साप्ताहिक राशिफल

धनु साप्ताहिक राशिफल

9 जून 2025 - 15 जून 2025

शिक्षा

9 से 11 जून के बीच आपकी एकाग्रता थोड़ी कमजोर महसूस हो सकती है। हो सकता है मन बार-बार भटके या खुद पर भरोसा थोड़ा कम लगे। ये समय थोड़ा धीमा लग सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप प्रोग्रेस नहीं कर रहे, बस खुद को थोड़ा आराम देने और रफ्तार को दोबारा सेट करने की जरूरत होगी।

11 से 14 जून के दौरान चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगे, जिससे आत्मविश्वास में एक नया उभार आएगा। आपको अपने फैसलों और सोच में स्पष्टता महसूस होगी। साथ ही, गुरु की दृष्टि के कारण पढ़ाई से जुड़ी आपकी कोशिशों में अच्छा सुधार दिखेगा। अगर आपने पिछले दिनों कुछ मिस किया है, तो अब उसे दोबारा पकड़ने का ये सही समय होगा।

14 और 15 जून को खासतौर पर उन छात्रों को थोड़ा और ध्यान देने की ज़रूरत होगी जो स्पीच-बेस्ड सब्जेक्ट्स, राइटिंग या इकोनॉमिक्स से जुड़े हैं। इस समय थोड़ी गहराई से पढ़ना, लिखने की प्रैक्टिस या पुराने नोट्स को दोहराना आपको बेहतर रिजल्ट दिला सकता है। मन लगाकर पढ़ाई करोगे, तो छोटी-छोटी चीज़ों में भी बड़ी ग्रोथ नजर आएगी।

करियर 

9 से 11 जून के बीच चंद्रमा के 12वें भाव में रहने से काम की रफ्तार थोड़ी धीमी लग सकती है। किसी जरूरी टास्क में देरी या ध्यान भटकने जैसा अहसास हो सकता है। इस दौरान अगर चीज़ें प्लान के मुताबिक न चलें, तो खुद पर ज़्यादा दबाव न डालें, थोड़ा धैर्य रखें, सब धीरे-धीरे अपनी जगह पर आ जाएगा।

11 से 14 जून के बीच हालात तेजी से बदलेंगे। आपकी ओर से की गई पहल, आत्मविश्वास और लीडरशिप की झलक बॉस और सहकर्मियों को प्रभावित करेगी। अगर किसी प्रोजेक्ट में आपने लीड ली है या अपनी राय रखी है, तो उसे गंभीरता से सुना जाएगा। ये समय आपके प्रोफेशनल प्रभाव को मजबूत करेगा।

हालांकि कन्या राशि के 10वें भाव पर कोई सीधी दृष्टि नहीं है, फिर भी कार्यस्थल पर अनुशासन और निरंतरता से आप अपने सारे टास्क पूरे कर पाओगे। जो लोग रूटीन को सही से फॉलो करते हैं, उन्हें इस समय में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी।

14 और 15 जून के दौरान कोई महत्वपूर्ण फाइनेंशियल टास्क या क्लाइंट से जुड़ा कम्युनिकेशन सामने आ सकता है। इसमें आपकी स्पष्टता और समय पर प्रतिक्रिया देना बहुत जरूरी होगा। थोड़ी तैयारी और प्रोफेशनल अप्रोच से ये कार्य आसानी से पूरे होंगे और आपका काम भी सराहा जाएगा।

परिवार 

जब राहु और गुरु की दृष्टियां  नवम भाव पर होती हैं, तो आपके विचारों में एक खास गहराई आती है। इस समय आप किसी बुजुर्ग से बातचीत कर सकते हो चाहे वो फैमिली में हों या किसी और रूप में आपके जीवन में मार्गदर्शक हों। साथ ही, आपके धार्मिक या जीवन-दर्शन से जुड़े सोच में कुछ बदलाव भी आ सकता है, जो धीरे-धीरे आपको अंदर से परिपक्व बना सकता है।

9 से 11 जून के बीच आप थोड़े अकेले या आत्ममंथन की स्थिति में महसूस कर सकते हो। हो सकता है आप खुद से कई सवाल करें या बस शांति में रहना पसंद करें। ये समय आत्म-संवाद का है, जिसमें आप अपने भीतर झांककर चीज़ों को नए नजरिए से देख पाओगे।

11 से 14 जून का समय इमोशनली थोड़ा गहरा होगा, खासकर परिवार से जुड़ी बातों को लेकर। आप दूसरों को भावनात्मक सपोर्ट देने के मूड में रहोगे, और किसी की मदद करने या उनका मन हल्का करने की आपकी कोशिश रिश्तों को मजबूत बनाएगी।

14 और 15 जून को घर में जरूरतों, खानपान या किसी सामान से जुड़ी खुलकर बातचीत हो सकती है। ये दिन आपसी सहयोग और समझदारी का रहेगा, जहां आप चीज़ों को मिल-बांट कर तय करोगे और परिवार के साथ जुड़े रहने का एहसास और गहरा होगा।

 स्वास्थ्य 

9 से 11 जून के बीच आपकी सेहत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है। नींद पूरी न होना, थकावट या सिर में हल्का दर्द जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। अगर दिन भर काम ज़्यादा रहा है या मानसिक तनाव रहा है, तो इसका असर शरीर पर दिख सकता है। ऐसे में थोड़ा आराम लेना और खुद को रीलैक्स करना बहुत ज़रूरी होगा।

11 से 14 जून के बीच गुरु की दृष्टि आपको धीरे-धीरे रिकवरी की ओर ले जाएगी। इस समय अगर आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सजग रहो, जैसे सही समय पर खाना, हल्की एक्सरसाइज और भरपूर पानी तो इम्यूनिटी भी बेहतर रहेगी और शरीर भी सहयोग करेगा।

14 और 15 जून के बीच गला, दांत या हड्डियों से जुड़ी कोई छोटी परेशानी सामने आ सकती है। जैसे गले में खराश, दांतों में हल्का दर्द या हड्डियों में भारीपन जैसा कुछ। अगर पहले से कोई समस्या रही है, तो इस दौरान उसका ध्यान जरूर रखें। पर थोड़ी सावधानी और समय पर ध्यान देने से आप इन तकलीफों को आसानी से संभाल पाओगे।

 वित्त 

9 से 11 जून के बीच कोई पुराना खर्चा या ऐसा फाइनेंशियल कमिटमेंट सामने आ सकता है जिसे आप पहले नजरअंदाज कर चुके हो। ये कोई डोनेशन, बकाया बिल या साइलेंट ओब्लिगेशन भी हो सकता है, जो अचानक याद आ जाए और आपको तुरंत उसका हल निकालना पड़े। ऐसे में थोड़ी प्लानिंग और पॉज़िटिव अप्रोच रखना जरूरी रहेगा।

11 से 14 जून के दौरान आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को नए सिरे से व्यवस्थित करने का मन बनाएंगे। चाहे वो बजट बनाना हो, सेविंग्स पर नज़र डालनी हो या कुछ खर्चों को रीशेड्यूल करना, आप इस समय चीज़ों को बेहतर तरीके से मैनेज करने की दिशा में सोचोगे। यह दौर आपकी आर्थिक समझ को और मजबूत करेगा।

14 और 15 जून को किसी प्रॉपर्टी, एसेट या सैलरी से जुड़ा निर्णय लेने की ज़रूरत पड़ सकती है। हो सकता है यह किसी डॉक्युमेंट साइन करने, एग्रीमेंट तय करने या बातचीत के रूप में सामने आए। भले ही इसका पूरा परिणाम अगले सप्ताह तक दिखाई दे, लेकिन इन दो दिनों में इसकी नींव रखी जाएगी, इसलिए सोच-समझकर कदम उठाना फायदेमंद रहेगा।

If one week gave you answers, imagine the clarity 4 weeks can bring. [Tap here for your monthly roadmap]