Search
Close this search box.

साप्ताहिक राशिफल

मेष साप्ताहिक राशिफल

29 अप्रैल 2024 - 5 मई 2024

यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए सामान्य ही रहने वाला है। सप्ताह के शुरूआती दो दिनों में आपको पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं के चलते सावधान रहना होगा। क्योंकि आशंका है कि पारिवारिक उलझनों में उलझते हुए, आप अपना समय बर्बाद कर सकते हैं। ऐसे में घर से जुड़े मुद्दों से जितना संभव हो दूरी ही बनाकर रखें व अपने समय का सदुपयोग करें। परंतु जैसे ही इस सप्ताह के मध्यम यानी 1 मई को देवगुरु बृहस्पति आपकी ही राशि यानी मेष राशि से वृषभ राशि में अपना गोचर करते हुए आपके द्वितीय भाव को सक्रिय करेंगे, तब आपको घर-परिवार से जुड़ी कुछ राहत मिल सकेंगी। 

 

शिक्षा के दृष्टिकोण से भी आपके लिए इस समय उत्तम रहने वाला है। वो जातक जो अपने होमटाउन से बाहर उच्च पढ़ाई करने जाने का प्लान कर रहे थे, उन्हें सफलता मिलेगी। वहीं इस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी निश्चिततौर से अच्छी सफलता प्राप्त होते हुए दिख रही है।

 

वहीं इस सप्ताह शुक्र ग्रह अस्त अवस्था में सूर्य ग्रह के साथ आपकी राशि में युति बना कर विराजमान रहेंगे । जिसके चलते इस सप्ताह आर्थिक धन से संबंधित आपके खर्चों में वृद्धि संभव है। साथ ही इस दौरान करियर के क्षेत्र में आपको थोड़ा सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। खासतौर से महिला कर्मियों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें, अन्यथा कार्यस्थल पर आपकी छवि खारब हो सकती है। 

 

हालांकि विदेशी कंपनी में नौकरी करने वाले जातकों व विदेश से जुड़ा व्यापार करने वाले जातकों के लिए, ये सप्ताह फलदायी रहेगा। बात करें स्वास्थ्य जीवन की तो, इस सप्ताह मंगल देव का द्वादश भाव में होते हुए आपके छठे भाव को दृष्टि करना, सेहत में कुछ सुधार करने में आपकी मदद करेगा। ऐसे में पुरानी चली आ रही किसी बीमारी का अंत होगा। साथ ही आप अपने शत्रुओं व विरोधियों पर भी विजय प्राप्त करेंगे।

प्रेम व वैवाहिक जीवन

प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस सप्ताह की शुरुआती आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरी रहने वाली है। लेकिन जैसे ही 1 मई को देवगुरु बृहस्पति आपके लग्न से द्वितीय भाव में अपना गोचर करेंगे और वहां वे अपना प्रभाव 3 मई तक देंगे, तो इसके परिणामस्वरूप प्रेम में पड़े जातकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। ये समय आपको अपने प्रियतम का सयोग दिलाएगा। हालांकि अंतिम तिमाही में जैसे ही 4 मई को गुरु अस्त अवस्था में चले जाएंगे और प्रथम भाव में सूर्य ग्रह की युति शुक्र के साथ होगी, तब आपको अपने साथी और रिश्ते पर विश्वास बनाए रखने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका है कि इस दौरान कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच में फूट डालने की कोशिश कर सकता है। वहीं इस सप्ताह शनि के साथ युक्त चंद्र ग्रह की दृष्टि आपके प्रेम यानी पंचम भाव पर होने से, आपको अफवाहों को तूल न देते हुए अपने प्रेम की बातों पर ही विश्वास बनाए रखने की ज़रूरत होगी।

 

अब बात करें शादीशुदा जातकों की तो, ये सप्ताह आपके दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा सा कष्टकारी रह सकता है। क्योंकि इस सप्ताह आपकी राशि के सप्तम भाव में सूर्य और शुक्र की एक-साथ दृष्टि रहेगी और  इस दौरान शुक्र अपनी अस्थ अवस्था में होंगे, जिसके चलते दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव संभव है। ऐसे में अपने जीवनसाथी के प्रति आपको सावधान रहते हुए, उनका सहयोग करने की ज़रूरत होगी। वहीं तलाक़शुदा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपकी लाइफ में किसी नए व्यक्ति के मिलने के आसार इस सप्ताह साफ़ बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

उपाय : प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें।