मीन राशि के लोगों की बात की जाए तो यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाल है। करियर के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह मंगल ग्रह की सातवीं दृष्टि आपके दसवें भाव पर पड़ रही है। इस कारण करियर में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
ऑफिस में काम का प्रेशर इस सप्ताह बढ़ सकता है। इस कारण आप परेशान हो सकते है और आपके मन में नौकरी में बदलाव करने का विचार बन सकता है। इस सप्ताह आपको धैर्य से काम लेना चाहिए व नौकरी में बदलाव करने से बचना चाहिए। आपको अपने सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा।
विद्यार्थियों की बात की जाए तो इस सप्ताह बुध और सूर्य देव आपके पांचवे भाव में विराजमान होंगे। इससे विद्यार्थियों को मन लगाकर के पढ़ाई करेंगे और टीचर्स का आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा। बिजनेस करने वाले लोगों की बात की जाए तो देवगुरु बृहस्पति और मंगल की दृष्टि आपके सातवें भाव पर पड़ रही है। इस समय कोई एक्सपर्ट आपके साथ व्यवसाय में जुड़ने का ऑफर दे सकता है। कोई भी फैसला लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
स्वास्थ्य के लिहाज से बात की जाए तो इस समय आपकी सेहत खराब रह सकती है। शनि ग्रह की दृष्टि आपके छठें भाव पर पड़ रही है। अगर आप किसी पुरानी बीमारी से परेशान थे तो इस सप्ताह वह बढ़ सकती है। ऐसे में अपना ध्यान रखें व डॉक्टर से समय-समय पर कंसल्टेशन करते रहें।
पारिवारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो 10 अक्टूबर को बुध महाराज के तुला राशि में गोचर के बाद उनकी दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ेगी। इस कारण इस समय आपकी फैमिली में लंबे समय से चले आ रहे क्लेश खत्म हो सकते हैं। छोटे-भाई बहनों का सपोर्ट इस सप्ताह आपको मिलेगा।
उपाय– प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दें।