Search
Close this search box.

साप्ताहिक राशिफल

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

7 अक्टूबर 2024 - 13 अक्टूबर 2024

वृषभ राशि वाले लोगों की बात करें तो इस सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह कर्मफल दाता शनि आपके दसवें यानी कर्म स्थान में विराजमान रहेंगे और देवगुरु बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर रहेगी। इससे इस समय करियर में आपको तरक्की मिलेगी और आगे बढ़ने के रास्ते भी खुलेंगे।

 

जो लोग नौकरी की तलाश रहे हैं उन्हें इस समय उनकी मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होने के योग बनते हुए नजर आ रहे हैं और इस समय आपके शत्रु भी आपसे दूर रहेंगे।

 

स्टूडेंट्स की बात की जाए तो इस महीने बृहस्पति महाराज और मंगल देव की दृष्टि आपके पांचवे भाव पर पड़ रही है। इस कारण कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शानदार रहने वाला है।

 

इस सप्ताह कारोबारियों के साथ कोई अनुभवी व्यक्ति जुड़कर बिजनेस करने का ऑफर दे सकता है। हालांकि, कोई भी फैसला लेने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी फैसला लेते समय जल्दबाजी न करें। सोच-विचार कर ही निर्णय लें। वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

 

सेहत के नज़रिए से इस सप्ताह 10 अक्टूबर को बुध ग्रह कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेंगे और आपके छठे भाव में विराजमान हो जाएंगे। इसके कारण इस समय आपके बाल झड़ेंगे, दांतो में दर्द रहेगा और स्किन से जुड़ी बीमारियां परेशान करेंगी। ऐसे में डॉक्टर से चेकअप कराते रहें।

 

उपाय– गरीब कन्याओं को पढ़ने-लिखने का सामान दान में दें।