तुला राशि वालों की बात की जाए तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। करियर के नजरिए से देखें तो इस हफ्ते मंगलदेव आपकी कुंडली के दसवें यानी कर्म भाव में विराजमान रहेंगे। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए यह समय बेहद शुभ परिणाम लाता दिख रहा है।
इस हफ्ते आपको सरकार से कोई इनाम मिल सकता है। प्राइवेट नौकरी वालों की बात करें तो इस समय आप पर वर्क प्रेशर बढ़ सकता है। आप तनाव में भी रह सकते हैं। इसके अलावा आपके दुश्मन आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं और वह आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में आपको दूसरे के कामों में दखल देने से बचना चाहिए। स्टूडेंट्स की बात करें तो इस हफ्ते शनि महाराज आपकी कुंडली के पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे। इस समय विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और उन्हें रिजल्ट मिलने में देरी हो सकती है।
वहीं, कारोबारियों की बात की जाए तो इस हफ्ते शनि महाराज की तीसरी दृष्टि आपकी कुंडली के सातवें भाव पर पड़ेगी। ऐसे में आपको कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना चाहिए। हेल्थ की बात करें तो इस हफ्ते आपको पुरानी बीमारी से राहत मिलती दिख रही है।
उपाय- मंगलवार के दिन लाल रंग की मिठाई गरीबों में बांटें।