अगर आपके घर में भी है नेगेटिव एनर्जी तो अपनाएं ये उपाय

August 27, 2024

क्या आपने कभी महसूस किया है कि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी है? या आपके घर के लोगों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते हैं या कोई न कोई बीमार रहता है?  आपके घर-परिवार के लोगों को फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना करना पड़ता है?

अगर आपका जवाब हां है तो हो सकता है ये सब नेगेटिविटी के कारण हो। ऐसे में आपको घर से नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए रोजाना कुछ उपाय अपनाने से लाभ मिल सकता है। इस उपायों के लिए आप अपने रसोई के मसाले आदि का उपयोग कर सकते हैं।

क्या उपाय करें?

  • नीम के पत्ते, लौंग, कपूर, धुप व तेजपत्ते को जलाकर इसका धुआं पुरे घर में फैलाएं।
  • अपने लिविंग रूम के कोने में कटोरी में सेंधा नमक या सादा नमक भरकर रख सकते हैं। इसे हर शनिवार को बदल लेना चाहिए।
  • घर पर समय-समय पर गंगाजल में हल्दी डालकर उसका छिड़काव करें।
  • अपने घर में शंख बजाएं।
  • शाम के समय भजन या कोई मंत्र गाएं या उसकी धुन सुनें।
  • सेज की धूनी करने से भी घर की नेगेटिविटी दूर होती है।
  • अपने घर के हर कोने को साफ रखें।

रुद्राक्ष पहनते समय किन बातों का रखें ध्यान? इस टॉपिक पर विशेष जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर click करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।

Leave a Reply