Search
Close this search box.
Menu Close

साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

30 दिसंबर 2024 - 5 जनवरी 2025

वृश्चिक राशि वालों की बात करें तो यह हफ्ता आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस हफ्ते शुक्र महाराज की दृष्टि आपकी कुंडली के दसवें भाव पर पड़ रही है। यह समय आपके करियर के लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके करियर में उन्नति के रास्ते खुल सकते हैं।

अगर आप नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी अच्छे नए अवसर लाता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा इस अवधि में बेरोजगार जातकों को भी नौकरी मिलने के योग बनते हुए दिख रहे हैं। इस सप्ताह आपके सीनियर्स आपको कोई नया प्रोजेक्ट दे सकते हैं।

आप उस प्रोजेक्ट पर काम कर अपने सीनियर्स को खुश कर पाएंगे। इससे खुश होकर वे आपके प्रमोशन की बात भी कर सकते हैं। इस समय आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है। वर्कप्लेस में आपके दुश्मन आपकी प्रोग्रेस देखकर आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकते हैं।

वहीं, स्टूडेंट्स की बात करें तो इस हफ्ते राहु आपकी कुंडली के पांचवे भाव में है। इस कारण स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई से भटक सकता है। विद्यार्थी पढ़ाई से जी चुरा सकते हैं। वही, बिजनेस करने वालों की बात करें तो इस हफ्ते देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि आपके सातवें भाव पर रहेगी।

यह समय बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप बिजनेस आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर सकते हैं। सेहत की बात करें तो इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी पुरानी बीमारियों उभर सकती हैं। इस दौरान आप अपने परिवार के साथ भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उपाय- काली गाय की सेवा करें।