Search
Close this search box.
Menu Close

वृषभ मासिक राशिफल: दिसंबर 2024

वृषभ मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- करियर

दिसंबर 2024 का महीना वृषभ राशि वालों के लिए करियर के लिहाज से बेहद शुभ रहने वाला है। इस महीने कर्मफल दाता शनिदेव आपकी कुंडली के दसवें यानी कर्म भाव में मौजूद हैं। वहीं, 28 दिसंबर को शुक्र महाराज कुंभ राशि में गोचर कर आपके इसी भाव में विराजमान हो जाएंगे।

इस समय आपके करियर में आ रहीं सभी रुकावटें खत्म होती दिख रही हैं। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपको मनचाही जगह से जॉब ऑफर मिलने की संभावना बनती दिख रही है। इस महीने बेरोजगार जातकों को भी नौकरी मिलने के अच्छे योग बन रहे हैं।

स्टूडेंट्स की बात करें तो इस महीने केतु आपकी कुंडली के पांचवें भाव में है। इसके साथ ही देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि भी इस भाव पर पड़ रही है। इस समय आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है। हालांकि, इस समय टीचर्स का सपोर्ट मिलने से आप पढ़ाई में मेहनत कर आगे बढ़ेंगे।

बिजनेस करने वाले लोगों के लिहाज से देखें तो दिसंबर में बुध महाराज आपकी कुंडली के सातवें भाव में विराजमान रहेंगे। देवगुरु बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि भी आपके इस भाव पर पड़ रही है। यह समय आपके बिजनेस के लिए अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप बिजनेस में बुद्धिमत्ता से फैसले लेकर आगे बढ़ेंगे। इस महीने आपके बिजनेस में कोई अनुभवी व्यक्ति भी जुड़ना चाहेगा।

वृषभ मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- आर्थिक जीवन

वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक नजरिए से दिसंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है। इस महीने आपके ग्यारहवें यानी आय भाव में राहु मौजूद है। इस महीने आपकी आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया रहने की आशंका है।

इस दौरान आप फिजूलखर्ची कर सकते हैं। अगर आप इस दौरान इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपका पैसा डूब सकता है। ऐसे में कोई भी कदम सोच-विचारकर ही आगे बढ़ाएं। हालांकि, किस्मत का साथ मिलने से आपके बिगड़े हुए काम बनते दिख रहे हैं। इसके साथ ही आपका अटका हुआ रुपया भी वापस मिलने की उम्मीद है।

वृषभ मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- स्वास्थ्य जीवन

वृषभ राशि वालों की हेल्थ दिसंबर में खराब रह सकती है। इस समय मंगलदेव की दृष्टि आपकी कुंडली के छठे भाव पर पड़ रही है। इस महीने आपको स्वास्थ्य संबंधी पुरानी दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान आप किसी दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको यात्रा पर जाने से बचना चाहिए।

इसके साथ ही इस महीने आपकी माताजी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिलती दिख रही है। हालांकि, आपके घर के बड़े-बुजुर्गों की तबीयत इस समय खराब रह सकती है। ऐसे में उनका ध्यान रखें और समय-समय पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

वृषभ मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- प्रेम व वैवाहिक जीवन

दिसंबर में केतु वृषभ राशि वालों की कुंडली के पांचवे यानी प्रेम भाव में है जबकि देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि भी आपके इस भाव पर रहेगी। इस समय आप अकेले समय बिताना पसंद करेंगे। इस दौरान आपका झुकाव अध्यात्म व वैराग्य की ओर हो सकता है। हालांकि, इस समय आप अपने लव पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। इससे आपका मन शांत होगा।

विवाहित लोगों की बात की जाए तो इस महीने बुध महाराज आपकी कुंडली के सातवें यानी दांपत्य भाव में विराजमान रहेंगे। देवगुरु बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि भी इस भाव पर पड़ेगी। यह महीना आपके वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके रिश्ते में मधुरता आएगी। जो लोग संतान सुख की लालसा में हैं उन्हें इस दौरान खुशखबरी मिलती हुई भी दिख रही है।

वृषभ मासिक राशिफल दिसंबर 2024:- पारिवारिक जीवन

वृषभ राशि वालों की फैमिली लाइफ की बात करें तो 15 दिसंबर को सूर्यदेव धनु राशि में गोचर करने के बाद आपकी कुंडली के दूसरे भाव में दृष्टि डालेंगे। यह समय आपकी फैमिली लाइफ के लिए अच्छा रहेगा। 

इस दौरान आपके घर-परिवार में चल रहे सभी तनाव व क्लेश दूर होंगे। सोसायटी में आपके परिवार को एक आदर्श परिवार के रूप में देखा जाएगा। इस महीने आपको अपने छोटे भाई-बहनों का भी अच्छा सपोर्ट मिलेगा।

दिसंबर में किए जाने वाले विशेष उपाय
  1. बहते हुए पानी में रेवड़ियां, बताशे, शहद या सिंदूर प्रवाहित करें। 
  2. सफाईकर्मी को कुछ सिक्के दान में दें।