कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। करियर के नजरिए से देखें तो इस हफ्ते शनि महाराज की तीसरी दृष्टि आपकी कुंडली के दसवें यानी कर्म भाव पर पड़ रही है। यह समय आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा।
इस समय आपको अपनी मेहनत का परिणाम मिलेगा। इस दौरान आपको अपनी मेहनत को बरकरार रखना चाहिए। इस अवधि में आपको कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है। इसके साथ ही आपके सीनियर्स आपकी कड़ी मेहनत देखकर खुश रहेंगे।
हालांकि, इस समय आपको वर्कप्लेस में अपने दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है। वे आपके खिलाफ पॉलिटिक्स कर सकते हैं। ऐसे में आपको किसी दूसरे के मामले में दखल देने से बचना चाहिए। वहीं, विद्यार्थियों की बात करें तो इस समय देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि आपकी कुंडली के पांचवें भाव पर रहेगी।
इस समय आपको टीचर्स का सहयोग मिलेगा। आप भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते नजर आएंगे। कारोबारियों की बात करें तो इस हफ्ते मंगलदेव और देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि आपकी कुंडली के सातवें भाव पर रहेगी। इस समय आपके बिजनेस में कोई अनुभवी व्यक्ति जोड़ना चाहेगा।
हालांकि, इस दौरान आपको धोखा मिलने की भी आशंका है। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए। अगर आप पार्टनरशिप बिजनेस से जुड़े हैं तो अपने बिजनेस पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। सेहत की बात करें तो इस समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इस दौरान आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। इसके साथ ही आपको यूरिन इंफेक्शन भी परेशान कर सकता है। फैमिली लाइफ की बात करें तो इस समय आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलता दिख रहा है।
उपाय: किसी स्कूल में कन्याओं को पढ़ने-लिखने का सामान बांटें।