Search
Close this search box.
Menu Close

साप्ताहिक राशिफल

मेष साप्ताहिक राशिफल

16 दिसंबर 2024 - 22 दिसंबर 2024

मेष राशि वालों के लिए यह वीक अच्छा रहने वाला है। करियर के नजरिए से देखें तो इस हफ्ते शुक्र महाराज आपकी कुंडली के दसवें यानी कर्म भाव में विराजमान रहेंगे। यह समय आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा। जो लोग जॉब चेंज करने की सोच रहे थे उन्हें इस हफ्ते मनचाही जगह से ऑफर लेटर मिल सकता है।

इसके साथ ही बेरोजगार लोगों को भी नौकरी मिलने की संभावना बन रही है। आपको वर्कप्लेस में अपने सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा। वे आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी सौंप सकते हैं। इसके साथ ही आप इस हफ्ते वर्कप्लेस में अपने दुश्मनों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे।

वह चाह कर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। विद्यार्थियों की बात करें तो इस हफ्ते शनि महाराज की पूर्ण दृष्टि आपकी कुंडली के पांचवे भाव पर रहेगी। इस समय स्टूडेंट्स जी तोड़ मेहनत करते नजर आएंगे। आपको इसका रिजल्ट भी जल्द ही मिलता दिखेगा।

वहीं, कारोबारियों की बात करें तो इस हफ्ते मंगलदेव की चौथी दृष्टि आपकी कुंडली के सातवें भाव में विराजमान हैं। इस समय आपको बिजनेस रिलेटेड कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर ही लेना चाहिए। अगर आप पार्टनरशिप बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो इस समय आप व आपके बिजनेस पार्टनर के बीच रिश्ते कुछ उलझ सकते हैं।

आप दोनों एक-दूसरे की फिलिंग्स की कद्र नहीं करेंगे। आपका बिजनेस पार्टनर आपको किसी तरह का धोखा भी दे सकता है। हालांकि, जो लोग विदेशी कारोबार से जुड़े हैं उन्हें इस हफ्ते अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना बनती दिख रही है।

सेहत की बात करें तो आपको पुरानी बीमारियों से निजात मिलेगी। फैमिली लाइफ के लिहाज से देखें तो देवगुरु बृहस्पति आपकी कुंडली के दूसरे भाव में विराजमान हैं। इस समय आपके फैमिली रिलेशंस में मजबूती आएगी। इस हफ्ते आपको अपने छोटे भाई-बहनों का पूरा सपोर्ट मिलता दिख रहा है।

उपाय- गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं।