Search
Close this search box.

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

कुंभ राशि का प्रेम और वैवाहिक साप्ताहिक राशिफल

21 अप्रैल 2025 - 28 अप्रैल 2025

साप्ताहिक कुंभ राशिफल: प्रेम व वैवाहिक जीवन

इस हफ्ते रिश्तों को लेकर आपकी सोच थोड़ी गहरी और सेल्फ वर्थ से जुड़ी रह सकती है। 7वां भाव इस समय खाली है, लेकिन इसका स्वामी सूर्य, मेष राशि में स्थित है। इसका असर यह हो सकता है कि आप अपने रिश्तों में असेर्टिव यानी थोड़े मुखर होने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपकी बातचीत कभी-कभी थोड़ी तीखी या सीधे शब्दों वाली हो सकती है।

25–26 अप्रैल को जब चंद्रमा मीन राशि में होंगे, जहां पहले से ही बुध (नीच), शुक्र (उच्च), शनि और राहु मौजूद हैं, तब आपके दिल में बहुत कुछ चल रहा होगा — लेकिन उसे ज़ाहिर करना आसान नहीं रहेगा। यह समय भावनात्मक गहराई से भरा होगा, लेकिन बातों को कहने में रुकावट की स्थिति भी बनी रहेगी।

शादीशुदा लोग इस समय अपने पार्टनर से गहराई से जुड़े हुए महसूस करेंगे, लेकिन जो बात दिल में है, वो कहने में थोड़ी देर या झिझक हो सकती है। संवाद थोड़ा धीमा होगा, लेकिन भावनाएं मजबूत रहेंगी।

सिंगल जातक इस हफ्ते किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ सकते हैं जो बहुत शांत स्वभाव का, अंदर से भावनात्मक और थोड़ा रहस्यमय हो। यह जुड़ाव सतह से कहीं ज़्यादा गहरा हो सकता है लेकिन इसे समय देना ज़रूरी रहेगा।

शुभ रंग – स्लेटी नीला और मखमली बैंगनी।

आपका मंत्र है: वं वायुतेजसे नमः।

उपाय: शनिवार को काले रंग की पकी हुई खाद्य वस्तु किसी भूखे को खिलाएं। कुंभ राशि वालों अपनी लाइफ में चल रही फाइनेंशियल समस्याओं को दूर करने के लिए अमेथिस्ट ब्रेसलेट जरूर पहनें।

If one week gave you answers, imagine the clarity 4 weeks can bring. [Tap here for your monthly roadmap]