Search
Close this search box.

जन्माष्टमी पर किस समस्या के समाधान के लिए करें कौनसा अचूक उपाय?

August 23, 2024

क्या आपको परेशानियां घेरे रहती हैं? क्या आपके जीवन में भी रुपयों की कमी है? क्या आप अपने करियर में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं? क्या आपकी संतान नहीं हो रही है? या आपकी अपने लाइफ पार्टनर से अनबन होते रहती है? अगर इनमें से किसी भी सवाल का जवाब हां है तो ये ब्लॉग आपके लिए खास होने वाला  है। दरअसल, आज हम बात करने वाले हैं जन्माष्टमी पर किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें करने से आपकी प्रॉब्लम्स सॉल्व हो सकती हैं।

जन्माष्टमी पर किस मुहूर्त में पूजा करने से पूरी होगी हर मुराद? इस टॉपिक पर विशेष जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर click करें। 

फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स से उभरने के लिए उपाय- 

  • अगर आप फाइनेंसियल क्राइसेस के दौर से गुजर रहे हैं तो आपको जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर अपने हाथों से बनाई गई पीले फूलों की माला या वैजयंती के फूलों की माला कान्हा जी को पहनानी चाहिए। 
  • अगर आपको लोन या कर्ज चुकाने में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है तो इस बार जन्माष्टमी पर आपको माता लक्ष्मी के स्वरूप माने जाने वाले दक्षिणावर्ती शंख से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करना चाहिए। यानी उन्हें स्नान कराना चाहिए। इससे भी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स दूर होती हैं और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। 
  • इसके अलावा अगर आप सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल जी को पूजा करते समय पान का एक पत्ता चढ़ाएं। बाद में इस पत्ते पर सिंदूर से ‘श्री’ लिखकर पूजा करने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपके घर-परिवार में बरकत आएगी और कभी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स नहीं आएंगी। 

रिलेशन में मजबूती के लिए उपाय- 

  • अगर आपकी मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम्स आ रही हैं या आप अपने रिलेशनशिप को और अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको भगवान कृष्ण का दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर अभिषेक करना चाहिए। 
  • इसके अलावा कृष्ण जन्म के समय लड्डू गोपालजी को सोने में शहद चटाने से भी घर-परिवार में रिलेशन अच्छे होते हैं। 
  • इसके साथ ही लड्डू-गोपाल जी को इलायची का भोग लगाने से भी घर-परिवार के सभी सदस्यों में प्यार-स्नेह बढ़ता है। 

निसंतान दंपति के लिए उपाय-

  • निसंतान दंपत्ति को जन्माष्टमी के दिन गाय और उसके बछड़े की सेवा करनी चाहिए। 
  • इसके साथ ही आप अपने घर में गाय और उसके बछड़े की मूर्ति लाएं। उसे लड्डू-गोपालजी की मूर्ति के पास रखकर उनकी भी पूजा करें। ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से जल्द ही अच्छी खबर मिलती है। 
  • इस दिन संतान गोपाल मंत्र या संतान गोपाल सहस्त्रनाम का जप करने से भी संतान की प्राप्ति होती है। 

ग्रह क्लेश दूर करने के उपाय-

  • जन्माष्टमी के दिन संध्या के समय तुलसी के पौधे सामने घी का दिया जलाएं और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करते हुए पौधे की 11 बार परिक्रमा करें। इससे आपके घर में सुख-शांति आएगी और घर के सभी क्लेश दूर होंगे। 
  • जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण के मंदिर में अनाज चढ़ाना चाहिए। इसके बाद इसे गरीबों को दान करने से परिवार में सुख-शांति आती है। 

करियर में सक्सेस पाने व किस्मत जगाने के लिए उपाय-

  • करियर में सक्सेस पाने के लिए इस दिन आपको कपूर जलाकर उस पर थोड़ी मिसरी डालनी चाहिए। इसके साथ ही कपूर और मिश्री का दान करना भी अच्छा माना जाता है। 
  • जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपालजी को माखन-मिश्री, सफेदद मिठाई व केसर-मेवे का तुलसी दल डालकर भोग लगाने से किस्मत चमकती है। 
  • इसके अलावा लड्डू-गोपाल जी को चीनी के बजाय मिश्री डालकर बनाई गई मखाने की खीर का भोग लगाने से भी उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है। भोग लगाते समय तुलसी दल डालना बिलकुल भी न भूलें। 

ये थे कुछ ऐसे टोटके जिन्हें इस जन्माष्टमी पर कर के आप अपने जीवन की हर मुश्किल से निजात पा सकते हैं। इस बार सिर्फ व्रत और पूजा ही नहीं बल्कि इन उपायों को भी करें। हमारे साथ कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव जरूर शेयर करें।  

मंगल का जन्माष्टमी पर होगा बड़ा गोचर, अब मचेगा तांडव! इस टॉपिक पर विशेष जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर click करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।

Leave a Reply