Search
Close this search box.
Menu Close

कर्क मासिक राशिफल: दिसंबर 2024

कर्क मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- करियर

कर्क राशि वालों के करियर की बात करें तो इस महीने शनिदेव की दृष्टि आपकी कुंडली के दसवें भाव पर पड़ रही है। यह समय आपके करियर के लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेंगे।

जो लोग नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं उनके लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है। इसके साथ ही इस महीने बेरोजगार लोगों को भी मनचाही नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। हालांकि, इस समय आपके दुश्मन आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स की बात करें तो इस महीने बुध महाराज आपकी कुंडली के पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे व देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि भी इस भाव पर पड़ रही है। यह महीना विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आपको अपने सीनियर्स और टीचर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा। इस दौरान आपकी लॉजिकल एबिलिटी में इजाफा होगा।

कारोबारियों की बात करें तो इस महीने मंगलदेव और देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि आपकी कुंडली के सातवें भाव पर पड़ रही है। यह समय आपके बिजनेस के लिए मिला-जुला रहने वाला है। इस समय कोई अनुभवी व्यक्ति आपके साथ बिजनेस में जुड़ सकता है।

इसके साथ ही जो लोग पार्टनरशिप बिजनेस में जुड़े हुए हैं उन्हें अपने बिजनेस पार्टनर से सावधान रहने की जरूरत है। इस महीने आपका बिजनेस पार्टनर आपको किसी तरह का धोखा दे सकता है।

कर्क मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- आर्थिक जीवन

कर्क राशि के वालों के लिए आर्थिक नजरिए से यह समय अच्छा रहने वाला है। इस महीने देवगुरु बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में विराजमान रहेंगे और बुध महाराज की दृष्टि भी इसी भाव पर पड़ेगी। इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है।

इस समय आपकी इनकम के नए साधन खुल सकते हैं। इसके साथ ही इस महीने आपके खर्चे भी नियंत्रित रहेंगे। इस समय आप सेविंग्स करने में सफल रहेंगे।

इस महीने आपको विदेश से अच्छा धन लाभ होने की संभावना बन रही है। अगर आप किसी विदेशी कारोबार से जुड़े हैं या विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं तो संभव है इस महीने आपको अच्छा मुनाफा मिले। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों को भी इस महीने मुनाफा होने वाला है।

हालांकि, बड़े इन्वेस्टमेंट से पहले अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें। 28 दिसंबर को शुक्र महाराज कुंभ राशि में गोचर कर आपके दूसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे। यह समय नई प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदने के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

कर्क मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- स्वास्थ्य जीवन

कर्क राशि वालों की सेहत की बात करें तो इस महीने के पूर्वार्ध में शुक्र महाराज आपकी कुंडली के छठे भाव में विराजमान रहेंगे। वहीं, सूर्य देव 15 दिसंबर को धनु राशि में गोचर कर आपकी कुंडली के छठे भाव में आ जाएंगे। इस महीने आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।

इस अवधि में आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगी। अगर आप पहले से किसी बीमारी से परेशान हैं तो इस दौरान आपको राहत मिलेगी। ऐसे में खुद की सेहत का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लेते रहें।

इस महीने मंगल महाराज की दृष्टि आपके चौथे भाव पर पड़ रही है। इस समय आपकी माताजी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। इस महीने उनकी पुरानी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। ऐसे में आपको उनका ख्याल रखना चाहिए।

कर्क मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- प्रेम व वैवाहिक जीवन

कर्क राशि वालों की लव लाइफ की बात की जाए तो इस महीने बुध महाराज आपकी कुंडली के पांचवे भाव में विराजमान हैं और देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि भी इस भाव पर पड़ रही है। इस महीने आपके दोस्त लव लाइफ में आगे बढ़ने में आपके मददगार साबित होंगे। इस दौरान आपका झुकाव अध्यात्म में हो सकता है। आप अपने लव पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

इस महीने देवगुरु बृहस्पति और मंगल महाराज की दृष्टि आपकी कुंडली के सातवें भाव पर पड़ रही है। इसके साथ ही शुक्र महाराज 2 दिसंबर को मकर राशि में गोचर कर आपकी कुंडली के सातवेब भाव में आ जाएंगे। इससे आपकी मैरिड लाइफ में रोमांस बढ़ेगा।

इस दौरान आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ कुछ नई यादें संजोएंगे। हालांकि, इस दौरान आप अपने लाइफ पार्टनर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा हो सकते हैं।

कर्क मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- पारिवारिक जीवन

कर्क राशि वालों की बात करें तो इस महीने आपकी कुंडली के दूसरे भाव पर शनिदेव की दृष्टि पड़ रही है। इस समय आपके परिवार में क्लेश की स्थिति रह सकती है। आपके घर-परिवार के लोगों को कोर्ट-कचहरी से जुड़ा कोई मामला परेशान कर सकता है। शुक्र महाराज 28 दिसंबर को कुंभ राशि में गोचर के बाद आपके दूसरे भाव को देखेंगे। इससे परिवार में चले आ रहे पुराने क्लेश खत्म होंगे और आपके रिश्तों में मधुरता आएगी। 

दिसंबर में किए जाने वाले विशेष उपाय
  1. शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
  2. हर हफ्ते किसी भी एक दिन जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें।