Search
Close this search box.

साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल

7 अक्टूबर 2024 - 13 अक्टूबर 2024

मकर राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह औसतन नॉर्मल ही रहेगा। करियर के लिहाज से इस सप्ताह शुक्र देव आपके दसवें भाव में विराजमान रहेंगे। इसके फलस्वरुप संभव है करियर में आपको इस समय तरक्की करने के नए अवसर आपको मिल सकते है। 

 

जो लोग नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं उनके लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह बुध ग्रह आपके 10 अक्टूबर को कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेंगे और आपके दसवें भाव में विराजमान हो जाएंगे। 

 

बुध ग्रह का गोचर आपके करियर के लिए बहुत शुभ फलदायक सिद्ध होगा। जो लोग बेरोजगार है उन्हें इस सप्ताह नौकरी मिल सकती है। विद्यार्थियों की बात की जाए तो इस सप्ताह देवगुरु बृहस्पति आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे। इसके फलस्वरुप संभव है कि इस समय टीचर्स का आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा। विद्यार्थी मन लगाकर के खूब पढ़ाई करेंगे। 

 

व्यवसाय करने वाले लोगों की बात की जाए तो इस सप्ताह आपको फैसले लेने से पहले जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और बहुत ही सोच-समझकर के ही कोई निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा आपको व्यापार में हानि देखने को मिल सकती है। 

 

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बात की जाए तो इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब रहेगा। इस सप्ताह मंगल आपके छठें भाव में विराजमान हैं जिसके कारण आपकी पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में अपनी सेहत का ध्यान रखें व समय-समय पर डॉक्टर से कंसल्ट करते रहें। पारिवारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस सप्ताह परिवार में कोर्ट-कचहरी से संबंधित परेशानी देखने को मिल सकती है। यदि ऐसी परेशानी पहले से चली आ रही है तो इस सप्ताह और भी बढ़ने की प्रबल संभावना है। 

 

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाए।