Search
Close this search box.
Menu Close

कौनसे राज खोलती है आपके पैरों की बनावट?

August 30, 2024

एस्ट्रोलॉजी में जैसे किसी इंसान की कुंडली देखकर उसके बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है, वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक बनावट और चिह्नों से प्रिडिक्शन किया जाता है। 

पैरों की रेखाएं, चिह्न, शेप, अंगुलियों के बीच का गैप वगैरह भी इंसान के बारे में कई राज खोलते हैं। किसी भी व्यक्ति के पैरों की बनावट की स्टडी करके उसके नेचर, पर्सनैलिटी और फ्यूचर के बारे में पता लगाया जा सकता है।

सिर्फ इतना ही नहीं। इससे इंसान के करियर, वह किस उम्र में सफल होगा, पैसे के मामले में उसका भाग्य कैसा है समेत कई पहलूओं के बारे में जाना जा सकता है। 

एड़ियां करती हैं ये खुलासे

कोमल तलवे व सुंदर एड़ियां

जिन लोगों के पैरों में पसीना नहीं होता, तलवे कोमल होते हैं, ऐडियां सुंदर होती हैं, पैरों की अंगुलियों पूरी तरह से मिली होती हैं और पैरों में हमेशा गरमाहट बनी रहती है वे अधिकतर खूब पैसे वाले होते हैं। इनकी लाइफ 

जॉयफुल होती है। ऐसे लोग रॉयल लाइफ जीते हैं और लकी भी होते हैं। 

अगर आपकी भी एड़ियां फटती रहती हैं तो होंगी ये दिक्कतें

अगर बात करें उन लोगों की जिनके पैर की एड़ियां बिना किसी कारण से फटती रहती हैं तो वे अपनी लाइफ में डिसीजन नहीं ले पाते हैं। ऐसे लोगों को किसी भी काम में खुद फैसला या खुद का स्टैंड लेने में बहुत मुश्किल होती है। 

ये लोग पूरी लाइफ में दूसरे के फैसले या सलाह पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे लोगों को यही नहीं पता होता कि इन्हें लाइफ में किस रास्ते में जाना है या इन्हें क्या काम करना है। इन लोगों में आत्मविश्वास की भी काफी कमी होती है।

एड़ियां हमेशा फटी रहती हैं तो होगी आर्थिक तंगी

इसके अलावा जिन लोगों के पैरों की एड़ियां हमेशा फटी हुई रहती हैं उनकी किस्मत उनका साथ नहीं देती है। रुपयों के लिए ऐसे लोग हमेशा परेशान रहते हैं। इनकी लाइफ में कुछ न कुछ समस्या आती रहती है। ऐसे लोग पुराने ख्यालातों के जाने जाते हैं अपनी सोच को बदलना भी नहीं चाहते हैं। 

पैर के आकार से जानें व्यक्ति के बारे में

छोटे पैर वाले होते हैं शॉपिंग के शौकीन

बहुत छोटे पैर वाले लोगों की बात करें तो ये लोग अच्छे-अच्छे सामान की शॉपिंग करने के बहुत शौकीन होते हैं। ऐसे पैरों वाले लोगों को बहुत चीजें खरीदकर उन्हें इकट्ठा करके रखना अच्छा लगता है। ये लोग दूसरे लोगों से ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर रखते हैं, पर चाहते हैं कि लोग इनके आगे-पीछे घूमते रहें। ऐसे लोग अटेंशन सीकर होते हैं। 

 

पैरों की धनुष जैसी आकृति

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैर धनुष जैसी शेप के होते हैं वे काफी नॉलेजेबल होते हैं। ऐसे लोग कई सपनों को साकार करना चाहते हैं। इस आकार के पैर वाले लोगों को दिन में ही सपने देखने का शौक होता है और ये लोग अपनी मेहनत से उसे असलियत में भी बदल देते हैं। हालांकि, लाइफ में इन्हें जितना भी मिलता है उसी में सेटिस्फाइ हो जाते हैं।

सपाट पैर

सपाट पैर वाले लोगों की बात करें तो ये लोग खुले दिल के होते हैं। ये लोग बहुत ही काइंड नेचर के होते हैं। ऐसे लोग सोशल सर्विस के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसके चलते सोशल वर्क में इन लोगों का कंट्रीब्यूशन और लोगों से ज्यादा होता है। 

ऐसे लोगों को सोसाइटी में बहुत इज्जत मिलती है। इन्हें दूसरे लोगों से मिलना-जुलना काफी अच्छा लगता है। ये लोग कल्पनाशील होते हैं। ऐसे लोग अपनी कल्पनाओं को उड़ान देकर उन्हें पूरा करने की भी कोशिश करते हैं। 

गद्देदार या मोटे पैर

वहीं, जिन लोगों के पैर गद्देदार या मोटे होते हैं या जिनके पैर देखकर लगता है कि उनमें सूजन है, ऐसे लोग बहुत ही परेशान रहते हैं। ये लोग किसी से भी अपने दिल की बात कहने में हिचकिचाते हैं और मन ही मन में उस बात को लेकर काफी सोचते हैं। इन लोगों के चेहरे पर अक्सर उदासी छाई रहती है। ये लोग अपने दिल की बात को किसी के सामने खुलकर नहीं रखते हैं। 

कोमल, साफ और लालिमा वाले पैर

वहीं, कोमल, साफ और लालिमा लिए हुए पैर बहुत अच्छे माने जाते हैं। जिन लोगों के पैर ऐसे होते हैं वे बहुत लकी होते हैं। ऐसे लोग अपनी लाइफ में रुपया-पैसा, मान-सम्मान वगैरह सब कुछ हासिल करते हैं। इन लोगों को कम उम्र में ही बहुत कुछ मिल जाता है। इन लोगों का किस्मत 23 वर्ष से लेकर 28 वर्ष की उम्र में ही चमक जाती है। 

इस टॉपिक पर अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर click करें ?

क्या बताती हैं आपके पैर की अंगुलियां?

पैर की अंगुलियां बराबर

इसके अलावा जिन लोगों के पैर की अंगुलियां बराबर होती हैं और अंगूठा लंबा होता है वे आर्टिस्ट या आर्ट लवर होते हैं। इन लोगों की आवाज में आकर्षण होता है और इनसे लोग आसानी से ही प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे लोगों रिसर्च के फिल्ड में नाम कमा सकते हैं। 

अगर ऐसे लोगों के पैर का अंगूठा लंबा हो और ऊपर की तरफ से गोलाई वाला हो तो रुपयों के मामलों में ये काफी लकी होते हैं। ऐसे लोगों को 36 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक की उम्र में सक्सेस मिलते देखी गई है। 

पैर का अंगूठा और दूसरी अंगुली बराबर

अक्सर कुछ लोगों का पैर का अंगूठा और दूसरी अंगुली बराबर होती है। ऐसे लोग रौब जमाने वाले होते हैं। ये लोग अपनी बात को दूसरे में मनवाने में माहिर होते हैं। ये लोग दूसरों को डोमिनेट करने की भी कोशिश भी करते हैं। इन लोगों की खासियत ये है कि ये जो भी काम करने की ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं।

पैर की अंगुलियों के बीच ज्यादा गैप

इसके साथ ही जिन लोगों की पैर की अंगुलियों के बीच ज्यादा गैप होता है वे खुद को दुनिया से अलग-थलग महसूस करते हैं। ऐसे लोगों को अकेले रहना पसंद होता है। ये लोग अपने परिवार के लोगों के साथ भी ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं करते हैं।

पैर के अंगूठे से अंगुलियां लगातार घटते हुए क्रम में

जिन लोगों के पैर की बनावट एक दम सही यानी अंगूठे से लेकर अंगुलियां लगातार घटते हुए शेप में होती हैं वे इम्प्रेसिव पर्सनैलिटी के होते हैं। लेकिन इन लोगों में एक कमी होती है। ये लोग अपनी बात के आगे दूसरों की बातों को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं। इसके कारण कभी-कभी इनकी मैरिड लाइफ में भी दरार आ जाती है। 

पैर की सभी अंगुलियां सीधी 

इसके आलावा जिन लोगों के पैर की सभी अंगुलियां सीधी और सही अनुपात में होती हैं, अंगूठा सबसे बड़ा होता है वे सोशल होते हैं। ऐसे लोग चार्मिंग पर्सनलिटी वाले होते हैं। ये लोग अच्छे वक्ता और बिजनेसमैन बनते है। 

पैरों की आयताकार अंगुलियां

अब बात करते हैं जिनकी पैरों की अंगुलियां आयत यानी रेक्टेंगुलर होती हैं उनकी। ये लोग शांत नेचर के होते हैं और कोई भी फैसला सोच-समझकर ही लेते हैं। ऐसे लोग बहुत ही भरोसेमंद और व्यावहारिक यानी प्रैक्टिल लाइफ जीने वाले होते हैं। 

पैर की दूसरी अंगुली अंगूठे से बड़ी 

अगर बात करें उन लोगों की जिनके पैरों की दूसरी अंगुली अंगूठे से बड़ी होती है तो ऐसे लोग बहुत एनर्जेटिक और एंथोसिएस्टिक होने के साथ ही मोटिवेशनल भी होते हैं। ऐसे लोग अधिकतर आर्टिस्ट या एथलीट बनते हैं। ये लोग अच्छे स्पीकर भी होते हैं।

पैर में सटी हुई अंगुलियां

जिन लोगों की अंगुलिया एक-दूसरे से काफी सटी होती हैं यानी जिनकी अंगुलियों में गैप कम होता है और जिनका अंगूठा सबसे लंबा होता है। ऐसे लोग अपनी प्राइवेसी से बिल्कुल समझौता करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे लोग किसी भी सीक्रेट को अपने तक ही रखने वाले भी होते हैं। हालांकि, इनका मूड स्विंग होता रहता है। 

पैर की छोटी अंगुली और अन्य अंगुलियों  के बीच गैप नहीं बनना

इसके आलावा जो लोग अपने पैर की छोटी अंगुली और अन्य अंगुलियों  के बीच गैप नहीं बना पाते वे रूटीन वाली लाइफ जीना पसंद करते हैं। इन लोगों को अपनी लाइफ सिस्टमैटिक चाहिए होती है। ऐसे लोग सेफ फील करना चाहते हैं। ऐसे लोग बहुत ही भरोसेमंद और लॉयल होते हैं। यानी बेहतर कंपैनियन साबित होते हैं। 

पैर की छोटी अंगुली और अन्य अंगुलियों  के बीच गैप 

जो लोग अपने पैर की छोटी अंगुली और अन्य अंगुलियों  के बीच गैप बना पाते हैं, उन्हें अपनी लाइफ में चेंजेस पसंद होते हैं। ऐसे लोग रूटीन लाइफ से ऊब जाते हैं और इससे नाखुश रहते हैं। ये बहुत ही एडवेंचरस होते हैं। हालांकि ये लोग किसी भी चीज से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। 

पैर के अंगूठे का अपने बराबर वाली अंगुली की ओर झुकाव

वहीं, अगर आपके पैर का अंगूठा, अपने बराबर वाली अंगुली की ओर झुकता है तो यह बताता है कि आप हमेशा जल्दी में रहते हैं। इस जल्दबाजी की वजह से कई बार आपको समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। 

पैर की अंगुलियों का अंगूठे की ओर झुकाव

जिन लोगों के पैर की अंगुलियां, उनके अंगूठे की ओर झुकती हैं वे लोग अपने पास्ट से कभी भी बाहर नहीं निकल पाते हैं। ऐसे लोग हमेशा ही पुरानी यादों के साये में रहते हैं। यानी ये लोग आसानी से मूव ऑन भी नहीं कर पाते हैं। 

पैर की छोटी अंगुली

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों के पैर की सबसे छोटी उंगली एक जगह पर स्थिर होती है वह काफी क्रिएटिव होते हैं। ऐसे लोगों को खतरों से खेलने का शौक होता है। लेकिन इस वजह से इन्हें कई बार नुकसान भी झेलना पड़ता है। 

एक दूसरे से मिली हुई अंगुलियां

वहीं, जिन लोगों के पैरों की अंगुलियां एक-दूसरे से मिली नहीं होती या उनमें ज्यादा गैप होता है। ऐसे लोग ज्यादातर बीमार रहते हैं। इन लोगों के पास लाइफ में कभी पैसा नहीं टिकता है।

तलवे से कैसे पहचानें आदमी का स्वभाव व अन्य चीजें?

सूप के आकार के तलवे

इसके अलावा जिन लोगों के पैरों के तलवे सूप के जैसे यानी पीछे से छोटे व आगे से चपटे होते हैं और पैरों का रंग भी पीला होता है वे लोग आलसी होते हैं। ऐसे लोगों के जीवन में खुशहाली की कमी होती है। इनके जीवन में पैसा भी कम ही होता है। इन लोगों को गरीबी में जीवन बिताना पड़ता है। 

एड़ी से अंगूठे तक लाइन 

अगर किसी व्यक्ति के तलवे में कोई लाइन एड़ी से शुरू होकर अंगूठे के बीच तक पहुंचती तो ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोगों को पास पैसे की कोई कमी नहीं रहती। साथ ही ऐसे लोग अपना जीवन बहुत ही आराम के साथ बिताते हैं।

काले तलवे

जिन लोगों के तलवों में थोड़ा कालापन होता है ऐसे लोगों को पैसे से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऐसे लोगों को लाइफ में भी कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है।

सफेद तलवे

इसके अलावा कई लोगों के पैरों के तलवों का रंग एकदम सफेद होता है। ऐसा माना जाता है कि इस तरह के लोगों को सही-गलत की पहचान करनी नहीं आती है। ऐसे लोग कोई भी काम करने से पहले बहुत ज्यादा सोचते भी  नहीं हैं। इस चक्कर में कई बार इनका खुद का ही नुकसान हो जाता है। 

आगे से चौड़े पैर

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर आगे से चौड़े होते हैं उनका स्वभाव बहुत ही चंचल होता है। ऐसे लोग खुद तो पॉजिटिव होते ही हैं साथ ही इनके आस-पास रहने वालों को भी पॉजिटिव फील होती है। हालांकि, कई बार अधिक चंचलता की वजह से यह अपनों को नाराज भी कर देते हैं। 

तलवे पर काला तिल

वहीं, जिन लोगों के पैर के तलवे पर काला तिल होता है वे घुमक्कड़ नेचर के होते हैं। इन लोगों को घूमना-फिरना काफी पसंद होता है और इन्हें एक जगह पर बैठना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।

अगर आपके घर में भी है नेगेटिव एनर्जी तो अपनाएं क्या उपाय? इस टॉपिक पर विशेष जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर click करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। Astro Arun Pandit जी की टीम की ओर से आपको शुभकामनाएं।  

Leave a Reply