मिथुन राशि वालों के लिए करियर के लिए यह महीना मिला-जुला रहने वाला है। इस महीने राहु आपके दसवें यानी कर्म भाव में विराजमान है। इसके कारण इस समय आपको करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वर्कप्लेस में इस समय तनाव रह सकता है।
इसके चलते आप नौकरी बदलने का विचार बना सकते हैं। हालांकि, इस महीने आपके लिए नौकरी बदलना ठीक नहीं रहेगा। इस महीने सीनियर्स भी आपको सपोर्ट नहीं करेंगे और आपके दुश्मन भी वर्कप्लेस में आपको परेशान करेंगे। हालांकि, वे आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। ऐसे में आपको अपनी मेहनत पर फोकस करना चाहिए।
स्टूडेंट की बात करें तो इस महीने सूर्य आपके पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में आप मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। आपको अपने टीचर्स और क्लासमेट्स का सपोर्ट मिलेगा। कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलने की उम्मीद है।
शुक्र महाराज 7 नवंबर को आपके सातवें भाव में विराजमान रहेंगे। इससे कारोबारियों को बिजनेस में अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। हालांकि, इस समय आपको कोई भी फैसला सोच समझ कर ही लेना चाहिए।
मिथुन राशि वालों के लिए फाइनेंशियली देखें तो इस महीने के पूर्वार्ध में सूर्य देव की दृष्टि आपके ग्यारहवें यानी आय भाव पर पड़ेगी। इससे आपकी आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही इस महीने आपके खर्चे भी नियंत्रित रहेंगे और आप सेविंग्स करने में कामयाब रहेंगे।
इस महीने आपके व्यय यानी बारहवें भाव में देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं। ऐसे में आपको विदेश से भी धन लाभ होने की उम्मीद है। अगर आप विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं तो आपका इंक्रीमेंट हो सकता है। इस महीने आपके लिए गोल्ड और शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट भी फायदे का सौदा साबित होगा। हालांकि, बड़े इन्वेस्टमेंट से पहले अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें।
मिथुन राशि वालों की हेल्थ की बात करें तो इस महीने बुध ग्रह आपके छठे भाव में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही सूर्य देव 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर आपके इसी भाव में विराजमान हो जाएंगे। इससे आपको स्किन एलर्जी और बालों से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।
इसके साथ ही इस समय आपके दांतों या सिर में दर्द रह सकता है। वहीं, मंगल देव की दृष्टि आपकी कुंडली के आठवें भाव पर होने से आपका एक्सीडेंट होने की भी आशंका बन रही है। इस महीने आपके चौथे भाव में केतु के विराजमान हैं।
ऐसे में आपकी माताजी को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस समय उनके जोड़ों में दर्द रह सकता है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह लेते रहें।
मिथुन राशि वालों की लव लाइफ की बात करें तो इस महीने के पूर्वार्ध में सूर्यदेव आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे और मंगल देव की दृष्टि आपके इसी भाव पर पड़ेगी। इस कारण यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है।
इस समय आपका गुस्सा बढ़ सकता है और आप अपने लव पार्टनर से नाराज हो सकते हैं। इस समय आपको उनकी छोटी-छोटी बातों से तकलीफ हो सकती है। आप दोनों के बीच इन्हीं छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। ऐसे में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और अपने दिल की बातों को अपने साथी के सामने रखें।
शादीशुदा लोगों की बात की जाए तो 7 नवंबर को शुक्र महाराज आपकी कुंडली के सातवें भाव में विराजमान हो जाएंगे। इससे आपकी जिंदगी में रोमांस बढ़ेगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं।
मिथुन राशि वालों की फैमिली लाइफ की बात करें तो यह महीना आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। इस महीने मंगलदेव आपकी कुंडली के दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में आपके परिवार में तनाव हो सकता है और आपके घमंड के कारण परिवार में कलह हो सकता है। इस महीने आपको अपने छोटे भाई बहन का सहयोग मिलेगा। वहीं, 7 नवंबर के बाद शुक्र महाराज की दृष्टि आपके पहले भाव में पड़ेगी। इससे आप अपनी पर्सनैलिटी डेवलप करने पर खूब पैसा खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके घर में किसी नए मेहमान का आगमन होने के भी चांसेस बन रहे हैं।