Search
Close this search box.

साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल

29 अप्रैल 2024 - 5 मई 2024

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है। इस सप्ताह शुक्र अस्त अवस्था में सूर्य के साथ चतुर्थ भाव में उपस्थित होंगे, जिसके फलस्वरूप यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय उचित रहेगा। इस सप्ताह आप एक लग्जरी जीवन जीने की तरफ जाएंगे, जिससे आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। यदि आप गहने या आभूषण ख़रीदने का सोच रहे थे तो, उसके लिए ये समय अति उत्तम रहेगा। 

 

इसके अलावा इस सप्ताह के मध्य में यानी 1 मई को, गुरु बृहस्पति अपना गोचर वृषभ में करते हुए आपके पंचम भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में करियर की दृष्टि से यह सप्ताह नौकरीपेशा जातकों के लिए उचित रहेगा। गुरु की सप्तम दृष्टि आपके एकादश भाव पर और नवम दृष्टि लग्न भाव पर होने से भी, नौकरी पेशा व व्यापारी दोनों ही जातक अपने-अपने क्षेत्रों में उन्नति प्राप्त करते हुए अपनी आय में वृद्धि करने में सफल रहेंगे। यदि कही आपका धन अटका हुआ था तो, आपको रुका हुआ धन अचानक प्राप्त हो सकेगा। 

 

वहीं इस राशि के छात्रों का मन भी अपने विषयों में अधिक लगेगा। खासतौर से वो विद्यार्थी जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनका रिजल्ट भी इस सप्ताह अच्छा आने वाला है। साथ ही इस सप्ताह मंगल और बुध ग्रह एक-साथ आपकी राशि के तृतीय भाव में होंगे, जिसके फलस्वरुप पारिवारिक जीवन में आपको अपने छोटे भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलने में मदद मिलेगी। इससे कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में आपका बढ़ा आत्मविश्वास आपको मदद करेगा। साथ ही आप एक अच्छे स्वास्थ्य जीवन का खुलकर आनंद लेते दिखाई देंगे। 

प्रेम व वैवाहिक जीवन

प्रेमी जातकों की बात करें तो, यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए सामान्य से उचित रहने वाला है। हालांकि हफ्ते के शुरूआती दिन आपको कुछ तनाव दे सकते हैं। इस दौरान आप अपने प्रियतम को समय देने में असमर्थ होंगे। परंतु 1 मई से देवगुरु बृहस्पति जैसे ही अपना गोचर करते हुए आपकी राशि के पंचम भाव में विराजमान होंगे, आपके अपने प्रेमी के रिश्तों में सौम्यता व मधुरता की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मध्य समय के बाद से ही आप दोनों के रिश्ते पहले से मजबूत होंगे। वहीं यदि आप सिंगल हैं तो, यह सप्ताह कुछ जातकों के लिए कोई सुंदर प्रेम प्रस्ताव लेकर आएगा। 

 

इसके अलावा अब बात करें, वैवाहिक जीवन की तो, जो जातक विवाह योग्य है और विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं, उनके लिए ये अवधि उत्तम सिद्ध होगी। परंतु शादीशुदा जातकों के जीवन के लिए ये सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में कुछ खटपट साफ देखी जा सकती है। जिससे आपके रिश्ते में अड़चने आएंगी। साथ ही आप काम की व्यवस्था के कारण अपने जीवनसाथी को समय देने में असमर्थ होंगे, इस कारण आपसे साथी कुछ असंतुष्ट दिखाई दे सकता है। 

 

उपाय : रोज़ाना दिन में 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।