Search
Close this search box.

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

वृषभ राशि का प्रेम और वैवाहिक साप्ताहिक राशिफल

21 अप्रैल 2025 - 28 अप्रैल 2025

साप्ताहिक वृषभ राशिफल : प्रेम व वैवाहिक जीवन

 

इस हफ्ते रिश्तों में भावनाएं गहराई लिए रहेंगी, लेकिन उन्हें ज़ाहिर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। बहुत कुछ मन में चलता रहेगा, पर सामने वाले से खुलकर बात कर पाना आसान नहीं लगेगा। शुक्र की उच्च स्थिति आपको आकर्षक बना रही है, जिससे लोग आपकी ओर खींचे चले आ सकते हैं, लेकिन बुध और राहु की युति आपके कम्युनिकेशन स्किल्स को थोड़ा कमजोर कर सकती है।

अगर आप शादीशुदा हैं, तो आप अपने पार्टनर की भावनाएं अच्छी तरह समझ पाएंगे — लेकिन अपनी बातें पूरी तरह खुलकर कह पाना चुनौती भरा रहेगा। ऐसे में छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने की बजाय, शांत मन से साझा करने की कोशिश करें।

अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो कुछ पुरानी बातें या अनुभव दोबारा उभर सकते हैं। इन पर टकराव की बजाय समझ से काम लें। सिंगल लोगों के लिए इस हफ्ते आप किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकतें है,  जो दिखने में शांत और कम बोलने वाला हो, लेकिन अंदर से रचनात्मक सोच वाला, संवेदनशील और समझदार हो।

आपके शुभ रंग  – चॉकलेट ब्राउन और गहरे गुलाबी रंग।

आपका मंत्र है: द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।

उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी के चरणों में कोई सुगंधित वस्तु जैसे इत्र अर्पित करें।