह बनाकर रखें। (पटे पर चौकौर आकर में थोड़े चावल फैलाएं 9 सुपारी पर मौली लपेटकर, 9 हल्दीगांठ और 9 सिक्कों के साथ 3-3 के क्रम में जमाकर रखें।)
  • After this, make Navagraha in front of Saraswati ji. (Spread some rice in a square shape on the plate, wrap molly on 9 betel nuts, and keep 9 lumps of turmeric and 9 coins in order of 3-3.)
  • पूजन के लिए दूर्वा,अक्षत, चन्दन, पीले, सफेद, लाल पुष्प, मौसमी फल एकत्र करें, सात्विक और ताज़ा भोजन बनाएं, जैसे खीर-पूरी। इसके साथ ही मौसमी फसल जैसे- बेर, आंवला, सरसों, गेंहू की बाली भी पूजा में रखें।
  • Collect durva, akshat, sandalwood, yellow, white, and red flowers, and seasonal fruits for worship, and prepare satvik and fresh food, like kheer-puri. Along with this, keep seasonal crops like plum, amla, mustard, and wheat ear in worship.
  • हाथ धुलकर ॐ केशवाय नमः, ॐ माधवाय नमः, ॐ नारायणाय नमः कहकर 3 बार आचमन करें।
  • Wash your hands and perform aachamana 3 times saying Om Keshavaya Namah, Om Madhavaya Namah, Om Narayanaya Namah.
  • जल, पुष्प, अक्षत और चंदन से अपनी आसन के नीचे पृथ्वी पूजन करें।
  • Worship the earth under your seat with water, flowers, akshat, and sandalwood.
  • स्वयं पर और पूजा की सभी सामग्रियों पर शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर पुष्प या दूर्वा से छिड़काव करें।
  • Sprinkle Gangajal mixed with pure water with flowers or Durva on yourself and all the worship materials.
  • अब दाहिने हाथ में जल लेकर मन ही मन सभी देवी देवताओं और माता सरस्वती की पूजन करने का संकल्प लें और जल को माता के पास छोड़ें।
  • Now taking water in the right hand, take a pledge to worship all the Gods and Goddesses and Mother Saraswati and leave the water near the mother.
  • इसके बाद क्रमशः गणेश, गौरी, वरुण देव (जल कलश), नवग्रह और मां सरस्वती की सभी सामग्रियों कुमकुम, सिंदूर, चन्दन, पुष्प, आदि से पूजन करें।
  • Then worship Ganesha, Gauri, Varuna (water urn), Navagraha, and all the ingredients of Maa Saraswati with kumkum, sindoor, sandalwood, flowers, etc. respectively.
  • एक पान में सुपारी, हल्दी, सिक्का, अक्षत, नारियल, फल लेकर पूरे भाव से गौरी गणेश, नवग्रह और माँ सरस्वती को अर्पित करें। पूजन के बाद मिठाई, नैवेद्य, फल और भोजन का भोग लगाएं।
  • Take betel nut, turmeric, coin, Akshat, coconut, and fruits in a betel leaf and offer it to Gauri Ganesh, Navagraha, and Maa Saraswati with full devotion. After worship, offer sweets, naivedya, fruits, and food.
  • इसके बाद एक छोटे हवन कुंडी में गोबर के उपले या आम की लड़की की अग्नि प्रज्वलित करें और सभी देवी देवताओं के नाम से यथा शक्ति शुद्ध हवन की आहुति अर्पित करें।
  • After this, light the fire of cow dung or mango girl in a small Havan Kundi and offer pure Havan as per your strength in the name of all the Gods and Goddesses.
  • इसके बाद आरती करें, पुष्पांजलि अर्पित करें, माता की प्रार्थना करें और सभी को प्रसाद वितरण करें। इसके बाद भजन-गीतों का आयोजन करें।
  • After this, perform aarti, offer floral tributes, pray to the mother and distribute prasad to all. After this organize bhajan songs.

सरस्वती पूजन मंत्र / Saraswati worship mantra

किसी भी क्षेत्र के विद्यार्थियों को सरस्वती पूजन के समय इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। / Students of any field should chant these mantras at the time of Saraswati Pujan.

  1. ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः।
  2. ॐ वाग्देव्यै विद्महे ब्रहप्रियाय च धीमहि, तन्नो सरस्वती प्रचोदयात्।
  3. या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥ या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता। सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
  4. शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं। वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌॥ हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌। वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥

सरस्वती जी की प्रार्थना / Prayer of Saraswati ji

सरस्वती जी की आरती / Aarti of Saraswati ji

 

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,

अज्ञानता से हमें तार दे माँ।

 

तू स्वर की देवी, है संगीत तुझसे,

हर शब्द तेरा, है हर गीत तुझसे।

 

हम है अकेले, हम है अधूरे,

तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ।।

 

मुनियों ने समझी, है गुनियों ने जानी,

वेदों की भाषा, पुराणों की वाणी।

 

हम भी तो समझे, हम भी तो जाने,

विद्या का हमको अधिकार दे माँ।।

 

तू श्वेतवर्णी कमल पे विराजे,

हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे।

 

मन से हमारे मिटा कर अँधेरे,

हमको उजालों का संसार दे माँ।।

 

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,

अज्ञानता से हमें तार दे माँ।।

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥

चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।

सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय…..


बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।

शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ जय…..


देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।

पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ जय…..


विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।

मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ जय…..


धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।

ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ जय…..


मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।

हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ जय…..


जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..


ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जन्‍मदिन विशेष

pandit atal bihari vajpayee birthday, hindutva and patriotic poems vastu expert arun ji

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जन्‍मदिन विशेष 25 दिसम्‍बर

अपनी नेतृत्‍व क्षमता से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिवस हमारे लिये बहुत विशेष है। न केवल भारतीय राजनीति बल्कि आम जीवन में भी वे सबके चहेते थे। हिन्दू राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर उन्होंने भारतीय राजनीति को नया आयाम दिया। सभी प्यार से उन्हें अटल जी और पण्डित जी कहकर संबोधित करते थे। अपना पूरा जीवन भारत के उत्थान में लगा देने वाली ऐसी महान विभूति के विचारों और जीवनशैली से आज की पीढ़ी भी प्रभावित है।

The birthday of Bharat Ratna Pandit Shri Atal Bihari Vajpayee, the former Prime Minister of India, who made a place in the hearts of people with his leadership capacity, is very special for us. He was everyone’s favorite not only in Indian politics but also in common life. He gave a new dimension to Indian politics regarding Hindu nationalist ideology. Everyone used to lovingly address him as Atal ji and Pandit ji. Today’s generation is also influenced by the thoughts and lifestyle of such a great personality who spent his whole life in the upliftment of India.

श्री वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। जबकि इनका पैतृक गांव बटेश्वर (आगरा) था। इनके पिता श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी एक शिक्षक और कवि थे। इनकी माता का नाम कृष्णा देवी वाजपेयी था। इनके 3 भाई और 3 बहनें थीं। एक विनम्र स्कूल शिक्षक के परिवार में जन्‍में अटल जी को पारिवारिक जीवन में मिली शिक्षा और संस्‍कार उनके राजनीतिक कौशल और भारतीय लोकतंत्र में उन्‍हें सफल बनाती है। वाजपेयी जी एक ऐसे नेता हैं, जो विश्व के प्रति उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता के लिये पहचाने जाते हैं। 

Shri Vajpayee was born on December 25, 1924, in Gwalior, Madhya Pradesh in a middle-class family. While his native village was Bateshwar (Agra). His father Shri Krishna Bihari Vajpayee was a teacher and poet. His mother’s name was Krishna Devi Vajpayee. He had 3 brothers and 3 sisters. Born in a humble school teacher’s family, Atal ji’s education and culture in family life made him successful in his political acumen and Indian democracy. Vajpayee ji is such a leader, who is recognized for his liberal thinking toward the world and commitment to democratic ideals

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ एक अच्‍छे राजनेता बल्कि एक कुशल कवि, लेखक और बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्‍यक्ति भी थे। उनके भाषणों में एक जादू था जो लोगों को सहज आकर्षित करता था। लोग उन्हें बार-बार सुनना चाहते थे। विरोधी दल के नेता भी अटल जी के भाषणों और उनके विचारों के मुरीद थे। संसद में उनकी बहस विपक्षी दल भी शांत होकर सुनता था। अटल जी की कविताएं जीवन को नयी दिशा और ऊर्जा देने में प्रभावी है। उनकी कविताओं में देशप्रेम की भावना साफ दिखाई देती है

Former Prime Minister of India Atal Bihari Vajpayee was not only a good politician but also an accomplished poet, writer, and versatile personality. There was magic in his speeches that easily attracted people. People wanted to hear him again and again. The leaders of the opposition parties were also admirers of Atal ji’s speeches and his thoughts. Even the opposition party used to listen to his debate in the Parliament quietly. Atal ji’s poems are effective in giving new direction and energy to life. The spirit of patriotism is clearly visible in his poems.

अपने जीवन काल में उन्होंने राजनैतिक जीवन से जुड़ी 14 और कविताओं की 5 से अधिक किताबें लिखीं। ऊर्जा से ओतप्रोत उनकी कई कविताएं आज भी जनता को रटी हुई हैं। अटल जी के लेख और कविताएं राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य, नई कमल ज्योति, धर्मयुग, कादम्बिनी, नवनीत और कई प्रसिद्ध समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं। उनकी एक प्रसिद्ध कविता का अंश इसका एक बड़ा उदाहरण है।

In his lifetime, he wrote 14 books related to political life and more than 5 books of poems. Many of his poems filled with energy are still being recited by the public. Atal ji’s articles and poems have been published in Rashtradharma, Panchjanya, Nai Kamal Jyoti, Dharmayug, Kadambini, Navneet, and many other famous newspapers. An excerpt from one of his famous poems is a great example of this.

टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी,

अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी।

हार नहीं मानूंगा,

रार नहीं ठानुंगा,

काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूँ।

गीत नया गाता हूँ।

अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। वे जीवन भर अविवाहित ही रहे। खुद के स्वार्थ को छोड़कर वे सिर्फ देश का स्वार्थ देखने लगे। और यह विश्व विदित है कि भारतीय राजनीति के शिखर पर पंडित जी का नाम आज भी अटल है।

Atal ji dedicated his whole life to the country. He remained unmarried throughout his life. Leaving their own interest, they started looking only at the interest of the country. And it is world known that Pandit ji’s name at the pinnacle of Indian politics is unshakable even today.

हिंदुत्व और राष्ट्रप्रेमी कविताएं / Hindutva and patriotic poems-

पंडित जी पूरी तरह से हिंदुत्व विचारधारा के समर्थक थे, बावजूद इसके हर धर्म के लोग उन्हें पसंद करते थे। अटल जी की कुछ कविताएं जो उनके हिन्दू प्रेम को दर्शाती है।

Pandit ji was completely a supporter of Hindutva ideology, yet people of all religions liked him. Some poems of Atal ji reflect his Hindu love.

मै शंकर का वह क्रोधानल कर सकता जगती क्षार–क्षार। डमरू की वह प्रलय–ध्वनि हूँ, जिसमे नचता भीषण संहार।

रणचंडी की अतृप्त प्यास, मै दुर्गा का उन्मत्त हास। मै यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुँआधार।

फिर अंतरतम की ज्वाला से जगती मे आग लगा दूँ मैं। यदि धधक उठे जल, थल, अंबर, जड चेतन तो कैसा विस्मय?

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

मै अखिल विश्व का गुरु महान्, देता विद्या का अमरदान। मैने दिखलाया मुक्तिमार्ग, मैने सिखलाया ब्रह्मज्ञान।

मेरे वेदों का ज्ञान अमर, मेरे वेदों की ज्योति प्रखर। मानव के मन का अंधकार, क्या कभी सामने सका ठहर?

मेरा स्वर्णभ मे घहर–घहर, सागर के जल मे छहर–छहर। इस कोने से उस कोने तक, कर सकता जगती सोराभ्मय।

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

मैने छाती का लहू पिला, पाले विदेश के क्षुधित लाल।मुझको मानव में भेद नही, मेरा अन्तस्थल वर विशाल।

जग से ठुकराए लोगों को लो मेरे घर का खुला द्वार। अपना सब कुछ हूँ लुटा चुका, फिर भी अक्षय है धनागार।

मेरा हीरा पाकर ज्योतित परकीयों का वह राजमुकुट। यदि इन चरणों पर झुक जाए कल वह किरीट तो क्या विस्मय?

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

होकर स्वतन्त्र मैने कब चाहा है कर लूँ सब को गुलाम? मैने तो सदा सिखाया है करना अपने मन को गुलाम।

गोपाल–राम के नामों पर कब मैने अत्याचार किया? कब दुनिया को हिन्दू करने घर–घर मे नरसंहार किया?

कोई बतलाए काबुल मे जाकर कितनी मस्जिद तोडी? भूभाग नहीं, शत–शत मानव के हृदय जीतने का निश्चय।

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

मै एक बिन्दु परिपूर्ण सिन्धु है यह मेरा हिन्दु समाज। मेरा इसका संबन्ध अमर, मैं व्यक्ति और यह है समाज।

इससे मैने पाया तन–मन, इससे मैने पाया जीवन। मेरा तो बस कर्तव्य यही, कर दू सब कुछ इसके अर्पण।

मै तो समाज की थाति हूँ, मै तो समाज का हूं सेवक। मै तो समष्टि के लिए व्यष्टि का कर सकता बलिदान अभय।

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

-पं. अटल बिहारी वाजपेयी

ऊर्जा संचारक कवितायें / Energy communicator poems-

अटल जी ने अपने पूरे जीवन में कई छोटी-बड़ी कविताएँ लिखीं, जिन्हें पढ़कर लोगों में वीरता के भाव स्वतः ही जागृत हो जाते हैं। वहीं कई कविताएं ऐसी हैं जो कमज़ोर वक्त के समय आपमें एक नयी ऊर्जा का संचार करती है।

Atal ji wrote many small and big poems throughout his life, reading which automatically awakens feelings of heroism in people. At the same time, there are many poems that infuse new energy in you during weak times.

आओ फिर से दिया जलाएँ

भरी दुपहरी में अँधियारा, सूरज परछाई से हारा,

अन्तरतम का नेह निचोड़ें, बुझी हुई बाती सुलगाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ ।

हम पड़ाव को समझे मंजिल, लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल,

वर्तमान के मोहजाल में आने वाला कल न भुलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ।

आहुति बाकी, यज्ञ अधूरा, अपनों के विघ्नों ने घेरा,

अंतिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ ।

-पं. अटल बिहारी वाजपेयी

एकता और समानता वर्धक कविताएं / Poems promoting unity and equality

बाधाएँ आती हैं आएँ, घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,

पाँवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,

निज हाथों से हँसते-हँसते, आग लगा कर जलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।

उजियारे में, अंधकार में, कल कछार में, बीच धार में,

घोर घृणा में, पूत प्यार में, क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,

जीवन के शत-शत आकर्षक, अरमानों को दलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।

कुश काँटों से सज्जित जीवन, प्रखर प्यार से वञ्चित यौवन,

नीरवता से मुखरित मधुवन, पर-हित अर्पित अपना तन-मन,

जीवन को शत-शत आहुति में, जलना होगा, गलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा ।

-पं.अटल बिहारी वाजपेयी

हास्य- रुदन में, तूफानों में, अमर असंख्यक बलिदानों में,

उद्यानों में, वीरानों में, अपमानों में, सम्मानों में,

उन्नत मस्तक, उभरा सीना, पीड़ाओं में पलना होगा !

कदम मिलाकर चलना होगा।

सम्मुख फैला अमर ध्येय पथ, प्रगति चिरन्तन कैसा इति अथ,

सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ, असफल, सफल समान मनोरथ,

सब कुछ देकर कुछ न माँगते, पावस बनकर ढलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।

 

अटल जी का जीवन परिचय / Life introduction of Atal ji

अटल जी का जीवन ही उनका परिचय है। वे भारत के लोकप्रिय व्यक्तित्वों में से एक हैं। उनके जीवन के कुछ मुख्य बिंदु ऐसे हैं, जिनसे हम सभी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Atal ji’s life itself is his introduction. He is one of the most popular personalities in India. There are some key points in his life from which we all can learn a lot.

पिता-पुत्र की एकसाथ शिक्षा / Father-son education together

  • जन्म से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी और कुशाग्र बुद्धि के मालिक रहे अटल जी राजनीति विज्ञान और लॉ के छात्र थे। उनके विद्यार्थी जीवन में वे अपनी मित्र मंडली और अध्यापकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। अटल जी के जीवन परिचय से सम्भवतः सभी परिचित हैं लेकिन उनके बारे में एक बात बहुत कम लोग जानते होंगे, वह यह कि अटल जी और उनके पिता जी ने कॉलेज की पढ़ाई साथ-साथ की। दरअसल जब अटल जी कानून की पढ़ाई करने कानपुर आना चाहते थे, तब तक उनके पिता जी सेवानिवृत्त हो चुके थे। अटल जी ने कानपुर आने की इच्छा व्यक्त की तब उनके पिता जी ने भी उन्हीं के साथ कानपुर के D.A.V. कॉलेज में दाखिला ले लिया। वे पढ़ाई पूरी होने तक छात्रावास में भी एक साथ ही रहे। पूरे कॉलेज और छात्रावास में वे आकर्षण का केंद्र थे।

  • Atal ji, who was the owner of prodigious talent and sharp intellect since birth, was a student of Political Science and Law. In his student life, he was very popular among his friends and teachers. Everyone is probably familiar with Atal ji’s life introduction, but very few people would know one thing about him, Atal ji and his father studied college together. In fact, when Atal ji wanted to come to Kanpur to study law, by then his father had retired. Atal ji expressed his desire to come to Kanpur, then his father also accompanied him to Kanpur’s D.A.V. Took admission to college. They stayed together in the hostel till the completion of their studies. He was the center of attraction in the entire college and hostel.

 

आज़ादी की क्रांति का हिस्सा / Part of the freedom revolution

सन 1942 में आज़ादी की लड़ाई का माहौल बहुत भीषण रूप ले चुका था। हर तरफ आज़ादी की लहर चल रही थी, जिसका प्रभाव अटल जी पर भी था। जो भी आज़ादी के अभियान में शामिल होता, पुलिस उसे जेल में भर देती थी। अटल जी के भविष्य को देखते हुए उनके पिता जी ने उन्हें बटेश्वर भेज दिया। लेकिन भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने ज़ोर-शोर से भाग लिया। यह गुलाम भारत का वही आखिरी अभियान था जिसकी जिसकी वजह से ब्रिटिश उपनिवेशवाद का अंत हुआ, इसलिए इस आंदोलन की एक अलग ही ताकत थी जिसने बच्चे बच्चे में भी आज़ादी की चाहत तेज़ कर फि थी। अटल जी भी आज़ादी की क्रांति में भाग लेने लगे और एक दिन पुलिस ने उन्हें पकड़ कर जेल में भेज दिया। तब वे नाबालिग थे, इसलिए ज़्यादा दिन जेल में नही रहे। परन्तु उनके मन में देश प्रेम की आग और अधिक धधक चुकी थी।

In the year 1942, the atmosphere of the freedom struggle had taken a very gruesome form. The wave of freedom was going everywhere, which had an impact on Atal ji as well. Whoever was involved in the freedom movement, the police used to put in jail. Seeing the future of Atal ji, his father sent him to Bateshwar. But he actively participated in the Quit India Movement. This was the last campaign of slave India which led to the end of British colonialism, so this movement had a different power that intensified the desire for freedom even in children. Atal ji also started participating in the freedom movement and one day the police caught him and sent him to jail. He was a minor then, so he did not stay in jail for long. But the fire of patriotism in his mind was burning even more.

 

साहित्य और पत्रकारिता की दुनिया का आरम्भ / Beginning of the world of literature and journalism

सन 1942 में लखनऊ के कालीचरण कॉलेज में अटल जी ने पहली बार अपनी स्वरचित कविता “हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय” का वीर रस में पाठ किया, जिसे सुनकर उनके अध्यापक और श्रोता उनसे बहुत प्रभावित हुए। अटल जी की अद्भुत प्रतिभा और उमड़ते देशप्रेम को देखकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी उन्हें अपने साथ 1946 में लखनऊ ले आये। जहां उनकी काबिलियत के बल-बूते उन्हें हिंदी जगत की श्रेष्ठ राष्ट्रवादी पत्रिका ‘राष्ट्रधर्म’ का पहला संपादक नियुक्त किया गया। जहां अपने प्रभावी काम से उन्होंने कई नामचीन साहित्यकारों से पहचान बना ली। कई चुनौती और विरोध झेलकर वे साहित्य जगह का बड़ा नाम बन गए। इसके बाद 1948 में भारतीय राष्ट्रवादी विचारधारा वाला समाचार पत्र ‘पाञ्चजन्य’ भी प्रकाशित हुआ। जिसके संपादक भी अटल जी ही थे। आज़ादी के बाद कांग्रेस सरकार के आदेश पर राष्ट्रधर्म का कार्यालय सील करवा दिया गया, जिसके बाद अटल जी ने काशी की साप्ताहिक पत्रिका ‘चेतना’ का संपादन शुरू कर दिया। बाद में 1950 में लखनऊ में ‘दैनिक स्वदेश’ का संपादन शुरू किया, पर कुछ समय बाद आर्थिक संकट के चलते इसका संपादन भी उन्हें बन्द करना पड़ा। सन 1954 के बाद अटल जी दिल्ली चले आये, जहां ‘वीर अर्जुन’ समाचार पत्र का संपादक का काम उन्हें मिला, जिसके बाद अटल जी की संपादकीय की चर्चा पूरे दिल्ली में होने लगी। उनकी लेखन शैली का प्रभाव इतना प्रबल था कि उनके लेखनी को राजनेता भी पढ़ना पसन्द करते थे। धीरे-धीरे उनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बन गई। यहीं से उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला था।

In the year 1942, at Kalicharan College, Lucknow, Atal ji wrote his own poem for the first time. Hindu body-mind, Hindu life, Hindu every vein, my introduction” recited in Veer Rasa, listening to which his teachers and listeners were greatly impressed by him. Seeing Atal ji’s amazing talent and rising patriotism, Pandit Deendayal Upadhyay ji brought him with him to Lucknow in 1946. Where on the strength of his ability, he was appointed the first editor of the Hindi world’s best nationalist magazine ‘Rashtradharma’. Where by his effective work, he made an identity with many renowned writers. Withstanding many challenges and protests, he became a big name in the literary world. After this, in 1948, the newspaper ‘Panchjanya’ with Indian nationalist ideology was also published. Whose editor was also Atal ji. After independence, on the orders of the Congress government, the office of a national religion was sealed, after which Atal ji started editing Kashi’s weekly magazine ‘Chetna’. Later in 1950, he began editing ‘Dainik Swadesh’ in Lucknow, but after some time he had to stop editing it due to a financial crisis. After 1954, Atal ji moved to Delhi, where he got the job of editor of the ‘Veer Arjun’ newspaper, after which Atal ji’s editorials started being discussed all over Delhi. The influence of his writing style was so strong that even politicians liked to read his writings. Gradually, his identity became up to the national level. From here a new chapter of his life was about to begin.

 

राजनीति का प्रारम्भ / Beginning of politics

वैसे तो अटल जी राजनीति में तभी रुचि दिखाने लगे थे, जब 1942 में उनके भाई “भारत छोड़ो आंदोलन” में सक्रिय होने की वजह से जेल गए थे। लेकिन पुख्ता रूप से वे 1951 में आर एस एस के सहयोग से बने संगठन भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। पण्डित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उन्हें अपने निजी सचिव के रूप में रख लिया। अटल जी उनके भाषणों, सभाओं और दौरों का प्रबंध खुद करते थे। अटल जी भी सभाओं को अपने अनूठे ढंग से संबोधित करते थे, जिससे वे आम जनता के बीच भी लोकप्रिय होने लगे। लोग उन्हें सुनना पसंद करते थे। इन्हीं सब कारणों से अटल जी राजनीति में सक्रिय रहने लगे। भारतीय जन संघ से जुड़ने के बाद वे पत्रकारिता से अलग हो गए। हालांकि अपने लेखन और कविताओं को लेकर वे कभी नही थमें। उन्होंने राजनीति की शुरुआत 1955 से की जिसमें उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा, पर विजयी नही हो पाए। लेकिन 1957 में उन्होंने बलरामपुर से सांसद पद के लिए चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीते। इसके बाद वे 11 बार संसद सदस्य रहे जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है।

By the way, Atal ji started showing interest in politics only when his brother went to jail in 1942 for being active in the “Quit India Movement”. But concretely, he was one of the founding members of the Bharatiya Jana Sangh, an organization formed in 1951 in collaboration with the RSS. Pandit Syama Prasad Mukherjee kept him as his personal secretary. Atal ji himself used to arrange for his speeches, meetings and tours. Atal ji also used to address the meetings in his own unique way, due to which he became popular among the general public as well. People loved listening to him. For all these reasons, Atal ji started being active in politics. After joining Bharatiya Jana Sangh, he separated from journalism. However, he never stopped with his writings and poems. He started politics from 1955 in when he contested his first election, but could not win. But in 1957 he contested for the post of MP from Balrampur and won by a huge margin. After this, he was a Member of Parliament 11 times, which is a record in itself.

1980 में भारतीय जन संघ से अलग होकर “भारतीय जनता पार्टी” की स्थापना हुई, जिसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल जी ही थे। शुरुआत के कई वर्ष इस पार्टी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 1998 में चुनाव जीतने के 13 महीनों बाद बहुमत न मिलने के कारण 1 वोट से भाजपा की सरकार गिर गई थी, जिसका चौतरफा मज़ाक बनाया गया था। तब अटल जी ने संसद में अपने ऊर्जा पूर्ण भाषण में कहा था कि आज हम 1 वोट से हार रहे हैं और हमारा मजाक बनाया जा रहा है, पर एक ऐसा समय आने वाला है जब हमारी सरकार भारत की पूर्ण बहुमत पाने वाली सबसे सफल पार्टी बनेगी। इसके बाद 1999 में ही हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता में आई और अटल जी ने ही प्रधानमंत्री के रूप में अपना यादगार कार्यकाल पूरा किया। सन 2005 में अटल जी ने अपने राजनैतिक करियर को पूरी तरह से विराम दे दिया। 

In 1980, the “Bharatiya Janata Party” was established after separating from the Bharatiya Jana Sangh, whose first national president was Atal ji. For many years, in the beginning, this party had to face criticism. In 1998, 13 months after winning the elections, the BJP government fell by one vote due to lack of majority, which was made an all-around joke. Then Atal ji said in his energetic speech in the parliament that today we are losing by 1 vote and we are being made fun of, but a time is coming when our government will become the most successful party to get an absolute majority in India. . After this, the BJP again came to power in the Lok Sabha elections held in 1999 and Atalji completed his memorable tenure as the Prime Minister. In 2005, Atal ji completely stopped his political career.

 

भारत के प्रधानमंत्री /The prime minister of India

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वे 3 बार पदासीन हुए। पहली बार 1996 में 11 वीं लोकसभा में वे लखनऊ से सांसद पद पाकर भारत के प्रधान मंत्री बने। लेकिन पर्याप्त साथ और गलत परिस्थितियों के कारण उन्होंने 12 दिन बाद स्वयं त्यागपत्र दे दिया।इसके बाद 12 वीं लोकसभा में 1998 में वे फिर से प्रधानमंत्री बने। पर 13 महीने बाद 1999 में समर्थन वापसी की वजह से गठबंधन से बनी उनकी सरकार टूट गई। इतना होने के बाद भी अटल जी अपने नाम की ही तरह अटल रहे और आखिरकार 13 अक्टूबर 1999 में 13 वीं लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार दो बार प्रधानमंत्री बने।

He served as the Prime Minister of India thrice. For the first time in 1996, in the 11th Lok Sabha, he became the Prime Minister of India after getting the post of MP from Lucknow. But due to insufficient support and wrong circumstances, he himself resigned after 12 days. After this, he again became the Prime Minister in 1998 in the 12th Lok Sabha. But after 13 months in 1999, his coalition government broke down due to the withdrawal of support. Despite all this, Atal ji remained adamant about his name, and finally the 13th Lok Sabha election on 13 October 1999, he assumed the office of the Prime Minister of India as the head of the new coalition government of the National Democratic Alliance for the second consecutive term. After Pandit Jawaharlal Nehru, he is the first Prime Minister to become the Prime Minister for two consecutive terms.

अटल जी राजनीति के में पांच दशकों तक लगातार सक्रिय रहे। वह लोकसभा में 9 बार और राज्य सभा में 2 बार चुने गए।

Atal ji was continuously active in politics for five decades. He was elected 9 times in the Lok Sabha and 2 times in the Rajya Sabha.

भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, सांसद की विभिन्न महत्वपूर्ण स्थायी समितियों के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने आजादी के बाद भारत की घरेलू और विदेश नीति को सबल बनाने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

As India’s Prime Minister, External Affairs Minister, Chairman of various important Standing Committees of Parliament, and Leader of the Opposition, he played a major role in shaping India’s domestic and foreign policy after independence.

प्रधानमंत्री काल के अद्भुत कार्य / Amazing works of Prime Minister's era

  • अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाया। इसके बाद भारत को विश्व के प्रमुख शक्तिशाली देशों में गिना जाने लगा।
  • Atal ji made India a nuclear power country while being the Prime Minister. After this, India started being counted among the major powerful countries of the world.
  • अटल जी के सैन्य शक्ति में प्रबलता लाने के लिए बहुत से कार्य किये, जिसे पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में विजय का भी एक कारण माना जाता है।
  • Atal ji did many things to strengthen the military power, which is also considered a reason for the victory in the Kargil war with Pakistan.
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव-गांव तक तेजी से सड़क निर्माण हुए।
  • Under the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana, roads were constructed rapidly from village to village.
  • भारत के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए अटल जी के नेतृत्व में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लाई गई। इसमें चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को सड़क मार्ग से जोड़ा गया।
  • The Golden Quadrilateral scheme was brought under the leadership of Atal ji to connect the four corners of India by road. In this, the four metropolitan cities of Delhi, Mumbai, Kolkata, and Chennai were connected by road.
  • पाकिस्तान के साथ संबंधो को सुधारने के लिए अटल जी ने बहुत प्रयास किये। उन्होंने सदा-ए-सरहद नाम से दिल्ली लाहौर बस सेवा शुरू करवाई। पर कारगिल युद्ध की वजह से सारे प्रयास विफल रहे।
  • Atal ji tried a lot to improve relations with Pakistan. He started the Delhi-Lahore bus service under the name Sada-e-Sarhad. But all efforts failed due to the Kargil war.
  • 100 वर्ष पुराने कावेरी जल विवाद को सुलझाने का श्रेय अटल जी को ही जाता है।
  • The credit goes to Atal ji for solving the 100 years old the Cavery water dispute.
  • अटल जी ने अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति, आर्थिक सलाहकार समिति, व्यापार व उद्योग समिति का निर्माण किया।
  • During his tenure, Atal ji created National Security Advisory Committee, Economic Advisory Committee, and Trade, and Industry Committee.
  • विद्युतीकरण कार्य को तेज करने के लिए उन्होंने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का गठन किया।
  • To speed up the electrification work, he formed the Central Electricity Regulatory Commission.
  • अटल जी ने राष्ट्रीय राजमार्गों और उड्डयन विभाग में कई विकास किये। 
  • Atal ji made many developments in the National Highways and Aviation Department.
  • भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के संवर्धन के लिए उन्होंने ग्रामीण रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की, वहीं उड़ीसा के अति निर्धन लोगों के लिए सात सूत्रीय निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया।
  • For the promotion of India’s rural areas, he started the Rural Employment Generation Scheme, while he started a seven-point poverty alleviation program for the very poor people of Odisha.
  • परिवर्तन के दौर को ध्यान में रखकर अटल जी ने सॉफ्टवेयर डवलपमेंट के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी कार्यदल स्थापित किया।
  • Keeping in mind the era of change, Atal ji established the Information and Technology Task Force for software development.

अटल जी का व्यक्तित्व / Atal ji's personality

अटल जी का व्यक्तित्व सर्वप्रिय था। अपने जीवन में निर्मल स्वभाव के कारण उन्हें हर क्षेत्र के लोग पसंद  करते थे। वे भारतीय लोकतंत्र के एक ऐसे नेता के रूप में उभरे जिन्होंने विश्व के प्रति उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता को महत्व दिया। वे महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक समानता के समर्थक थे। पण्डित जी का व्यक्तित्व राष्ट्रप्रेम को समर्पित था। वे भारत को सभी राष्ट्रों के बीच एक दूरदर्शी, विकसित, मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते थे। वे जनता की बातों को ध्यान से सुनते थे और उनकी आकाँक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते थे। उनके कार्य राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को दिखाते हैं।

Atal ji’s personality was everyone’s favorite. Because of his pure nature in life, he was liked by people from all walks of life. He emerged as a leader of Indian democracy who gave importance to liberal thinking towards the world and commitment to democratic ideals. He was a supporter of women’s empowerment and social equality. Pandit ji’s personality was devoted to patriotism. He wanted to see India moving forward as a visionary, developed, strong, and prosperous nation among all nations. He used to listen carefully to the public and tried to fulfill their aspirations. His actions show his dedication to the nation.

निजी जीवन में उन्हें किताबें पढ़ना, लिखना, भोजन पकाना और संगीत सुनना बहुत पसंद था। भोजन में उन्हें खिचड़ी बहुत पसंद थी। अपने पूरे जीवन में उन्होंने कई कवितायेँ भी लिखी जिसे समीक्षकों द्वारा सराहा गया। सादा जीवन जीने की चाह रखने वाले अटल जी संसद के अपने पहले भाषण में भारतीय वेशभूषा धोती, कुर्ता और कोटी पहनकर ही संसद भवन गये थे। हिंदी भाषा के प्रति उनके प्रेम से कोई अनजान नही है। अपना पहला भाषण उन्होंने शुद्ध हिंदी में ही दिया। शुरुआत में उनका बहुत विरोध किया गया पर अपनी अटल ज़िद के आगे किसी की न चली। और फिर वो समय भी आया जब उनके हिंदी भाषण को बिना शोर गुल के शांति के साथ विरोधी दल भी सुनने लगा। 

In his personal life, he loved reading books, writing, cooking, and listening to music. He loved khichdi in food. Throughout his life, he also wrote many poems which were appreciated by critics. Atal ji, who wanted to live a simple life, went to the Parliament House in his first speech in the Parliament wearing the Indian costume Dhoti, Kurta, and Koti. No one is unaware of his love for the Hindi language. He gave his first speech in pure Hindi only. In the beginning, he was opposed a lot, but no one could stand before his unwavering stubbornness. And then the time also came when the opposition party also started listening to his Hindi speech peacefully without making any noise.

अटल जी की सम्मान श्रृंखला / Atal ji's honor series

अपने नाम की तरह अटलजी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। वे सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले इकलौते व्यक्ति हैं। स्वाभाविक है कि ऐसे महान व्यक्ति की सम्मान श्रृंखला भी बड़ी होगी। यहां उनके कुछ प्रमुख पुरुस्कारों की उपलब्धता इस प्रकार है।

Like his name, Atalji was a distinguished national leader, keen politician, selfless social worker, forceful orator, poet, litterateur, journalist, and multifaceted personality. He is the only person to have been a Member of Parliament for the longest time. It is natural that the honor chain of such a great person would also be huge. Here is the availability of some of his major awards.

  • अटल जी को साल 2015 में उनके देशसेवा से भरे निस्वार्थ जीवन के सम्मान में और राजनैतिक जीवन के पचास वर्ष पूर्ण होने पर भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उनके निवास पर ही उन्हें सम्मानित किया गया।
  • In the year 2015, Atal ji was given India’s highest civilian honor Bharat Ratna in honor of his selfless life full of country service and completion of fifty years of political life. Due to poor health, he was honored at his residence itself.
  • इसके पूर्व भारत के प्रति उनके निस्वार्थ समर्पण और देश और समाज की सेवा करने के लिए 1992 में भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया।
  • prior to 1992, India’s second highest civilian honor Padma Vibhushan was given to him for his selfless dedication to India and service to the country and society.
  • उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान ने अटल जी को वर्ष 1992 में “हिंदी गौरव” से सम्मानित किया। इसमें पुरुस्कार की राशि को उन्होंने तुरंत संस्थान की उन्नति के लिए भेंट कर दिया।
  • Uttar Pradesh Hindi Sansthan honored Atal ji with “Hindi Gaurav” in the year 1992. In this, he immediately presented the prize money for the progress of the institute.
  • 1993 में कानपुर विश्वविद्यालय ने उन्हें डी लिट् की उपाधि से सम्मानित किया।
  • In 1993, Kanpur University awarded him the degree of D.Litt.
  • 1994 में उन्हें भारत का ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ चुना गया। 
  • In 1994, he was voted the ‘Best Parliamentarian’ of India.
  • 1994 में ही उन्हें लोकमान्य तिलक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
  • He was awarded the Lokmanya Tilak Award in 1994.
  • 1994 में उन्हें भारत रत्न पण्डित गोविंद वल्लभ पंत पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
  • In 1994, he was awarded the Bharat Ratna Pandit Govind Vallabh Pant Award.
  • 2015 में मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने उन्हें डी लिट् की उपाधि से सम्मानित किया गया।
  • In 2015, Madhya Pradesh Bhoj Open University awarded him the degree of D.Litt.
  • बांग्लादेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला “फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवार्ड” से अटल जी को साल 2015 में सम्मानित किया गया।
  • Atal ji was honored in the year 2015 with the “Friends of Bangladesh Liberation War Award” given by the Government of Bangladesh.
  • वे पहले ऐसे विदेश रहे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर हिंदी संस्कृति को विश्व में पहचान दिलाई।
  • He was the first foreigner who gave a speech in Hindi at the United Nations and introduced Hindi culture to the world.

भारत भूमि के लिए सम्पूर्ण जीवन जीने वाले महा पुरुष भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत को अपने शब्दों की दुनिया में इस तरह से व्यक्त किया है कि पाठक अपनी देशप्रेम की भावनाओ को उमड़ने से नही रोक पाता। वे भारत को एक जीता-जागता राष्ट्रपुरुष कहते हैं। 

Bharat Ratna Pandit Atal Bihari Vajpayee, the great man who lived his entire life for the land of India, has expressed India in the world of his words in such a way that the reader cannot stop his feelings of patriotism from rising. He calls India a living nation.

अटल जी जैसे व्यक्तित्व सदियों में एक बार ही होते हैं, जो अपने जीवन को प्राथमिकता न देकर देश सेवा के लिए सर्वस्व समर्पित कर देते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए वे सदैव प्रेरणा पुरुष रहेंगे। 

उनका लिखा लेख “जीता जागता राष्ट्रपुरुष” उनके राष्ट्रप्रेम का जीता जागता उदाहरण है।

Personalities like Atal ji happen only once in a century, who do not give priority to their lives and dedicate everything to the service of the country. He will always be an inspiration for generations to come.

His article “Jita Jagata Rashtrapurush” is a living example of his patriotism.

“भारत ज़मीन का टुकड़ा नहीं, जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है। हिमालय इसका मस्तक है, गौरी शंकर शिखा है। कश्मीर किरीट है, पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं। विन्ध्याचल कटि है, नर्मदा करधनी है। पूर्वी और पश्चिमी घाट, दो विशाल जंघाएँ हैं। कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है। पावस के काले-काले मेघ इसके कुंतल केश हैं। चाँद और सूरज इसकी आरती उतारते हैं। यह वन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है। यह तर्पण की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है। इसका कंकर-कंकर शंकर है, इसका बिंदु-बिंदु गंगाजल है। हम जिएँगे तो इसके लिए, मरेंगे तो इसके लिए।”

-पं. अटल बिहारी वाजपेयी

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

Makar Sankranti 2023 blog

makar sankranti til gud ka mehetav puja vidhi astro arun ji

k‍yon khaaya jaata hai makar sankranti mein til-gud aur k‍ya hai makar sankranti mein daan ka mahat‍va !

k‍yon khaaya jaata hai makar sankranti mein til-gud aur k‍ya hai makar sankranti mein daan ka mahat‍va !

मकर संक्रांति 2023 / Makar Sankranti 2023

मकर संक्रांति 2023 / Makar Sankranti 2023

भारतीय हिंदू धार्मिक परम्परा में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है, क्योंकि, धर्म ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन सूर्य देव धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। पंचांग के मुताबिक, साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन रविवार को मनाई जाएगी। 

Makar Sankranti has special significance in the Indian Hindu religious tradition, because, according to religious texts, on this day the Sun God leaves Sagittarius and enters Capricorn, and enters Uttarayan. It is considered a symbol of positive energy. According to the Panchang, in the year 2023, Makar Sankranti will be celebrated on Sunday, January 15. 

भारतीय हिंदू धार्मिक परम्परा में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है, क्योंकि, धर्म ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन सूर्य देव धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। पंचांग के मुताबिक, साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन रविवार को मनाई जाएगी। 

Makar Sankranti has special significance in the Indian Hindu religious tradition, because, according to religious texts, on this day the Sun God leaves Sagittarius and enters Capricorn, and enters Uttarayan. It is considered a symbol of positive energy. According to the Panchang, in the year 2023, Makar Sankranti will be celebrated on Sunday, January 15. 

Makar Sankranti 2023 Muhurt

Makar Sankranti 2023 Muhurt

Makar Sankranti 2023 Date: January 15, 2022 (Sunday)
Punya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 12:30:00
Duration: 5 hours 14 minutes
Mahapunya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 09: Till 15:13
Duration: 2 hours 0 minutes
Sankranti moment: January 14 at 20:21:45 z

मकर संक्रांति 2023 तिथि : 15 जनवरी, 2022 (रविवार)
पुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 12:30:00 तक अवधि : 5 घंटे 14 मिनट महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक
अवधि : 2 घंटे 0 मिनट
संक्रांति पल : 14 जनवरी को 20:21:45

Makar Sankranti 2023 Date: January 15, 2022 (Sunday)
Punya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 12:30:00
Duration: 5 hours 14 minutes
Mahapunya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 09: Till 15:13
Duration: 2 hours 0 minutes
Sankranti moment: January
14 at 20:21:45 z

मकर संक्रांति 2023 तिथि : 15 जनवरी, 2022 (रविवार)
पुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 12:30:00 तक अवधि : 5 घंटे 14 मिनट महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक
अवधि : 2 घंटे 0 मिनट
संक्रांति पल : 14 जनवरी को 20:21:45

संक्रांति से जुड़ी पौराणिक कथा /Mythology related to Sankranti

पौराणिक कथा के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर असुरों का संहार कर उनके सिरों को काटकर मंदरा पर्वत पर फेंका था। लिहाजा भगवान की जीत को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाने लगा। मकर संक्रांति के दिन से ही ऋतु परिवर्तन होने लगता है। इस दिन से शरद ऋतु का प्रभाव कम होने लगता है और बसंत का आगमन हो जाता है। इसके बाद दिन लंबे और रात छोटी होने लगती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव अपने पुत्र शनिदेव के घर जाते हैं। पिता माना जाता है इससे पुत्र के बीच प्रेम बढ़ता है। ऐसे में भगवान सूर्य और शनि की अराधना शुभ फलदायी होती है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन इनमें से किसी एक मंत्र के जाप से भक्तों में तेज और ओज की वृद्धि होती है। उन पर भगवान सूर्य की कृपा होती है और सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 


  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
MAKKAR-SANKRANTI-2023-KITE-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA

According to the legend, on the day of Makar Sankranti, Lord Vishnu killed the demons on the earth and cut off their heads. was thrown on the mountain. Hence the victory of God was celebrated as Makar Sankranti. From the day of Makar Sankranti, the season changes. From this day the effect of autumn starts reducing and spring arrives. After this, the days start getting longer and the nights shorter. According to religious beliefs, on the day of Makar Sankranti, Suryadev goes to the house of his son Shanidev. It is believed that the love between them increases. In such a situation, worshiping Lord Surya and Shani is auspicious and fruitful. It is believed that by chanting one of these mantras on the day of Makar Sankranti, the devotees get increased energy and vigor. They are blessed by the Sun God and get the blessings of the Sun God. 

  • Om Surya Namah:
  • Om Hree Hree Suryaye Namah
  • Om Oh Sun, Sahastransho Tejo Rashe Jagatpate, Compassionate Devotee, Grihanarghay Diwakar:

Makar Sankranti Puja Method / मकर संक्रांति पूजा विधि

मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल शुभ मुहूर्त में स्नान आदि कर लें। यदि स्नान करने वाले पानी में काला तिल, थोड़ा सा गुड़ और गंगाजल मिला लें तो उत्तम होगा। स्नान के बाद साफ-सुथरा वस्त्र धारण कर तांबे के लोटे में जल लें। इसमें काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत् आदि मिला कर सूर्य को अर्पित करते हुए अर्घ्य दें और अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र का जाप करें। 

 On the day of Makar Sankranti, take a bath, etc. at the auspicious time in the morning. It would be better if black sesame, a little jaggery, and Ganga water are mixed in the bathing water. After bathing, put on clean clothes and burn in a copper vessel. Mixing black sesame, jaggery, red sandalwood, red flower, Akshat, etc. in it, offer Arghya to the Sun and chant Surya Mantra while offering Arghya. 

MAKKAR-SANKRANTI-POOJA VIDHI-2023-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA

मकर संक्राति का महत्‍व/ Importance of Makar Sankranti

वैज्ञानिक आधार पर पहले सूर्य पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध पर सीधी किरणें डालता है। जिसके कारण उत्तरी गोलार्ध में रात्रि बड़ी और दिन छोटा होता है। इसके कारण सर्द का मौसम भी रहता है। सूर्य पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध की ओर बढ़ना शुरू होता है। जिसके कारण ऋतु भी परिवर्तित होता है और यह कृषकों की फसलों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है।

भारतवर्ष में उपज का मौसम और मकर संक्रांति का पर्व बहुत उल्‍लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। जैसा कि हम भली भाँति जानते हैं कि भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा किसानों का है। इसलिए, देश के अन्य हिस्सों संक्रांति अलग-अलग तरीके से मनाई जाती हैं- 

Scientifically, first, the sun casts direct rays on the southern hemisphere of the earth. Because of this, the night is longer and the day is shorter in the northern hemisphere. Due to this, the winter season also lasts. The Sun begins to move towards the northern hemisphere of the Earth. Due to this the season also changes and it is very beneficial for the crops of the farmers.

In India, the harvest season and the festival of Makar Sankranti is celebrated with great gaiety and enthusiasm. As we are well aware that a major part of the Indian population consists of farmers. Therefore, Sankranti is celebrated differently in other parts of the country – 

 

MAKKAR-SANKRANTI-2023-LOHRI-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA

थाई पोंगल/पोंगल 

तमिलनाडु में मनाया जाने वाला थाई पोंगल, भगवान इंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए चार दिनों के उत्सव के रुप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान इंद्र को भरपूर बारिश के लिए आभार मानने का एक माध्यम है। इसलिए उपजाऊ भूमि और अच्छी उपज की कामना स्वरुप यह मनाई जाती हैं।

थाई पोंगल के दूसरे दिन, ताजा पका हुआ चावल दूध में उबाला जाता है और इसे भगवान सूर्य को प्रसाद स्वरुप अर्पित किया जाता है। तीसरे दिन, मट्टू पोंगल ‘बसवा’- भगवान शिव के बैल को घंटियों, फूलों की माला, और पेंट के साथ सजाकर पूजन किया जाता है। पोंगल के चौथे दिन, कन्नुम पोंगल मनाया जाता है जिसमें घर की सभी महिलाएँ एक साथ विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करती हैं।

Thai Pongal / Pongal 

Thai Pongal, celebrated in Tamil Nadu, is a four-day festival to pay homage to Lord Indra. The day is a means of thanking Lord Indra for the bountiful rains. That’s why it is celebrated as a wish for fertile land and good yield.

वैशाखी 

मकर संक्रांति को “बैसाखी” पर्व भी कहा जाता है, पंजाब में यह बहुत उल्लास के साथ मनाया जाने वाला एक फसल त्यौहार है। यह बसंत ऋतु के अनुरूप पंजाबी नववर्ष को भी चिह्नित करता है। इसी दिन, दसवें  सिख गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सिख इस त्योहार को सामूहिक जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं।

Baisakhi 

Makar Sankranti also called the “Baisakhi” festival is a harvest festival celebrated with great enthusiasm in Punjab. It also marks the Punjabi New Year corresponding to the spring season. On this day, the tenth Sikh Guru Gobind Singh founded the Khalsa Panth. Sikhs celebrate this festival as a collective birthday.

उत्तरायण 

गुजरात राज्य में मकर संक्रांति को उत्तरायण नाम से जाना जाता हैं। इस दिन पतंग उड़ाने, गुड़ और मूंगफली की चिक्की का दावत के रूप में लुफ्त उठाया जाता है। विशेष मसालों के साथ भुनी हुई सब्जी उत्तरायण के अवसर का मुख्य व्यंजन है।

Uttarayan 

Makar Sankranti is known as Uttarayan in the state of kite flying, jaggery, and peanut chikki are enjoyed as a feast on this day. Vegetables roasted with special spices are the main dish of the occasion of Uttarayan.

भोगली या माघ बिहू 

भोगली या माघ बिहू असम का एक सप्ताह लंबा फसल त्यौहार है। यह पर्व माह के 29 वें दिन से शुरू होता है, जो 13 जनवरी को पड़ता है और लगभग एक सप्ताह तक चलता है। इस त्यौहार पर लोग हरे बांस और घास के साथ बनी विशेष संरचना “मेजी” (एक प्रकार की अलाव) का निर्माण करते हैं और जलाते हैं।

Bhogali or Magh Bihu 

Bhogali or Magh Bihu is a week-long harvest festival of Assam. The festival begins on the 29th day of the month, which falls on January 13, and lasts for about a week. At this festival, people build and light a special structure called “meji” (a kind of bonfire) made of green bamboo and grass.

मकर संक्रांति पर तिल का दान करना क्‍यों है श्रेष्ठ? / Why is it best to donate sesame to Makar Sankranti?

मकर संक्रांति के दिन तिल दान की परंपरा है और लोग तिल से बने खाद्य पदार्थ का भी सेवन करते हैं। इसके धार्मिक के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी हैं। 

There is a tradition of donating sesame seeds on the day of Makar Sankranti and people also eat food made from sesame seeds. There are religious as well as scientific reasons for this.

तिल दान का धार्मिक महत्व-

  • मकर संक्रांति के दिन तिल दान से सौ गुना फल की प्राप्ति होती है।
  • तिल दान या तिल से बनी सामग्री ग्रहण करने से कष्टदायक ग्रहों से छुटकारा मिलता है।
  • मान्यता है कि माघ मास में प्रतिदिन तिल से भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
  • मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। सूर्य पुत्र होने के बावजूद उनका सूर्य से शत्रुवत संबंध होता है। ऐसे में शनि के भाव में सूर्य की उपस्थिति से कष्ट न हो, इसलिए मकर संक्रांति के दिन तिल का दान और सेवन किया जाता है।

The religious importance of sesame donation –

  • On the day of Makar Sankranti, sesame donation gives a hundred times the fruit.
MAKKAR-SANKRANTI-TIL-GUD-2023-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA
  • By donating sesame seeds or taking things made of sesame seeds, one gets relief from malefic planets.
  • It is believed that by worshiping Lord Vishnu with mole every day in the month of Magh, all the troubles of a person go away.
  • Saturn is the lord of Capricorn. Despite being Surya’s son, he has a hostile relationship with Surya. In such a situation, the presence of the Sun in the house of Saturn does not cause any problem, therefore sesame seeds are donated and consumed on the day of Makar Sankranti.

 

मकर संक्रांति के दिन तिल दान की परंपरा है और लोग तिल से बने खाद्य पदार्थ का भी सेवन करते हैं। इसके धार्मिक के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी हैं। 

There is a tradition of donating sesame seeds on the day of Makar Sankranti and people also eat food made from sesame seeds. There are religious as well as scientific reasons for this.

जानिए तिल में क्या है गुण

  • मकर संक्राति पर तिल और गुड़ से बनी मिठाई खाई जाती है। तिल और गुड़ गर्म होते हैं। इसके सेवन से शरीर गर्म रहता है।
  • तिल तेल से शरीर को भरपूर नमी भी मिलती है।
  • तिल में कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, मैग्नीज, कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक, विटामिन बी 1 और फाइबर आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
  • तिल के सेवन से शरीर को भरपूर कैलोरी हासिल होती है।
  • तिल एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो शरीर में मौजूद कीटाणुओं का नाश करता है।

Know what are the qualities of sesame

  • Sweets made of sesame and jaggery are eaten on Makar Sankranti. Sesame and jaggery are hot. By consuming it, the body remains warm.
  • Sesame oil also provides a lot of moisture to the body.
  • Copper, magnesium, iron, manganese, calcium, phosphorus, zinc, vitamin B1 and fiber, etc. are found in abundance in sesame.
  • The body gets plenty of calories by consuming sesame seeds.
  • Sesame is an antioxidant, which destroys the germs present in the body.

जानिये मकर संक्राति 2023 में राशि अनुसार क्‍या दान करें- /Know what to donate on Makar Sankranti 2023 according to zodiac sign -

मकर संक्रांति का दिन सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता है, आइए जानते हैं इस विशेष दिन  पर क्या दान करना चाहिए- 

The day of Makar Sankranti is celebrated on the occasion of the Sun entering Capricorn from Sagittarius. There is special importance in doing charity on this day, let us know what should be donated on this special day – On the 

  • मकर संक्रांति के दिन गरीबों को तिल पर बनी चीजें दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनि देव ने अपने पिता सूर्य की पूजा करने के लिए काले तिल का प्रयोग किया था। जिससे खुश होकर सूर्यदेव ने शनि को वरदान दिया था कि मकर संक्रांति के दिन जो भी तिल का दान करेगा, उसके सारे दु:ख दर्द दूर हो जाएंगे। इसके साथ ही तिल का दान करने से शनि दोष भी दूर हो जाता है। कुंभ, मकर राशि के जातक काले तिल का दान जरूर करें।
  • day of Makar Sankranti, things made of sesame seeds should be donated to the poor. It is believed that Shani Dev used black sesame seeds to worship his father Surya. Pleased with this, Suryadev had given a boon to Shani that whoever donates sesame on the day of Makar Sankranti, all his sorrows and pains will go away. Along with this, by donating sesame, Shani dosha also goes away. The people of Aquarius and Capricorn must donate black sesame seeds.
MAKKAR-SANKRANTI-DAAN-2023-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA
  • मकर संक्रांति के दिन जरूरतमंदों को कंबल का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में राहु के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं। मेष, तुला, सिंह और मिथुन राशि के जातक इस साल राहु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए कंबल दान करें।
  • On the day of Makar Sankranti, blankets should be donated to the needy. This removes the inauspicious effects of Rahu in a person’s life. People of Aries, Libra, Leo, and Gemini should donate blankets to remove the inauspicious effects of Rahu this year.
  • मकर संक्रांति के इस पावन दिन पर पर चावल और उड़द की काली दाल से बनी खिचड़ी का दान करना भी बहुत लाभदायक माना जाता है। इस दान को करने से शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं और आपको अक्षय फल की प्राप्ति होती है। वृश्चिक, धनु और मीन राशि के जातक चावल और फल का दान करें।
  • On this auspicious day of Makar Sankranti, donating khichdi made of rice and black lentils of urad is also considered very beneficial. Shani Dev is very happy by doing this donation and you get renewable fruit. People of Scorpio, Sagittarius and Pisces should donate rice and fruits.
  • मकर संक्रांति के दिन किसी गरीब या जरूरत मंद को एक जोड़ी वस्त्र दान करने से बहुत लाभ मिलता है। हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि वस्त्र इस्तेमाल किए हुए, फटे हुए या पुराने नहीं होना चाहिए। वृषभ और कन्या राशि के जातक  जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्र दान कर सकते हैं।
  • Donating a pair of clothes to a poor or needy person on the day of Makar Sankranti is very beneficial. However, you have to keep in mind that the clothes should not be used, torn or old. The people of Taurus and Virgo can donate clothes to needy people.
  • मकर संक्रांति के दिन घी का दान करने से आपको बहुत पुण्य मिलता है। इस दिन शुद्ध घी का दान करने से आपको कॅरियर के साथ सभी प्रकार की भौतिक सुविधाएं प्राप्‍त होती हैं। इसके अलावा आपके लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। कर्क राशि के जातक दूध या घी जरूर दान करें।
  • You get a lot of virtue by donating ghee on the day of Makar Sankranti. By donating pure ghee on this day, you get all kinds of physical facilities along with your career. Apart from this, the doors of salvation open for you. Cancerians must donate milk or ghee.

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »

Know how December born People are | Personalities -Astro Arun Pandit

Dec-1-to-30-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

Know How are December Born People | जानिए कैसे होते हैं दिसम्बर में जन्मे लोग | Facts | Personalities - 2022

What Your Birth Date Has to Say About You according to Astrology - December 1 to 31st 2022-

01 DEC 2022

Dec-1-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

02 DEC 2022

Dec-2-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

03 DEC 2022

Dec-3-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

04 DEC 2022

Dec-4-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

05 DEC 2022

Dec-5-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

06 DEC 2022

Dec-6-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

07 DEC 2022

Dec-7-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

08 DEC 2022

Dec-8-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

09 DEC 2022

Dec-9-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

10 DEC 2022

Dec-10-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

11 DEC 2022

Dec-11-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

12 DEC 2022

Dec-12-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

13 DEC 2022

Dec-13-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope (2)

14 DEC 2022

Dec-14-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope (1)

15 DEC 2022

Dec-15-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

16 DEC 2022

Dec-16-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

17 DEC 2022

Dec-17-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

18 DEC 2022

Dec-18-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

19 DEC 2022

Dec-19-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

20 DEC 2022

Dec-20-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

21 DEC 2022

Dec-21-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

22 DEC 2022

Dec-22-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

23 DEC 2022

Dec-23-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

24 DEC 2022

Dec-24-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

25 DEC 2022

Dec-25-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

26 DEC 2022

Dec-26-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

27 DEC 2022

Dec-27-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

28 DEC 2022

Dec-28-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

29 DEC 2022

Dec-29-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

30 DEC 2022

Dec-30-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

31st DEC 2022

Dec-31-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

WATCH DOB COMPLETE VIDEO -

Read our Latest Blogs -

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

गणेश चतुर्थी पर घर लाएं ये चीज़े, बप्पा भर देंगे झोली !

जल्द ही आने वाला है गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिसके लिए लोग काफी एक्साइटिड हैं दरअसल गणपति जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं और जो उनकी

Read More »

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग, भद्रा भी रहेगी

 क्या आपने कभी सोचा है की हमारे हिन्दू धर्म में हर कार्य के लिए विशेष मुहूर्त ही क्यों होता है ? दरअसल विशेष मुहूर्त में किये हुए काम आपको मनचाहा

Read More »

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका

Read More »