Search
Close this search box.

क्या आपके घर में भी पड़े हैं पुराने और अनुपयोगी जूते-चप्पल! तो हो जाइए सचेत

September 5, 2024

आपने नॉर्मली देखा होगा कि कुछ लोगों के घरों में पुराने और अनुपयोगी जूते पड़े रहते हैं। क्या आपके घर में भी अनुपयोगी और पुराने जूते पड़े हैं! अगर आपका जवाब हां है तो सावधान हो जाइए। ये जूते न सिर्फ आपके घर के शो रैक की जगह घेर रहे हैं जबकि आपके 3 ग्रहों के नेगेटिव इम्पैक्ट को भी बड़ा रहे हैं। 

दरअसल, एस्ट्रोलॉजी में जूतों को शनि, राहु और केतु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में पुराने और अनुपयोगी जूते रखने से आपकी कुंडली में ये तीन ग्रह अपने नेगेटिव इम्पैक्ट दिखाने लगते हैं। इससे आपके घर में नेगेटिविटी भी फैलती है। ऐसे में आपको अपने घर में पड़े अनुपयोगी और पुराने जूतों को किसी जरूरतमंद को दान दे देना चाहिए। 

अगर जूते या चप्पल फटे हों तो उन्हें भी घर से बाहर कर देना या उन्हें सिलवा कर पहनना ही सही है। इसके अलावा भी जूते-चप्पलों से जुड़ी कुछ जानकारियां हैं- 

भूलकर भी न करें ऐसा

  • अगर कभी मंदिर या किसी धार्मिक स्थल पर आपके जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो इसे अच्छा संकेत समझें। भूलकर भी किसी दूसरे आदमी के जूते-चप्पल पहनकर घर न लौटें और न ही अपने जूते-चप्पलों को ढूंढने की कोशिश करें। 
  • इसके अलावा जूते-चप्पल के ऊपर जूते-चप्पल न रखें। ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इससे आपको कलह का सामना करना पड़ सकता है। आपको मुकदमों का भी सामना करना पड़ सकता है। 
  • कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के जूते-चप्पल न पहनें और न ही अपने जूते किसी को पहनने के लिए दें।

कौनसे राज खोलती है आपके पैरों की बनावट? इस टॉपिक पर विशेष जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर click करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।

Leave a Reply