Search
Close this search box.

जानिए क्यों मनाई जाती है दुर्गाष्टमी | Know why Durgashtami is celebrated

 

जानिए क्यों मनाई जाती है दुर्गाष्टमी | Know why Durgashtami is celebrated – Astro Arun Pandit

सनातन हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार माँ दुर्गा को सृष्टि की जननी माना जाता है। अलग-अलग स्थानों पर अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार देवी का पूजन किया जाता है।

पूरे वर्ष में चार बार नयी ऋतु के प्रारम्भ में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की शास्त्रोक्त पूजन का विधान है। वर्ष में चार बार आने वाली नवरात्र में से अश्विन मास की नवरात्र को बड़ी धूमधाम से सामूहिक रूप से मनाया जाता है। जो कि अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है और दशमी तिथि के दशहरा पर्व तक मनाया जाता है। नवरात्र के प्रत्येक दिन नवदुर्गा की विस्तृत पूजा की जाती है, जिसमे कठोर नियम और सावधानी रखी जाती है।

इन नौ दिनों में से आठवे दिन मुख्य रूप से देवी महागौरी की आराधना की जाती है, साथ ही देवी महालक्ष्मी और देवी महासरस्वती की संयुक्त पूजा शास्त्रोक्त विधि से की जाती है। इस दिन को महाअष्टमी या दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है। इस वर्ष 03 अक्टूबर 2022 को शाम 4:37 बजे अष्टमी तिथि प्रारम्भ हो रही है। महाष्टमी के विधान को जानने के लिए पूरा पढ़ें।

क्या है महाष्टमी-

पुराणों की कथा के अनुसार देवी पार्वती के ही दूसरे स्वरूप का नाम महागौरी है जो उन्हें भगवान शिव से प्राप्त हुआ था। जब देवी पार्वती भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या में लीन हो जाती है,जिससे उनका शरीर काला हो जाता है। तब भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उनको गौर वर्ण प्रदान करते हैं। तब उनका नाम महागौरी नाम से प्रख्यात हुआ। उस दिन अश्विन मास की अष्टमी तिथि थी जिसके कारण इस तिथि को देवी महागौरी की पूजन की जाती है। माता ने उत्पाती राक्षस चंड और मुंड का वध अष्टमी को ही किया था।

क्या है पूजन का विधान-

माता की पूजन के लिए लोग पूरी शुद्धता का पालन करते हैं, पूरे दिन उपवास रखते हैं और अपने परिवार और कुटुंब के साथ माता महागौरी और अपनी कुलदेवी की पूजन करते हैं।

पूरे दिन सात्विकता का पालन करते हुए माता का षोडशोपचार पूजन किया जाता है। इसके बाद शास्त्रोक्त हवन किया जाना चाहिए। इस हवन से घर और वातावरण शुद्ध होता है जबकि इस पूजन के बाद व्यक्ति की बुद्धि और विवेक में सकारात्मकता आती है।

भक्त हो या साधक सभी को इस दिन माता के बीज मंत्र “श्रीं क्लीं ह्रीं वरदायै नमः” का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए। इसके फलस्वरूप माता प्रसन्न होकर भक्तों को सुख-समृध्दि, तेज और सुंदरता के साथ साथ अभय वर प्रदान करतीं हैं।

महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए माता को साड़ी और श्रृंगार के साथ सुंदर चुनरी अर्पण करतीं है।

कई महिलाएं अपनी संतानों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अष्टमी को निर्जला उपवास रखते हैं।

इस दिन माता का उद्यापन भी किया जाता है और भोग में माता को नारियल और नारियल से बने पकवानों का भोग लगाते हैं। परन्तु खाने के प्रसाद के रूप में नारियल कभी नही दिया जाता।

कई लोग पूरे नवरात्र उपवास रखकर अष्टमी पूजन के बाद भजन,कीर्तन और उत्सव मनाकर भोजन ग्रहण करते हैं। जबकि कई लोग नवमी के दिन पारण करते हैं।

माता महागौरी अन्नपूर्णा का रूप मानी जाती है इसलिये इस दिन भक्त कन्या भोज आयोजित करते हैं। जिसमें कन्याओं को खीर और पूरी का भोज दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि कन्या के रूप में देवी स्वयं घर आती है और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर जाती है।

मुख्य रूप से देवी के नौ रूपों का प्रतीक मानकर 12 से कम उम्र की 9 कन्याओं को सात्विक भोजन कराया जाता है। उसके बाद उन्हें श्रृंगार और चुनरी और दक्षिणा भेंट करके विदा किया जाता है।

सनातन संस्कृति की यह परंपरा पूरी दुनिया को कन्याओं का सम्मान करने का संदेश देती है। इस दिन बिना कन्या भोज किये कोई भी पूजा सफल नही मानी जाती।

देवी भागवत महापुराण के अनुसार माता महागौरी की अष्टमी को शास्त्रीय पूजन को करने वाला व्यक्ति शत्रुओं पर हमेशा विजय प्राप्त करता है,सभी रोगों से मुक्त होता है और जीवन में हमेशा उन्नति की राह पर ही चलता है।

 

About The Author –

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years

Monthly Horoscope Prediction October 2022

astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-rashi-rashifal

October 2022 Monthly Horoscope Prediction | Rashifal | राशिफल | Astro Arun Pandit

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क | Mesh(Aries), Vrushabh(Taurus), Mithun, Kark October Monthly Horoscope Prediction

Aries(Mesh), Taurus(Vrushabh), Gemini(Mithun), Cancer(Kark) – Horoscope for October 2022. For some zodiac / Rashi signs, this month is going to bring gifts, so some zodiac signs need to be cautious. Along with the October horoscope, the best solutions for you according to your planets suggested by the best astrology prediction astrologer in India – Astro Arun Pandit; have been given in this video, following which you can make your month better. On your demand, special horoscopes for this month’s students have also been given in this video. In the video, Learn the monthly horoscope of Aries, Taurus, Gemini, and Cancer.

Mesh (मेष) | राशि / Aries Horoscope Prediction​

astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-meen-rashi-rashifal

मेष राशि के लिये यह महीना सकारात्‍मक रहने वाला है। जॉब मिलने नये अवसर मिलने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र मे कुछ चुनौतियॉं आ सकती है। आर्थिक पक्ष मिलाजुला रहने वाला है। इस माह नये अवसर मिलेंगें, वहीं किसी की मदद की आवश्‍यकता हो सकती है। क्रोध आपके रिश्‍तों को बिगाड़ सकता है अत: गुस्‍से पर नियंत्रण रखें।

मेष राशि के उपाय- प्रत्‍येक शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें। सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें।

This month is going to be positive for Aries/ Mesh. There is every possibility of getting new job opportunities. There may be some challenges in the workplace. The financial side is going to be mixed. New opportunities will be available this month, while someone’s help may be needed. Anger can spoil your relationship, so control your anger.

Remedies for Aries – Recite Shani Chalisa on every Saturday. Wear Seven Mukhi Rudraksha.

Vrushabh (वृषभ) राशि / Zodiac Horoscope Prediction

monthly-rashi-zodiac-aaj-ka-rashifal-horoscope-prediction-october-kark-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit-astrologer-numerologist-palmist

वृषभ राशि के जातको आपके लिये यह महीना मिलाजुला रहने वाला है। करियर के क्षेत्र में पदोन्‍नती, नयी जाॅब और सराहना के अवसर हैं। आर्थिक पक्ष बहुत मजबूत रहने वाला है। धनतेरस में सोना अवश्‍य खरीदें। अपने से बड़ो की सलाह आपके लिये फायदेमंद है। पारिवारिक माहौल अच्‍छा रहने वाला है कोई मांगलिक कार्य या यात्रा संभव है।

वृषभ राशि के लिये उपाय- हनुमान जी की पूजा करें पांच मुखी रूद्राक्ष धारण करें ।

For the people of Taurus, October month is going to be mixed for you. There are opportunities for promotion, new jobs and appreciation in the field of career. The economic side is going to be very strong. Must buy gold on Dhanteras. The advice of elders is beneficial for you. Family atmosphere is going to be good, any auspicious work or travel is possible.

Remedy for Taurus – Worship Hanuman ji and wear 5 Mukhi/ Facet Rudraksha.

Mithun (मिथुन) | Gemini - राशि / Rashi Horoscope Prediction

astroarunpandit-best-aaj-karashifal-2022-india-rashi-rashifal

मिथुन राशि शनि, शुक्र बृहस्‍पति और सूर्य आपकी राशि को प्रभावित करने वाले हैं। व्‍यापार के लिये यह माह नयी सौगातें लाने वाला है। विदेश यात्रा के संयोग हैं। प्रेम संबंधो और वैवाहिक के लिये यह माह शुभ है। स्‍टुडेंट के लिये यह माह बहुत शुभ होने वाला है। सूर्य के प्रभाव से सफलता या शुभ समाचार मिलने के पूरे संयोग हैं।

मिथुन राशि के उपाय- हनुमान जी को सिंदूर और चाेला दान करें।

Gemini sign Saturn, Venus Jupiter and Sun are going to affect your zodiac. This month is going to bring new gifts for business. There are chances of traveling abroad. This month is auspicious for love affairs and marriage. This month is going to be very auspicious for the students. There are full chances of getting success or good news due to the influence of Sun.

Remedy for Gemini – Donate vermilion and chala to Hanuman ji.

Kark (कर्क) | Cancer - राशि / Rashi Horoscope Prediction

कर्क राशि के जातकों इस माह कार्यक्षेत्र में नकारात्‍मक प्रभाव देखनें को मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिये यह समय सही नहीं हैं इसलिये कोई त्‍वरित निर्णय न लें। व्‍यापार में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। पारिवारिक माहौल मिलाजुला रहने वाला है। स्‍टुडेंट के जीवन में थोड़ा अवसाद इस माह हो सकता है जो आपकी पढ़ाई को प्रभावित करेगा।

कर्क राशि के लिये उपाय- प्रतिदिन 11 बार गायत्री मंत्र को जाप करें।

The people of Cancer zodiac can see negative effects in the workplace this month. This time is not right for change in the field, so do not take any quick decision. There may be ups and downs in business. The family atmosphere is going to be mixed. There may be some depression in the life of the student this month which will affect your studies.

Remedy for Cancer – Chant Gayatri Mantra 11 times daily.

Singh, Kanya, Tula & Vrashik | सिंह, कन्‍या, तुला, वृश्चिक राशि | October 2022 Monthly Horoscope Prediction

Leo(Singh), Virgo(Kanya), Libra(Tula), Scorpio (Vrishchik) –Horoscope for October 2022. For some zodiac / Rashi signs, this month is going to bring gifts, so some zodiac signs need to be cautious. Along with the October horoscope, the best solutions for you according to your planets suggested by the best astrology prediction astrologer in India – Astro Arun Pandit; have been given in this video, following which you can make your month better. On your demand, special horoscopes for this month’s students have also been given in this video. In the video, Learn the monthly horoscope of Leo, Virgo, Libra, and Scorpio.

Singh (सिंह) | Leo - राशि / Rashi Horoscope Prediction

singh-leo-october-prediction-2022

सिंह राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना आर्थिक लाभ और प्रसिद्धि का महीना है। प्रेम संबंधों में अनबन हो सकती है। टाइम मैनेजमेंट करना आपके अच्छे भविष्य के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। कार्यक्षेत्र में तरक्‍की हो सकती है। नई जॉब मिलने के संयोग है। पारिवारिक यात्रा संभव है।

सिंह राशि के लिये उपाय- 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करें और सूर्य देव को “ॐ श्रीं सूर्याय नमः” मंत्र के जाप के साथ शुद्ध जल चढ़ाएं।

The month of October is a month of economic gains and fame for the people of Leo zodiac. There can be a rift in love relations. Time management is the most important thing for your good future. There can be progress in the workplace. There are chances of getting a new job. Family travel is possible.

Remedy for Leo – Wear 5 Mukhi Rudraksha and offer pure water to the Sun God with the chanting of the mantra “Om Shrim Suryay Namah”

Kanya (कन्या) | Virgo - राशि / Rashi Horoscope Prediction

october-monthly-rashi-zodiac-aaj-ka-rashifal-horoscope-prediction-october-kark-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit-mesh-tula-vrschik-virgo-kanya-libra

ये पूरा महीना आपके व्यवसाय से जुड़े विचार पर केंद्रित है। खर्चा करने से आपको बचना होगा और सेविंग पर ज़्यादा ध्यान देना होगा। प्रेम संबंधों में अपने आत्मसम्मान को प्राथमिकता पहले दें। स्‍वास्‍थय के मामले में सुधार होगा। स्‍टूडेंट के लिये टाइम मैनेजमेंट बहुत लाभदायक होने वाला है।

कन्‍या राशि के लिये उपाय- चन्द्रमा की पूजा प्रारम्भ करें और प्रतिदिन 108 बार “ॐ चं चन्द्रमसे नमः” का जाप अवश्य करें।

October whole month is focused on your business idea. You will have to avoid spending and pay more attention to saving. Prioritize your self-esteem in a love relationship. There will be an improvement in the matter of health. Time management is going to be very beneficial for the student.

Remedy for Virgo – Start worshiping the Moon and chant “Om Chan Chandramse Namah” 108 times a day.

Tula (तुला) | Libra राशि / Rashi Horoscope Prediction

जो व्यक्ति नौकरी की खोज में हैं वे इस महीने पूरी मेहनत से नौकरी के लिए अप्लाई करें, इस महीने आपकी कैरियर से जुड़ी नयी शुरुआत हो सकती है। इस महीने किसी भी कारण से खर्च ज़्यादा होंगे। इस महीने स्वास्थ पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है। 10 अक्‍टुबर के बाद सकारात्‍मक प्रभाव दिख सकते हैं।

तुला राशि के लिये उपाय- पूरी निष्ठा और भक्ति से भगवान विष्णु की पूजा करें।

Those who are in search of a job, apply for the job with full hard work this month, this month can be a new beginning related to your career. Expenses will be high for any reason this month. Health needs more attention this month. Positive effects can be seen after 10th October.

Remedy for Libra – Worship Lord Vishnu with full devotion and devotion.

Vrishchik (वृश्चिक) | Scorpio राशि / Rashi Horoscope Prediction

october-monthly-rashi-zodiac-aaj-ka-rashifal-horoscope-prediction-october-kark-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit-mesh-tula-vraschik-cancer-virgo-mithun

ये महीना आपके लिए सकारात्मक साबित होगा पर शनि की ढैया काम की गति को प्रभावित करती है। प्रेम संबंध में सुख प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को तनाव से परेशानी होगी इसलिए योग और प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करें। आय के नये स्‍त्रोत बनेंगें। स्‍टुडेंट के लिये यह माह शुभ है।

वृश्चिक राशि के लिये उपाय – 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करें और शनि मंत्र का जाप करें।

October month will prove to be positive for you, but Shani’s dhaiya affects the speed of work. There will be happiness in love relationship. Students will have trouble with stress, so include yoga and pranayama in the routine. New sources of income will be created. This month is auspicious for students.

Remedy for Scorpio –  Wear 7 Mukhi Rudraksha and chant Shani Mantra.

Dhanu, Makar, Kumbh & Meen | धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि | October 2022 Monthly Horoscope Prediction

Sagittarius(Dhanu), Makar(Capricorn), Kumbh(Aquarius), Meen(Pisces) –Horoscope for October 2022. For some zodiac / Rashi signs, this month is going to bring gifts, so some zodiac signs need to be cautious. Along with the October horoscope, the best solutions for you according to your planets suggested by the best astrology prediction astrologer in India – Astro Arun Pandit; have been given in this video, following which you can make your month better. On your demand, special horoscopes for this month’s students have also been given in this video. In the video, Learn the monthly horoscope of Sagittarius, Capricorn, Aquarius, and Pisces.

Dhanu (धनु) | Sagittarius - राशि / Rashi Horoscope Prediction

mesh-singh-vrushabh-tula-dhanu-Mithun-aaj-ka-rashifal-horoscope-prediction-october-kark-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

धनु राशि के जातकों सूर्य शुक्र और बुध आपको आर्थिक लाभ और नये अवसर देने वाले हैं। धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती के बाद अभी शनि का वक्री होना आपको शुभ समाचार देगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नती नई जाॅब के योग है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। प्रेम संबधों में खुशियॉं मिलेंगी। नये रिश्‍तें बनने और दोस्‍तो की वजह से खुशखबरी मिलने के संयोग बन रहे हैं।

धनु राशि के लिये उपाय – शिवलिंग पर दूध चढ़ायें और शिव जी की आराधना करें।

For the people of Sagittarius sign, Sun, Venus and Mercury will get money benefits, sum of new jobs and new opportunities will knock your door. You will good health. People who are happy in a love relationship. In Dhanu rashi, after shani ki sadesati / Saturn’s retrograde will be beneficial for you.

Remedies for Sagittarius – Worship Shiva with milk on Shivling and Lord Shiva.

Kumbh (कुंंभ) | Aquarius - राशि / Rashi Horoscope Prediction

कुंभ राशि के जातकों यह माह आपके लिये सामान्‍य से बेहतर होने वाला है। इस माह आपके कार्यक्षेत्र में बहुत शुभ संयोंग बन रहे हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत होने वाला है। परिवार के साथ समय बितायें। विदेश यात्रा और विदेशी व्‍यापार से आपको लाभ मिलने के संयोग बन रहे है। स्‍टुडेंट के लिये भी शुभ समाचार और सफलता मिलने के योग है।

कुंभ राशि के उपाय – सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें। सूर्य आदित्‍यस्‍त्रोतम को पाठ करें।

Aquarius zodiac sign people, October month is going to be better than usual for you. Very auspicious coincidences are being made in your workplace this month. The economic / money side is going to be strong. Spend quality time with family. There are chances of you getting benefits from foreign travel i.e. a foreign tour and foreign trade. There is also good news and chances of getting success for the student.

Remedies for Aquarius  – Wear Seven Mukhi Rudraksha. Recite Surya Adityastrotam.

Makar (मकर) | Capricorn राशि / Rashi Horoscope Prediction

mithun-makar-monthly-rashi-zodiac-aaj-ka-rashifal-horoscope-prediction-october-kark-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

मकर राशि के जातकों केतु ग्रह आपको इस माह परेशानी में डाल सकता है। केतु आपके कार्यक्षेत्र को भी प्रभावित करेगा। खर्चों से व किसी को भी उधार देने से बचे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपकी वाणी और गुस्‍से की वजह से प्रेम संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। स्‍टुडेंट के लिये मन भटकने एकाग्रता भंग होने जैसी परेशानी हो सकती है।

मकर राशि के उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को चोला दान करें।

People with zodiac sign of of Capricorn, the planet Ketu can put you in trouble this month. Ketu will also affect your workspace. Avoid spending and lending money to anyone. Your Health will improve. Your words and anger can have a bad effect on love relationships. For the student, there can be problems like wandering of mind, loss of concentration.

Remedy for Capricorn – Recite Hanuman Chalisa and donate Chola to Hanuman ji.

Meen (मीन) | Pisces राशि / Rashi Horoscope Prediction

mithun-meen-monthly-rashi-zodiac-aaj-ka-rashifal-horoscope-prediction-october-kark-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

दशम भाव में बृहस्‍पति आपको इस माह नये अवसर और शुभ समाचार दे सकता है। कार्यक्षेत्र के मामले में यह माह बहुत अच्‍छा रहने वाला है, नये आइडिया, नयी जॉब और नये अवसर मिल सकते हैं। वैवाहिक और प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकता है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले मे यह माह शुभ है। स्‍टुडेंट के लिये सफलता के संयोंग हैं।


मीन राशि के लिये उपाय – प्रतिदिन राम स्‍तुति का पाठ करें।

Pisces zodiac sign people planet Jupiter is sitting in the tenth house and can give you new opportunities and good news in October 2022 month. October 2022 month is going to be very good in terms of work, new ideas, new jobs, and new opportunities can be found. There may be ups and downs in marital and love relationships. You will have good health in this October 2022 month.

Read more latest blogs here -

Ram Navami 2024| राम नवमी 2024

चैत्र नवरात्रि: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की पहली तिथि से नवरात्रि 2024 की शुरुआत होती है, जिस दिन हिन्दू नववर्ष का भी आरंभ होता है। इस दिन से

Read More »

चैत्र नवरात्रि 2024!

चैत्र नवरात्रि: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की पहली तिथि से नवरात्रि 2024 की शुरुआत होती है, जिस दिन हिन्दू नववर्ष का भी आरंभ होता है। इस दिन से

Read More »

Importance of 9 days of Navratri 2022 | Astro Arun Pandit

astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-kumbh-rashi-rashifal

नवरात्र के नौं दिनों का महत्व | Importance of 9 Days of Navratri 2022

नवरात्र की पौराणिक कथा-

माँ एक ऐसा शब्द है जो है तो मात्र भाषा का एक अक्षर, पर भावनात्मक अर्थों में शायद सबसे बड़ा है। किसी भी समाज,धर्म या देश में माँ को लेकर एक अलग तरह की भावना और सम्मान दिखाई देता है। भारतीय संस्कृति में प्रकृति के हर तत्व को आध्यात्मिक नज़रिए से देखा जाता है और यही एक बात हमारी इस महान परंपरा को सबसे अलग बनाती है। माँ के बिना जीवन का एक क्षण भी असहनीय और अकल्पनीय हो जाता है। आध्यात्मिक तौर पर माँ को विशेष रूप से पूजा जाता है,माँ को देवी और शक्ति का दर्ज़ा दिया गया है। जो इस सृष्टि का पालन कर रही है। सनातन परंपरा और पुराणों के अनुसार देवी के कई रूप माने गए हैं जिन्होंने नकारात्मक असुरी शक्तियों को मिटाने और धर्म की रक्षा के लिए सहस्त्रों रूप लिए। देवी के इन्ही रूपों में से प्रमुख 9 रूपों की उपासना करने के लिए हिन्दू धर्म में पवित्र नवरात्र का त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाता है,जिसमे देवी लक्ष्मी,देवी सरस्वती और देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा,आराधना और साधना की जाती है।

 

नवरात्र एक संस्कृत शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ ‘नौ रातें’ होता है। इसलिए नवरात्र के नौ दिनों में नौ देवियों की शास्त्रीय विधि विधान के साथ पूजा की जाती है, जबकि दसवें दिन दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम ने रावण से युद्ध में विजय प्राप्त की थी, इसलिए इस दिन को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय सनातन परम्परा के अनुसार नवरात्र वर्ष में 4 बार मनाया जाता है, जिसमें से 2 बार गुप्त नवरात्र माघ और आषाढ़ मास में मनाई जाती है। गुप्त नवरात्र में माता की गुप्त रूप से पूजा की जाती है। भगवती की साधना करने वाले साधक सिद्धि प्राप्ति हेतु विशेषतः गुप्त नवरात्र में ही साधना करते हैं। जबकि चैत्र और अश्विन मास की नवरात्र को बड़े ही धूमधाम से और सार्वजनिक तौर पर भी मनाया जाता है।

नवरात्र का त्यौहार भारतीय हिन्दू परम्परा का सबसे बड़ा त्यौहार होता है जो कि वातावरण में सकारात्मकता का संचारक होता है।

देवी पुराण की कथा के अनुसार माँ दुर्गा और राक्षस महिषासुर के बीच नौ दिनों तक भयंकर युद्ध हुआ और दसवें दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। वहीं एक दूसरी कथा के अनुसार, भगवान राम ने लंका पर आक्रमण करने से पहले और रावण के संग युद्ध में जीत के लिए शक्ति की देवी माँ भगवती की आराधना की थी।

माँ दुर्गा का महिषासुर से पूरे नौ दिनों तक युद्ध हुआ इसी वजह से प्रतिपदा से लेकर प्रत्येक दिन देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है।

दुर्गा सप्तशती में वर्णित देवी कवच के अनुसार इन नौ देवियों के नाम इस प्रकार हैं-

इसके अनुसार नवरात्र के पहले दिन देवी शैलपुत्री, दूसरे दिन देवी ब्रम्हचारिणी, तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा,चौथे दिन देवी कूष्मांडा,पांचवे दिन देवी स्कंदमाता, छठे दिन देवी कात्यायनी,सातवें दिन देवी कालरात्रि,आठवें दिन देवी महागौरी और नवें दिन देवी सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है।

प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रम्हचारिणी।

तृतीयं चन्द्रघंटेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।।

पञ्चमं स्कंदमातेति षष्ठम कात्यायनीति च।

सप्तमं कालरात्रिती महागौरीति चाष्टमम्।।

नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गाः प्रकीर्तिताः

नवरात्र के नौं दिनों का महत्व-

नवरात्र की नौ दिनों में तीनों देवियों – महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। प्रत्येक दिन की पूजन का एक महत्व है जिससे मनुष्य के सारे कष्ट और परेशानियों का निदान होने के साथ ही माँ की कृपा बनी रहती है।

प्रथम दिवस - शैलपुत्री (26 सितम्‍बर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥

mata-shailputri-devi-godess-navratri-durga-dussheramata-devi-godess-navratri-durga-dussherabest-astrologer-astro-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-card-reader-in-india

श्लोक - वन्दे वंछितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम् | वृषारूढाम् शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ||

नवरात्र की प्रतिपदा तिथि को माता दुर्गा की माँ शैलपुत्री के रूप में पूजा की जाती है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री शैलपुत्री की पूजा करने से मूलाधार चक्र जागृत हो जाता है और साधकों को सभी प्रकार की सिद्धियां स्वत: ही प्राप्त हो जाती हैं। माँ का वाहन वृषभ है। 

 

 पर्वतराज हिमालय की पुत्री माँ शैलपुत्री को शैल रूपी वस्तुऐं यानी सफेद वस्तुऐं प्रिय होती हैं। इसलिए माँ की पूजा में सदैव सफेद पूजन सामग्रियों का उपयोग करना चाहिए। विधिवत पूजन करके माता को सफेद फूलों से सुसज्जित कर सफेद वस्त्र अर्पित करें। भोग में माँ को सफेद मिष्ठान, बर्फी और गाय के घी से बने पकवान निवेदित किये जाते हैं।

द्वितीय दिवस - ब्रम्हचारिणी (27 सितम्‍बर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी ब्रह्मचारिणी नमः॥

bramacharini-mata-devi-godess-navratri-durga-dussheramata-devi-godess-navratri-durga-dusshera-best-astrologer-astro-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-card-reader-in-india

श्लोक - दधाना कर पद्माभ्यामक्ष माला कमण्डलु | देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ||

नवरात्र की द्वितीया तिथि में माँ के ब्रह्मचारिणी एवं तपश्चारिणी रूप को पूजा जाता है। जो साधक माँ के इस रूप की पूजा करते हैं उन्हें तप, त्याग, वैराग्य, संयम और सदाचार की प्राप्ति होती है और जीवन में वे जिस बात का संकल्प कर लेते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं। 

 

हाथों में कमंडल और माला लिए माता ब्रम्हचारिणी का यह स्वरूप सर्वाधिक सौम्यतापूर्ण है, इन्होंने अपने तप से कई दैत्यों का संहार किया। माँ ब्रह्मचारिणी की शास्त्रीय विधि से पूजन की जानी चाहिये। तत्पश्चात इन्हें पीले या सफेद रंग के वस्त्र अर्पित कर गुड़हल या कमल के फूल चढ़ाने चाहिए तथा शक्‍कर व गाय के दूध से निर्मित पदार्थों का ही भोग लगाना चाहिए।

तृतीय दिवस - चन्द्रघंटा (28 सितम्‍बर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी चन्द्रघण्टायै नमः॥

chandraghanta-devi-navratri-mata-goddess-best-astrologer-astro-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-card-reader-in-india-uttar-pradesh-kundli-couple-kundli-milan-online

श्लोक - पिण्डजप्रवरारुढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता | प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता ||

तृतीया तिथि को माँ के तीसरे स्वरूप चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है। इस रूप में मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चन्द्र बना होने के कारण इनका नाम चन्द्रघंटा पड़ा तथा तीसरे नवरात्र में माँ के इसी रूप की पूजा की जाती है तथा माँ की कृपा से साधक को संसार के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। शेर पर सवारी करने वाली माता सभी कष्‍टों को हर लेती हैं।

 

चंद्रघंटा का आशय है- जिसके मस्तक पर चाँद घंटा के रूप में शोभित है। नाम अर्थ के अनुसार चाँद शीतलता और ज्योत्स्ना का प्रतीक होता है। देवी चन्द्रघंटा को नारंगी रंग अतिप्रिय है। आराधक को इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र पहनकर पूजन करनी चाहिए और माता को भी नारंगी वस्त्र और पुष्पों से सुशोभित करना चाहिए। माँ को पंचामृत, दूध, खीर, हलवा का नैवेद्य निवेदित करना चाहिए।

चतुर्थ दिवस - कूष्मांडा (29 सितम्‍बर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः॥

चतुर्थी तिथि को अपने उदर से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने वाली माँ कुष्मांडा की पूजा करने का विधान है। इनकी आराधना करने वाले भक्तों के सभी प्रकार के रोग एवं कष्ट मिट जाते हैं तथा साधक को माँ की भक्ति के साथ ही आयु, यश और बल की प्राप्ति भी सहज ही हो जाती है। 

 

ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा के रूप में पूजा जाता है। कूष्मांडा का अर्थ संस्कृत में कुम्हड़ा होता है जो कि ब्रह्मांड के आकार का होता है और ये ब्रह्मांड के मध्य में निवास करती हैं। इसलिए इन्हें कूष्माण्डा कहा जाता हैं। माता को लाल पुष्प और कुम्हड़े की बलि प्रिय होती है। देवी कूष्मांडा को भोग में सफेद पेठा, दही और मालपूये अत्यंत प्रिय होता है।

पंचम दिवस - स्कंदमाता (30 सितम्‍बर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥

skandmata-mata-devi-godess-navratri-durga-dussheramata-devi-godess-navratri-durga-dussherabest-astrologer-astro-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-card-reader-in-in

श्लोक - सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया | शुभदाऽस्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ||

नवरात्र की पंचमी तिथि में आदिशक्ति माँ दुर्गा की स्कंदमाता के रूप में पूजा होती है। इनकी पूजा करने वाले साधक संसार के सभी सुखों को भोगते हुए अंत में मोक्ष पद को प्राप्त होते हैं। उनके जीवन में किसी भी प्रकार की वस्तु का कोई अभाव कभी नहीं रहता। इन्हें पद्मासनादेवी भी कहते हैं। 

 

भगवान स्कंद की माता होने के कारण माँ दुर्गा का यह रूप स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान होती हैं अतः इन्हें पद्मासना या पद्मासिनि भी कहा जाता है। ये सूर्य की अधिष्ठात्री देवी होती हैं इसलिए इनका पूजन नियमपूर्वक करने वाले साधकों में अलौकिक तेज का प्रवाह होता है। माता को केसरिया वस्त्र एवं पुष्प अर्पित करके विशेष रूप से काजू की बर्फी और केले का भोग अर्पित करना चाहिए।

षष्ठम दिवस - कात्यायनी (1 अक्टूबर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

katyayani-mata-devi-godess-navratri-durga-dussheramata-devi-godess-navratri-durga-dussherabest-astrologer-astro-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-card-reader-in-india

श्लोक - चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहन । कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी ॥

महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति माँ दुर्गा ने उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लिया और उनका कात्यायनी नाम पड़ा। षष्ठी तिथि नवरात्र माँ के इसी रूप की पूजा की जाती है। माँ की कृपा से साधक को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष आदि चारों फलों की जहां प्राप्ति होती है वहीं वह आलौकिक तेज से अलंकृत होकर हर प्रकार के भय, शोक एवं संतापों से मुक्त होकर खुशहाल जीवन व्यतीत करता है। माँ का वाहन सिंह है और इन्हें शहद अति प्रिय है।

 

दानव महिषासुर का संहार करने के लिए त्रिदेवों ने अपने अंश से एक परम शक्ति को जन्म दिया, सबसे पहले इनकी पूजा महर्षि कात्यायन ने की थी,इसलिए इनका नाम कात्यायनी रखा गया। माँ कात्यायनी का स्वरूप अलौकिक सौंदर्य और तेज से भरा है। इन्हें लाल गुलाब अत्यधिक प्रिय है इसलिए इन्हें लाल पुष्प और लाल वस्त्र अर्पित करना चाहिए। माता को शहद और पॉंच तरह की मिठाई का भोग अवश्य निवेदित करना चाहिए।

सप्तम दिवस - कालरात्रि (2 अक्टूबर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी कालरात्र्यै नमः॥

kalratri-mata-shailputri-devi-godess-navratri-durga-dussheramata-devi-godess-navratri-durga-dussherabest-astrologer-astro-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-reader-in-india

श्लोक - एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता | लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी || वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा | वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयन्करि ||

सप्तमी तिथि में सभी राक्षसों के लिए कालरूप बनकर आई मां दुर्गा के इस रूप की पूजा नवरात्र में की जाती है। माँ के स्मरण मात्र से ही सभी प्रकार के भूत, पिशाच एवं भय समाप्त हो जाते हैं। इनकी कृपा से भानूचक्र जागृत होता है। माँ का वाहन गधा है। 

 

महाशक्ति का यह सातवां रूप नौ रूपों में सबसे अधिक विकराल है। इनका रूप अंधेरे से भी अधिक गहन है। जो भी साधक सच्चे मन से इनकी साधना करता है उसके सभी प्रकार के भय समाप्त हो जाते हैं। अपने रूप से उलट माँ सदैव अभय वर प्रदान करतीं हैं। इन्हें रातरानी का पुष्प बहुत प्रिय है। माँ को विशेष रूप से गुड़ का भोग अवश्य लगाना चाहिए।

अष्टम दिवस - महागौरी (3 अक्टूबर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी महागौर्यै नमः॥

श्लोक - श्वेते वृषे समारुढा श्वेताम्बरधरा शुचिः | महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा ||

आदिशक्ति माँ दुर्गा के महागौरी रूप का दिन आठंवा दिन होता है।  माँ ने काली रूप में आने के पश्चात घोर तपस्या की और पुन: गौर वर्ण पाया और महागौरी कहलाई। माँ का वाहन बैल है। मातारानी की कृपा से साधक के सभी कष्ट मिट जाते हैं और उसे आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है।

 

माता महागौरी शांत मुद्रा वाली देवी हैं। इनका स्वरूप अत्यंत गौर वर्ण का है। इनकी पूजा नवरात्र की अष्टमी को की जाती है। इस दिन सुहागन औरतें अपने सुहाग की समृद्धि के लिए देवी को श्रृंगार और चुनरी समर्पित करतीं हैं। पूजन के समय इन्हें पीले पुष्प और पीले वस्त्र अर्पित करना चाहिए। इन्हें नैवेद्य में हलवा जबकि भोज्य में काले चने से बने पकवानों और केसर की मिठाई का भोग लगाना चाहिए।

नवम दिवस - सिद्धिदात्री (4 अक्टूबर 2022)

जप मंत्र- ॐ देवी सिद्धिदात्र्यै नमः॥

श्लोक - सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमसुरैरपि | सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी ||

नवरात्र के अंतिम दिवस पर माँ के सिद्धिदात्री रूप की पूजा एवं आराधना की जाती है, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है माता का यह रूप साधक को सभी प्रकार की ऋद्धियां एवं सिद्धियां प्रदान करने वाला है। जिस पर माँ की कृपा हो जाती है उसके लिए जीवन में कुछ भी पाना असंभव नहीं रहता। माँ सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर विराजमान होतीं है जबकि इनका वाहन भी सिंह है। 

 

सर्व सिद्धियाँ प्रदान करने वाली देवी सिद्धिदात्री कहलाती हैं। माता सिद्धिदात्री में अष्टसिद्धियाँ “अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व” समाहित हैं। भगवान शिव का अर्धनारीश्वर रूप इन्ही के संग पूज्य है। इन्हें नौ प्रकार के फल एवं पुष्प अर्पित करना चाहिए जबकि भोग में नारियल, खीर-पुड़ी और हलवा निवेदित करना चाहिए।

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.

astrologer-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-card-reader-in-india

July 2022 Monthly Horoscope

Every Person Is Curious To Know About His Future.

JULY MONTHLY PREDICTIONS ALL ZODIAC (RASHI)- Https://Youtube.Com/Playlist?List=PLi…

Every Month Has A Different Significance For Any Person’s Life And It Is Common For Different Types Of Events To Happen In It. It Is Believed That On The Basis Of The Forecast Of The Events In Life, You Can Decide Your Future Plans. In This Particular Video We Are Going To Talk About Cancer Zodiac In This Significant Month And How It Revolves. In Today’s Video, You Will Get The Horoscope Of July 2022 By Astro Arun Pandit Ji.

For Some Zodiac Signs, The Month Of July Is Going To Bring Gifts, Some Zodiac Signs Need To Be Cautious.

Along With The July Horoscope, The Best Solutions For You According To Your Planets Have Also Been Given In This Video, Following Which You Can Definitely Improve Your Month.

Cancer (कर्क) July Monthly Horoscope | जुलाई राशिफल 2022 | Zodiac Sign Prediction | Astrology |
Know everything about Rudraksh – Download free e-book https://drive.google.com/file/d/1gk2o

To Know more about Rudraksh watch our latest video- https://youtu.be/K5C5wan9ip0

CANCER (कर्क) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

LEO (सिंह) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

VIRGO (कन्या) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Taurus (वृषभ) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Gemini (मिथुन) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Pisces (मीन)JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Aquarius (कुंभ) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Capricon (मकर) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Sagittarius (धनु) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Libra (तुला) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Scorpio (वृश्चिक) JULY 2022 MONTHLY HOROSCOPE PREDICTION

Numerologist Arun Pandit Tells Lo Shu Grid & Planes Significance in One’s Life

Lo shu grid and planes significance in One's Life

Know the importance of the Lo Shu Grid, history, types of planes, and numbers' impact on an individual’s life!

In Numerology, the  Lo Shu Grid is also known as the magic square. The magic square has a power of numbers that certainly impacts your life and its areas from education to love life, it is analyzed from the date of birth. Learn completely about Lo-Shu-Grid here. Join our Advance Numerology Mentorship Program to learn about Numerology and become a certified Numerologist.

  • The Lo Shu Grid is a 9 squares grid, consisting of 3 horizontal columns and vertical rows.
  • The square contains 1 to 9 numbers arranged in rows and columns.
  • The Chinese believe 15 numbers are lucky, that is why the addition of three numbers in each row and column, diagonally, the total is 15.
  • This 3*3 square is called Lo Shu Grid.
lo-shu-grid-numerology-best-numerologist-in-india-astro-arun-pandit-planes-mind-plane-soul-plane-date-of-birth

Birth of the Lo shu grid

The Best Numerologist in India Astro Arun Pandit says, the birth of the Lo Shu Grid is in china and continued in certain parts of Asia. Lo Shu Grid is 4000 years old. There was a Chinese ruler name as Wu-of-Hsia, who was trying to find solutions to the flood caused due to Hwang-Ho river, his country’s people were regularly devastated by the flood. One day, the emperor was crossing the river and saw a turtle, whose shell was 3* 3 grid imprinted. That perfect 3*3 square was named Lo Shu Grid.

Types of horizontal planes

In The Lo Shu Grid, There Are Three Types Of Horizontal Planes Present-

Mind plane

The first horizontal line of numbers 4, 9, and 2 in the Lo Shu Grid is the intellectual plane or mental plane. This line represents the person’s intellect, and ability to think and analyze things. If a person has all three numbers (4, 9, 2) in the Lo Shu Grid, then the person will have a rational and logical approach to life. But if any number from 4, 9, or 2 is missing, the plane will be incomplete and the person can be deficient in memory or impulsivity.

Emotional plane

The second line of numbers 3, 5, and 7 make the spiritual or emotional plane. It represents the person’s feelings, intuition, and instinct. The presence of numbers in this line can significant heavy emotions.  The repetition of Number 5 has a negative effect whereas too many 3’s. However, an excess of 7 is considered auspicious and spiritual. Too many 3, 5, and 7 in the emotional plane means analytical thinking is missing. If the numbers of the spiritual plane are not balanced by the numbers of the intellectual plane, then it indicates the person’s thoughts are from his heart.

Practical plane

Numbers 8, 1, and 6 are arranged in the last line and make the practical plane. Numbers 8, 1, and 6 (together or single) are prosperity numbers. These numbers are indicative of success, abundance, fortune, and prosperity. They also mean a luxury lifestyle, perhaps causing feelings of arrogance and egotism. If the material plane is filled and the spiritual plane is missing, it suggests a wealthy personality but an absence of feelings.

Types of vertical planes

The Lo shu grid is divided into three vertical planes as follows-

astroarunpandit-best-loshugrid-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-rashi-rashifal

Thought plane

The first vertical row (Numbers 4, 3, 8) makes the thought plane. It tells about  a person’s ability to think of ideas and how to implement those ideas.

Will plane

The middle vertical row (Numbers 9, 5, 1) makes the will plane. It tells about the determination and consistent potential to succeed.

Action plane

The last vertical row (Numbers 2, 7, 6)makes the action plane. It tells about a person’s ability to put their thoughts and ideas into action. 

Types of horizontal planes

Diagonal planes of Lo shu grid-

astroarunpandit-best-numerology-teacher-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-rashi-rashifal

Golden yog

Numbers 4, 5 & 6 in the Lo-Shu Grid mean golden Yog or Raj Yog. It explains name, fame, and money. Only a percentage of  2-3% of people have golden yog.

Silver yog

Numbers 2, 5 & 8 in the Lo Shu Grid mean Silver Yog. It is also known as Rajat Yog or Property Yog. it explains the person’s properties but also the strength and weaknesses they might have.

Making of grid

The grid is made with consideration of the standard lo shu grid, the chart is filled with numbers. Firstly the date of birth is written and it is placed in another blank lo shu grid with the matching standard numbers on the grid. Filling the blank grid with numbers. Then study the repetition of numbers, missing numbers and which plane is incomplete. 

The value of the Lo shu grid numbers

Each number in the Lo shu grid has significant meaning and adds great value to life.

The meaning of each number explains your characteristics, traits, and personalities. If any of the numbers are missing from the Lo shu grid, it does impact that area of life, and also how many times one number is repeated also has a negative impact as explained in Chinese numerology.

Number 1

Related to career and plans

Number 2

For marriage, happiness, and initiation

Number 3

Health and Education

Number 4

Wealth and prosperity

Number 5

Strengths, communication, and stability

Number 6

Helping, friends, opportunities, and luxury

Number 7

Mental, creativity, and child

Number 8

Knowledge, memory, and prosperity

Number 9

Name, recognition, energy, and fame

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.

astrologer-arun-pandit-best-astrologer-numerologist-palmist-tarot-card-reader-in-india