Search
Close this search box.
Menu Close

मकर मासिक राशिफल: दिसंबर 2024

मकर मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- करियर

दिसंबर 2024 का माह मकर राशि वालों के करियर के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। इस महीने मंगलदेव की दृष्टि आपके दसवें यानी कर्म भाव पर रहेगी। सरकारी नौकरी वालों के लिए यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है।

इस दौरान आप छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ वक्त भी बिता सकते हैं। इसके साथ ही कुछ जातक इस समय अपनी कड़ी मेहनत से अपने सीनियर्स को खुश करते हुए नजर आएंगे। वहीं, प्राइवेट नौकरी वालों की बात करें तो इस समय आप पर वर्क प्लेस में काम का प्रेशर बढ़ सकता है।

हालांकि, सीनियर्स आपको पूरा सपोर्ट करते नजर आएंगे। सीनियर्स आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट सौंप सकते हैं। इसके चलते आपके दुश्मन आपसे जलेंगे और आपको नीचा गिरने की कोशिश भी कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपने शत्रु से सावधान रहने की जरूरत है।

स्टूडेंट्स की बात करें तो इस महीने देवगुरु बृहस्पति आपके पांचवे भाव में रहेंगे और बुध ग्रह की दृष्टि आपके इस भाव पर रहेगी। यह समय विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थी इस समय काफी कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को उज्जवल मार्ग पर ले जाएंगे ।

कारोबारियों की बात करें तो इस महीने मंगल महाराज आपके सातवें भाव में विराजमान रहेंगे। शुक्र महाराज की दृष्टि आपके सातवें भाव पर रहेगी। इस समय आपको बिजनेस से अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपने बिजनेस की ब्रांचेज खोलने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। हालांकि, इस समय जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें।

मकर मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- आर्थिक जीवन

मकर राशि के आर्थिक जीवन की बात की जाए तो इस महीने बुध ग्रह आपके एकादश भाव में विराजमान रहेंगे और देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि आपकी एकादश भाव पर रहेगी। जिस कारण संभव है यह समय आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है।

इस समय आय में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना बनती हुई नजर आ रही है। आय के साधन इस समय आपके लिए खुलेंगे। इस समय आपके खर्च भी आपके नियंत्रण में रहेंगे। आप फालतू खर्च करने से इस महीने बचते हुए नजर आएंगे। आप अपना पैसा किसी बड़े निवेश में इस समय लगा सकते हैं जो कि भविष्य में आपको एक अच्छा लाभ प्रदान करेगा ।

इस महीने सूर्य आपके द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे जिस कारण संभव है विदेशी क्षेत्र से भी इस समय आपको अच्छे लाभ होने की प्रबल संभावना बनती हुई नजर आ रही है।जो जातक विदेशी कंपनी या व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

इस समय शेयर मार्केटिंग में निवेश करने वाले जातकों को भी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है । इसके साथ यह समय गोल्ड में निवेश करने के लिए भी बहुत अच्छा रहने वाला है।

मकर मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- स्वास्थ्य जीवन

मकर राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज से यह महीना मिला-जुला रहने वाला है। इस महीने शुक्र महाराज की दृष्टि आपके छठे भाव पर रहेगी। 15 दिसंबर को सूर्य देव वृश्चिक से धनु राशि में गोचर कर आपकी कुंडली के छठे भाव को देखेंगे। यह महीना आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है।

इस समय आपको त्वचा संबंधी परेशानी रह सकती है। इस समय आपको ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट का सेवन करना चाहिए। इस दौरान आपको जरूरत पड़ने पर समय-समय पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इस दौरान आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। हालांकि, इस समय आपकी माताजी को पुरानी बीमारी से काफी निजात मिलेगी लेकिन समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ेगी।

मकर मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- प्रेम व वैवाहिक जीवन

मकर राशि वालों की लव लाइफ की बात करें तो इस महीने देवगुरु बृहस्पति आपके पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे और बुध महाराज आपकी इस भाव को देखेंगे। इस समय आपका रिलेशनशिप बेहद अच्छा रहेगा। इस दौरान आपके बीच प्रेम बढ़ेगा।

इस दौरान आप अध्यात्म में ज्यादा समय बिता सकते हैं। इसके साथ ही इस दौरान आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। इस महीने कुछ लोगों को लव प्रपोजल भी मिल सकता है।

विवाहित लोगों की बात करें तो इस महीने शुक्र महाराज 2 दिसंबर को धनु से मकर राशि में गोचर कर आपके सातवें भाव पर दृष्टि डालेंगे। मंगलदेव आपके सातवें भाव में रहेंगे। यह महीना आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है।

इस समय आप छोटी-छोटी बातों को लेकर अपने जीवनसाथी से नाराज रह सकते हैं। इस महीने आप अपने दिल की बातें अपने जीवनसाथी के साथ शेयर करेंगे। आप दोनों ज्यादा से ज्यादा समय अपने जीवनसाथी के साथ ही बिताना पसंद करेंगे।

मकर मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- पारिवारिक जीवन

मकर राशि वालों के पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो यह महीना आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। इस महीने मंगलदेव की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ रही है। इस समय आपके परिवार के किसी एक सदस्य के मन में घमंड आ सकता है। 

इस दौरान आपके परिवार में क्लेश रह सकता है। इसके साथ ही इस महीने शनिदेव आपके दूसरे भाव में विराजमान हैं। इस महीने आपके परिवार को कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी मामले से जूझना पड़ सकता है। सकता है। अगर आप पहले से किसी कानूनी पचड़े से परेशान हैं तो दिसंबर में आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।

दिसंबर में किए जाने वाले विशेष उपाय
  1. गरीब मजदूरों को शुक्रवार के दिन सफेद रंग की मिठाई का दान करें।
  2. हनुमान चालीसा का पाठ करें।